Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 30 सितंबर 2017

अमरावती से नरखेड़ रोड के साथ बनेंगी 7 सड़क


मुलताई| क्षेत्र के ग्रामीणों की आवाजाही की परेशानी जलद  ही दूर होगी। विधायक चंद्रशखर देशमुख ने  जिला ग्रामीण सड़क योजना के तहत लिंक रूट में 7 सड़कों के उन्नयन कराने की स्वीकृति  दिलाई है।   जल्द ही अमरावतीघाट से  नरखेड़, बघोड़ा होत हुए  देवभिलाई, ग्राम माजरी से चिखली रैय्यत, चकोरा, ग्राम काजली सेहिवरखड़, सहनगांव,  पोहर, ग्राम शरगढ़ से  कोंढर,  चिचंडा, ग्राम डोहलन सेबिहरगांव, कुटखड़ी,  पोहर, मासोद स घाना, रायआमला से  नवोदय जोड़ प्रभात पट्टन तक रोड का निर्माण कार्य शरु होगा।

चन्दोरा रेल्वे गेट पर मिला शव

ग्रामीण मीडिया  

नगर से  चंदोरा जान वाल मार्ग पर स्थित रेलवे गेट के पास शक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने बताया रेल्व गेट को ऑपरट करने  वाल कक्ष के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होन की सूचना  मिली थी। सूचना पर जाकर देखा तो लगभग 35 साल के व्यक्ति का शव पड़ा हआ था। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बाइक की भिड़ंत में तीन घायल, महिला गंभीर

मुलताई|  

छिदंवाड़ा नेशनल हाईवे  पर दुनावा के पास शक्रवार  दोपहर में दो बाइक की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। दुनई निवासी राजश बरोदे बाइक से  जैतुल बाई पवार (50) और शर्मिला पवार (35) को लेकर  बिरोलीझिल्पा से गांव जा रहा था।  दुनावा के पास छिदंवाड़ा की ओर तेज गति से  आ रहे  बाइक सवार ने  राजेश की बाइक को टककर  मार दी। टक्कर से  राजेश, जैतुल और शर्मिला बाई हाईवे पर गिरकर घायल हो गए। तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। राजश और जैतुल को हल्की चोट आन से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी। शर्मिला बाई को गंभीर चोट आन से जिला अस्पताल रैफर किया।

आरती बस में ड्राइवर ने युवती से किया रेप, घटना के बाद आरोपी जंगल में भागा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

  • हरदौली स्टैंड पर खड़ी बस में ड्राइवर ने युवती से किया रेप
  • कंडक्टर ने भी चचेरी बहन से की छेड़छाड़
ग्राम हरदौली के बस स्टैंड पर गुरुवार रात खड़ी बस में ड्राइवर ने 19 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ आई उसकी नाबालिग चचेरी बहन के साथ बस कंडक्टर ने छेड़छाड़ की। आमला ब्लॉक के एक गांव की युवती अपनी 17 वर्षीय चचेरी बहन के साथ रात में अपने गांव से पैदल चलकर हरदौली कार्यक्रम में आई थी। हरदौली पहुंचते ही स्टैंड पर खड़ी आरती बस के कंडक्टर बातों में लगाकर दोनों बहनों को बस में ले गया। जहां बस में मौजूद ड्राइवर पवन पवार ने 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया। कंडक्टर रूपेश कुमरे ने युवती की चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ की। आरोपियों के चंगुल से निकलकर दोनों बहनें घर पहुंचीं और परिजनों को जानकारी दी। शुक्रवार को थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बस ड्राइवर पवन पवार और रूपेश कुमरे के खिलाफ दुष्कर्म करने, छेड़छाड़ करने, एससीएसटी एक्ट सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें