Pages

बुधवार, 17 जनवरी 2018

धूम धाम से शुरू हुआ ताप्ती महोत्सव,तृप्ति शाक्य के भजनों पर जमकर झूमें श्रोता

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|



मुलताई ।। रवि पाटिल ।।


सांस्कृतिक संचालनालय द्वारा प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ताप्ती महोत्सव के प्रथम दिवस सूप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री तृप्ति शाक्य की भजन संध्या से तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का आगाज हुआ। तृप्ति शाक्य द्वारा गाए गए विभिन्न भक्तिगीतों में शुमार रहे। कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी, मनिहारी का वेश बनाया श्याम चुड़ी बेचने आया, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, कान्हा बरसाने, सत्यम शिवम सुन्दरम गीतों की प्रस्तुती देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुती सुश्री शाक्य द्वारा मंच से दी गई।


 कार्यक्रम का शुभारंभ  विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा, राजा पवार, सभापतिगणों की मौजूदगी में हुआ। जिसके पश्चात भजन संध्या का दौर प्रारंभ हुआ जो देर रात लगभग 11 बजे तक जारी रहा। तृप्ति शाक्य द्वारा गाए गए भजनों पर श्रोता जमकर झूमते नजर आए। वहीं ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन आज गुरूवार को पारम्परिक नृत्य, गायन एवं लोकनाट्य की प्रस्तुती मांगणियार गायन-गफुर खां, आल्हा गायन रामरत पांडेय, छत्तिसगढ़ी नाचा-अजय उमरे व अखाड़ा की प्रस्तुती राजकुमार रायकवार द्वारा दी जाएगी। वहीं शुक्रवार 19 जनवरी को सुगम संगीत की प्रस्तुती सुविख्यात गायिका साधना सरगम एवं रवि त्रिपाठी ग्रुप मुम्बई द्वारा दी जाएगी।
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें