Pages

रविवार, 1 अक्टूबर 2017

संघमित्रा बुद्ध विहार सोनोली (जामगांव) में मना धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| संघमित्रा बुद्ध विहार सोनोली (जामगांव) में शनिवार को 61वां धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस मनाया। बाया हुरमाड़े ने बताया 14 अक्टूबर 1956 को डॉ. बाबा साहब आंबेडकर ने लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। उस दिन दशहरा था। तब से दशहरे के दिन धम्म प्रवर्तन दिवस मनाते आ रहे हैं। बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाकर समाज को एकजुट कर शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्य करना होगा। समानता के अधिकार के लिए संगठित होकर कदम बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में पारन्या हुरमाड़े, ललिता हुरमाड़े, काशी हुरमाड़े, करूणा हुरमाड़े, साहेबराव हुरमाड़े सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें