Pages

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, सास-ससुर और साले से परेशान हूं।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । ब्यूरो बैतूल





लाखापुर रेलवे गेट के पास सोमवार शाम को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को गंभीर हालत में 108 ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के जेब से दो सुसाइड नोट मिले हैं। इसमें उसने सास-ससुर और साले से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। 

पुलिस के अनुसार युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके जेब से दो सुसाइड नोट मिले हैं। एक में उसने उसका नाम हर्ष झरबड़े लिखा है। वहीं दूसरे सुसाइड नोट में उसने हरीश झरबड़े लिखा है। सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष से परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठाने की बात लिखी है। वहीं सुसाइड नोट में साइन के बाद 10 अप्रैल 2019 लिखा है। युवक के बेहोश होने के कारण उसके बयान नहीं हो सके हैं। इस कारण उसका नाम क्या है, वह कहा रहता है, किस विभाग में नौकरी कर था। इसका पता नहीं लग सका है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। 

सुसाइड नोट में यह लिखा युवक ने अपने दोनों सुसाइड एक ही बात लिखी है। उसने लिखा है कि मेरे सास-ससुर और साले से परेशान हूं। मेरी नौकरी मेरी पत्नी को नहीं मेरी बेटी को दी जाए। 


 युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया है। 108 ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है। युवक के पहचान नहीं हो सकी है। उसका इलाज चल रहा है। सुरेंद्र वर्मा, अस्पताल चौकी प्रभारी 


 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें