Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

ग्राम पिपरिया में पलकों को बच्चो के पोषण आहार की जानकारी मिली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| पिपरिया (मीना  सूर्यवंशी )


ग्राम पिपरिया में ग्राम के बच्चों की अच्छी सेहत और उन्हें तंदरुस्त रखने के लिए ग्राम के BSW ग्रुप द्वारा बच्चों के माता पिता को अच्छे पोषण की जानकारी दी गई | ग्राम की मीना सूर्यवंशी ने बताया की हमे बच्चों को किस मात्रा में, कैसा खाना देना चाइये और उन खाने की वस्तुओं में कितने  विटामिन्स और अन्य पोषक तत्व होने चाहिए | इस अवसर पर शिक्षिका, खाना बनाने वाले कर्मचारी भी उपस्तिथ थे | साथ ही खाना बनाने वालों को भी स्वच्छता से सम्बंधित जानकारियां दी | 

कैशलेस संव्यवहार बढ़ाने हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|




जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की एक ग्राम पंचायत एवं एक नगरीय निकाय को कैशलेस बनाने की प्रक्रिया के तहत कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। 
इस समिति के नोडल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी होंगे। समिति में संबंधित विकासखण्ड के जनपद सीईओ, संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बैंक ब्रांच मैनेजर, संबंधित मंडी सचिव, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, श्रम निरीक्षक, ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य निरीक्षक, सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस, विकासखण्ड समन्वयक जन अभियान परिषद्, एपीओ मनरेगा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक को शामिल किया गया है। समिति चिन्हित नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत में नगद संव्यवहार में कमी लाने एवं डिजीटल संव्यवहारों को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी।

बाड़ेगांव में बोरी बंधन सफल, स्टॉप डेम लबालब भरे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बाड़ेगांव (लाखन सिंह )






प्रदेश भर में इस वर्ष वर्षा जल को रोकने के लिए सर्कार अलग अलग  प्रयास कर रही है | हाल ही में सरकार द्वारा वर्षा जल को रोकने के लिए बोरी बंधान का अभियान चलाया था जिसमे सभी गांव में बोरीबंधान किया गया था | मुलताई के ग्राम बाड़ेगांव में भी बोरी बंधान  सफलता से हुआ और जिसका परिणाम है की ग्राम के स्टॉप डेम  पूर्ण रूप से पानी से भरे हुए है | ग्रामीणों की मेहनत रंग लायी और ये पानी रोकने के प्रयास में सफल हुए |   

धूमधाम से हुआ बजरंगबली के झंडे का पूजन, नगर में रामलीला को 109 वर्ष पुरे हुए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  राजेंद्र भार्गव (मुलताई ) 




नगर के गाँधी चौक में हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान बजरंबली के झंडे का पूजन हुआ और रामलीला की शुरुआत हुई | नगर में वर्ष 1908 से निरंतर राम लीला का मंचन गाँधी चौक में किया जाता है और उसकी शुरुवात दूज के दिन झंडा चढ़ाकर की जाती है | नगर के सैकड़ों लोग ने आज हनुमान जी के ध्वज का पूजन विधि विधान से रामलीला स्थल पर किया |  हनुमान जी के झंडे  को लेने के लिए नगर से एक शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए रैली के रूप में नगर में निकाली गई जिसकी शुरुआत लक्ष्मीनारायण मंदिर से हुई  ऐसी मान्यता है कि मुलताई में रामलीला शुरू होने के पूर्व भगवान हनुमान जी के ध्वज की पूजा कर रामलीला की शुरुआत की जाती है| 

प्रभात पटटन मे युवतियो को मिल रहा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | प्रभातपट्टन (दुर्गेश कुमार भोयरे ) 


प्रभात पटटन मे नेहरू युवा केंद्र बैतूल द्वारा बेरोजगार महिलाओ  एवं युवतियो को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण उनके भविष्य मे  अपने दम पर काम कर सके व अपना रोजगार  स्थापित कर सके  इस  उद्देश्य से  उन्हे दिया जा रहा है ब्लॉक  एनवाईसी मनिषा येरने व पूर्व एनवाईसी दुर्गेश भोयरे ने बताया कि ऐसे परिस्थिति मे महिलाओ  एवं  जिन्होंने पढ़ाई कर ली हो  ऐसी  बेरोजगार युवतियो को  समय-समय पर  इसी तरह  पूरे ब्लॉक के गावो मे प्रशिक्षण दिया जाएगा । सिलाई सेन्टर की प्रशिक्षिका माया कटारे ने  सभी से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का निवेदन किया है ।

मदरसों में दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा भी जरूरी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मदरसों को अधोसंरचना विकास के लिये अब मिलेंगे सालाना 50 हजार रूपये मदरसा बोर्ड का बनेगा आडिटोरियम 

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 22, 2017, 

 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मदरसों के अधोसंरचना विकास के लिये प्रत्येक मदरसे को मिलने वाली सालाना राशि 25 हजार रूपये से बढाकर 50 हजार कर दी जाएगी। म.प्र. मदरसा बोर्ड के लिये आडिटोरियम भी बनाया जाएगा। श्री चौहान आज यहां मदरसा बोर्ड के 20वें स्थापना दिवस और एक दिवसीय मदरसा शिक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
श्री चौहान ने कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ मदरसों में आधुनिक शिक्षा भी दी जाए। आधुनिक समय में बच्चों को हुनरमंद बनाना जरूरी है। एक ओर बेरोजगारी है और दूसरी ओर हुनरमंद लोग नहीं मिलते। इस स्थिति को दूर करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को दीनी और आधुनिक शिक्षा साथ-साथ देते हुए उन्हें अच्छा इन्सान बनाना होगा। श्री चौहान ने बताया कि सरकार ने बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का भेदभाव नही होने दिया है। सबके लिये योजनाएं हैं। विद्यार्थी ईश्वर का उत्कृष्ट उपहार हैं। इनके लिये बेहतर से बेहतर करने की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान का हस्तांतरण करना, उन्हें हुनरमंद बनाना और अच्छे नागरिक संस्कार देना है। श्री चौहान ने कहा कि सब मिलकर राष्ट्र की सेवा करें।  
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि मदरसा कक्षाओं में पहली कक्षा से ही कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अन्य स्कूलों की तरह मदरसों में भी हर दिन तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होने मदरसा बोर्ड में आधुनिक शिक्षा देने में हुई प्रगति की सराहना की। समारोह में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो सैयद इमादुददीन ने बताया कि अब तक 2575 मदरसों का पंजीयन हुआ है जिनमें दो लाख 88 हजार बच्चे पढाई कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उत्कृष्ट मदरसों, उत्कृष्ट मदरसा शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मदरसा बोर्ड की उल्लेखनीय प्रगति दर्शाने वाली स्मारिका का विमोचन भी किया।
समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, सासंद श्री नंद कुमार सिंह चौहान एवं श्री मनोहर ऊंटवाल, छत्तीसगढ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री ऐजाज बेग, राजस्थान मदरसा बोर्ड की श्रीमती मेहरून्निसा, केन्द्रीय हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इरफान, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, दिल्ली के मुख्य इमाम श्री ओमर अहमद इलयासी उपस्थित थे।

एसिड बर्न और रेप पीड़ितों को दें नि:शुल्क आकस्मिक चिकित्सा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


उच्चतम न्यायालय के निर्देश का परिपालन 


भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 22, 2017,
 
राज्य शासन ने सभी शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों (नर्सिंग होम) को एसिड आदि से घायल और बलात्कार पीड़ित को तत्काल नि:शुल्क आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा एवं उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों से कहा गया है कि प्रकरण की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस थाने में भी दें। चिकित्सालयों द्वारा इसका पालन न करने पर एक साल तक की सजा अथवा जुर्माना या दोनों भुगतना पड़ सकता है।
उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रकरण लक्ष्मी विरुद्ध भारतीय संघ में दिए गए निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है। दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा-357-सी के अनुसार सभी शासकीय चिकित्सालय अथवा निजी चिकित्सालय, चाहे वे केन्द्रीय शासन, राज्य शासन, स्थानीय प्रशासन या किसी व्यक्ति द्वारा संचालित किए जा रहे हों, उन्हें अनिवार्यत: भारतीय दण्ड संहिता की धारा-'326-ए'' (एसिड आदि से गंभीर चोट पहुँचाना) '376'', '376-ए'', '376-बी'', '376-सी'', '376-डी'', '376-ई'' (बलात्कार से संबंधित अपराध) के अंतर्गत आने वाले सभी पीड़ितों को तत्काल नि:शुल्क आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा एवं उपचार उपलब्ध करायेंगे।
चिकित्सालय संचालित करने वाले व्यक्ति या संस्था द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-257-सी में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन किया जाता है तो भारतीय दण्ड संहिता-166-बी के अनुसार उसे सजा या जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

राजा भोज विमानतल पर 100 फीट ऊँचे स्तंभ पर लहरायेगा तिरंगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


भोपाल, इन्दौर विमानतलों को अंतर्राष्ट्रीय घोषित करने केंद्र से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया ध्वजारोहण
 

भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 22, 2017, 
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश के व्यापारिक विस्तार और भोपाल एवं इन्दौर से विदेश जाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुये दोनों विमान तलों को अंतर्राष्ट्रीय विमान तल का दर्जा मिलना चाहिये। इसके लिये केंद्र सरकार से चर्चा की जाएगी। वे आज यहां राजाभोज विमानतल पर 100 फीट ऊँचे स्मारकीय ध्वज स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
विमानतल पर बीस फीट लंबे और 30 फीट चौड़े आकार का यह राष्ट्रीय ध्वज 24 घंटों लहराएगा। इसको प्रदीप्त रखने के लिये पॉवर बैकअप की व्यवस्था की गई है। ध्वज स्तंभ का रख-रखाव भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण करेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इसकी स्थापना की गयी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ध्वजारोहण समारोह में कहा कि प्रदेश के व्यापारिक और औद्योगिक विस्तार को देखते हुये अच्‍छी वायु सेवा होना चाहिये। राज्य सरकार इसके लिये पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि तिरंगा भारत की शान है, राष्ट्र का गौरव है। तिरंगे के लिये कई देश भक्तों ने अपना बलिदान दिया है। यह हर पल राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास भी किया। यह सयंत्र अगले तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। यह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम का संयुक्त प्रयास है। इस संयंत्र से हर साल लगभग 12 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे भोपाल हवाई अड्डे के बिजली बिल में प्रति वर्ष लगभग एक करोड़ रूपये की बचत होगी। परियोजना की कुल लागत पाँच वर्ष से भी कम समय में वसूल हो जाएगी।
मुख्यमंत्री को विमान प्राधिकरण की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया गया। विमानपत्तन के निदेशक फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री आकाशदीप माथुर ने अतिथियों का स्वागत किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. गुरूप्रसाद महापात्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि जल्दी ही भोपाल से कुछ नई उड़ाने शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री विजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं विमानतल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मोबाईल एप से मिलेगी खसरा-खतौनी की नकल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



राजस्व मंत्री ने कहा कि जल्द ही किसान मोबाइल एप के माध्यम से खसरा-खतौनी की नकल निकाल सकेंगे। मोबाइल एप बनाने की कार्यवाही चल रही है।

श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहाँ पहले कर्ज से किसान पूरे जीवन भर परेशान रहता था, अब उसे ब्याज से तो मुक्ति मिली ही है, इसके साथ ही मूलधन में भी मात्र 90 प्रतिशत लौटाना है। श्री गुप्ता ने बताया कि जहां 2003 तक मात्र 7 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध थी अब यह बढ़ कर 36 लाख हेक्टेयर हो गयी है। किसान को 24 घंटे बिजली मिल रही है। गाँव-गाँव तक पक्की सड़के बनायी जा चुकी हैं। इसके साथ ही लगभग साढ़े पांच करोड़ लोगों को एक रुपये किलो की दर पर खाद्यान्न दिया जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 37 लाख से अधिक कन्याएँ लाभान्वित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष लागू हुई मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग सभी तरह की उच्च शिक्षा की फीस सरकार देगी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पटवारियों को नायब तहसीलदार पद तक मिलेगी पदोन्नति

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

पटवारियों को नायब तहसीलदार पद तक मिलेगी पदोन्नति


भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 22, 2017

पटवारियों को कम से कम नायब तहसीलदार के पद तक पदोन्नति दिलवाने के लिए जरूरी नियम बनाए जाएंगे1 पटवारियों की पदोन्नति परीक्षा के साथ ही सी.आर. और वरिष्ठता के आधार पर भी होगी। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात वार्ड-26 स्थित बरखेड़ी कला में किसानों को खसरा-खतौनी के नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम में कही।

माँ ताप्ती के नाले में हो रहा एक्सपायरी चूड़े का विसर्जन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई (राजेंद्र भार्गव )
  • जब मूर्तियों का विसर्जन माँ ताप्ती में वर्जित तो चूड़े का क्यों नहीं ?
  • जल प्रदूषण नियम का खुले आम उलंघन 
  • माँ ताप्ती के बिरूल रोड वाले  नाले की घटना 











मुलताई के माँ ताप्ती के जल ले जाने वाले नाले में एक्सपायरी डेट का नमकीन फेका जा रहा है | जंहा एक ओर प्रशासन जल को प्रदूषित होने से बचने के लिए भगवान की मूर्तियों को  मुलताई से 8 किलोमीटर दूर भूखा खेड़ी में विसर्जित करवाते है वंही दूसरी ओर यह नमकीन के पैकेट जल को प्रदूषित कर रहे है | अगर नियमों की दृष्टि से देखा जाये तो ऐसे एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को खाद्य अधिकारी की उपस्तिथि में जमीन के अंदर दफनाया जाता है और यह जमीन भी नगर से दूर डंपिंग ग्राउंड में होनी चाहिए साथ ही इसका रिकॉर्ड भी दुकानदार तथा शासन के पास सुरक्षित होना चाहिए परन्तु नियम को ताक पर रख कर इसे ताप्ती के जल में सिराय जा रहा है जिससे एक ओर जल प्रदूषण के अधिनियम का उलंघन हो रहा है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वंही दूसरी ओर ऐसा करने से धार्मिक भावनाएं भी हताहत हो रही है | आपको बता दें की गंगा नदी को माननीय सुप्रीम कोर्ट ने जीवित माना है इस अनुसार माँ ताप्ती को कुछ किराना दुकानदार एक्सपायरी चूड़े का भोग लगा रहे है | इस विसर्जन में न केवल चूड़ा था बल्कि इसके साथ साथ बहुतायत में पुराणी अगरबत्ती के पैकेट और दुकान का कचरा भी उपस्तिथ था | गौरतलब हो की बड़े पैमाने पर अन्य नागरिक भी अपने अपने घरो की पूजन सामग्री और अन्य कचरा भी इसमें डालते है साथ ही इस नाले में वार्ड वासी इसे शौचालय बनाकर इसका उपयोग करते है | 

रेलवे स्टेशन मार्ग पर माँ के नव रूप और गरबा की धूम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव )

मुलताई में  आकर्षक माँ  की  झाकिया, रेलवे स्टेशन मार्ग पर माँ के नव रूप और गरबा की धूम दिखाई दे रही है।  हर साल यहां कुछ नया आयोजन होता है। दिनाक 24   25 और  26 सितम्बर 2017 को तीन दिवसी गरबा होगा। इस में जोर शोर से तैयारी हो रही है। 



चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चिल्हाटी निवासी युवती की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

चिचंडा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चिल्हाटी निवासी एक युवती की मौत हो गई। युवती अपनी बहन के घर तिगांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रैक पर उसका क्षतविक्षत शव मिला। बुधवार शाम रेलकर्मी गोलू चौकीकर ने डाउन ट्रैक पर 17 साल की लड़की का शव देखा। सूचना पर प्रभातपट्टन चौकी प्रभारी एसआई जीपी रम्हारिया मौके पर पहुंचे। ट्रैक पर शव पड़ाहोने की सूचना चिचंडा, चिल्हाटी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को दी। सूचना पर चिल्हाटी निवासी पंछी बावने ने मृतिका की शिनाख्त अपनी पुत्री रूपा (17) के रूप में की। पंछी बावने ने बताया उसकी पुत्री रूपा अपनी बड़ी बहन के घर तिगांव जाने के लिए चिचंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। रूपा को कम सुनाई देता था। संभवत: रेलवे ट्रैक के किनारे से चलते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस ने मर्गकायम कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

माथनी डेम से बह रहा पानी, ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई
साहब, माथनी डेम के गेट से बह रहा पानी, रोको नहीं तो हो जाएगा खाली  


साहब, बारिश नहीं होने से डेम में नाममात्र का पानी संग्रहित हो पाया है। वर्तमान में माथनी डेम 40 प्रतिशत भराया है। पानी संग्रहित होते ही गेट के पास से लगातार पानी बह रहा है। इसे रोका नहीं गया तो कुछ ही दिनों में पूरा पानी बह 
जाएगा। यह बात गुरुवार को माथनी के ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश शाह को डेम से बह रहे पानी को रोकने के लिएआवेदन देते हुए कही। अधिवक्ता भोजराज सिंह, शेषराव, राधेलाल, संजय सिंह, रामेश्वर आदि ने बताया बारिश कम होने से 
रबी सीजन में फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानीं नहीं मिल पाएगा। कुछ दिनों से हो रही बारिश से डेम में पानी का संग्रहण हो रहा है। नहर के गेट से लगातार पानी व्यर्थ बह 
रहा है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी, इसके बाद भी पानी को रोकने का उपाय नहीं किया। किसानों का कहना है एक ओर कलेक्टर ने डेम में संग्रहित पानी को निस्तार के लिए सुरक्षित रखने और सिंचाई पर रोक लगा दी है, वहीं दूसरी ओर डेम से लगातार पानी बह 
रहा है। किसानों की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम शाह ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्रीको डेम से बह रहे पानी को रोकने के निर्देश दिए।

महिलाओं ने नपा से बिजली की पोल की मांग की

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई 

मुलताई| भगतसिंह वार्ड के पारेगांव रोड पर रहनेवाली महिलाओं ने गुरुवार को नगर पालिका 
पहुंचकर बिजली के पोल उपलब्ध कराने की 
मांग की। महिलाओं ने बिजली कंपनी की 
ओर से घरेलू कनेक्शन काटने के नोटिस से 
नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा को अवगत कराया। 
मनीषा बाई, सया वरवड़े, रेशा डोंगरदिए, नेहा 
भूमरकर, शीला बुआड़े आदि ने नपा अध्यक्ष 
को बताया जैसे-तैसे छह महीने पहले बिजली 
कंपनी ने उनके घरों में बिजली कनेक्शन दिए 
हैं। अब कंपनी ने उनके नाम से नोटिस जारी 
कर बिजली पोल खड़े करने के लिए कहा है। 
नोटिस में उल्लेख है घरेलू विद्त कनेक्शन यु
अधोसंरचना के नियमानुसार 45 मीटर से 
अधिक दूरी पर है। पोल खड़े नहीं होने की दशा 
में एक महीने के भीतर बिजली कनेक्शन काटने 
की चेतावनी दी है। महिलाओं ने बताया वह 
मेहनत, मजदूरी करके जैसे-तैसे परिवार का पेट 
पालती हैं। पोल खड़े करने के लिए वह राशि
जमा नहीं कर सकतीं। महिलाओं ने नपा से पोल 
खड़े कर समस्या हल करने की मांग की है।

बस स्टैंड पर बस ने मारी बुज़ुर्ग को टक्कर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई

मुलताई| नगर के बस स्टडैं के पास गुरुवार 
सबुह बस की टक्कर से बुजुर्ग गंभीर घायल हो 
गया। भगतसिंह वार्ड निवासी देवराव गायकवाड़ 
(74) सबुह मंदिर से घर आ रहे थे। इस दौरान 
बस स्टडैं के पास पीछे से आ रही बस ने टक्कर 
मार दी। जिससे देवराव गायकवाड़ को सिर, 
गर्दन और कमर में चोट आईं हैं।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें