Pages

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

युवक की गोली मारकर हत्या

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 


बैतूल के करीब भारत भारती में आज शाम एक युवक को गोली मार दी गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी है। युवक विजय गुर्जर मुरैना का निवासी बताया जा रहा है।जो अपने पिता रामबरन के साथ भारत भारती में रहकर भैसों की खरीद बिक्री और दूध डेयरी का काम करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक को घायल हालात में पड़ोसी कैलास अस्प्ताल लेकर आया था।जहां आपरेशन थियेटर में छोड़ने के बाद वह अस्प्ताल से भाग निकला। पुलिस कैलाश की तलाश कर रही है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ,एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने अस्प्ताल पहुचकर मृतक का शव व उसे लगी गोली का एक्स रे देखा। एसपी श्री तेनीवार ने बताया कि गोली कंधे में लगी है। जो लगभग 12 बोर की देशी पिस्टल हो सकती है। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नही हो सका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। युवक के कुछ रिश्तदार शराब ठेकेदार रंजीत शिवहरे की दुकान पर कर्मचारी है।
www.graminmedia.com