Pages

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

दुनावा चौकी प्रभारी को जातिसूचक गाली देकर मारपीट

ग्रामीण मीडिया सेंटर। मुलताई

मुलताई। दुनावा चौकी प्रभारी संदीप परतेति को शिवहरे दंपत्ति द्वारा जातिसूचक गाली देकर मारपीट की गई। इस दौरान आरक्षकों ने बीचबचाव भी किया लेकिन इसके बावजूद खुलेआम चौकी जलाने की धमकी भी दी गई। दुनावा निवासी संजू शिवहरे और उनकी पत्नी का बीती रात विवाद हो गया सुचना पर डायल 100 से चौकी प्रभारी दम्पत्ति को समझाइश देने पंहुचे लेकिन इसी दौरान दम्पत्ति द्वारा उनसे अभद्र व्यव्हार करते हुए जातिसूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। सुचना मिलते ही मुलताई थाने से पुलिस पंहुची लेकिन आरोपी तब तक फरार ही चुके थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
 www.graminmedia.com