Pages

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

मुतव्वली पर लगाया वक्फ की संपति बेचने का आरोप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

मुस्लिम बंधुओं ने मुतव्वली पर वक्फ की कृषि भूमि बेचने  का आरोप लगाया है। इस संबधं में मुस्लिम बधं ुओं ने एसडीएम राजेश शाह को ज्ञापन देकर वक्फ की कृषि भूमि, दुकान सहित अन्य संपति की नीलामी करने की मांग की। हॉजी मोहम्मद शब्बीर (बिल्ला भाई), मोहम्मद कय्यूम लोहार सहित अन्य ने बताया मप्र वक्फ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन क्रमांक 26 दरगाह कमाल टेकडी़ ग्राम अंधारिया में कृषि भूमि है। यह भूमि वक्फ की संपति के बतौर शासकीय रिकार्ड में दर्ज है। मुतव्वली ने यह भूमि अन्य व्यक्तियों को बचे दी। ग्राम गोपालतलाई में भी स्थित वक्फ की कृषि भूमि को मुतव्वली ने बचे दी है। मुलताई जामा मस्जिद वक्फ के अंतरत्ग कब्रिस्तान की भूमि है और इस भूमि पर 38 दुकानें वक्फ के स्वामित्व की है। मुतव्वली ने मस्जिद के पश्चिम में स्थित तीन दुकान को निजी संपति बताकर आमजन और प्रशासन को भ्रमित किया जा रहा है।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें