Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

एक्सीडेंट में एक ही परिवार की महिला और मासूम की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|साईंखेड़ा, घोड़ाडोंगरी 

ससुन्द्रा चेकपोस्ट के पास एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मृत्यु होगी| घटना 26/12 /2017  की है जिसकी रिपोर्ट 1 /1 /2018  को थाना साईखेड़ा में दर्ज हुई| रिपोर्ट अनुसार  साक्षीयो के कथन से पाया गया की दिनांक 26/12/17 को सन्दीप देशमुख मोटरसाईकल क्र. एम.पी/48/एम.एफ/1845 पर कविता पवांर एवं लोकेश पवांर को बिठा कर मुलताई से अवने गावं भीलावाडी जाते समय ससुन्द्रा चेक पोस्ट के पास ट्रक क्र. एम.पी/09/के.डी/2005 के चालक साहेबराव कडु ने तेज गती व लापरवाही से चला कर सन्दीप देशमुख की माटरसाईकल में टक्कर मारने से मोटरसाईकल पर बैठे लोकेश पवांर उम्र 8 वर्ष को चोट लगने से मौके पर मत्यू हो गई एवं घायल कविता पवारं उम्र 30 साल की ईलाज के दौरान मत्यू हुई है । सम्पूर्ण जांच पर ट्रक क्र. एम.पी/09/के.डी/2005 के चालक साहेबराव कडु के विरूध्द अपराध धारा 279,337,338,304 ए भादवि का घटित होना पाया गया ।
www.graminmedia.com

समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय में एक दिन में मिलेंगी सेवाएं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क बैतूल 
-------------------------------
संबंधित विभागों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

जिले में अब नागरिकों को समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय की नई व्यवस्था के अंतर्गत एक दिन में सेवाएं मिलने लगेंगी। इन सेवाओं की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। प्रारंभिक रूप से 14 विभागों की 45 सेवाओं को शामिल किया गया है जिनका प्रदाय एक ही दिन में हो जायेगा। लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सेवाओं के प्रदाय की तैयारियां की जा रही है। नई व्यवस्था के तहत नागरिक किसी भी लोक सेवा केन्द्र में सुबह साढ़े नौ बजे से डेढ़ बजे तक चिन्हित सेवाओं में से चाही गई सेवा के लिये आवेदन दे सकेंगे। उन्हें शाम तक सेवा प्रदाय हो जायेगी। इसके लिये सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों और जिला एवं तहसील स्तर पर संबंधित अधिकारियों को अधिकृत किया जायेगा। लोक सेवा केन्द्रों में सहायक स्टाफ की व्यवस्था भी की जायेगी।

कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने मंगलवार को समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था में दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह सेवायें लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं में से ली गई हैं जिनके प्रदाय के लिये अलग-अलग समय अवधि निर्धारित हैं। उल्लेखनीय है अभी 397 सेवाएं दी जा रही हैं। नई व्यवस्था में कई विभागों जैसे परिवहन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, गृह और नगरीय विकास के पोर्टल का बेहतर उपयोग हो सकेगा। समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय की नई व्यवस्था के अंतर्गत ऐसी सेवाओं को चुना गया है जिनका प्रदाय एक दिन में संभव है। 
बैठक में कलेक्टर ने सेवा प्रदाय से जुड़े अमले को पर्याप्त प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि इसके लिये जिला, विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी। इनमें तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, नगरपालिक सीएमओ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, रेंज आफिसर, सीडीपीओ स्तर के अधिकारियों को सेवाएं देने के लिये अधिकत किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों और सेवा प्रदाय से जुडे अमले के लिये विशेष उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
www.graminmedia.com

सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर परिवर्तित हो सकेंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क बैतूल 



लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक श्री मनीष वरबड़े ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत दर्ज ऐसी शिकायतें जो आंशिक रूप से बंद तथा कार्य प्रगति पर है, स्थिति में है और जिनमें शिकायतकर्ता का वर्तमान में दर्ज मोबाईल नम्बर के स्थान पर अन्य मोबाईल नम्बर परिवर्तित हो गया है। ऐसी शिकायतों पर शिकायतकर्ता का नवीन मोबाइल नम्बर अपडेट करने की सुविधा पर पोर्टल पर समस्त लेवल के अधिकारियों को प्रदान कर दी गयी है, जिससे वह अपने स्तर पर ही लंबित इस तरह की शिकायतों में मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकेंगे।

www.graminmedia.com

शासकीय शाला भवनों के लिये 900 करोड़ की योजना अनुमोदित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| जनसम्पर्क बैतूल 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई परियोजना परीक्षण समिति की बैठक  

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग की परियोजना परीक्षण समिति की बैठक हुई । बैठक में शासकीय शाला भवनों के निर्माण एवं विस्तार के लिए 900 करोड़ रूपये की योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव वन,योजना तथा आर्थिक सांख्यिकी श्री दीपक खाण्डेकर,प्रमुख सचिव वित्त श्री पंकज अग्रवाल,प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण श्री आशीष उपाध्याय,प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग श्री एस.एन.मिश्रा, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी उपस्थित थी।
 www.graminmedia.com

दस्तक अभियान में हुआ 4 लाख से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|जनसम्पर्क बैतूल 


प्रदेश में कुपोषित बच्चों की पहचान के लिये 18 दिसम्बर से 27 जनवरी, 2018 तक चलाये जा रहे दस्तक अभियान में एक जनवरी 2018 तक 4 लाख 1 हजार 864 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास की संयुक्त टीमें घर-घर जाकर कुपोषित बच्चों को ढूंढकर पास के विकासखण्ड या जिला-स्तरीय अस्पताल में नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था कर रही हैं। तीन लाख 37 हजार 730 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी गई है।
दस्तक अभियान की टीमों को प्रदेश में अब तक 1694 अति कुपोषित बच्चे, अति कुपोषण और जटिल रोगों से ग्रसित 462 बच्चे, रक्ताल्पता 1254, निमोनिया 406, डिहाइड्रेशन 553, अन्य बीमारियों से ग्रसित 4160 और जन्मजात बीमारियों से पीड़ित 731 बच्चे मिले हैं।
दस्तक अभियान का उद्देश्य गाँव-गाँव, घर-घर जाकर कुपोषित, अति कुपोषित, रक्ताल्पता और अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान करना और पास के अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था करवाना है। दस्तक टीमें दूरस्थ अंचलों के माता-पिता को बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रही हैं ताकि बच्चों का रोग रहित स्वस्थ विकास हो और बाल मृत्यु दर में कमी आये। कई बार देखने में आया है कि दूरस्थ अंचलों में जागरूकता के अभाव में माता-पिता बच्चे का उचित इलाज न करवाकर झाड़-फूंक में लगे रहते हैं, जिससे स्थिति काफी गंभीर हो जाती है।
 www.graminmedia.com

शौच था बहाना...परिचित से मिलने गई थी युवती, रास्ते मे युवको ने किया रेप

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 


साईंखेड़ा थाना छेत्र के बोदल पठार गांव में युवती के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने कल जिन दो संदेही युवको को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था उन्होंने जुर्म कबूल किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती 31 दिसम्बर की रात शौच के लिए नही बल्कि अपने परिचित एक युवक से मिलने घर से निकली थी । जब वह अपने परिचित से मिल रही थी उस दौरान खेत मे कुछ युवक नए साल पार्टी मना रहे थे । युवक और युवती जब मिल रहे थे तभी दोनो आरोपी बलिराम पिता लक्खू और राजेश पिता मगन ककोडिया की नजर दोनो पर पड़ गई । दोनो आरोपियों द्वारा युवक और पीड़ित युवती पर टोर्च से उजाला किया जिससे घबराकर युवक युवती को वही छोड़ कर मोटर साईकल से भाग गया । 
युवती के परिचित के वहा से भागने के बाद दोनों आरोपी बलिराम और राजेश युवती के पास पहुचे उसके साथ रेप किया । अपनी बदनामी के चलते अपने साथ हुई घटना के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और एक सुसाइट नोट भी छोड़ा था जिसमे उसके साथ हुई घटना और आरोपियों के नाम लिखे थे  पुलिस ने उसी आधार पर मामला दर्ज किया था । 
इस मामले में बैतूल एसपी डी आर तेनिवार ने बताया कि साईंखेड़ा थाना छेत्र में एक युवती के द्वारा खुदखुशी का मामला सामने आया था । युवती द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया तहस जिसमे उसने दो युवकों द्वारा बुरा व्यहार करने और गलत कृत्य करना लिखा था ।  हमारी जांच में पाया गया है कि घटना की रात युवती अपने एक परिचित से मिलने गई थी । सुसाइड नोट के आधार पर दो आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया था । इस दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । पुलिस ने दोनों आरोपी बलिराम पिता लक्खू धुर्वे उम्र 19 वर्ष और दूसरा आरोपी राजेश पिता मगन ककोडिया उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार  किया है और आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 3/18 धारा 306,376 के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है ।

 www.graminmedia.com

आंगनबाडिय़ों के समय में परिवर्तन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 



अब सुबह 10 बजे से संचालित होंगी 
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र के अनुमोदन पर एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग द्वारा शीतकाल के दृष्टिगत जिले में आंगनबाडिय़ों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी आदेश तक प्रात: 9 बजे के स्थान पर प्रात: 10 बजे से खोले जाएंगे। 
विभाग के परियोजना अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाडिय़ों में वर्ष 2018 के लिए 13 शासकीय अवकाश घोषित किए गए हैं। जिनमें 14 फरवरी को महाशिवरात्रि, 2 मार्च को होली, 6 मार्च को रंगपंचमी (स्थानीय अवकाश), 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती/वैशाखी, 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा, 16 जून को ईद-उल-फितर, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस (स्थानीय अवकाश), 22 अगस्त को ईदुज्जुहा, 3 सितंबर को जन्माष्टमी, 19 अक्टूबर को दशहरा, 7 नवंबर को दीपावली, 23 नवंबर को गुरूनानक जयंती एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व का अवकाश शामिल है।

 www.graminmedia.com

ट्रक ने युवक को टक्कर मारी, सर फटने से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| भैंसदेही  

झिरना नदी के पास बैतूल मेन रोड की घटना 


झिरना नदी के पास बैतूल मेन रोड पर एक ट्रक ने पीपलना खुर्द निवासी व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई| अपनी सुचना में मृतक के भाई कुंवरलाल पिता मोंग्या कुमरे ने बताया की मै ग्राम पिपलना खुर्द रहता हूँ मजदुरी करता हूँ । आज दिनांक 31.12.17 को मै शकील के खेत मे मजदुरी से काम करने गया था । मेरा छोटा भाई अमरलाल टीवीएस स्टार मोटरसाइकल से सावलमेढा दोपहर के समय 2.30 बजे घर से जा रहा था तो झिरना मंदिर के पास बैतूल से परतवाडा तरफ जा रहे ट्रक क्र. RJ11GA2030 का चालक के व्दारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही से ट्रक को चलाकर मेरे भाई अमरलाल की मोटरसाइकल को टक्कर मार दिया जिससे मेरे भाई का सिर फट गया एवं दोनो पैर टूट गये जिसके उसकी मौत हो गई  ।  
                           www.graminmedia.com

मोटर साइकिल चालक ने नाबालिक को मारी टक्कर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| दुनावा 


ग्राम दुनावा में सरई रोड के किनारे स्तिथ एक माकन के सामने खेल रही बच्ची को मोटर साइकिल चालक ने टक्कर मार दी| ग्राम के नरेश पिता लक्ष्मण पवार ने अपनी जानकारी में बताया की मैं ग्राम दुनावा रहता हूं फोटोग्राफी का करता हूं आज दिनांक 31.12.17 के सुबह 11.45 बजे करीबन की बात है मैं अपने घर से सामने खडा था तथा मेरी 8 वर्ष की भतीजी भूमि पवार घर के सामने सरई रोड के किनारे घर से लगे आंगन मे खेल रही थी तभी मो.सा.डिस्कवर क्र.MP28MG9852 का चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक मो.सा. चलाकर आया और मेरी भतीजी भूमि को टक्कर मार दी जिससे उसको दाहिने पैर और सिर आंख के पास चोट आई है और खून बहने लगा । घटना होते भाभी सुलोचना एवं दादी दुर्गाबाई ने देखा है । मैं तुरंत भतीजी के पास गया और उसे अपने भाई कमलेश ,भाभी सुलोचना को लेकर सरकारी अस्पताल मुलताई मे ले जाकर ईलाज के लिए भर्ती किया है| 

www.graminmedia.com

हाट बाजार से शराब पीकर आए युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई


ग्राम माडई में हॉट बाजार से शराब पीकर आए युवक की मौत हो गई। कुंवरलाल यादव (30) रविवार को हॉट बाजार गया था। शाम को शराब पीकर घर पहुंचा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। भाई ओमकार यादव ने की सूचना पर बोरदेही पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस के अनुसार कुंवरलाल की अधिक मात्रा में शराब पीने से मौत हुई है।
www.graminmedia.com

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर


सेहरी ढाना स्कूल में पदस्थ सहायक अध्यापक सुनील लोखंडे की रविवार रात को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। टीआई ने बताया आठनेर से हिडली रोड के बीच बरखेड़ जोड़ के पास सड़क हादसे में सुनील लोखंडे की मौत हो गई है। मर्गकायम कर जांच की जा रही है।
 www.graminmedia.com

फिर एक महीने नही चल पाएगी इटारसी-नागपुर पैसेंजर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला 



मध्य रेल नागपुर के एक तुगलकी फरमान के बाद नागपुर से लेकर इटारसी तक चलने वाली नागपुर इटारसी पैसेंजर की सुविधा फिर एक माह के लिए बंद कर दी गयी है। अब यह ट्रेन 31 जनवरी तक इस रूट पर नही चल सकेगी। रेल प्रबंधन ने पिछले 5 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक दो महीने के लिए इसे बंद कर दिया था। अब ताजा फरमान के मुताबिक इस तारीख को 31 जनवरी 18 तक बढ़ा दिया गया है।इससे दोनों स्टेशनो के बीच 34 रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले लाखों रेल यात्री फिर एक महीने के लिए इस ट्रेन से रेल यात्रा से महरूम हो जाएंगे।
रेल प्रशासन ने एक बार फिर सभी स्टेशनों को इस आशय की सूचना प्रेषित की है कि नागपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 51829,और इटारसी से नागपुर को जाने वाली गाड़ी संख्या 51830 को 31 जनवरी 18तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे नागपुर रेलवे स्टेशन पर रेल लाइन की उपलब्धता न होना बताया जा रहा है। रेल प्रशासन ने नागपुर से इटारसी के बीच स्थित सभी 34 रेलवे स्टेशनों को सूचना भेजकर इस गाड़ी के टिकट और माल बुकिंग न करने के निर्देश दिए है। सूत्रों के मुताबिक नागपुर स्थित रेल प्रशासन के कैरेज एन्ड वैगन विभाग ने मध्य रेल ओरशासन को लाइन उपलब्ध न होने की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद यह तुगलकी फरमान जारी किया गया है।
आम लोगो की गाड़ी है ये
नागपुर से इटारसी के बीच आमतौर पर सभी एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेन चलती है। ऐसे में कम दूरी और सस्ती यात्रा करने वालो के लिए यह एकमात्र पैसेंजर है।लेकिन रेल प्रशासन ने इसे दो महीने के लिए स्थगित कर आम लोगो की रेल सेवा को बाधित कर दिया है।
34 स्टेशनों को असुविधा
इस गाड़ी को बंद करने से नागपुर से इटारसी के बीच स्थित 34 रेलवे स्टेशनों से यात्री यात्रा की असुविधा उठाएंगे। इन स्टेशनो में गोधनी,भरतवाडा, कमलेश्वर,कोहली,सोनखंब, मेट पांजरा, काटोल,कलमभा, तीन खेड़ा, नरखेड़, दारी मेट,पांढुर्ना,तिगांव,गुडनखापा, चिचण्डा, हथनपुर, मुलताई,जौलखेड़ा,आमला,बरसाली,मलकापुर,बैतूल मरामझिरी, धाराखोह,घोड़ाडोंगरी, बरबतपुर,मगर्डोह,ढोढरामोहार, पोला पत्थर, काला आखर, सहेली,ताकू,कीरत गढ़ और इटारसी शामिल है।

आमला से इटारसी चलाई जा सकती थी
नागपुर में लाइन की अनुपलब्धता के चलते रेल प्रशासन इसे आमला जंक्शन से इटारसी तक चला सकता था।लेकिन ऐसा नही किया गया। इस मामले में रेल स्टेशन सलाहकार समिति बैतूल ने रेल मंडल को पत्र लिखा है। समिति सदस्य दीपक कपूर ने बताया कि वे इस फैसले का हर स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे। गत दिनों मुलताई में सम्पन्न हुई रेल सलाहकार समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था।
विधायक खंडेलवाल ने जताई नाराजगी
बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने रेल प्रशासन के इस फैसले पर नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि  छोटे स्टेशनों के लिए उपलब्ध इस गाड़ी को स्थगित करना गलत निर्णय है। इस पर वे अगले सप्ताह सांसद के साथ दिल्ली पहुचकर रेल प्रशासन से चर्चा करेंगे।

 www.graminmedia.com

मामा ने नाबालिग भांजी के साथ किया दुष्कर्म, दो के खिलाफ केस दर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|आमला 

आरोपी युवक ने स्कूल के बरामदे में भी की ज्यादती, भोपाल भी ले गया था



तिरमहू गांव की नाबालिग के साथ जंबाड़ा के युवक (रिश्तेके मामा) के द्वारा ज्यादती करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक के चंगुल से माता-पिता ने नाबालिग को छुड़ाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ ज्यादती और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना 10 दिसंबर की है। नाबालिग ने पुलिस को बताया आरोपी जंबाड़ा निवासी कमलेश देशमुख उसका रिश्ते में मामा लगता है। वह भागवत कथा सुनने परिजनों के साथ जंबाडा गांव गई थी। रात अपने मामा के घर रुकी। मामा ने खेत में ज्यादती की। इसके बाद एक बार स्कूल के बरामदे में ले जाकर ज्यादती की। इसके बाद अपने दोस्त राजेंद्र की मदद से भोपाल ले गया और वहां अपनी बहन के साथ होस्टल में नाबालिग को रखा। नाबालिग ने इसे बाद में आरोपी की बहन के फोन से काल कर घटना बताई। परिजनों ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से उसे छुड़ाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

इनका कहना 
मामला दर्ज कर पूछताछ कर रहे हैं ^
किशोरी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है। 
-एसके यादव,टीआई



www.graminmedia.com

दो सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 1 घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
भेंसदेही/ आमला/ खेड़ीसांवलीगढ़| सोमवार को दो सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पहली दुर्घटना ठेसका मार्ग पर हुई, जबकि दूसरी दुर्घटना पंखा-आमला रोड पर हुई। यह दुर्घटनाएं वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुई है। पुलिस इन दोनों मामले में कार्रवाई में जुटी है। 





1 हादसा: बारालिंग दर्शन करने गए, पेड़ से टकराई बाइक, जीजा-साले की मौत 

चिचोली के दूधिया गांव निवासी राजेश भादू करोचे और हरदा निवासी रिश्तेदार ज्ञान राव पिता कुंजीलाल वटकेदोनों नए साल पर बारालिंग दर्शन व पिकनिक मनाने आए थे। दोने पातल लेने के लिए वे ठेसका गांव आए। यहां पर ठेसका निवासी गुलाब मर्सकोले(60) की बाइक से टकरा गए। इससे बाइक अनियत्रित  हो कर पेड़ से टकरा गई।इस से हरदा के ज्ञानराव पिता कुंजीलाल वाटके की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेश गंभीर घायल हो गया। उन्ह जिला  अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन  इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि मतृक राजेश और ज्ञानराव जीजा-साले  थे।  

2 हादसा: फिल्म देखकर लौट रहे थे युवा, बाइक नाले में गिरी दोनों की मौत 
आमला बस स्टैंड क्षेत्र निवासी सोनू पिता अनिल सिरोरिया (22) और अरविंद पिता अशोक सातनकर सोमवार को बैतूल फिल्म देखनेगए थे। शाम को फिल्म देखकर पंखा-आमला मार्ग सेवापस आ रहे थे। शाम करीब 4 बजेनाहिया केपास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर नाले मेंजा गिरी। इससे सिर व हाथ पैर मेंगंभीर चोटेंआनेपर दोनों की मौकेपर मौत हो गई। लोगों नेदेखा तो इसकी पुलिस को सूचना दी। मौकेपर पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।

www.graminmedia.com

सुसाइड नोटलिखा मैं मुंह दिखाने लायक नहीं रही और लगा ली फांसी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल 

  • युवती ने तीन पन्नों का लिखा सुसाइड नोट आैर दो आरोपियों के नाम, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी 
  • रात 10 बजे खुले में शौच गई युवती से गैंग रेप 




प्रधानमंत्री की खुले में शौच से मुक्ति की सोच और घटनाओं पर रोक के अभियान में अधिकारियों की अनदेखी के कारण शौचालय अधूरा होने पर बोदलपठार में एक युवती रात में शौच के लिए गई और गैंग रेप की शिकार हो गई। उसने रात में घर आकर सुसाइड नोट लिखकर बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवती ने तीन पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमे दो आरोपियों के नाम लिखे हैं। स्वच्छता अभियान की कामयाबी का ढोल पीटने वालों को बोदलपठार की घटना के बाद जागरूक हो जाना चाहिए ताकि भविष्य में और कोई इस तरह के घटनाओं का शिकार न हो सके। साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के बोदलपठार गांव की युवती (परिवर्तित नाम) शर्मिला (19) रविवार रात 10 बजे शौच के लिए घर से बाहर कुछ दूर गई थी। इसी दौरान दो युवकों ने अकेला देखकर उसको पकड़कर मुंह दबा दिया और गैंग रेप किया। घटना के बाद घर लौटी युवती ने बदनामी के डर से एक सुसाइड नोट में अपनी आपबीती लिखी और फिर पीछे भूसे रखे कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई। घटना का पता सुबह उस समय लगा जब मां भूसे के कमरे में गई और बेटी को फंदे पर लटका देखा। फिर उसने पिता और अन्य लोगों को बुलाया। जांच के लिए एसपी डीआर तेनीवार बोदलपठार गांव पहुंचे और परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की। 

रात 3 बजे पिता से की आखिरी बार बात
 दुष्कर्म की घटना केबाद युवती रात भर सोई नहींवह घर मेंघूमती रही। युवती नेफांसी लगानेकेपहलेरात 3 बजे पिता सेआखरी बार बात की थी। पिता नेबताया रात 3 बजेजब मेरी नींदखुली तो सामनेकोईखड़ा दिखाई दिया तो मैंडर गया। मैनेपूछा कौन है तो बेटी बोली पिता जी मैंहूं। आप सो जाओ, फिर मेंसो गया। सुबह देखा तो भूसा रखनेवालेकमरे मेंबेटी फंदेपर लटकी मिली। 

एक साल से अधूरा पड़ा है
 शौचालय युवती केघर शासन की योजना के तहत बन रहा शौचालय एक साल सेअधूरा पड़ा है। मृतिका केभतीजे नेबताया पंचायत नेउनकेघर पर शौचालय अधूरा बनाकर छोड़ दिया। एक साल सेशौचालय अधूरा होने केकारण बाहर शौच जानेकी मजबूरी है। गांव की अधिकांश घरों मेंशौचालय अधूरेहोनेकेकारण गांव की महिलाओं को खुले मेंही शौच जाना पड़ता है। 

मै किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही 
युवती नेअपनेसुसाइड नोट में लिखा कि रात 10 बजेशौच के लिए जा रही थी। रास्ते मेंबलराम धुर्वेऔर राजेश ककोड़िया ने मेरा मुहं दबाकर कुछ दूरी पर लेजाकर मेरे साथ गलत काम किया। अब मैं किसी को मुहं दिखाने लायक नहीं रही, इसलिए यह कदम उठा रही हूं। मुझे माफ कर देना।

 2 फीट की बाल्टी पर खड़े होकर लगाई फांसी 
युवती ने12वींपास होनेकेबाद कॉलेज मेंप्रवेश के लिए फार्म डाला था। लकिे न उसेकॉलेज मेंप्रवेश नहीं मिल सका।इस कारण वह कॉलेज म प्रा ें इवेट पढ़ रही थी। रविवार रात उसकेसाथ हुई घटना केबाद वह घर आई और अपनेसाथ हुई आपबीतीएक सुसाइड नोट म लेंिखकर भूसा रखने वालेकमरे मेंजाकर 2 फीट की बाल्टी परखड़ेहोकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


                              www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें