Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 20 नवंबर 2017

वनोपज बीजों का संग्रहण प्रतिबंधित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


----------------------------------------------
वनमंडलाधिकारी उत्तर (सामान्य) वनमंडल द्वारा मध्यप्रदेश वनोपज (जैव विविधता का संरक्षण और पोषणीय कटाई) नियम 2005 के नियम 5 में निहित प्रावधान अनुसार उत्तर बैतूल (सामान्य) वनमंडल की सीमा के अंतर्गत स्थित आरक्षित/संरक्षित वनक्षेत्रों को समस्त वनोपज के बीजों के संग्रहण के लिए आगामी आदेश दिनांक तक की कालावधि के लिए निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
तदानुसार प्राधिकृत अधिकारी वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल (सामान्य) वनमंडल की अनुज्ञा के बिना कोई भी उत्तर बैतूल (सामान्य) वनमंडल की क्षेत्रीय सीमा के अंदर स्थित आरक्षित/संरक्षित वनक्षेत्रों से समस्त वनोपज के बीजों का संग्रहण नहीं कर सकेगा।
ऐसा करना भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत दण्डनीय वन अपराधा माना जाएगा। समस्त वनोपज के बीजों के अनाधिकृत संग्रहण/परिवहन में प्रयुक्त औजार/वाहन आदि अभिग्रहणीय एवं अधीहरणीय होंगे।

27 नवम्बर को होंगे संविधान दिवस के कार्यक्रम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


-------------------------------------------------------------
प्रति वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 26 नवम्बर को रविवार होने के कारण 27 नवम्बर को संविधान दिवस के कार्यक्रम होंगे। इस दिन सभी शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं में भारत के संविधान की उद्देशिका पढ़ी जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में संविधान की जागरूकता के लिए निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण आयोजित किये जाएंगे।

पालन-पोषण देखरेख योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


----------------------------------------------------------------
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार समेकित बाल संरक्षण योजना किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, नियम 2016 और नवीन पालन पोषण देखरेख दिशा निर्देशानुसार देखरेख एवं संरक्षण फास्टर केयर के जरूरतमंद 18 वर्ष तक की आयु वाले निराश्रित, बेसहारा, परित्यक्त एवं विशेष आवश्यकताओं वाले बालक/बालिका के भरण-पोषण के लिए फास्टर केयर योजना के अंतर्गत पालन पोषण करने वाले व्यक्ति/परिवार/संस्था को बच्चों के सर्वोत्तम हित के लिए सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है।
ऐसे सक्षम व्यक्ति/परिवार/संस्था जो देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के पालन पोषण एवं देखभाल करने के लिए इच्छुक सक्षम एवं उपयुक्त हो, जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय/बाल संरक्षण अधिकारी, पुराना जिला पंचायत भवन, बस स्थानक के पास कोठीबाजार बैतूल (दूरभाष-07141-230170) में आवेदन कर सकते हैं।

ग्रामीण मीडिया परिवार के 12 हुए सदस्य सम्मानित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| डहुआ हुए 


आज ग्राम पंचायत डहुआ में आयोजित आवास योजना अंतर्गत आवास दिवस समारोह में ग्रामीण मीडिया परिवार के १२ सदस्यों को अपने ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन में सबसे अधिक सहयोग देने के लिए और ग्राम को स्वच्छ बनाने हेतु पुरुस्कृत किया गया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से SDM राजेश शाह,विधायक चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व विधायक  अशोक कड़वे, सदाशिव गाडेकर सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे| आज  ग्राम पंचायत डहुआ में बने ७ आवासों का गृह प्रवेश भी करवाया गया | 

बजरंग दल मुलताई द्वारा आज महासदस्यता अभियान चलाया गया, 1100 सदस्य बनाये

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


बजरंग दल मुलताई द्वारा आज महासदस्यता अभियान चलाया गया  जिसमें जिला सहसंयोजक गगन साहू  द्वारा बताया कि आज 1100 सदस्य बनाये गए यह अभियान बहुत वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है हर ग्राम इकाई तक यह अभियान 19 नवंबर से 6 दिसंबर शौर्य दिवस तक  चलाया जायेगा  जिसमे मुलताई जिले से 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया था पहले दिन ही 1100 सदस्यों ने बजरंग दल में अपनी सदस्यता ग्रहण की जिसमे उपस्थित जिला सहसंयोजक गगन साहू ,प्रखण्ड सयोजक ऋषि साहू , नगर महाविद्यालय प्रमुख अभिषेख सोनी ,  ग्राम सयोजक राजू साहू नगर सहसंयोजक पिन्टू प्रजापति  मीडिया प्रभारी राकेश साहू ,पवन नागवंशी ,रविन्द्र पवार ,गुनवंत ठाकरे ,शुभम पवार   , एवम अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा यह अभियान में उपस्थित थे

गृह प्रवेश करा कर मनाया आवास दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|  घोड़ाडोंगरी


 ब्लॉक की चोपना पंचायत एवम् झोली पंचायत में सोमवार को  जनपद अध्यक्ष सुशीला धुर्वे , मंडल अध्यक्ष संजीव राय, सीईओ दानिश अहमद खान ,चरण धुर्वे की उपस्थिति  मे 4 हितग्राहियों को  नवीन आवास में गृह प्रवेश करवा कर आवास दिवस मनाया गया | इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सुशीला धुर्वे ने हितग्राहियों को मकान का सपना पूरा होने की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  खान सपना है कि 2022 तक प्रत्येक आवास हिन नागरिक का स्वयं का मकान हो | उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत समय बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जिसके कारण पूरे प्रदेश में घोड़ाडोंगरी का नाम सबसे ऊपर है |मंडल अध्यक्ष संजीव राय ने  कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव गरीब की पार्टी है और वहां उनका दुख दर्द जानती है  गरीब के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है मकान का ना होना और भारतीय जनता पार्टी ने उनका यह सपना पूरा किया है सोनी क्षेत्र की जनता से अपील की कि वह जायज का हक उसे दिलाने के लिए आगे आया करें कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

पदमावती के सम्मान में बजरंगदल मैदान में।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| घोड़ाडोंगरी 


पद्मावती के सम्मान में बजरंग दल मैदान में संजयलीला भंसाली मुर्दाबाद जैसे नारो को गूंज सोमवार की दोपहर अस्पताल चौक पर दिखाई दी मौका था पद्मावती फ़िल्म के विरोध में फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भन्साली के पुतले दहन के कार्यक्रम का ।बजरंग दल के विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी,जिला सयोंजक जतिन अरोरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भन्साली का पुतला फूंककर फ़िल्म दिखाने का विरोध दर्ज कराया।विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पद्मावती फ़िल्म को पूरे देश मे प्रतिबन्धित किया जाए साथ ही फ़िल्म निर्देशक संजय लीला बंसाली पर एफआईआर दर्ज की जाए।जिला सयोंजक जतिन अरोरा ने बताया कि फ़िल्म में भारत के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है बजरंग दल इस प्रकार की गतिविधियो किसी भी हालत में बर्दास्त नही करेंगा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग सयोंजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, जिला सयोंजक जतिन अरोरा,दीपक धोटे,विकास सोनी, आभाष मिश्रा, आशीष वागद्रे,सागर मिश्रा विजय खातरकर,यशवंत जाटव समीर पाठक,शैलेन्द्र धुर्वे,शुभम श्रीवास्तव,सुनील बामने,नीरज रघुवंशी,मोहित चौकसे,रोहित चौहान,अमरज्योति चन्देलकर,प्रभात पांडेय,नवीन सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हाईवे पर पलटी कार, नगरकोट के पास का मामला

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| (राजेंद्र भार्गव)






नेशनल हाईवे के ग्राम नगर कोट के गिट्टी क्रेशर के पास हौंडा सिटी कार  अनियंत्रित होकर पलट गई| कार के सभी एयर बेग खुल गए जिसके कारन किसी भी कार सवार को अत्यधिक चोट नहीं आयी| कार इंदौर से सिवनी जा रही थी तथा नै कार खरीद कर कार सवार अपने घर लौट रहे थे| कार  में सिवनी निवासी नंदकिशोर डेहरिया, सुजीत मालू, सिद्धार्थ मालू बैठे हुए थे| घटना में सिद्धर्थ को थोड़ी ज्यादा छोटे सर में लगी थी जिसके कारण उसे नागपुर ले जाया गया| घटना की जानकारी लगते ही आस पास काफी अधिक भीड़ इकठा होने लगी साथ ही लोगों ने मानवता दिखते हुए घयलों की मदद भी की| 

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेगे।

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव)

 मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और साथ में नगरपालिका अध्यक्ष मंटू  शर्मा , ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेगे। नगर विकास में इन दोनों जन प्रतिनिधिओ की एक विचार धारा और अच्छी मित्राता होना बहुत आवश्यक है.
  प्रजातंत्र को मजबूती के लिए कांग्रेस पूर्व विधायक सुखदेव पांसे और सपा के अनिल सोनी का भी एक रहना जरूरी है।  

भारत माता को अपशब्द कहने से रोका तो सरपंच के भाई को पीटा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मुलताई| ग्राम मासोद के बस स्टैंड पर एक ग्रामीण भारत माता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था। ग्रामीण को अपशब्दों का प्रयोग नहीं करने की समझाइश दी तो उसने सरपंच भास्कर मगरदे के भाई ओमकार के साथ मारपीट की। अश्विनी मगरदे ने पुलिस को बताया शनिवार रात को वह और ओमकार घर जा रहे थे। बस स्टैंड पर रोहित ठाकुर मिला और भारत माता के बारे में अपशब्द कहने लगा। अपशब्दों का प्रयोग करने से मना किया तो विवाद करने लगा। इस दौरान रोहित ने ओमकार के साथ मारपीट कर जान से मारने धमकी दी। पुलिस ने रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया।

ग्रामो में चोरों का आतंक, घरो और खेत से चोरी हो रहे सामान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

सोमगढ़ निवासी किसान के सूने मकान से चोर गहने और 17 हजार रुपए नगद रुपए ले गए। किसान खेत पर गया हुआ था। लौटा तब चोरी पता चला। साहेबराव सूर्यवंशी ने बताया शनिवार रात वह घर पर ताला लगाकर खेत गया था। सुबह वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था। कोठी खुली हुई थी। कोठी में रखे 17 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र, पायल सहित अन्य सामग्री नदारद थी। साहेबराव सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्जकिया है। 

खेत से पाइप और स्टार्टर चोरी:
 शनिवार रात सोनोली निवासी किसान के खेत से चोर 10 पीवीसी के पाइप और स्टार्टर चुरा ले गए। किसान केदारी हुरमाड़े ने बताया रबी फसल की सिंचाई के लिए खेत में पीवीसी पाइप बिछा कर रखे थे। रात में चोर दस पाइप और स्टार्टर चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्जकिया है।

माँ भारती के दरबार मे लगी भजनों की कतार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मासोद में भारत माता की प्रतिमा स्थापना और रामकथा अनुष्ठान का समापन देवी जागरण के साथ हुआ। देर रात तक ग्रामीणों ने देवी और देशभक्ति गीतों का आनंद उठाया। आकर्षक झांकी के साथ देवी जागरण सुनने मासोद सहित आसपास गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे। मासोद में रामकथा और भारत माता प्रतिमा स्थापना को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान हुआ। अनुष्ठान के समापन पर मां ताप्ती जागरण ग्रुप के कलाकारों ने देवी जागरण किया। जागरण का शुभारंभ सरपंच भास्कर मगरदे ने भगवान गणेश और भारत माता की आरती उतारकर किया। गायक अनिल दामेधर ने मां जगदंबा और भारत माता के भजन प्रस्तुत किए। गायिका मोहनी नागले, हरप्रीत, गोविंद निंबालकर ने एक से बढ़कर एक देवी भजनों की प्रस्तुतिदी। देवी भजनों के साथ आकर्षक झांकी भी सजाई।

बाइक दुर्घटना में एक की मौत, सरपंच घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

 ग्राम रोंढा के पास मोड़ पर अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई और एनखेड़ा सरपंच घायल हो गया सरपंच यशवंत खासदेव (45) और ग्रामीण जगन दवंडे (50) बाइक से शनिवार रात ग्राम रोंढा से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे यशवंत और जगन घायल हो गए। घटना में जगन की मौत हो गई। सांईखेड़ा थाना प्रभारी केआर सिलाले ने बताया घायल यशवंत को 108 एंबलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहचुं गया। प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर ले जाया गया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें