Pages

शनिवार, 24 अगस्त 2019

*अवसान / पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर के कारण लंबे समय से बीमार थे*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

  • जेटली ने शनिवार दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली
  • जेटली का सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का इलाज चल रहा था, इसके लिए वे जनवरी में न्यूयॉर्क भी गए थे
  • मई 2019 में उन्होंने मोदी से कह दिया था कि नई सरकार में वे शामिल नहीं हो पाएंगे


नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे और दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती थे। उन्होंने दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली। किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके जेटली को कैंसर भी हो गया था। 
सांस लेने में तकलीफ होने के बाद जेटली 9 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे। जेटली का सॉफ्ट टिश्यू कैंसर का इलाज चल रहा था। वे इस बीमारी के इलाज के लिए 13 जनवरी को न्यूयॉर्क चले गए थे और फरवरी में वापस लौटे थे। जेटली ने अमेरिका से इलाज कराकर लौटने के बाद ट्वीट किया था- घर आकर खुश हूं। जेटली ने अप्रैल 2018 में भी दफ्तर जाना बंद कर दिया था।14 मई 2018 को एम्स में ही जेटली का गुर्दा प्रत्यारोपण भी हुआ था, वे शुगर से भी पीड़ित हैं। सितंबर 2014 में वजन बढ़ने की वजह से जेटली की बैरियाट्रिक सर्जरी भी कराई गई थी।
भाजपा की जीत के जश्न में शामिल नहीं हुए थे जेटली
जेटली को छह महीने पहले भी जांच के लिए एम्स में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए यूके और यूएस जाने की सलाह दी थी। लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में भी वो नजर नहीं आए थे। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था। मई 2019 में उन्होंने मोदी से कह दिया था कि नई सरकार में वे शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके बाद मोदी उनसे मिलने घर पहुंचे थे।


आज की अन्य ख़बरें-24 /8 /2019 नीचे हैडिंग पर क्लिक करें -

खुश खबर खुश खबर
ग्रामीण मीडिया सेंटर के सौजन्य से आपके मुलताई शहर में पहली बार किया जा रहा है फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन।
यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते है और फोटोग्राफी की आधुनिक तकनीक सरल भाषा मे सीखना चाहते है, तो ये आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
सीखिये मोबाइल , पॉइंट एंड शूट, DSLR कैमरा चलाने का सही तरीका ओर करे अपनी फोटोग्राफी को आधुनिक।
रेजिस्ट्रेशन फीस: ₹ 250/- मात्र। (Paytm, Google Pay or Phone Pe :9373054425)
कार्यशाला का स्थान : न्यू कार्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल, मासोद रोड, मुलताई।(460661).
समय : 01/ सितम्बर/2019 10:00 am se 01:00 pm.सी
लिमिटेड सीट: 20 पार्टिसिपेंट्स। (अब सिर्फ 10 शेष)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें