Pages

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

बैतूल युवा ने परेशान हो करके फांसी लगाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल 


 हमलापुर में रविवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन युवक द्वारा कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। वहीं पुलिस मां से विवाद के कारण युवक के आत्महत्या करने की बात कह रही है। सूचना मिलने पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची अाैर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। 
पुलिस के अनुसार अरुण भुजाड़े (19) ने रविवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय वह घर पर अकेला ही था। मां रिश्तेदार के घर साईंखेड़ा व छोटा भाई रात 9 बजे काम पर चला गया था। सुबह छोटा भाई तरुण घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खोला तो तरुण ने खिड़की खोलकर देखा। अरुण फांसी के फंदे पर लटका था। तरुण ने पुलिस को सूचना दी। गंज पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ 

परिजनों के अनुसार अरुण ने काम के लिए किसी व्यक्ति से एक लाख रुपए लिए थे। वह व्यक्ति अरुण पर कर्ज चुकाने का दबाव बना रहा था। जिस कारण उसने आत्महत्या कर ली। तरुण भुजाड़े ने बताया भाई ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की है। 
मां से किसी बात को लेकर चल रहा था विवाद कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की अभी कोई बात सामने नहीं आई है। मां से किसी बात को लेकर विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों के बयान एवं जांच के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। जुगलकिशोर सिंह, एएसआई, गंज थाना 
 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें