Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

आ गया है चुनाव की बोनी का मौसम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


आज मंगलवार मुलताई में   अरिहंत  में शाम 5 बजे NEWS 18 मध्यप्रदेश छतीसगढ़ ने कहता है वोटर विषय पर वाद-विवाद का चैनल पर प्रकाशित करने हेतु मुलताई विधान सभा को आधार बना करके सत्तारूढ़ पार्टी भाजापा  विपक्ष कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता के अलावा कुछ स्थानीय गैर राजनैतिक नागरिको को आमंत्रित करके सत्तारूढ़ पार्टी की नब्ज टटोलने  किया।
  भाजापा की और से जिलापंचायत सदस्य राजा पॉवर ,नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा पार्षद गण  पार्टी के पदाधिकारी हाजिर थे। विधायक चंदशेखर देशमुख भोपाल में होने के कारण नहीं थे। 
दूसरी ओर कांग्रेस से पूर्व विधायक डॉ बोडखे,मोहन सिंह परिहार, राजरानी परिहार,हाजी शम्मी खान , संजय अग्रवाल ,अधिवक्ता कालूसिंह रधुबंशी, किशोर सिंह  परिहार,बंधु पवार , सपा से अनुरुद्ध  गुरूजी के अलावा स्थानीय नागरिक थे.पूर्व विधायक कांग्रेस के न आने का कारण पता नहीं हुआ।  वे अनुपस्थित थे। 
मुख्य मुद्दों में पेयजल संकट,बेरोजगारी ,पवित्र नगरी में प्रतिबंधित वार्डो में शराब की बिक्री , भावंतर एक धोखा , किसान परेशान, विधुत बिल के झटके, फसल बीमा और मुआवजा राशि,नेता मस्त और जनता त्रस्त     इसकी एक विशेषता ये रही की बहस तो बहुत हुई। लेकिन बहका कोई नहीं ,कुल मिला करके विधान सभा चुनाव की सुगबुगाहट दिखने लगी है। कांग्रेस भी पूरी तैयारी में है। . 

 www.graminmedia.com

बैतूल जिले में दो नई तहसील गठित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| जनसम्पर्क भोपाल, बैतूल 

 प्रदेश  में चार नई तहसील गठित

 

भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 3, 2018, 
 
राज्य शासन द्वारा प्रदेश में चार नई तहसील गठित की गई हैं। जिला बैतूल में भीमपुर और प्रभातपट्टन, उमरिया में बिलासपुर और सागर में जैसीनगर तहसील का गठन किया गया है।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डेय ने जानकारी दी है कि तहसील भीमपुर में 54 पटवारी हल्के तथा 154 ग्राम, प्रभातपट्टन में 65 पटवारी हल्के तथा 120 ग्राम, बिलासपुर में 16 पटवारी हल्के और 76 ग्राम तथा जैसीनगर तहसील में 62 पटवारी हल्के और 149 ग्राम शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा तहसीलों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

राजेश पाण्डेय

 www.graminmedia.com

कुनबी समाज भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बने एनआर मानकर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई | क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज भवन ट्रस्ट के कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव का चुनाव ताप्ती सरोवर के तट पर स्थित कुनबी मंगल भवन में हुआ। अध्यक्ष अधिवक्ता एनआर मानकर, उपाध्यक्ष तुलसीराम बारस्कर, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ पंडाग्रे, उप कोषाध्यक्ष गुलाबराव माथनकर, सचिव अधिवक्ता राजेश ठाकरे और सहसचिव गिरीश मगरदे को चुना गया। निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 61 ट्रस्टी सदस्यों में 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। रमेश खाड़े नरखेड़ को सभी सदस्यों ने सदस्य हेतु मनोनीत किया। निर्वाचन में डॉ. पीआर बोड़खे, गुलाबराव देशमुख, पंजाबराव फाटे, संतोषराव साबले, मंगलमूर्ति साबले, संपतराव धोटे, साहेबराव बारस्कर सहित समाज के गणमान्य उपस्थित थे। 
 www.graminmedia.com

पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को 6 महीने के कठोर कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



मुलताई पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति को जेएमएफसी न्यायालय द्वारा दी गई 6 महीने के कठोर कारावास की सजा को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने यथावत रखने के आदेश दिए। जेएमएफसी न्यायालय से हुई सजा के खिलाफ पति ने तृतीय अपर सत्र न्यायालय में अपील की थी। अधिवक्ता राजू साहू के अनुसार ग्राम पानझिरी निवासी देवीदास नागले पत्नी को आए दिन प्रताड़ित करता था। जिसके चलते पत्नी ने 24 दिसंबर 2013 को जेएमएफसी न्यायालय में पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत आवेदन प्रस्तुत किया था। पत्नी ने आवेदन में तीन हजार रुपए प्रतिमाह भरण पोषण की राशि देने का भी उल्लेख किया था। तत्कालीन जेएमएफसी जयदीप सोनवर्से ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत देवीदास को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत 6 माह के कारावास और एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया था। इस निर्णय के खिलाफ उसने तृतीय अपर सत्र न्यायालय में अपील की थी। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने जेएमएफसी के फैसले को यथावत रखने के आदेश देते हुए अपील निरस्त कर दी।

धर्म-कर्म बालिकाओं ने सिर पर कलश और युवाओं ने हाथों में ध्वज लेकर निकाली यात्रा



ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई

 जौलखेड़ा में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत पर कलश यात्रा निकाली जो की  9 दिनों तक चलने वाले पंच कुंडात्मक लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत 1001 कलश यात्रा के साथ हुई। छोटी-छोटी बालिकाएं सिर पर कलश रखकर आगे चल रहीं थी। उनके पीछे युवा हाथों में ध्वज लेकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा में जौलखेड़ा सहित आसपास गांवों के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यज्ञ स्थल मठ परिसर से कलश यात्रा शुरू हुई। गांव का भ्रमण कर कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र के कल्याण, सुख समृद्धि के लिए लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा है। यज्ञ अनुष्ठान का संचालन यज्ञाचार्य मुकुंदमुनि पंडित रामाधर द्विवेदी कर रहे हैं। रोज सुबह 6 से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ आहुति और संस्कृत पाठ होगा। दोपहर 2 से शाम 5 और रात 8 से 11 बजे तक प्रवचन होंगे। कथावाचक सुश्री सोनम मिश्रा, चित्रकूट पीठाधीश्वर अतुलेशानंद महाराज, पं. वीरेंद्र बिलगैया और पं. जितेंद्र व्यास प्रवचन देंगे। 


। 

 www.graminmedia.com

लिफ्ट देकर 2 युवक बालिका को अपने साथ ले गए, दुष्कर्म कर बैतूल स्टेशन पर छोड़ा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग बालिका को दो युवक बाइक से लिफ्ट देकर अज्ञात स्थान पर ले गए और दुष्कर्म कर दूसरे दिन सुबह बैतूल स्टेशन पर छोड़कर भाग गए। बालिका ने मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन बैतूल पहुंचे और बालिका को साथ लेकर आए। 

बालिका ने पुलिस को बताया युवक का नाम पूछताछ में बालिका ने पुलिस को बताया उसके साथ दुष्कर्म के दौरान युवक आपस में बात कर रहे थे। एक युवक अपने साथी को डैनी के नाम से बुला रहा था। बात के दौरान मासोद नाके मुलताई का भी उल्लेख किया। इस आधार पर पुलिस ने मासोद नाके पर डैनी के नाम से खोजबीन की तो संदीप उर्फ डैनी तक पहुंची। पुलिस दूसरे युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 30 मार्च को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था अब इस मामले में दुष्कर्म के तहत भी केस दर्ज किया है। 

मामला यह है
होली पर बालिका ने मोबाइल से सहेली को बधाई मैसेज भेजा था। गलती से यह मैसेज शाहपुर निवासी एक युवक के मोबाइल पर चला गया। इसके बाद मोबाइल पर दोनों के बीच संदेश भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान युवक ने बालिका को मुलताई में मिलने की बात कही। 30 मार्च को बालिका मामा के गांव पहुंची। उसी दिन बालिका अपने मामा के पुत्र के साथ मुलताई पहुंची। जहां बालिका ने मामा के पुत्र से सहेली के घर जाने की बात कहते हुए उसे वापस भेज दिया। बालिका ताप्ती सरोवर के किनारे पार्क में शाहपुर के युवक से मिली। इस दौरान मजनू अभियान के तहत पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने बालिका को समझाइश देकर घर जाने को कहा। युवक को थाने लाकर समझाइश देकर छोड़ दिया। बालिका घर जाने की बजाय बैतूल जाने के लिए लोगों से रुपयों की मदद मांगने लगी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक बालिका को मिले। दोनों ने बालिका को कहा वह उसे बैतूल तक छोड़ देंगे। बालिका बाइक पर बैठ गई। दोनों युवकों ने बालिका को अज्ञात स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। 31 मार्च को सुबह दोनों युवकों ने बालिका को बैतूल रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया। 
 www.graminmedia.com

दिव्यांगों को किराए में मिलेगी छूट

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

बैतूल| दिव्यांगों को अब बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए 6 अप्रैल को जिला परिवहन कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में दिव्यांगों को आवश्यक दस्तावेज लाकर आवेदन देना होगा। इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। 
 www.graminmedia.com

दुधारू पशुओं को रखें हवादार शेड में, दिन में दो-तीन बार नहलाए भी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 


तेज गर्मी शुरू हो गई है। पारा 42 पार पहुंच गया है। ऐसे में दुधारू पशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पशु चिकित्सकों ने कहा- पशुओं के लिए उपयुक्त आवास की व्यवस्था करें, पशुओं का शेड खुला हवादार हो, पशुशाला के आसपास छायादार वृक्ष हों, पशुओं को समय-समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाते रहें, स्वच्छ ठंडे पानी की व्यवस्था हो। 

वायुमंडलीय तापमान अधिक हो तो पशुओं के शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करें, फव्वारे का प्रयोग करें, गर्मियों में पशुओं को चारा सुबह-शाम में ही दें। पशु चिकित्सकों के मुताबिक अधिक गर्मी के मौसम में पशुओं को उचित प्रबंध कर, उन्हें गर्मी से बचाया जाए। इसके लिए विभिन्न उपाय है, जैसे पशुओं को सीधी किरणों से बचाना, उन्हें छायादार स्थान पर रखना, दिन में 2 से 3 बार नहलाना, भैसों को तालाब में रखना और गाय व भैसों को मिस्ट या फुव्वारों के नीचे रखना। फव्वारों की अपेक्षा मिस्ट में पानी की खपत कम होती है। आहार में समुचित प्रोटीन, ऊर्जा खनिज तत्वा तथा विटामिन का समावेश करें। उत्तम गुणवत्ता का हरा चारा दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा कर के देना या पशु को सुबह और शाम चारा देना। चारा डालने के स्थान को रोजाना साफ करना स्वच्छ तथा ठंडा पीने का पानी 24 घंटे पशु को पास उपलब्ध रखना चाहिए। पशुशाला की शेड टीन की है तो उस पर जूट के परदे डाल दें, ताकि तापमान कम रहे। पशुओं के आहार में दाने की मात्रा बढ़ा दें, हर रोज 30-50 ग्राम खनिज मिश्रण सुबह-शाम दें। पशुओं को मक्खी, मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए पशुशाला में कीटनाशक का छिड़काव करें। उन्होंने बताया मुंह खोलकर सांस लेना, पशु की सक्रियता का कम होना, शरीर का तापमान बढ़ जाना, पशु का पानी के आसपास जमा रहना आदि इसके लक्षण है। 

Send 
 www.graminmedia.com

उद्यानिकी विभाग किसानों को 50 फीसदी देगा अनुदान


मुलताई 



प्याज का बंपर उत्पादन होने पर भी किसानों के सामने अच्छे रेट को लेकर हर साल ही समस्या खड़ी होती है। डिमांड कम होने से उन्हें कम दाम पर प्याज बेचनी पड़ती है। दरअसल, किसानों की मजबूरी है कि वे खेतों से निकालने के बाद प्याज को हाथों-हाथ बेच दें। क्योंकि प्याज सहेजने के लिए पर्याप्त प्याज भंडार गृह नहीं हैं। ऐसे में भंडारगृह बनवाने को लेकर किसानों को स्वयं आगे आना होगा। क्योंकि उद्यानिकी विभाग से किसानों को इस बार नई डिजायन के गोदाम मिलेंगे। प्रदेश में पहली बार में प्याज भंडार गृह स्कीम में मल्टीपरपज भंडार गृह बनाए जाने की पहल की गई है। इसमें प्याज के सीजन के बाद गोदाम का दूसरी नश्वर फसलों के लिए भी उपयोग हो सकेगा। 
ऐसे होंगे मल्टीपरपज गोदाम इस साल योजना में भंडारगृह के डिजाइन में फेरबदल किया गया है। अब तक प्याज को भंडारगृह में एक समय तक भंडारित रखने के बाद जब किसान उपज को बेच देता था तो उसके बाद यह खाली ही पड़े रहते थे, लेकिन अब प्याज भंडारगृह बांस बल्लियों की बजाय पक्के बनेंगे। इनमें भिंडी, टमाटर, मटर, गोभी, बैगन, नीबू व अन्य नश्वर उत्पाद भी रखे जा सकेंगे। भंडारगृह की दीवारें होंगी, 20 खिड़की और दरवाजे होंगे, वहीं छत पर टीन शेड डला होगा। 
हो सकेगी नुकसान की भरपाई पिछले साल जून-जुलाई में भी प्याज के कम दाम किसानों के लिए चिंता का सबब बने थे। प्याज के भाव 3 रुपए किलो तक आ गए थे। शासन ने किसानों को राहत देने के लिए 6 रुपए किलो की दर से प्याज की खरीदी की, लेकिन कुछ दिन में सरकारी गोदाम भर गए। ऐसे में केवल 18 दिन में ही खरीदी रोकना पड़ी। खरीदी रुकने से किसानों का प्याज तो घर में रखे-रखे ही सड़ गया, लेकिन सरकारी गोदामों में रखा प्याज भी सुरक्षित न रह सका। उसे भी आखिरकार फेंकना ही पड़ा। 
निर्माण की आधी राशि भी मिलेगी
नुकसान से बचने के लिए किसान को स्वयं भंडारगृह बनाने के लिए आगे आना होगा। दरअसल, अलग-अलग क्षमता के इन भंडारगृह पर 50 फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है। विशेष तकनीक से बने इन भंडारगृहों में प्याज सहित अन्य सब्जी उत्पादों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। 3.50 लाख की लागत वाले भंडारगृह पर 1.75 लाख अनुदान किसानों के खाते आएगा। -आरडी चौबे उद्यान विकास अधिकारी उद्यानिकी 

ग्राम अमरावती घाट में चैत्र महोत्सव में चुनरी यात्रा निकाली

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| प्रभातपट्टन


प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम अमरावती घाट में चार दिवसीय चैत्र महोत्सव में सोमवार को चुनरी यात्रा निकाली। अंबा देवी मंदिर परिसर से बाजेगाजे के साथ 151 मीटर लंबी चुनरी यात्रा शुरू हुई। चुनरी यात्रा में महाराष्ट्र के वारकरी मंडली, आदिवासी मंडली के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने हाथों में चुनरी लेकर गांव का भ्रमण किया। चुनरी यात्रा में मां काली, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, शिवजी, महारानी लक्ष्मी बाई, शिवाजी महाराज की झांकी भी शामिल थी। गांव का भ्रमण करने के बाद चुनरी यात्रा अंबा देवी मंदिर पहुंची। जहां पूजा के साथ मां अंबा को चुनरी अर्पित की। ग्रामीणों ने बताया मंगलवार को चैत्र यात्रा का आयोजन होगा। जिसके चलते सुबह से मां अंबा देवी के मंदिर में पूजा और अनुष्ठान होंगे। रात में भगत द्वारा गाड़े खींचने और मन्नत वाले भक्त अपने शरीर में नाड़े लगाएंगे। इसके बाद रात में मंदिर परिसर में देवी जागरण होगा। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें