Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

मुलताई में ढाई लाख की 700 लीटर दारू पकड़ाई,असली मालिक तक नही पहुची पुलिस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई  


अंबेडकर वार्ड के एक मकान मे पुलिस ने दबिश देकर अवेध शराब पकड़ी। शराब ठेकेदार संजय सिंह परिहार ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान मे शराब जमा करके रखी हैं। इसकी सूचना एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को दी। सूचना पर एसडीओपी ने एसआई एआर खान पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने टायर दुकान के संचालक बन्टी उर्फ केतन पवार के घर के पीछे बने एक कमरे मे दबिश देकर देशी शराब की 88 पेटी जब्त की। एएस खान ने बताया मकान मलिक ने कमरा किसी को किराए पर देने की जानकारी दी है।इधर जानकारी के मुताबिक 707 लीटर इस देशी शराब की कीमत दो लाख साठ हजार है।पुलिस इस बात की तस्दीक करने की कोशिश कर रही है कि यह किस ठेकेदार की है।
 www.graminmedia.com

बैतूल के पास सड़क दुर्घटना में टेक्टर के हुए दो टुकड़े ड्रायवर घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|





बैतूल बाजार और बैतूल के बीच NH फोरलेन  सड़क मार्ग पर एक ट्रक क्रमांक MP13 H 4443  वाहन की जानकारी इस प्रकार से है। वशीम खान महितपुर उज्जैन की गाड़ी है।
Registration No : MP13H4443
Owner Sr No : 1Registration Date : 20-01-2016
Owner's Name : WASIM KHANIssue Date : 21-01-2016
comFather's/Husband's Name : AJMAT KHANYear Of Manufacture : 01-01-2016
Permanent Address : 43 ASIPH ALI GALI
MAHIDPUR DIST
City : UJJAIN
Temporary Address : 43 ASIPH ALI GALI
MAHIDPUR DIST
Card Serial No. : 7006539151
Registration Type : NEW
 के टायर अचानक फटने  के परिणाम स्वरूप गन्ना परिवहन कर रहा, टेक्टर के दो तुकडे हो गए।  इस दुर्घटना में टेक्टर ड्रायवर को गंभीर चोट आई है। बैतूल और बैतूल बाजार के बीच आये दिन इस प्रकार की घटना बड़ी है।
 www.graminmedia.

जाने क्या कहता है मुलताई का वोटर, नेता आमने सामने, वीडियो

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई www.graminmedia.com

जाने क्या कहता है मुलताई का वोटर, नेता आमने सामने, वीडियो 

यंहा क्लिक करें नीचे  वीडियो पर 

प्लास्टिक ट्रे में सब्जी लगाने के लिए किसान बना सकते हैं ग्रीन नेट हाउस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

ग्रीष्म ऋतु आैर बरसात की सब्जियां जैसे करेला, ककड़ी, मिर्च लगाने के लिए किसान ज्यादातर खुली जमीन का प्रयोग करते हैं। कई बार मौसम साथ नहीं देता या ज्यादा गर्मी के चलते पौधे झुलस जाते हैं या ग्रो नहीं कर पाते। सुरक्षित तरीके से पौध उगाने के लिए किसान ग्रीन नेट हाउस बना सकते हैं। इसे आस्ट्रेलिया, जापान सहित भारत देश के किसान इसका उपयोग करते हैं। 
यह होगा फायदा | ग्रीन नेट हाउस बनाकर इसमें पौध उगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह मौसम की मार से बची रहती है। दूसरा अगर आपके पास भूमी खाली नहीं है तो भी कोई चिंता नहीं। तीसरा आैर सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें खाद, पानी कम लगेगा आैर ट्रे में उगाई गई पौध को उखाड़ने आैर लगाने में भी असानी होती है। साथ ही खुली जमीन के मुकाबले यह जल्दी तैयार हो जाती है, लगभग एक महीने में वो भी एकसार आैर हेल्दी। यह किसानों के लिए जीरो बजट में पौध तैयार करने की विधि है क्योंकि इस विधि से पौध उगाने में बीमारियों की मार नहीं होती जिससे कीटनाशकों का पैसा बचता है। इस विधि से पौध उगाने में सिंचाई का प्रयोग होता जिससे पानी बचाने में भी यह सहायक है। 

 www.graminmedia.com

दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 100 किलो पशु खुराक तैयार करने का तरीका

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
 पशु चिकित्सक बोले- दाना, खली, चोकर और खनिज लवण मिलाकर दें संतुलित आहार  दूध उत्पादन में 20% होती है बढ़ोतरी, शारीरिक विकास भी बढ़ेगा 
ज्यादातर पशुपालक अपने पशुओं को भरपूर पोषण नहीं देते हैं। ऐसे में पशुओं का शारीरिक विकास तो रुकता ही है साथ ही रोग प्रतिराेधक क्षमता भी कम होती है। इसलिए पशुपालकों को पशु आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि पशु स्वस्थ रहें और दूध उत्पादन प्रभावित न हो। संतुलित आहार पशुओं के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यही दूध उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। पशुपालक के पास जो उपलब्ध होता है वो ही खिला दे, ऐसा बिल्कुल न करें। पशुओं में व्यस्क पशु, गाभिन पशु और बच्चे को आहार देने की मात्रा अलग-अलग होती है। पशुपालक उस पर भी ध्यान नहीं देते हैं। पशु चिकित्सकों के मुताबिक पशुपालक दाना, खली, चोकर, खनिज लवण मिलाकर संतुलित आहार तैयार करके पशु को प्रतिदिन दें तो दूध में 20% बढ़ोतरी होती है। संतुलित आहार से समय तक दूध देते हैं। पशुओं को स्वादिष्ट लगता है। बहुत जल्दी पच जाता है। खल, बिनौला या चने से सस्ता पड़ता है। 
एेसे बनाएं संतुलित आहार 
दाना (मक्का, जौ, गेहूं, बाजरा) इसकी मात्रा लगभग 35 प्रतिशत होनी चाहिए। चाहे बताए गए दाने मिलाकर 35 प्रतिशत हों या अकेला कोई एक प्रकार का दाना हो तो भी खुराक का 35 प्रतिशत दें। खली (सरसों की खली, मूंगफली की खली, बिनौला की खली, अलसी की खली) की मात्रा लगभग 32 किलो होनी चाहिए। इनमें से कोई एक खली को दाने में मिला सकते हैं। चोकर (गेहूं का चोकर, चना की चूरी, दालों की चूरी, राइस ब्रॉन) की मात्रा लगभग 35 किलो। खनिज लवण की मात्रा लगभग 2 किलो, नमक लगभग 1 किलो, इन सभी को लिखी हुई मात्रा के अनुसार मिलाकर को पशु को खिला सकते हैं। दुधारू पशुओं को संतुलित आहार देने से उनकी सेहत मे भी सुधार आता है। 
 www.graminmedia.com

देशहित सर्वोपरी क़ानून का सम्मान करे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
 देशहित सर्वोपरी क़ानून का सम्मान करे। क़ानून में ये भी व्यवस्था है कि ,क़ानून की जानकारी होना न होना क्षमा योग्य नहीं होता है।  समानता,धर्मनिरपेक्षता आधार है हमारे संविधान का।
 www.graminmedia.com

शिक्षा नीति में बदलाव हो मध्य प्रदेश में भी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

जनहित में मध्यप्रदेश सरकार ने भी इस और ध्यान देना चाहिए। शिक्षा बनाम रोजगार व्यवस्था समाप्त होना चाहिए।

बैतूल जिले में धारा 144 लागू, 10 अप्रैल रात्रि तक के आदेश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर बैतूल

जानकारी हेतु नोटिस देखें



साथ ही
बैतूल/शासकीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विभिन्न संगठनों के आंदोलन पर भागीदारी को लेकर प्रशासन सख्त, अवकाश लेकर प्रदर्शन आंदोलन में शामिल होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र  ने पर्यवेक्षण अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें