Pages

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

डहुआ में 3 दर्जन से अधिक बच्चे चिकन पाक्स से पीड़ित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|डहुआ 


डहुआ में ग्रामीण चिकनपाक्स और त्वचा रोग से परेशान हैं। तीन दर्जन से अधिक बच्चेचिकनपाक्स की चपेट में हैं। ग्रामीण इसे छोटी माता मानकर घरेलु उपचार और पूजन पाठ भी कर रहे हैं। ग्रामीण मनोज बारंगे ने बताया पिछले एक महीने से चिकनपाक्स की बीमारी फैली हुई है। ग्रामीणों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जब एक के बाद एक बच्चे और बड़े इसकी चपेट में आने लगे तो महिला स्वास्थ्यकर्मी और आशा कार्यकर्ता ने इसकी सूचना बीएमओ प्रशातं सेन को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का उपचार किया। सरपंच सोनी धनलाल बिंझाड़े ने बताया श्रद्धा बारंगे (14), विष्णुदशे मुख (07), प्रियाशु  परिहार (08), उमा झारखंडे (35), सुनीता विश्वकर्मा (40) सहित अन्य ग्रामीण चिकनपाक्स और त्वचा रोग से ग्रसित है। मनोज बारंगे, बलराम बांरगे ने बताया गांव में एक मात्र ट्यूबवेल का पानी पीने और निस्तार के उपयोग में लाया जा रहा है। संभवत: ट्यूबवेल का पानी दूषित होने से गांव में चिकनपाक्स और त्वचा रोग फैल रहा है। पानी की जाचं कर फिल्टर प्लांट बनाया जाना चाहिए। जिससे पानी शद्धु मिल सके।                              www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें