Pages

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

छिंदवाड़ा की महिलाओ ने मुलताई आकर चारा उत्पादन विधि देखी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com


छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना विकास खंड की आदिवासी महिला कृषको ने मापवा योजना अंतर्गत महिलाओ की कृषि में भागेदारी विशेष को लेकर मुलताई में उन्नतशील किसान राजेंद्र भार्गव के खेत, मुख्य मंत्री खेत तीर्थ पर आकर भ्रमण किया , 20 आदिवासी महिला किसानो ने खेत तीर्थ में जैविक खेती,पशुपालन,टपक सिचाई प्रणाली और विशेष रूप से बिना मिट्टी के  प्लास्टिक ट्रे में फवारा सिचाई से चारा उत्पादन हाइड्रोपोनिक प्रणाली से चारा उत्पादन देखा।  मोबाइल से पानी की मोटर का चालु और बंद होना , शॉवर से गायो का नहाना कम लागत से अधिक गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन विधि, ग्रामीण तकनिकी से खेती को लाभ कारी बनाने का पूरा एक मॉडल खेत दिखया। सीसीटी कैमरों से कैसी कर रहे घर बैठे खेत की निगरानी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें