Pages

शनिवार, 21 सितंबर 2019

*MULTAI/ छात्रा मयूरी पर जानलेवा हमला करने वाले को 10 साल की कैद*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 

आरोपी दुलारी पंद्राम।

अगस्त 2018 में कोचिंग से घर जा रही 11वीं की छात्रा पर आरोपी ने लकड़ी से कर दिया था वार 

मुलताई कोचिंग क्लास से घर जा रही छात्रा मयूरी फरकाड़े पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सहायक लोक अभियोजक अभयसिंह ठाकुर के अनुसार एक्सीलेंस स्कूल में 11वीं में अध्ययनरत छात्रा मयूरी पिता टेकराम फरकाड़े (16) निवासी सेमझिरा नाना-नानी के घर चंदोराखुर्द में रहती है। 31 अगस्त 2018 को शाम में मयूरी सहेलियों के साथ कोचिंग क्लास से घर चंदोराखुर्द जा रही थी। रेलवे स्टेशन चौक पर खड़े दुलारी पिता सोमलाल पंद्राम निवासी उमरडोह जिला छिंदवाड़ा ने मयूरी के सिर पर डंडे से वार कर दिया था। जिससे मयूरी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। लोगों ने घायल मयूरी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मयूरी की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया था। एसआई एआर खान ने प्रकरण की जांच कर दुलारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने प्रकरण विवेचना के दौरान जांच अधिकारी एसआई एआर खान और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर दुलारी को छात्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 10 साल के सश्रम कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

आज के अन्य बड़े समाचार- नीचे दी गई न्यूज़ हेडलाइंस पर क्लिक कर पढ़ें -
  

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें