Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

मुलताई मुस्लिम समुदाय ने 4 साल में कब्रिस्तान का श्रमदान से किया, 50 लाख का काम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



पवित्र नगर मुलताई में श्रमदान,अर्थ दान,समय दान सुनियोजित तरीके से शहर खोमश (कब्रिस्तान) का आदर्श माडल बैतुल जिले में नही पूरे प्रदेश में एक सुंदर उदारहण है। लगभग 1500 सभी प्रजाति के फलदार,इमारती व्रक्ष है। इस 12 एकड़ के भूखण्ड में स्वयं के चंदे से 3 हजार फीट लम्बाई और 3 मीटर चौड़ी सीमेंट रोड बनाई । अनुमानत लागत में पाया की लगभग 50 लाख की लागत के काम कर दिए है। पंकज जैन के अस्पताल परिसर के श्रम दान से प्रभावित होकर युवाओ ने काम चालु किया था। आज दर्शनीय स्थल बन गया है।ग्रामीण मीडिया शासन से मांग करता है की इनका सम्मान हो और ये श्रम दान का माडल प्रदेश में क्रियान्वन करे। विधायक जी से फेंसिंग के लिये 5 लाख चाहते है।
 www.graminmedia.com

खस्ताहाल सड़क में फंसा जननी वाहन , दोपहिया वाहन से गर्भवती महिला को पहुचाया में रोड तक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
आमला ग्रामीण अंचलों में हुई खस्ताहाल सड़को का खामियाजा ग्रामीणों को कभी कभी जान जोखिम में डाल कर भुगतना पड़ता है । ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के ऐसी है कि थोड़ी सी बारिश में आवागमन बाधित हो जाता है और इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है बुधवार के दिन भी खस्ताहाल सड़क के कारण एक महिला की जान जाते जाते बची है ।जानकारी के मुताबिक आमला मुख्यलय से 14 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जमदेही खुर्द के ग्राम कान्हाढाना की गर्भवती महिला अनिता धुर्वे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने जननी 108 ग्राम में गई थी जननी वाहन जाते समय तो जैसे तैसे पहुच गई लेकिन वापसी के समय  जमदेही कान्हाढाना के बीच के दो किमी दलदल वाले रास्ते मे फस गई जिस वजह से महिला और परिजन परेशान होने लगे जिसके बाद महिला को दोपहिया वाहन से मुख्य सड़क तक पहुचाया गया और ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे वाहन को निकाला गया हालांकि इस पूरे मामले कोई हानि तो नही हुई लेकिन महिला की जान पर जरूर बन आई थी गौरतलब होगा कि खस्ताहाल सड़क की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है ।
 www.graminmedia.com

कैदी को पेशी पर ले जा रहे आरक्षक को ट्रक ने कुचला,हुई मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बैतुल कैदी को पेशी पर ले जा रहे जिला पुलिस बल के एक आरक्षक को केसला थाना क्षेत्र में ट्रक ने कुचल दिया । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने केसला थाने से जानकारी मंगवाई है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी आज सुबह लाइन से मुलजिम को पेशी पर लेकर जारहे आरक्षक सौरभ शर्मा को केसला थाना क्षेत्र में ट्रक ने कुचल दिया जिससे आरक्षक की मौत हो गई ।
  एडिशनल एसपी घनश्याम मालवी ने बताया कि, आज कैदी को पेशी के लिए रिजर्व पुलिस बल का आरक्षक सौरभ शर्मा,एएसआई देवेंद्र दीक्षित और पुलिस वहन चालक सुखराम पवार इटारसी ले जारहे थे ।केसला था ना क्षेत्र में कैदी को उल्टी होने पर सड़क किनारे उसे उल्टी करा रहे थे । तभी तेज़ गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहे ड्राइवर ने आरक्षक सौरभ को जोरदार टककर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई ।बाकी पुलिस वाले और कैदी सुरक्षित है । हमने सौरभ के परिवार को सूचना दे दी है ।
 www.graminmedia.com

अब फिर, पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं बिजली बिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

 पहले के समान अब दोबारा पोस्ट   ऑफिस में बिजली बिल की राशि  जमा होगी। बिजली कंपनी के उप   महाप्रबंधक संजय यादव ने बताया   कंपनी स्तर पर पोस्ट ऑफिस के   साथ दोबारा एमओयू हो गया है।   जिसके तहत अब उपभोक्ता पोस्ट   ऑफिस के माध्यम से बिजली   बिल की राशि जमा कर सकेंगे।   पोस्ट ऑफिस में बिजली बिल   जमा होना बंद होने से कंपनी   के कार्यालय में बिल जमा करने  वालों की भीड़ लगती थी। अब   उपभोक्ताओं को सुविधा मिल   सकेगी।   www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें