Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

407 पलटी 20 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

भैंसदेही से 20 किलोमीटर की दूरी ग्राम गारपठार पर 407 ट्रक पलटने से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 100 डायल से भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है जिसमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल है जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बैतूल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 407 ट्रक से सभी मजदूर राजस्थान मजदूरी लिए जा रहे थे मजदूरों से भरा 407 ट्रक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में शॉर्ट कट होते हुए गारपठार के रास्ते से हुए होते हुए भैंसदेही की ओर से जा रहे थे सभी तभी अचानक ट्रक का एक चक्का खुल गया और यह ट्रक नाले में जा गिरा किस्मत अच्छी रही की मजदूरों को मैसे कोई भी खत्म नहीं हुआ सभी को गंभीर रूप से चोट आई है सभी मजदूर महाराष्ट्र के निवासी है इस ट्रक में लगभग 33 मजदूर बैठे हुए थे जिसमें से 20 मजदूरों को चोट आई है।

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला ठंड का कहर जारी,पाइप में जमा पानी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  बैतूल

ठंड का कहर जारी,खेत मे फैले पाइप में जमा पानी, गांव में बर्फ देख मचा कौतूहल 


बैतूल। बीते 4 दिनों से जारी ठंड के तेवर कल रात से बढ़ने के बाद खेतो में ओस के साथ साथ पाइप में पानी जमने से गांव में कौतूहल मचा हुआ है।
चिचोली ब्लॉक के आलम गढ़ के किसान और कांग्रेस नेता अकरम खान ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे वह उठे और अपना ट्यूब वेल चालू करने गए तो पाइप के आसपास जमा होने वाला पानी जमा हुआ दिखा उन्हें बडा आश्चर्य हुआ।अकरम पटेल ने ट्यूब वेल चालू किया तो पाइप में पानी की गड़गड़ाहट होती रही लेकिन पानी आने में पांच से सात मिनट का समय लगा। जैसे ही पानी आना शुरू हुआ तो पानी के साथ पाईप में जमा पानी बर्फ के टुकड़ो के साथ बारीक धार में आने लगा। पाइप से जमी बर्फ देखने  आसपास के ग्रमीणों के अलावा गाँव वाले भी अपने अपने ट्यूब वेल से निकलने वाले पानी के साथ बर्फ को देख कर बड़े अचरज में पड़ गए। इधर अकरम पटेल का कहना है कि गांव में बर्फ जमने का हमने अपनी उम्र में यह पहली बार देखा।जब पाइप से बर्फ आने लगी तो हमने इसका विडियो भी बनाया जिसे सारे परिचित ओर तिश्तेदारो को भेज रहे है।

।                    www.graminmedia.com

शराबी पति से परेशान महिला ने दो बच्चियों के साथ खाया ज़हर,ईलाज के दौरान बड़ी बेटी याशिका की हुई मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



बैतूल। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के देशबंधु वार्ड निवासी महिला ने शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी दो बच्चियों के साथ में ज़हर खा लिया।महिला और दोनों बच्चियों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशबंधु वार्ड के पानकर किराना के पास रहने वाली सारिका मवासे ने पति सूर्यकांत मवासे की प्रताड़ना से तंग होकर सोमवार रात को 11 बजे अपनी दो बेटी याशिका 6 वर्ष,नैनशी 4 वर्ष को चूहा मार दावा देकर स्वयं ने भी ज़हर खा लिया। हालत बिगड़ने पर आज सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जंहा उपचार के दौरान बड़ी बेटी याशिका की मौत हो गई। महिला सारिका और छोटी बेटी नैनशी का ईलाज जारी है। महिला ने बताया कि उसका पति सूर्यकांत राजमिस्त्री का काम करता है और शराब के नशे में उसके और बच्चियों के साथ मारपीट करता है इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।



 www.graminmedia.com

29 की तरह 30 और 31 को भी प्राथमिक शालाओं में अवकाश घोषित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




29 की तरह 30 और 31 जनवरी को भी जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय प्राथमिक शालाओं में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक अवकाश घोषित किया गया है। भीषण ठंड की वजह से कलेक्टर ने उक्त आदेश दिए है। ।।।।।।।। सूचनार्थ।।।।।


 www.graminmedia.com

पारधी कांड में पीएचई मंत्री सुखदेव पाँसे समेत सभी को न्यायालय ने यथावत आरोपी रखा,एसडीओपी साकल्ले को छोड़ा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



जबलपुर।पारधी कांड में आज आये फ़ैसले में पी एच ई मंत्री समेत सभी सात लोगो को यथावत आरोपी बनाते हुए एसडीओपी को छोड़ दिया है ।मान. उच्च न्यायालय जबलपुर के एकलपीठ के मान. जस्टिस श्री विष्णु प्रताप सिंह ने पूर्व एस डी ओ पी दिनेश साकल्ले की याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें पारधी दंपत्ति हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने का सी बी आई सत्र अदालत का फैसला खारिज किया. परंतु मान. न्यायालय ने पूर्व में सी बी आई न्यायालय की जज श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा आदेशित 12 सितम्बर 2018 के फैसले को यथावत रखते हुए आरोपीगण सुखदेव पांसे, राजा पंवार, संदीप साबले, विजय डाक्टर, उमेश डांगे, कचरू सरपंच एवं सुरेश सरपंच की याचिका को रद्द करते ही उन्हें आरोपी बनाए जाने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है.
 ज्ञात हो कि आरोपीगण ने पूर्व में सी बी आई न्यायालय की जज श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा सी बी आई विरुद्ध हीरालाल लोखंडे व अन्य के विरुद्ध चलाये जा रहे मामले में आरोपी गण को भी सह आरोपी बानाए जाने के 12 सितम्बर 2018 के फैसले को  अस्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय अलग अलग कई प्रकरण पेश करके जबलपुर में चुनौती  दी थी. उक्त मामले में 13 दिसंबर को बहस के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रखने के बाद आज मान. उच्च न्यायालय ने उक्त आदेश पारित किया।

Www.raminmedia.com

किसान की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले युवक काे 3 साल की जेल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ग्राम कुंभीखेड़ा में किसान की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को  अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन  कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी के  अनुसार 8 फरवरी 2018 को बलदेव  सिरामे पत्नी कांता के साथ खेत गया  था। शाम 4 बजे पत्नी खेत से घर  लौट आई। बलदेव खेत में ही काम  कर रहा था। देर रात तक घर नहीं  लौटा तो पत्नी ने खोजबीन की लेकिन  पता नहीं चला। दूसरे दिन दोपहर में  बलदेव का शव मनीराम के खेत के  कुएं में दिखाई दिया। कुएं से शव को  बाहर निकाला तो बलदेव के सिर पर  गंभीर चोट के निशान मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।  जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शी जंकट  उर्फ व्यंकट ने पुलिस को बताया  घटना के दिन बलदेव को मनीराम  सिरामे, कैलाश सिरामे और अनिल  सिरामे के साथ दारू उतारने वाली भट्टी के पास देखा था। जहां बलदेव  के साथ तीनों का विवाद हुआ।  विवाद के दौरान मनीराम ने बलदेव  के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह  बीच बचाव करने गया तो मनीराम,  कैलाश और अनिल ने उसे भी मारने  की धमकी दी। इस दौरान मनीराम  ने बलदेव के सिर पर कुल्हाड़ी से  वार कर दिया। इसके बाद मनीराम,  कैलाश और अनिल ने बलदेव  को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने  मनीराम, कैलाश और अनिल के  खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर  प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। 


किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले  युवक काे 3 साल की जेल 

मुलताई| घर में घुसकर 17  वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को अपर सत्र  न्यायाधीश ने 3 साल के सश्रम  कारावास की सजा सुनाई। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार  16 अगस्त 2018 को किशोरी घर  पर अकेली थी। उसके माता-पिता  मजदूरी करने गए थे। दोपहर में  कृष्णा पाटनकर किशोरी के घर में  घुस गया और छेड़छाड़ कराने लगा।  पीड़िता के चिल्लाते हुए भागने पर  कृष्णा ने किसी को बताने पर जान  से मारने की धमकी दी। पीड़िता  पड़ोसी के घर भाग गई ताे कृष्णा भी वहां से भाग गया।


 www.graminmedia.com

मुलताई इलाज कराकर लौट रही महिला मोपेड से गिरी, मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  मुलताई


नेशनल हाईवे पर ड्रीमलैंड सिटी  के पीछे सोमवार को मोपेड से गिरी  महिला की मौत हो गई। सेमझिरा   निवासी संगीता पति सुरेश साहू   (30) बेटी गुड़िया का उपचार   कराने जेठ राजेश साहू के साथ   मोपेड से मुलताई आई थी। उपचार   कराने के बाद मोपेड से वापस गांव   जा रही थी।   इस दौरा हाईवे पर ड्रीमलैंड   सिटी के पास संगीता चलती मोपेड   से पीछे गिर गई। जिससे उसे मुंह,   सिर और कमर में गंभीर चोट आई।   सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर   पहुंची और संगीता को सरकारी  अस्पताल पहुंचाया। जहां बीएमओ   डॉ. रजनीश शर्मा ने जांच कर   संगीता को मृत घोषित कर दिया।   सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम   किया है।

                    www.graminmedia.com

मुलताई, वैन की टक्कर से 4 साल के बालक की मौत, ग्रामीणों ने ड्राइवर और साथी काे पीटा, वैन फोड़ी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई


ग्राम खड़की में सोमवार को सुबह हाट बाजार में सामान लेकर पहुंची वैन ने 4 साल के बालक काे टक्कर मार दी इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वैन के ड्राइवर और उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी। ड्राइवर और उसके साथी के भागने के बाद लाेगाें ने वैन में तोड़फोड़ कर दी। 
सूचना पर 108 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया। पियूष पिता निलेश कुमरे (4) सुबह बाजार चौक पर स्थित अपने घर के पास खेल रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रही वैन ने पियूष को टक्कर मार दी। पियूष को गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण जमा हुए और वैन के ड्राइवर और उसके साथी की पिटाई कर दी। ग्रामीणों के चंगुल से छूटकर दोनों भाग गए। इसके बाद ग्रामीणों ने वैन में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर वैन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
टक्कर से बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण ने वैन में की तोड़फोड़। 


 www.graminmedia.com

कुल्हाड़ी से वार, हत्या का मामला, सम्पूर्ण खुलासा जिला बैतूल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल


बेहड़ाडोह गांव में घर में हुई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। युवक की हत्या उसके दो सालों ने दोस्त के साथ मिलकर  की थी। एसडीओपी आनंद राय ने बताया  दिलीप वाड़िया (40) हिवरखेड़ी के बेहड़ाडोह  जंगल में अपने खेत में मकान बनाकर रहता  था। 26 जनवरी की रात वह घर में परिवार के  साथ सो रहा था। रात 2 बजे दिलीप के साले  बल्लू उर्फ बलराम आहके (29), लल्लू उर्फ  लल्ला आहके (21) निवासी महुपानी अपने  दोस्त वासुदेव उइके (27) निवासी नारायणवार  जिला छिंदवाड़ा के साथ घर में घुसकर छूरा  और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की थी। अंधेरा  होने के कारण मृतक की पत्नी आरोपियों को  देख नहीं पाई थी। मृतक अपनी पत्नी से हमेशा  मारपीट करता था। वहीं स्वयं की 18 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। सालों के साथ  भी गाली-गलौच करता था। जिससे परेशान  होकर सालों ने दोस्त के साथ मिलकर दिलीप  की हत्या की थी। तीनों आरोपियों ने हत्या करना  भी कबूल लिया है, हत्या में इस्तेमाल हुअा छूरा  और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपियों को  कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
आरोपी


आरोपी बल्लू और लल्लू ने बताया जीजा शराब पीकर अक्सर दीदी से मारपीट करता था। इसकी शिकायत सरपंच और चिचोली थाने में भी की थी। पुलिस ने जीजा को समझाइश भी दी थी। लेकिन उसकी हरकतें जारी रहीं। हमने थाने में रिपोर्ट की थी इसलिए जीजा कहीं भी गाली-गलौच कर मारपीट करने लगता था। हम जीजा को नहीं मारते तो जीजा हमें मार डालता। जीजा की हत्या करने के बाद हम घर आकर सो गए। 

गर्दन पर आगे और पीछे थे 4-4 इंच के घाव 
आरोपियों ने दिलीप की गर्दन पर छूरी और कुल्हाड़ी से कई बार वार किए। जिससे मृतक की गर्दन के आगे और पीछे करीब 4-4 इंच गहरे घाव हो गए। साथ ही शरीर पर कई जगह छूरी के हमले करने के निशान मिले। 

आरोपी मां के साथ नहीं पहुंचे थाने, इसलिए पुलिस को हुआ शक 
पुलिस ने मृतक के परिजनों को थाने में बयान के लिए बुलाया था। मृतक की सास अपने एक बेटे के साथ थाने पहुंची। इस पर पुलिस ने पूछा की आप के दो बेटे कहा हैं। सास ने कहा की मजदूरी के लिए बाहर गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया दोनों बेटे गांव में ही घूम रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया घटना की रात बल्लू और लल्लू शराब के नशे में घूम रहे थे। इस पर पुलिस ने शक के आधार पर बल्लू और लल्लू से पूछताछ की तो दोनों ने वासुदेव के साथ मिलकर दिलीप की हत्या करना कबूल लिया। 

बेटे गांव में ही थे मां ने थाने में कहा बाहर मजदूरी करने गए, इसलिए पुलिस को हुआ शक 
हत्या करने के पहले दोनों ने पी थी शराब 
जीजा की हत्या करने के पहले दोनों भाईयों ने 5 लीटर शराब पी। इसके बाद अपने दोस्त वासुदेव को लेकर जीजा के घर पहुंचे। घर में बिजली कनेक्शन नहीं होने से एक आरोपी ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी दिखाई। दो आरोपियों ने छूरी और कुल्हाड़ी से दिलीप पर हमला किया। 
हत्या के मामले में जेल जा चुका था मृतक 
आरोपी बल्लू ने बताया दिलीप चार साल पहले एक मकान में आग लगाने का आरोपी है। मकान मालिक और उसकी पत्नी बच गए थे, लेकिन एक बच्चा जान गंवा बैठा था। इस मामले में दिलीप जेल भी जा चुका था। उस समय सालों ने ही जमानत करवाकर उसे जेल से छुड़वाया था। 



ww.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें