Pages

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

बघोडा में भागवत भक्ति में लीन हुए ग्रामीण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 मूलताई तहसील के ग्राम बघोडा मॆ समस्थ धोटे परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा मॆ श्री रूपलाल जी ने गौ संवर्धन पर विशेष जोर दिया जिससे समस्थ ग्राम वाशियों ने प्रेरित होकर दिन गुरुवार को आपने ग्राम की ही समस्थ गौ माताओ की पूजा व गौ ग्रास खिलते हुये सामूहिक रुप से सेवा की ,श्री महाराज जी ने गौ माता को भगवान श्री कृष्ण से व हमारे जीवन से जोड़ते हुये,गौ रक्षा पर विशेष प्रेरणा दी गई । कार्यक्रम बड़े धूम धाम से औऱ भगवान की सुंदर झाकियां के द्वारा चल रहा है । एव ग्राम वाशी ज्ञान भागवत का लाभ प्राप्त कर रहे है । औऱ कार्यक्रम का समापन व  पूर्णाहुति ग्राम बघोडा मॆ दिनांक 05/01/2018 दिन शुक्रवार को होगा । धोटे परिवार का निवेदन
 आप सभी श्रीमद भागवत कथा मॆ  सादर आमंत्रित है ।                           www.graminmedia.com