Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 11 जुलाई 2018

नवविवाहिता झुली फंदे पर दो माह पहले हुई थी शादी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता चिचोली( सुरेंद्र बावने )


पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगली दस जुलाई को शाम आठ बजे के दरमियान  रेखा जोठे  ने घरेलू परेशानी के चलते फांसी लगाकर  अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है पुलिस सब इंस्पेक्टर शैवंती परते ने बताया कि जोगली ग्राम के विककी जोठे  पत्नि है। 24  अप्रैल को दोनो की शादी रिती रिवाज से हुई थी। जिस वक्त महिला ने फांसी लगाई ।उस वक्त घर मे पति और ससुर नही थे ।गाव की पडोसी ने ही महिला को  उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहा पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृत घोषित होते ही पुलिस जोगली गाव पहुंच कर कमरे को सील कर दिया। सुबह  एसडीओपी निहित उपाध्याय सहित दलबल ने जोगली मे सभी रिश्तेदार तथा ग्रामीण जनो से पूछताछ की तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया । सुबह दस बजे युवती के पिता  रामेश्वर कुरेल  भाई अशोक बरसाने सिलवानी इटारसी ने पुलिस से तत्परता से जांच करने की गुजारिश की। पुलिस ने चिचोली मे पोस्टमार्टम नही कर जिला चिकित्सालय बैतूल मे पांच सदस्यीय डाक्टरो की टीम द्वारा  पोस्टमार्टम हेतू बैतूल भेजा । चिचोली पुलिस हत्या या आत्महत्या सभी पहलुओ से जांच कर रही है फिलहाल मर्ग कायम कर जांच विवेचना शुरू हो गई है। 

 www.graminmedia.com

यश पाठे आत्महत्या मामला : श्रुति को मिली जमानत, काम नहीं आया 50 से ज्यादा वकीलो का विरोध

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


बैतूल 


यश पाठे आत्महत्या मामले की मुख्य आरोपी श्रुति शर्मा को जमानत मिल गई है वही एक और आरोपी आकाश सोनी को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है। विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिल गुप्ता ने आज देर शाम करीब 6 बजे दोनो को 25-25 हजार की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।  इसके पहले इस मामले में आज जमानत का विरोध करने के लिए सरकारी वकील समेत पचास से अधिक वकीलों ने अदालत को मेमो सौपा था और इसमें लिखा गया था की श्रुति शर्मा को कोर्ट जमानत ना दे यदि इन्हें जमानत दी गई तो पढाई कर रहे छात्रो में गलत मेसेज जायेगा । लेकिन कोर्ट के सामने इतने वकीलों का विरोध भी काम नही आया।
वही श्रुति के साथ कल जेल गए शालीन उपाध्याय की तरफ से जमानत अर्जी नहीं लगाई गई थी शालीन अभी जेल में ही रहेगा ।

बचाव पक्ष के वकील प्रशांत गर्ग ने बताया की इस मामले में अदालत ने माना है की आत्महत्या रात में की गयी थी जबकि पुलिस ने मर्ग सुबह कायम किया । इस आधार पर अदालत ने इस तर्क को सही मानते हुए जमानत दे दी। बचाव पक्ष ने यह भी कहा कि आकाश 15 दिन से जेल में है और वो 12वी का छात्र है जबकि श्रुति को जेल भेजा गया है लेकिन दोनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने या प्रेरित करने के कोई साक्ष्य नही मिले है बैतूल पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं है । धारा 306 के तहत पुलिस ने मामला बनाया है जो की बनता ही नहीं है । वही फरयादी पक्ष के वकील संजय शुक्ला ने मीडिया को बताया की कोर्ट के फैसले से हम हैरान है हमे मुख्य आरोपी श्रुति शर्मा को जमानत मिलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन अब न्यायलय के आदेश के बाद हम आगे अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे और यश पाठे को न्याय दिलवा कर रहेंगे ।

वही इस आदेश के बाद संभावना है कि श्रुति कल जेल से रिहा हो पाएगी चुकि आज अदालत का कामकाज खत्म हो गया है । कल जमानत भरने के बाद वे जेल से रिहा हो पाएंगे।



 www.graminmedia.com

चार दिनों से लापता युवक सुमित का शव ताप्ती घाट में मिला,हत्या की आशंका

ग्रामीण मीडिया संवाददाता







आठनेर। नगर के हनुमान मोहल्ले निवासी सुमित पिता नंदकिशोर लहरपुरे उम्र 21 वर्षीय  की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर ताप्ती घाट में लास्ट में की है जानकारी के अनुसार कोलगांव ताप्ती घाट में लाश मिलने से सनसनी फैली है  8 जुलाई को देर रात सुमित घर से बिना बताए कहीं चला गया था । जिसकी तलाश में पिता एवं परिजनों ने सुमित की तलाश की थी लेकिन 10 जुलाई  सुमित का पता नहीं लगा तो पिता नंदकिशोर लहरपुरे ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । बुधवार को सुमित की लाश मिलने की सुचना  शाम को दी जिसके बाद सुमीत के परिजन एवं रिश्तेदार घटना स्थल ताप्ती घाट पहुंचे हैं बैतूल से आठनेर वापस आ रहें आठनेर निवासी दिलीप राठौर ने बताया कि कोलगांगव ताप्ती घाट की मोड के जंगल में लाश देखी गई । 

8 जुलाई को लापता हुआ था सुमित 

सुमित लहरपुरे 8 जुलाई रविवार को देर रात घर से बिना सुचना के चला गया था जिसके बाद परिजन एवं पिता ने सुमित को खोजा पर दो दिन तक सुमित का पता नहीं चला फिर 9 तारीख को पिता नंदकिशोर लहरपुरे ने आठनेर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया गया था पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था 


 परिजनों ने सुमित की तलाश में  दिन रात एक किया था 

सुमित के लापता होने के बाद पिता ने पुत्र के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने दो दिनों तक किसी भी प्रकार की कोई जांज टीम बनाकर युवक की खोज नहीं की परिवार रिश्तेदार दोस्तों ने सुमित की तलाश में दिन रात एक कर खोजने की कोशिश की लेकिन बुधवार शाम को सुमित की  अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर लाश को ताप्ती घाट में झाड़ियों में फेंका था 

सुमित की हत्या बेटरी चोर गिरोह से जुड़े होने का शक 

सुमित की हत्या कर लाश को ताप्ती घाट कोलगाव के जंगल में मिली है परिजनों ने बताया कि सुमित रोज़ की तरह प्लाट पर बन रहे मकान की देख-रेख करने के लिए वाहन में सोया करता था 8 जुलाई की रात बेटरी चोर गिरोह को अपने वाहन की बेटरी चोरी करते पकड़ा था उसी रात से सुमित लापता हो गया था । परिजनों ने बेटरी चोर गिरोह पर हत्या करने का शक किया है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है  

मामले की जांच करने एसडीओपी घटना स्थल पर रवाना 


सुमित का ताप्ती घाट में शव मिलने की सुचना पर भैंसदेही एसडीओपी प्रेम नारायण सिंह ठाकुर घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं । घटना स्थल से 
नगर के कैलाश आजाद गणेश लहरपुरे ने सुमित की लाश मिलने की पुष्टि की है इधर आठऩेर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर आठनेर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।  

इनका कहना है 

ताप्ती घाट में लाश मिलने की सुचना मिली है में एफ एस एल टीम भी बैतूल से रवाना हो गई है । 

प्रेम नारायण सिंह ठाकुर एसडीओपी भैंसदेही

 www.graminmedia.com

मुलताई, दिवान के अंदर संदिग्ध अवस्था मे मिला सेवानिवृत्त प्राचार्य का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई। अम्बेडकर वार्ड में नगर के उत्कृष्ट विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य एवम ख्याति प्राप्त शिक्षक आर के वर्मा का शव उनके ही घर मे दिवान के अंदर संदिग्ध अवस्था मे मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया है। शव की स्थिति देखकर फिलहाल हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन एफएस एल टीम के मुलताई पहुंचने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है शिक्षक उनके पुत्र के साथ रहते थे।

 www.graminmedia.com  

बैतूल ट्रैन में लगी आग बड़ा हादसा टला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता बैतूल

बैतूल
रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चेन्नई जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। अभी तक कोई हताहत की खबर नही है।इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। वहीं इस घटना में किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना बैतूल के पास जंगल वाले इलाके में हुई है। आग ट्रेन के स्लीपर कोच S-10 में लगी थी।आग के चलते यात्रियों में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कुछ यात्रियोंं ने ट्रेन स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। ट्रेन को यहीं कुछ देर के लिए रोक दिया गया। आगजनी की इस घटना की जानकारी तुरंत रेलवे प्रबंधन को दी गई। इमरजेंसी स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच की गई। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।वहीं इस घटना में किसी जान-माल का कोई नुकसान नहीं बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है 

 www.graminmedia.com

मुलताई विधायक का एक निर्णय, 1650 छात्रों का भविष्य अंधकार में, वीडियो देखें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया संवाददाता

विधायक के एक निर्णय के कारण 1650 विघार्थीओ का परेशान और भविष्य खतरे में 


मुलताई में शासन के मापदंडो के अनुसार उत्कृष्ट शाला अपनी नई उचाई को छू रही थी। पूरा एक परिसर जिसमे माध्यमिक और हायर के बच्चे जिनकी दोनों स्कूलों की छात्र  संख्या 1400 से 1600 के बीच है। जिसमे कक्षा 6 से 12 तक की कक्षा संचालिक होती थी। दिनांक 11 अप्रैल 2017 को मुलताई विधायक ने स्कूल जा करके बात रखी की, मुलताई में केन्द्रीय  विधालय खोलना है। आप कमरे की व्यवस्था करे । 15 अप्रैल 2017 बैठक 03 के प्रस्ताव क्रमांक 1 के अनुसार पालक शिक्षक संघ ने 09 कमरे पीछे के और 07 माध्यमिक के दे दिए और बाद में केंद्रीय विधालय में  200 छात्रों का प्रवेश हुआ और दोनों स्कूलों में बटवारा विधायक जी की हाजरी में हुआ।  1600 बच्चो के पास 16 कमरे और 1 बड़ा हाल आया। 






 विधायक ने कहा था, जल्दी नया भवन या दुसरी मंजिल पर इनको शिफ्ट कर देंगे। कमरे और नया भवन नहीं बना उलटा एक हाल में 6 वी  एवं 7 वी की  क्लास लग रही है। 9 वी से 12 तक के 1400 बच्चे 16 कमरों में एक में 90 से 100 कुछ बैठक करके तो कुछ खड़े खड़े पड़ रहे है। दुसरी तरफ 250 बच्चे 10 में 6 में ताला बंद है। इस शाला में आधे से अधिक लड़की है। विधायक जी के एक निर्णय से केन्द्री स्कूल तो आ गया कुछ अधिकारों और नेताओ के बच्चे को उच्च शिक्षा मिल रही है। वही 57 वर्ष पुराना स्कूल खुद के ही घर में कमरों और सुविधाओं को तरस रहा है। 
ये समाचार केंद्रीय विधालय के खिलाफ नहीं है। उत्कृष्ट शाला को  निष्कृट होने का समाचार है. शाला का है. 1600 विघार्थी के साथ जो भेद भाव हुआ। जो आज खड़े खड़े पड़ने को मजबूर है उस बात का समाचार है। विधायक जी  होश में आओ। केंद्र और राज्य के स्कूलों का भेद समाप्त करवाओ। गौर तलब हो की केंद्रीय स्कूल में फिर से रंग रोगन हुआ। लाखो रुपए लगे और आज भी पुरानी शाला में लाल फर्शी,जुडी ब्रेंच, 5 साल से पुताई न पंखे मकड़ी के जाले लगे है। इनमे नगर और ग्राम के सामान्य नगरीको के बच्चे पड़ रहे है। बाजू में वीआईपी।  नेता जी चुनाव सिर पर है अब तो सुधर जाओ। 
 www.graminmedia.com



 www.graminmedia.com

विधायक के एक निर्णय के कारण 1650 विघार्थीओ का परेशान और भविष्य खतरे में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

मुलताई में शासन के मापदंडो के अनुसार उत्कृष्ट शाला अपनी नई उचाई को छू रही थी। पूरा एक परिसर जिसमे माध्यमिक और हायर के बच्चे जिनकी दोनों स्कूलों की छात्र  संख्या 1400 से 1600 के बीच है। जिसमे कक्षा 6 से 12 तक की कक्षा संचालिक होती थी। दिनांक 11 अप्रैल 2017 को मुलताई विधायक ने स्कूल जा करके बात रखी की, मुलताई में केन्द्रीय  विधालय खोलना है। आप कमरे की व्यवस्था करे । 15 अप्रैल 2017 बैठक 03 के प्रस्ताव क्रमांक 1 के अनुसार पालक शिक्षक संघ ने 09 कमरे पीछे के और 07 माध्यमिक के दे दिए और बाद में केंद्रीय विधालय में  200 छात्रों का प्रवेश हुआ और दोनों स्कूलों में बटवारा विधायक जी की हाजरी में हुआ।  1600 बच्चो के पास 16 कमरे और 1 बड़ा हाल आया। 


 विधायक ने कहा था, जल्दी नया भवन या दुसरी मंजिल पर इनको शिफ्ट कर देंगे। कमरे और नया भवन नहीं बना उलटा एक हाल में 6 वी  एवं 7 वी की  क्लास लग रही है। 9 वी से 12 तक के 1400 बच्चे 16 कमरों में एक में 90 से 100 कुछ बैठक करके तो कुछ खड़े खड़े पड़ रहे है। दुसरी तरफ 250 बच्चे 10 में 6 में ताला बंद है। इस शाला में आधे से अधिक लड़की है। विधायक जी के एक निर्णय से केन्द्री स्कूल तो आ गया कुछ अधिकारों और नेताओ के बच्चे को उच्च शिक्षा मिल रही है। वही 57 वर्ष पुराना स्कूल खुद के ही घर में कमरों और सुविधाओं को तरस रहा है। 
ये समाचार केंद्रीय विधालय के खिलाफ नहीं है। उत्कृष्ट शाला को  निष्कृट होने का समाचार है. शाला का है. 1600 विघार्थी के साथ जो भेद भाव हुआ। जो आज खड़े खड़े पड़ने को मजबूर है उस बात का समाचार है। विधायक जी  होश में आओ। केंद्र और राज्य के स्कूलों का भेद समाप्त करवाओ। गौर तलब हो की केंद्रीय स्कूल में फिर से रंग रोगन हुआ। लाखो रुपए लगे और आज भी पुरानी शाला में लाल फर्शी,जुडी ब्रेंच, 5 साल से पुताई न पंखे मकड़ी के जाले लगे है। इनमे नगर और ग्राम के सामान्य नगरीको के बच्चे पड़ रहे है। बाजू में वीआईपी।  नेता जी चुनाव सिर पर है अब तो सुधर जाओ। 
 www.graminmedia.com

शौच करने बाहर गए युवक पर जंगली सूअर का हमला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता




गोनीघाट में रहने वाला आदिवासी  युवक शौच करने गांव से बाहर  नाले किनारे गया था। शौच के बाद जंगली सूअर से उसका सामना हो  गया। सूअर को देखकर पहले तो  युवक भागने लगा, लेकिन सुअर ने  उसका पीछा कर मुंह से जांघ को  पकड़ लिया। मौत को सामने देखकर  युवक ने हिम्मत कर जंगली सूअर  के दोनों जबड़े को हाथ से ताकत  लगाकर हटाया। इस बीच जंगली  सुअर के दांत भी उसके दोनों हाथों  में गड़ गए। इसके बाद भी युवक ने  हिम्मत नहीं हारी। इसके बाद पहुंचे  आधा दर्जन ग्रामीणों ने जंगली सूअर  को जंगल में खदेड़ दिया। घटना में  घायल युवक को जिला अस्पताल में  भर्ती कराया है।  बैतूल ब्लॉक के गोनीघाट जंगल  से सटा होने के कारण अक्सर जंगली  सूअर गांव के पास आ जाते हैं।  सोमवार शाम को गांव का रहने वाला पप्पूपिता फूले सिंग ( 30) जंगली  सुअर के हमले में घायल हो गया।  उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जंगली सूअर के हमले से उसकी  दाईं जांघ तथा दोनों हाथ लहुलुहान  हो गए। ग्रामीणों और वनविभाग के  कर्मचारियों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां  उसकी हालत ठीक है।
www.graminmedia.com

युवती की हत्या कर पन्नी में पैक कर फेंका, जंगल में मिला एक और महिला का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
फ़ॉलोअप

 बीजादेही एवं शाहपुर थाना क्षेत्र में  युवती और महिला का शव मिलने  से सनसनी फैल गई। शाहपुर  में युवती का शव नाले के पास  पॉलीथिन में पैक मिला, जबकि महिला का शव जंगल में पहाड़ी  पर पड़ा मिला। दोनों के शव करीब  8 से 15 दिन पुराने बताए जा रहे  हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और  बैतूल से एसएफएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। एसएफएल टीम  ने घटना स्थल की बारीकी से  जांच की। युवती का शव पॉलीथिन  में पैक होने से हत्या की आशंका जताई है। वहीं महिला का शव क्षत- विक्षत हा़े चुका था।  पुलिस दोनों के शव को  मंगलवार काे पीएम के लिए शाहपुर  लेकर पहुंची। शव खराब होने से  शाहपुर में पीएम नहीं हो सका। दोनों  के शव को पीएम के लिए भोपाल  भेजा। पुलिस आसपास के गांवों में  लापता युवतियों एवं महिलाओं की  जानकारी जुटा रही है।

पॉलीथिन में पैक कर मिला युवती का शव
शाहपुर थाने के महाकाल ढाबे के टेकरीपुरा डेम के नाले में युवती का शव पॉलीथिन में  पैक मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस  को दी। शव को पॉलीथिन में बांधकर नाले  के पास दफनाया था। जिसे जानवरों ने खोद कर बाहर निकाल दिया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को दफनाया होगा।  एसआई विजय द्विवेदी ने बताया शव 8 से 10  दिन पुराना है। शरीर पर नीली टॉप एवं जींस  है। शव के पास लाल चुनरी भी मिली है। शव पॉलीथिन में लिपटा था। मृतिका की उम्र करीब  20 साल है। शव के दाहिने हाथ में कलावा बंधा है।  आठ दिन से लापता है युवती, परिजन पहुंचे  शव देखने: शाहपुर के पास के गांव की एक  युवती आठ दिन से लापता है। परिजनों ने  पुलिस में गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई है।  मंगलवार को परिजनों को जब युवती के शव मिलने की जानकारी लगी तो वह शाहपुर  अस्पताल पहुंचे। जहां कपड़े से शव की  शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन  पहचान नहीं हो सकी। इन बिंदुओं पर होगी जांच: {युवती से दुष्कर्म कर  हत्या कर शव को दफनाया गया हो। {हाईवे  के करीब होने से जिले के बाहर हत्या कर शव पॉलीथिन में बांधकर यहां लाया गया है।
2 हजार फीट ऊपर पहाड़ी पर मिला महिला का शव
बीजादेही थाने के मूढ़ा एवं काजीतालाब के   बीच पहाड़ी पर जंगल में मवेशी चराने गए   चरवाहे ने महिला का शव पड़ा देखा। जिसकी   सूचना पुलिस को दी। महिला का शव सड़क   की 2 किमी दूर जंगल में करीब 2 हजार फीट   की ऊंचाई पर पहाड़ी पर मिला। जो 20 दिन   पुराना बताया जा रहा है। शरीर पर पीली साड़ी,   गहरे नीला ब्लाउज थे। मृतिका की उम्र 20   से 25 वर्ष है। थाना प्रभारी बसंत आहके ने   बताया मामला संदिग्ध है। आसपास के गांव  की कोई भी लापता नहीं है। शव को भोपाल   भेजा है। पीएम रिपोर्ट होने के बाद ही मौत के   कारणों का खुलासा होगा।
 www.graminmedia.com

सर, शिक्षक स्कूल में नहीं पढ़ाते ट्यूशन आने के लिए दबाव बनाते हैं

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
शासकीय नियम है कि, शासकीय सेवा में जो टीचर नियुक्त है नियमानुसार वे ट्यूशन नहीं कर सकते है। उनको शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए अतिरिक्त  कक्षा लगा करके सेवा देना है। मुलताई में तो लम्बे समय से शिक्षक जमे हुए है। नेता गिरी से लेकर हर काम में प्रथम श्रेणी में है। पूरा की पूरा एक शिक्षा माफियाओ का रैकेट सब को दिखाई दे रहा है। सरकारी स्कूल में प्रायवेट स्कूलों जैसी हालात है। शासन आराम से चिन्हित मास्टरों के घरो के सामने सुबह और शाम को देखे और आजु बाजू साइकिलों की कतार देखे तो पता चल जाएगा। आयकर भी ये पेड़ नहीं करते है जबकि प्रतिमाह वेतन से अतिरिक्त आय का मामला बनता है।  
सर, हम सभी कन्या स्कूल में दसवीं में पढ़ते हैं। स्कूल में पदस्थ शिक्षक चंदन मोरले स्कूल में पढ़ाने की बजाय घर पर ट्यूशन आने के लिए दबाव बनाते हैं। यह बात मंगलवार को छात्राओं ने एसडीएम राजेश शाह से शिकायत करते हुए कही। छात्राओं ने बताया शिक्षक द्वारा ट्यूशन आने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। ट्यूशन नहीं आने पर अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी जाती है। कुछ समझ नहीं आने पर पूछने पर डाटकर बैठा दिया जाता है। छात्राओं ने बताया परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से ट्यूशन की फीस देना संभव नहीं है। इसके बाद भी शिक्षक लगातार ट्यूशन आने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। छात्राओं ने बताया वह ट्यूशन नहीं पढ़ना चाहते हैं। छात्राओं की शिकायत पर एसडीएम ने शिकायत की जांच बीआरसी को सौंपते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
 www.graminmedia.com

बाइक रैली से दिया ताप्ती जन्मोत्सव का आमंत्रण

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

ताप्ती जन्मोत्सव पर होने वाले अनुष्ठान को लेकर हिंदू संगठनों ने मंगलवार को मां ताप्ती का पूजन कर नगर में बाइक रैली निकाली। रैली से अनुष्ठान में शामिल होने का आमंत्रण दिया। गो क्रांति दल, आरएसएस, मां ताप्ती महाआरती उद्गम स्थल समिति, अनुसया सेवा संगठन सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने शाम 4 बजे ताप्ती मंदिर में पूजा कर बाइक रैली निकाली। मां ताप्ती के जयकारे लगाते हुए युवाओं ने नगरवासियों को कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही ताप्ती भक्त वीरेंद्र बिलगैया के नेतृत्व में शुरू होने वाली पदयात्रा का भी शुभारंभ किया। वीरेंद्र बिलगैया ने बताया सात दिवसीय पदयात्रा बुधवार को सांईखेड़ा के मठ से शुरू होगी। निमनवाड़ा, खेड़ीकोर्ट, बिहरगांव, सेंदुरजना, छिंदखेड़ा, बिरूल बाजार सहित अन्य गांवों में पहुंचेगी। रोज आठ से दस गांवों में पदयात्रा पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम मनाए जाएंगे। 

ताप्ती जन्मोत्सव मनाने हुई बैठक 
खेड़ीसांवलीगढ़| ताप्ती जन्मोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने बैठक हुई। इसमें ताप्ती मंदिर समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में 19 जुलाई को ताप्ती जन्मोत्सव पर ताप्ती तट पर दुग्धाभिषेक, महाआरती, भंडारा करने का निर्णय हुआ। हर साल की तरह इस साल भी ताप्ती चुनरी यात्रा शीतला माता मंदिर से शुरू होगी और खेड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचेगी। इसके बाद तट पर कार्यक्रम होंगे। अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने लोगों से जन्मोत्सव में शामिल होने का आग्रह किया है। 

 www.graminmedia.com

6 दिन से नदारद शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा, ग्रामीणों ने ली क्लास, बनाया पंचनामा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
नशे में घुत शिक्षक से स्कूल के कमरे में बैठते भी नहीं बन रहा था


सांईखेड़ाखुर्द के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक भाऊराव इवनाते बिना अवकाश के छह दिनों से नदारद थे। मंगलवार को शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। नशे में घुत शिक्षक से कमरे में बैठते भी नहीं बन रहा था। शिक्षक की हरकतों से पहली और दूसरी के बच्चे डर गए। बच्चों ने शिक्षक के शराब पीकर स्कूल में आने की सूचना प्रधान पाठक और पालकों को दी। सूचना पर पालक स्कूल पहुंचे और शिक्षक की हरकतें देखी। इसके बाद पालकों ने जनशिक्षक गणपति गायकवाड़ को सूचना दी। सूचना पर जनशिक्षक गायकवाड़ स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया। 
जनशिक्षक गायकवाड़ ने बताया उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया तो शिक्षक भाऊराव इवनाते 4 जुलाई से स्कूल में उपस्थित नहीं होने का खुलासा हुआ। प्रधान पाठक सुरेश लोखंडे ने बताया शिक्षक भाऊराव इवानते बिना सूचना दिए स्कूल में नहीं आ रहे थे। ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 


शिक्षक बोला: अब बिना नशा किए समय पर आऊंगा स्कूल 
शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक भाऊराव इवनाते ने जब जनशिक्षक और ग्रामीणों को देखा तो माफी मांगने लगा। शिक्षक ने प्रधान पाठक को आवेदन देकर स्वास्थ्य खराब होने से स्कूल से अनुपस्थित होने की बात बताई। इसके साथ बिना नशा किए समय पर रोज स्कूल आने की बात कहते हुए माफी मांगी।

 www.graminmedia.com

छात्रों को किराए में 50% छूट नहीं देने पर परमिट होगा निरस्त

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में आसपास गांव के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। गांव से स्कूल की दूरी अधिक होने से छात्र-छात्राओं को बस का ही सहारा रहता है। ऐसे में बस ड्राइवर और कंडेक्टर कई बार छात्र-छात्राओं को बस में बैठाने से इनकार कर देते हैं। जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। 
पिछले दिनों सावंगी जोड़ कॉलोनी में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने बसों में नहीं बैठाए जाने की समस्या से जनपद पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े से शिकायत की थी। जनपद सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम और कलेक्टर से की थी। इसके बाद एसडीएम ने बस संचालकों के लिए आदेश जारी किए हैं। जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत टिकट में छूट के साथ स्कूल के निकटतम स्टॉप से उनके ग्राम के निकटतम बस स्टॉप तक (परमिट के आधार पर) छोड़ने के निर्देश दिए हैं। छात्र-छात्राओं को किराए में छूट और बसों में नहीं बैठाए जाने की शिकायत आने पर परमिट समाप्त करने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें