Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

100 करोड़ की सड़क के बदहाल मुलताई नगर में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

मुलताई से भैंसदेही सकड़ के मुलताई नगर में देखे पहली बरसात में बदहाल। कहि-कहि तो ट्रक तक नही चढ़ पा रहे है। नाली चोक, सड़को पर पानी नगरिक परेशान आज एक ट्रक कन्या शाला के रैम्प में फसा । अधिकारी बोला रोड़ बना दी। साईड पटरी  नाली रैम्प हमारी जवाबदारी नही। 
 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिले के प्रमुख समाचार, शाम 4 जुलाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


बाढ़ आपदा से बचाव के लिए जागृति कार्यक्रम आयोजित 

बैतूल, 04 जुलाई 2019
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड श्री एसआर आजमी ने बताया कि 04 जुलाई गुरूवार को ग्राम सेहरा में होमगार्ड विभाग द्वारा बाढ़ आपदा/बचाव हेतु जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एएसआई श्री बीरनसिंह कुशराम, व्हीपीसी श्री लिखीराम लिल्लोरे एवं क्यूआरटी टीम द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं तथा ग्राम के नागरिकों को घरेलू सामग्री जैसे पानी की खाली बोतल, प्लास्टिक केन आदि से उपकरण तैयार करने की विधि एवं बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही आकाशीय बिजली से बचने के उपाय बताए गए एवं आपदा के समय धैर्य बनाए रखते हुए कार्य करने की समझाईश दी गई। 
समाचार क्रमांक/21/1077/07/2019

बरसात के दौरान वाहन चालकों को परिवहन विभाग की सलाह
बैतूल, 04 जुलाई 2019
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह ने बताया कि बरसात में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समस्त वाहन चालकों-परिचालकों को सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने सलाह दी है।
उन्होंने कहा है कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि के समय जलमग्न सडक़ों एवं पुल-पुलियाओं पर वाहन चालकों द्वारा जोखिम लेकर वाहन पार करने का प्रयास न करे, ताकि गंभीर दुर्घटना की स्थिति निर्मित न हो। वाहनों में किसी प्रकार की ओव्हर लोडिंग न की जाए तथा निर्धारित बैठक क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाई जाए। साथ ही समस्त वाहन चालक निर्धारित गति सीमा के अंतर्गत वाहन का संचालन करे। 
जिला परिवहन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि उक्त बातों का पालन न किए जाने पर संबंधित वाहन चालक-परिचालक का लाइसेंस निरस्त किया जाकर नियमानुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। 
समाचार क्रमांक/22/1078/07/2019

खुशियों की दास्तां- 
दस्तक अभियान में 14 माह की संध्या की सहेजी गई जिंदगी

बैतूल, 04 जुलाई 2019
जिले के ग्राम सांईंखंडारा निवासी श्रीमती रामकली अनिल आदिवासी की 14 माह की पुत्री कु. संध्या का वजन जन्म के समय कम था। गर्भावस्था में श्रीमती रामकली को कम वजन होने के कारण उच्च जोखिम गर्भावस्था की श्रेणी में रखा गया था। श्रीमती रामकली का वजन कम होने के कारण संध्या का भी वजन कम था। श्रीमती रामकली के प्रसव के बाद कु. संध्या को दिसंबर 2018 में जिला चिकित्सालय में कम वजन के कारण पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया गया। यहां 14 दिन भर्ती रहने के बाद संध्या के वजन में बढ़ोत्तरी हुई। पोषण पुनर्वास केन्द्र से छुट्टी होने के बाद आशा कार्यकर्ता द्वारा नियमित चार फॉलोअप विजिट भी कराया गया। इसके पश्चात् दस्तक अभियान के तहत 12 जून को एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा संध्या की जांच की गई एवं अन्य निर्धारित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। जांच में संध्या का हीमोग्लोबिन 7.1 ग्राम पाया गया, जिससे संध्या को आगे खतरा था। रक्ताधान हेतु संध्या को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया एवं 27 जून को संध्या को एक यूनिट रक्त चढ़ाया गया। रक्ताधान के बाद संध्या अब स्वस्थ है। शासन द्वारा संचालित दस्तक अभियान ने संध्या की जिंदगी सहेजने का कार्य किया, इसके लिए संध्या के परिजन स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हैं। 
समाचार क्रमांक/23/1079/07/2019

डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु रखें सावधानियां
बैतूल, 04 जुलाई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने जिलेवासियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु सावधानियां रखने की सलाह दी है।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया रोग एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, यह मच्छर साफ  पानी में पनपता है, अत: सप्ताह में एक बार कूलर, टंकी एवं अन्य स्थानों पर भरे हुये पानी को अवश्य खाली करना चाहिये एवं पानी को खुले स्थानों एवं टायर, गमले, नारियल के खोल आदि में जमा नहीं होने देना चाहिये। जहां पानी खाली करना संभव न हो वहां मीठा तेल डाल दें जिससे पानी के ऊपर तेल की परत बन जाती है और एडीज मच्छर के लार्वा नष्ठ हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि सायं काल में एवं बाहर घूमते समय प्रयास करना चाहिये कि पूरी बाह के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छरों को भगाने वाली क्रीम एवं रिपेलेन्ट लिक्विड का इस्तेमाल करें। 


डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार के लक्षण 
---------------------
किसी भी प्रकार के तेज बुखार आना, मांसपेषियों, जोड़ों में दर्द होना, सिर दर्द होना एवं शरीर पर लाल चकत्ते पडऩा आदि। इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच एवं इलाज कराएं। 
डॉ. चौरसिया ने जन-सामान्य से अपील की है कि डेंगू एवं चिकनगुनिया के प्रति स्वयं जागरूक रहें एवं अन्य लोगों में जागरूकता का प्रसार करें। बचाव ही रोग से लडऩे का प्राथमिक माध्यम है।
समाचार क्रमांक/24/1080/07/2019

नसबंदी सेवा प्रदायगी हेतु डॉ. बड़वे प्रति शनिवार उपलब्ध रहेंगे
बैतूल, 04 जुलाई 2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाऐं भोपाल के आदेशानुसार डॉ. आर.के. बड़वे, शल्यक्रिया विशेषज्ञ, जे.पी. चिकित्सालय भोपाल द्वारा जिला चिकित्सालय बैतूल में माह के प्रत्येक शनिवार को नसबंदी सेवा प्रदायगी कार्य एलटीटी ऑपरेशन हेतु अपनी सेवाएं दी जाएंगी।
समाचार क्रमांक/25/1081/07/2019

जिले में अभी तक 124.2 मिमी वर्षा
बैतूल, 04 जुलाई 2019
जिले में 04 जुलाई की सुबह बीते 24 घंटे के दौरान 27.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू बरसात के सीजन में अभी तक 124.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के सीजन में अभी तक वर्षामापी केन्द्र बैतूल में 119.0 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 118.7 मिमी, चिचोली में 205.6 मिमी, शाहपुर में 164.0 मिमी, मुलताई में 135.8 मिमी, प्रभातपट्टन में 78.4 मिमी, आमला में 83.0 मिमी, भैंसदेही में 168.4 मिमी, आठनेर में 79.6 मिमी एवं भीमपुर में 90.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1083.9 मिमी है। गत वर्ष औसत वर्षा 616.0 मिमी दर्ज हुई थी।
समाचार क्रमांक/26/1082/07/2019

भू-अर्जन के मामलों में कृषकों को शीघ्रता से मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जाए-कलेक्टर
राष्ट्रीय राजमार्ग के भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित
बैतूल, 04 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में बैतूल से इंदौर नेशनल हाईवे के तहत तहसील बैतूल में एवं चिचोली में दर्ज प्रकरणों की जानकारी दी गई। साथ ही जिन प्रकरणों में भू-अर्जन अवार्ड पारित कर दिया गया है एवं वर्तमान में मुआवजा भुगतान की कार्रवाई प्रचलित है, के संबंध में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश दिए कि जिले में भू-अर्जन के सभी मामलों में मुआवजा भुगतान की कार्रवाई तत्परता से सुनिश्चित की जाए। मुआवजा भुगतान संबंधी जानकारी तैयार कराने में कृषक का नाम, बैंक खाता, आईएफएससी कोड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित अन्य डाटा सुस्पष्ट रूप से तैयार किया जाए, ताकि भुगतान प्रक्रिया अनावश्यक लंबित न हो। 
एनएचआई-69 की समीक्षा के दौरान नीमपानी में कराए जा रहे विस्थापन की कार्रवाई वर्षा उपरांत किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। एनएचआई-69 के अधिकारियों द्वारा वन विभाग एवं स्कूल बिल्डिंग जैसी परिसम्पत्तियों की भुगतान राशि के संबंध में भी चर्चा की गई। ग्राम धार, बरेठा के लंबित भू-अर्जन प्रकरणों में 3-डी के प्रकाशन की प्रतियां अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर को तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कहा गया कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी उक्त प्रकरण में त्वरित अवार्ड पारित करते हुए यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करें। 
बैठक में आगामी समय में प्रस्तावित अहमदाबाद-नागपुर हाईवे के लिए मुलताई एवं बैतूल में पार्किंग, माल स्टॉक एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए जमीन सुरक्षित रखने के भी संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एनएचआई तथा संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए भू-अर्जन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण एवं मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करें। मौके पर निर्मित सभी विवादों के निराकरण भी यथासमय सुनिश्चित किए जाएं।
बैठक में प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन श्री काशीराम बड़ोले, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल श्री राजीव रंजन पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी एनएच इन्दौर श्री महेश गामी, एनएचएआई-69 भोपाल के अधिकारी श्री पुलकित सिंह किलाल, श्री योगेश, रिटायर्ड नायब तहसीलदार एनएचएआई भोपाल श्री संत कुमार दुबे एवं एलएएसए छिंदवाड़ा श्री राजीव कुमार राय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
समाचार क्रमांक/27/1083/07/2019

मुलताई में फोरलेन बायपास चौराहे के सौन्दर्यकरण का कार्य शीघ्रता से हो-कलेक्टर
बैतूल, 04 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने मुलताई में फोरलेन बायपास पर प्रभातपट्टन चौराहे के सौंदर्यकरण के कार्य में शीघ्रता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में गत रविवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे के साथ इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे अधिकारियों से चर्चा भी की थी। उल्लेखनीय है कि इस चौराहे के सौंदर्यकरण के साथ-साथ यहां इस क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए झूले, वाटर पार्क निर्माण, बुजुर्गों के भ्रमण के लिए सुविधा सहित अन्य सौंदर्यकरण के कार्य किए जाने है। 
समाचार क्रमांक/28/1084/07/2019

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये आँगनवाड़ी शिक्षा ई-लर्निंग शुरू
बैतूल, 04 जुलाई 2019
महिला-बाल विकास विभाग ने आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को और अधिक दक्ष बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आँगनवाड़ी शिक्षा ई-लर्निंग व्यवस्था शुरू की है। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जी.आई.जेड. के सहयोग से तैयार इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम से पूरे राज्य में सभी परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित कर मास्टर्स ट्रेनर्स बनाया गया है। अब तक लगभग 25 हजार आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षकों ने यह कोर्स प्रारंभ कर दिया है और तीन हजार ने इसे पूर्ण कर लिया है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अब सुपरवाइजर ट्रेनिंग देगी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने वार्ड और मोहल्ले की महिलाओं को अपने मोबाईल पर वीडियो दिखाकर आसान तरीके से बच्चों को स्वास्थ और पोषण आहार की जानकारी देगी।

प्रभावशील वीडियो के माध्यम से जानकारी
----------------------
ई-लर्निंग पाठ्यक्रम को आसान, मनोरंजक और प्रभावी बनाया गया है। इसमें गेम, क्विज, फिल्म आदि को भी शामिल किया गया है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने मोबाइल पर पालकों को वीडियो के माध्यम से घर पर मौजूद खाद्य सामग्री से बच्चों के लिये पौष्टिक आहार बनाने की जानकारी देगी। बच्चों के पालन-पोषण को लेकर भी वीडियो में छोटी-छोटी बातों को रोचक तरीके से बताया गया है।

ई-लर्निंग के सात मॉड्यूल
----------------------
ई-लर्निंग के सात मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। इसमें 6 माड्यूल कार्यकर्ताओं एवं पर्यवेक्षकों दोनों के लिए और एक मॉड्यूल (सेक्टर प्रबंधन) केवल पर्यवेक्षकों के लिए तैयार किया गया है।
1. वृद्धि निगरानी मॉड्यूल से बच्चों के विकास का वर्णन किया जा सकेगा।
2. कुपोषण प्रबंधन मॉड्यूल से कुपोषण के प्रकार और दुष्प्रभाव की जानकारी से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपडेट रहेंगी।
3. स्थूल एवं सूक्ष्म पोषक तत्व मॉड्यूल से बच्चों को दिये जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दी जा सकेगी।
4. सूचना, शिक्षा एवं संचार मॉड्यूल से आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचनाओं के साथ ही उनके काम के प्रति सजग रखा जा सकेगा।
5. सामुदायिक सहभागिता मॉड्यूल से आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सामुदायिक सहभागिता के तरीके सिखाये जाएंगें।
6. प्रारंभिक बाल अवस्था और अनौपचारिक शिक्षा मॉड्यूल से कार्यकर्ताओं को बच्चों को आँगनवाड़ी केन्द्र पर दी जाने वाली शिक्षा के तरीके सिखाये जाएंगे।
7. सेक्टर प्रबंधन मॉड्यूल से ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को, अन्य सेक्टर के काम से काम करने के तरीके की जानकारी मिलेगी।
आँगनवाड़ी शिक्षा ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरे विश्व में सबसे अधिक उपयोग होने वाले सुरक्षित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम मूडल फ्रेमवर्क में तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम को मोबाइल एप के रूप में भी विकसित किया गया है, जो एंड्राइड बेस्ड है। इसका उपयोग कहीं भी किसी भी समय किया जा सकेगा।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

गाय का धार्मिक महत्व जाने पंडित अशोकाचार्य जी से मुलताई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  मुलताई
पंडित अशोकाचार्य गाय माता का महत्व

 - -----------------विज्ञापन-----------------
>1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिला, जाने किस तहसील में कितनी बारिश

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


  • जिले में सामान्य औसत वर्षा से भी कम बारिश
  • पिछले वर्ष भी कम हुई थी वर्षा



बैतूल जिले में अब तक वर्षा की स्तिथि पिछले वर्ष की तुलना में कमजोर है। विगत वर्ष भी औसत वर्षा से कम वर्षा हुई थी जबकि इस वर्ष हालात और भी गंभीर है। 
मौसम विभाग की माने तो जिले में 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी है। देखें फ़ोटो में 4 जुलाई के अभी तक के बारिश के आंकड़ें जिसमे आपको 2018 की भी जानकारी तुलनात्मक अध्ययन के साथ मिलेगी। फ़ोटो साफ नही दिखने पर आप फ़ोटो पर क्लिक करें।





------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

रेल्वे ट्रैक के पास मिला महिला का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।शाहपुरा

भौरा ग्राम के पास रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई उक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भौरा पोला पत्थर ग्राम के बीच रेलवे ट्रैक के समीप एक महिला का शव पटरी के समीप पड़े होने की सूचना पर शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं महिला की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

उक्त संबंध में शाहपुर थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भौरा एवं पोला पत्थर ग्राम के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है महिला ने ब्लैक कलर की लेगी एवं कबरा काला कलर का कुर्ता पहना हुआ है। महिला के शरीर पर चोट के निशान प्रतीत नहीं हो रहे थे। थाना प्रभारी बताया कि मौके पर ही मौजूद हैं शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं घटनास्थल पर महिला के समीप सल्फास पाइजन की डब्बी भी पड़ी हुई थी जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि महिला ने रेलवे ट्रैक पर आकर जहर खाकर खुदकुशी की है फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए जुट गई है थाना प्रभारी श्री पाराशर ने बताया कि हर बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

रिधोरा की ज्योति के रूप में हुई रेलवे ट्रैक पर मिले शव की शिनाख्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

साथ रहने वाले पिंकू पवार से पूछताछ कर रही पुलिस 

बैतूल रोड क्षेत्र में पुरानी दुग्ध डेयरी के पास रेलवे ट्रैक पर मिले युवती के शव की शिनाख्त रिधोरा निवासी ज्योति पिता जोगी पवार (21) के रूप में हुई है। ज्योति तीन साल से पिता से अलग मुलताई के पारेगांव रोड पर स्थित किराए के मकान में मुलताई निवासी पिंकू पवार के साथ रह रही थी। मंगलवार सुबह ज्योति का शव रेलवे ट्रैक के किनारे कटा हुआ मिला था। 

एसआई एआर खान ने बताया पारेगांव रोड निवासी भगवान सिंह निकम थाना पहुंचे और उन्होंने बताया उनके घर में किराए से रहने वाली ज्योति साेमवार रात 11.30 बजे से लापता है। उन्होंने बताया रात 11.30 बजे ज्योति से पूछा तो उसने बताया पिंकू की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है। इसलिए वह बाइक को धक्का मारकर लाने के लिए जा रही है। इसके बाद से ज्योति घर नहीं आई। पुलिस ने ट्रैक पर मिले युवती के शव के कपड़े दिखाए। कपड़े से भगवान सिंह ने शव की शिनाख्त ज्योति के रूप में की। इसके बाद ज्योति के पिता को घटना की जानकारी दी। सूचना पर ज्योति के पिता भी अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। एसआई खान ने बताया ज्योति ट्रैक पर कैसे पहुंची। उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई। इस संबंध में पिंकू पवार से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

युवती के हाथ पर लिखा था ये


एक अन्य खबर मुलताई से
पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली पत्नी सहित सास-ससुर गिरफ्तार  
मुलताई | पत्नी और सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर भगत सिंह वार्ड निवासी योगेश अमरगढ़े ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस प्रकरण में पुलिस ने मृतक की पत्नी, सास और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से पुलिस तीनों काे तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। 30 मई 2019 को दोपहर में योगेश अमरगढ़े ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शव के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला था। जिसमें योगेश ने पत्नी बाली, ससुर रामजी वाडबुदे और सास शोभा निवासी सुरगांव पर पत्नी के नाम मकान करने की बात करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। योगेश ने लिखा था पत्नी और सास-ससुर उसे अपने बच्चे से भी नहीं मिलने देते हैं। इन सब के चलते योगेश ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद बाली, रामजी और शोभा के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया था। बुधवार पुलिस को सूचना मिली थी तीनों सुरगांव में हैं। सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

बैतूल जिले के प्रमुख समाचार दिनांक 4 जुलाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला

ताप्ती जन्मोत्सव विशेष
नागरसाहित आसपास के ग्रामों में हुई जमकर साफ सफाई
आज होगा गौमाता का पूजन: जन्मोत्सव का दूसरा दिन
मुलताईताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के तहत दूसरे दिन बुधवार को सरोवर के मध्य स्थित टापू पर सप्तऋषियों की प्रतिमाओं की स्थापना की। सेंधवा से आई गायत्री परिवार की साधिका मीरा पाटीदार, पूजा पाटीदार और पंकज पाटीदार ने विधि विधान से प्रतिमाओं की स्थापना कराई। सुबह 8 बजे से अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान में गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ नगरवासी भी शामिल हुए। 

मुलताई में स्थापित सप्त ऋषियों की प्रतिमाएं
मुलताई नगर में चला स्वच्छता मिशन
युवाओं ने की माँ ताप्ती के जलमार्ग की सफाई
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से देवालय, विद्यालय के आसपास सफाई की 

प्रतिमा स्थापना के साथ नगरवासियों ने ताप्ती सरोवर के जल को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार की मीरा पाटीदार ने सप्तऋषियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पधारे डॉ. अशोकाचार्य विश्वामित्र ने कहा ताप्ती उद्गम स्थल तपों भूमि है। सप्तऋषियों की प्रतिमाओं की स्थापना से ताप्ती के पौराणिक महत्व को जानने में लोगों को मदद मिलेगी। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सभी का आभार माना। उन्होंने कहा गायत्री परिवार निरंतर धार्मिक कार्यों में जुटा रहता है। सप्तऋषियों की प्रतिमा के पूजन सहित देखरेख की जिम्मेदारी भी गायत्री परिवार उठाए। जन्मोत्सव के तहत क्षेत्र के गांवों में सफाई अभियान भी शुरू हुआ। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से देवालय, विद्यालय और जलस्रोतों के आसपास सफाई की। ग्रामीणों को अपना गांव-अपना तीर्थ बनाने का संकल्प लिया। 

वीडियो में देखें शोभा यात्रा की कुछ झलकियां


आज होगा गाे पूजन 
ताप्ती जन्मोत्सव के तहत गुरुवार को नगर सहित क्षेत्र के गांवों में गाे पूजन और गाे रक्षा संकल्प का अनुष्ठान होगा। मां ताप्ती उद्गम स्थल महाआरती समिति के सदस्यों ने बताया सुबह नगर सहित गांवों में सामूहिक रूप से गाे पूजन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद ताप्ती जल से गाे रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।



●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

     बैतूल जिले की अन्य खबरें

पांढुर्ना स्टेशन पर खड़ी महिला के गले से युवक मंगलसूत्र खींचकर भागा, पकड़ा 
आमला ।पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर एक महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर युवक भागा ताे उसे जवान ने दौड़कर पकड़ लिया। आरपीएफ जवान की सक्रियता से महिला को मंगलसूत्र वापस मिल गया। जबकि जवान ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। वारदात 2 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे स्टेशन की है। पांढुर्ना निवासी विनीता पति प्रमोद बखरे (30) नागपुर- आमला पैसेंजर से पांढुर्ना अा रहे अपने पति को लेने पहुंची थी। इस दौरान वह टिकट घर के सामने खड़ी थी, तभी एक युवक आया और गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर भागने लगा। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक सुमन कुमार की नजर आरोपी पर पड़ी गई। आरक्षक ने साथी रूपेश कुमार की मदद से आरोपी को दौड़कर पकड़ा। आरोपी बबलू पिता गुलाबराव जौंजारे (24) निवासी राधाकृष्ण वार्ड पांढुर्ना का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस ने मंगलसूत्र जब्त कर लिया है। आरपीएफ थाना प्रभारी एसके कोष्टा ने बताया कि आरोपी को जीआरपी पुलिस के हवाले किया है। जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

वंडली गांव में सल्फास खाने से युवक की मौत 

बैतूल| सल्फास की गोली खाने से एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मुलताई थाने के वंडली गांव निवासी प्रकाश नागले (35) ने अज्ञात कारणों से सल्फास की गोली खा ली थी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●


आज जगदीश मंदिर से निकलेगी रथ यात्रा  
मुलताई।ताप्ती तट स्थित जगदीश मंदिर से गुरुवार को दोपहर 12 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। आयोजकों ने बताया रथ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बाजे गाजे के साथ रथयात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होगी। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा वापस मंदिर पहुंचेगी। रथ यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

प्रश्नों के सही उत्तर बताओ, हिंदुस्तान जा दिल घूमकर आओ, 7 अगस्त को जिला स्तर पर परीक्षा
बैतूलपर्यटन को बढ़ावा देने और स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जागरूक करने के लिए जिला और राज्य स्तर पर पर्यटन क्विज स्पर्धा होगी। राज्य टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए मप्र पर्यटन क्विज-2019 स्पर्धा कराई जा रही है। इसके तहत जिला स्तर पर 7 अगस्त को क्विज स्पर्धा होगी। 

स्पर्धा का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक रंग, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों और पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराना तथा उनमें सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। क्विज स्पर्धा प्रदेश के 52 जिलों के शासकीय- अशासकीय स्कूलों में एक साथ जिला स्तर पर 7 अगस्त और राज्य स्तर पर 5 सितंबर को कराई जाएगी। 

दो चरण में होगी स्पर्धा 
जिला स्तर पर स्पर्धा दो चरणों में होगी। राज्य पर्यटन और पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम चरण में परीक्षा के अाधार पर 6 टीमों का चयन होगा। द्वितीय चरण में आॅडियो- विजुअल, मल्टीमीडिया आधारित क्विज होगा। प्रथम स्थान पाने वाली टीम राज्य स्तर पर सहभागिता करेगी। हर जिले की प्रथम 3 विजेता टीमों को 2 रात 3 दिन और 3 उप-विजेता टीमों को एक रात और दो दिन तक राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने की व्यवस्था होगी। 
20 जुलाई तक प्रतियोगिता के लिए भर सकेंगे आवेदन 
पंजीयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, उत्कृष्ट स्कूल, टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल में 20 जुलाई तक आवेदन भरकर स्पर्धा में भाग लिया जा सकता है। जिले में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, पर्यटन के प्रमोशन-संवर्धन के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल, शिक्षा अधिकारी द्वारा क्विज मास्टर के सहयोग से स्पर्धा कराई जाएगी। 

●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●


10वीं पूरक बोर्ड परीक्षा आज से, 12 केंद्र बनाए  
बैतूल ।हाईस्कूल की पूरक बोर्ड परीक्षा गुरुवार से आयोजित की जाएगी। जिले में 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए हैं। शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया हाईस्कूल पूरक बोर्ड परीक्षा के लिए बैतूल और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में दो-दो परीक्षा केंद्र व शेष ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक केंद्र बनाया था। पूरक परीक्षा में 3539 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

मासोद में किराना दुकान की दीवार में छेद कर घुसे चाेर, सामान व कोल्डड्रिंक्स ले गए  किसान के खेत से मोटर पंप और केबल भी चुरा ले गए चोर  

मासोदमासोद गांव के बस स्टैंड पर स्थित दो दुकानों से मंगलवार रात चोर सामान चुरा ले गए। किराना दुकान की दीवार में छेद कर चोर तौल कांटा सहित किराना सामग्री चुरा ले गए। वहीं कोल्डड्रिंक्स की दुकान से चोर बॉटलें चोरी करके ले गए। मंगलवार रात को बस स्टैंड पर मुकेश माथनकर की किराना दुकान में चोरों ने पीछे की दीवार में छेद कर सामग्री चुराई। बाजू में स्थित उमेश इंगले की दुकान से चोर कोल्ड ड्रिंक्स की बाॅटलें ले गए। सुबह मुकेश माथनकर और उमेश इंगले दुकान पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। 

वहीं किसान भीमप्रकाश सोनी के खेत में स्थित मकान से भी चोर मोटर पंप और केबल चोरी करके ले गए। एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। 

बिरुल बाजार में खेत के कुएं से मोटर पंप चोरी 
ग्राम बिरुल बाजार निवासी किसान जीवन बनकर के खेत के कुएं में लगा मोटर पंप चोर चुरा ले गए। जीवन बनकर ने बताया मंगलवार को दिन भर खेत में काम करने के बाद शाम को घर आ गए। बुधवार को सुबह खेत में जाकर देखा तो कुएं के पास पाइप कटा हुआ था। कुएं के अंदर देखा तो साढ़े सात हार्सपावर का मोटर पंप नदारद था। चोर पाइप काटकर मोटर पंप चुरा ले गए। जीवन बनकर ने चोरी की सूचना पुलिस को देते हुए चोर का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

अस्पताल, एक ही पलंग पर महिला और पुरुष को भेजा,वीडियो बैतूल का भी मामला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  

यह खबर इंदौर से- 
एम वाय अस्पताल में नही था स्ट्रेचर, एक ही पलंग पर महिला पुरूष को साथ X-Ray के लिए भेजा

इंदौर | एमवाय अस्पताल में बुधवार को असंवेदनशीलता सामने आई। हड्‌डी रोग विभाग के ड्यूटी डॉक्टर ने स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक ही पलंग पर महिला और पुरुष मरीज को लिटाकर जांच के लिए भेज दिया। मामला सामने आया तो अस्पताल अधीक्षक डाॅ. पीएस ठाकुर ने ड्यूटी डॉक्टरों, नर्सिंग इंचार्ज, नर्स, वार्ड बॉय को नोटिस जारी किया।  हादसे में घायल पंधाना की एक महिला 10 दिन से यहां भर्ती है। इसी के पास मंदसौर का मरीज भी है। बुधवार को दोनों का एक्स-रे होना था। जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो दोनों को एक ही व्हील बैड पर एक्स-रे के लिए ले जाया गया। अधीक्षक डॉ. ठाकुर ने इसे आपत्तिजनक घटना बताते हुए कहा कि नर्सिंग इंचार्ज को इसकी पुनरावृत्ति न होने के आदेश दिए हैं।   खंडवा जिले के पंधाना निवासी संगीता पति धर्मेंद्र हादसे में घायल हो गई थीं। 10 दिन पहले उसे खंडवा जिला अस्पताल से एमवायएच रैफर किया गया। उसे यहां हड्डी रोग विभाग में भर्ती किया गया। उसके पास के वार्ड में एक अन्य मरीज रामप्रसाद पिता नानूराम, मंदसौर का भी एक्स-रे होना था। वार्ड 9 और 10 में भर्ती दोनों मरीजों की तल मंजिल पर जांच होना थी। पहले तो काफी देर तक स्ट्रेचर ढूंढा गया, लेकिन उसके बाद व्हील वाले छोटे पलंग पर दोनों मरीजों लिटाकर भेज दिया गया।   इस बारे में पति का कहना था कि हमसे कहा गया कि जांच जल्द जांच करा लो। वरना डॉक्टर चले जाएंगे। स्ट्रेचर नहीं मिलने पर हम मरीज को ऐसे ही ले आए। साथ में एक मरीज और था। इधर, जब इसकी जानकारी अधिकारियों को पता चली तो उन्होंने मेट्रन को तलब किया। प्रभारी डीन डॉ. केके अरोरा अस्पताल पहुंचे। बंद कमरे में मेट्रन और सीएमओ से बात की। अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर ने नोटिस जारी किया है। डॉ. ठाकुर का कहना है कि यह आपत्तिजनक घटना है। इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हमने सभी नर्सिंग इंचार्ज को आदेश जारी कर रहे हैं। स्ट्रेचर उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी नर्सिंग इंचार्ज की है।
देखें वीडियो- न्यूज़ सोर्स DB इंदौर


बिगड़ी व्यवस्था की एक खबर बैतूल से-
जिला अस्पताल में बारिश से घुसा पानी


बैतूल |नए तीन मंजिला अस्पताल भवन में पहली बारिश में ही मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश में पानी भरा गया। पीआईयू द्वारा 18 करोड़ 62 लाख की लागत से बनाए तीन मंजिला अस्पताल भवन के निर्माण में ठेकेदार द्वारा की गई लापरवाही पहली तेज बारिश में उजागर हो गई। रात 12 बजे छत पर जमा पानी दरवाजे से होकर सीढ़ी के रास्ते ओपीडी, मेल वार्ड, फीमेल वार्ड, टीबी वार्ड, आइसोलेशन वार्ड में घुस गया। अचानक घुसे पानी से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन ने रात को सफाई कर्मचारियों की मदद से वार्ड और ओपीडी में घुसा पानी निकाला। इसके बाद मरीजों के लिए व्यवस्था बनाई। पहली ही बारिश में अस्पताल भवन में पानी घुसने के मामले में कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक ने जांच करने के निर्देश दिए। 

शहर में मंगलवार रात 10 बजे से पहली बार मूसलाधार बारिश हुई। लगातार एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश से तीन मंजिला अस्पताल भवन में गहरी नींद में सो रहे मरीजों में पानी भराने से हड़कंप मच गया। एक घंटे की बारिश से अस्पताल की नई बिल्डिंग की छत पर जमा पानी दरवाजे से होता हुआ सीढ़ी के रास्ते तृतीय तल, द्वितीय तल, प्रथम तल से होता हुआ ग्राउंड फ्लोर पर आ गया। पानी इतनी तेजी से नीचे आया कि मरीजों व कर्मचारियों को संभलने का मौका नहीं मिला। सबसे ज्यादा पानी ग्राउंड फ्लोर की ओपीडी, मेल और फीमेल वार्ड में भराया। यहां भर्ती मरीजों की नींद खुली तो शोर मच गया। ड्यूटी डॉक्टरों व कर्मचारियों ने सिविल सर्जन को जानकारी दी। इसके बाद पानी निकालने के लिए सफाई कर्मचारियों के अलावा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी जुट गए। हालांकि रात में ही किसी तरह अस्पताल में घुसा पानी साफ कर दिया। बुधवार को दिन भर बिल्डिंग में सुधार कार्य होता रहा। 

पानी घुसने के यह हैं 4 कारण 
भवन निर्माण में यह हैं खामियां 
जहां से पानी निकलना था उन पाइप की जाली में भरी थी सीमेंट 
अस्पताल भवन की छत का पानी निकालने के लिए बिल्डिंग के चारों तरफ पाइप लगाए गए थे। इसमें जगह-जगह जालियां लगाई गईं हैं। जालियों में सीमेंट, गिट्टी सहित कचरा जमा था। इससे छत का पानी निकलने की बजाए बिल्डिंग के अंदर घुस गया। 
रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की फिटिंग गलत जगह की 
बिल्डिंग की चौथी मंजिल से वाटर हार्वेस्टिंग का पाइप उतारा है। इस पाइप की फिटिंग गलत जगह पर कर दी। वाटर हार्वेस्टिंग के पाइप से भी पानी अस्पताल के वार्डों में घुस गया। बुधवार को पीआईयू ने पाइप की फिटिंग सही जगह कराई। 
 छत का पानी निकालने लगाए पाइप की जालियों में भरी थी सीमेंट। 
छत के दरवाजे पर पानी रोकने नहीं बनाई थी देहरी 
तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर जाने वाली सीढ़ियों के ऊपर दरवाजा बनाया है। इस दरवाजे के पास पानी रोकने के लिए ईंट या सीमेंट से बाउंड्री नहीं बनाई है। छत पर उसी दरवाजे की तरफ स्लोप होने से बारिश का पानी दरवाजे से होता हुआ सीढ़ियों के सहारे वार्डों में घुस गया। 
एक्सपेंशन ज्वाइंट में लीकेज, टपकता रहा पानी- 
अस्पताल भवन में लगे एक्सपेंशन ज्वाइंट से दिन भर पानी टपकता रहा। टीबी वार्ड के पास तो कर्मचारियों को पानी के लिए बाल्टी लगाना पड़ा। एक्सपेंशन ज्वाइंट में केमिकल भरने में लापरवाही करने के कारण जहां भी यह ज्वाइंट है, वहां से लगातार पानी टपक रहा है। 
 टावर के दरवाजे पर पानी रोकने नहीं बनाई थी बाउंड्री 
बैतूल. जिला अस्पताल के तीन मंजिला भवन में रात को पानी घुसने के बाद सफाई करते कर्मचारी। 
जवाबदाराें ने ये दिए तर्क 
 चौथी मंजिल पर लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के पाइप दरवाजे के पास था। इसी के सहारे बारिश का पानी सीढ़ियों से होकर वार्डों और ओपीडी में पहुंचा। रात में वार्डों और बरामदे का पानी साफ करा दिया है। जहां से पानी अंदर घुसा वहां पीआईयू द्वारा सुधार कार्य करवाया जा रहा है। डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल 
 एक्सपेंशन ज्वाइंट में नहीं भरा केमिकल। 
 जिला अस्पताल भवन में पानी घुसने के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया अस्पताल में पानी न घुसे इसके लिए सुधार कार्य करने के लिए पीआईयू को कहा है। पीआईयू से जांच कर रिपोर्ट मंगवाई है, यदि इसमें जान बूझकर गलती की है तो कार्रवाई की जाएगी। तेजस्वी एस. नायक, कलेक्टर, बैतूल 
 अस्पताल भवन में पानी घुसने पर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार को अस्पताल भवन भेजा था। अस्पताल में सुधार कार्य करवाया जा रहा है। अस्पताल भवन की छत पर लगे दरवाजे से होकर सीढ़ियों के रास्ते से पानी अंदर पहुंचा है। कलेक्टर साहब को जानकारी दे दी है। राजीव रंजन पांडे, एसडीएम, बैतूल 
 रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के पाइप को गलत जगह खुला छोड़ा 
 वाटर हार्वेस्टिंग का पाइप की फिटिंग गलत जगह हो गई थी। छत के दरवाजे के पास पाइप की फिटिंग होने से उसमें से पानी दरवाजे से होकर सीढ़ियों के सहारे वार्डों में घुस गया। बिल्डिंग बड़ी होती हैं तो दो कॉलम साथ में बनाए जाते हैं। इनके बीच एक्सपेंशन ज्वाइंट लगाया जाता है। जिसे केमिकल से भरा जाता है। केमिकल भरने में कहीं लापरवाही हो गई है। इससे पानी टपक रहा है। जिसका सुधार कार्य किया जा रहा है। पी सिंगारे, ईई, पीआईयू 


 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें