Pages

शनिवार, 23 दिसंबर 2017

अंत्योदय समिति की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, सदस्यों ने जताई नाराजगी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में  अंत्योदय समिति की पहली बैठक में कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।  जिससे सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की।  इसके पहले जनपद पंचायत की बैठक में भी  अधिकारी के उपस्थित नहीं होने से जनपद  पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई थी। इसके  बाद भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं  हो रहे हैं। अंत्योदय समिति अध्यक्ष दिलीप  पाठेकर की उपस्थिति में बैठक शुरू हुई।  बैठक में एसडीएम राजेश शाह ने अंत्योदय  समिति के कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन  की मॉनीटरिंग सहित अन्य जानकारी दी।  समिति सदस्य ओमकार टिटारे, उत्तम  बोड़खे, लता प्रमोद धोटे, राजू धोटे,  बाबाराव काले, प्रतुल मानकर, चंद्रशेखर  वानखेड़े सहित अन्य सदस्यों ने कहा बैठक  में सभी 16 विभागों के प्रमुखों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना चाहिए था। बैठक की  सूचना देने के बाद भी अधिकारी उपस्थित  नहीं हुए है। जिससे विभागों में चलाई  जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी  उपलब्ध नहीं हो रही है। इस पर एसडीएम  ने अनुपस्थित रहने वाले बिजली कंपनी,  वन विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभागों को नोटिस जारी किए।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें