Pages

शनिवार, 20 अप्रैल 2019

शुद्ध पानी की यह होना चाहिए गुणवत्ता

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।


विभागों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी 
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि आरओ वाटर कैन की स्वच्छता के संबंध में स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के कानूनी उत्तरदायित्व की जांच करवाई जाएगी। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 और नगरपालिका एक्ट 1961 समेत अन्य कानूनों के पेयजल सुरक्षा संबंधी प्रावधान देखे जाएंगे। जिम्मेदारी बनती है तो तय की जाएगी। वैसे कुछ चीजों के बारे में स्पष्ट प्रावधान और नियम नहीं हैं। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में कैन का पानी खाद्य की श्रेणी में नहीं रखा है। 


शुद्ध पानी की यह होना चाहिए गुणवत्ता 
पानी का गुण नापने की यूनिट न्यूनतम अधिकतम 
मटमैलापन निफैलो टर्बिडिटी यूनिट 1.0 10 
कठोरता मिलीग्राम प्रति लीटर 200 600 
क्षारीयता मिलीग्राम प्रति लीटर 200 600 
क्लोराइड मिलीग्राम प्रति लीटर 200 1000 
आयरन िलीग्राम प्रति लीटर 0.1 1.0 
फ्लोराइड मिलीग्राम प्रति लीटर 0.8 1.5 
सल्फेट मिलीग्राम प्रति लीटर 200 400 



 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें