Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 22 मार्च 2019

बैतूल जिले में स्वाईन फ्लू के मरीज चिन्हित आम लोग सतर्क रहें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

मुलताई में पशुपालन विभाग में पदस्थ डॉ चन्द्रशेखर उबनारे ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताईको जानकारी में बताया कि, उनकी पुत्री सुश्री भूमिका उम्र 19 वर्ष स्वाईन फ्लू से पीड़ित है। बैतूल से नागपुर में ईलाज चालू है। बैतूल जिले में स्वाईन फ्लू के और भी मरीज चिन्हित हुए है।डॉ उबनारे ने कहा, की आम लोग सतर्क रहें।



स्वाइन फ्लू एक तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है जिससे बचने के लिए आपको इसके बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। यहां जानिए स्वाइन फ्लू के कारण लक्षण और उपचार - 
 
जानिए रोग को - 
1. स्वाइन फ्लू एक तीव्र संक्रामक रोग है, जो एक विशिष्ट प्रकार के एंफ्लुएंजा वाइरस (एच-1 एन-1) के द्वारा होता है।
2. प्रभावित व्यक्ति में सामान्य मौसमी सर्दी-जुकाम जैसे ही लक्षण होते हैं, जैसे -
* नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना।
* गले में खराश।
* सर्दी-खांसी।
* बुखार।
* सिरदर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना, पेटदर्द।
* कभी-कभी दस्त उल्टी आना।
 
3. कम उम्र के व्यक्तियों, छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को यह तीव्र रूप से प्रभावित करता है। 
4. इसका संक्रमण रोगी व्यक्ति के खांसने, छींकने आदि से निकली हुई द्रव की बूंदों से होता है। रोगी व्यक्ति मुंह या नाक पर हाथ रखने के पश्चात जिस भी वस्तु को छूता है, पुन: उस संक्रमित वस्तु को स्वस्थ व्यक्ति द्वारा छूने से रोग का संक्रमण हो जाता है। 
5. संक्रमित होने के पश्चात 1 से 7 दिन के अंदर लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं। 
 
किसको अधिक संभावना : कमजोर व्यक्ति, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, वृद्धजन एवं जीर्ण रोगों से ग्रसित व्यक्ति।
 
बचाव कीजिए - 
1. खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी दूर रहें।
2. आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छुएं व हाथों को साबुन/ एंटीसेप्टिक द्रव से धोकर साफ करें।
3. खांसते, छींकते समय मुंह व नाक पर कपड़ा रखें।
4. सहज एवं तनावमुक्त रहिए। तनाव से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है जिससे संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। 
5. स्टार्च (आलू, चावल आदि) तथा शर्करायुक्त पदार्थों का सेवन कम करिए। इस प्रकार के पदार्थों का अधिक सेवन करने से शरीर में रोगों से लड़ने वाली विशिष्ट कोशिकाओं (न्यूट्रोफिल्स) की सक्रियता कम हो जाती है।
6. दही का सेवन नहीं करें, छाछ ले सकते हैं। खूब उबला हुआ पानी पीयें व पोषक भोजन व फलों का उपयोग करें। 
7. सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भीड़भाड़ से बचें एवं घर पर ही रहकर आराम करते हुए उचित (लगभग 7-9 घंटे) नींद लें।
 
सामान्य उपचार - 
1. विशिष्ट आयुर्वेदिक पेय (काढ़ा) पियें। इसे बनाने के लिए डेढ़ कप पानी लेकर उसमें हल्दी पाउडर (एक चम्मच), कालीमिर्च (तीन दाने), तुलसी के पत्ते (दो), थोड़ा जीरा, अदरक, थोड़ी चीनी को उबाल लें। एक कप रह जाने पर उसमें आधा नींबू निचोड़ दें। इसे गुनगुना ही सेवन करें। इसे दिन में 2-3 बार लिया जा सकता है।
2. नाक में दोनों तरफ तिल तेल की 2-2 बूंदें दिन में 3 बार डालें।
3. रोजाना 2 से 3 तुलसी पत्र का सेवन करें।
4. गिलोय का काढ़ा या ताजा गिलोय का रस 20 मिली प्रतिदिन पीयें।
5. उपयुक्त मात्रा वयस्कों के लिए है, बालकों की उम्र के अनुसार मात्रा कम करें।
6. स्वाइन फ्लू जैसे बुखार गले में खराब, सर्दी-जुकाम, खांसी व कंपकंपी आना, इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
7. कपूर, इलायची, लौंग मिश्रण (पाउडर) को रूमाल में बांधकर रख लें व सूंघते रहें। संक्रमण का खतरा कम होता है। 
8. अमृतधारा की 1-2 बूंदें रूमाल अथवा रूई पर लगाकर बार-बार सूंघते रहने से भी स्वाइन फ्लू से बचाव होता है। 

 ग्रामीण मीडिआ की सभी से अपील की आप सबसे पहले लक्षण मिलने पर सम्बंधित डॉक्टर जो भी आपके निकट हो उनसे संपर्क करें| 

 www.graminmedia.com

भाजापा नेता सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस रिपोर्ट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता  | सूचना थाने से 

प्राप्त FIR अनुसार :
मै उत्तम बोडखे ,पारडसिगा रहता हूँ जेसीबी चलाता हूँ मेटेरियल सप्लायर का काम करता हूँ ने आज इस समय थाना उपस्थित आकर बताया कि मै दिनांक 5/03/2019 को समय दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम पराडसिगा से मुलताई अपनी मो.सा.एमपी 48 एमएल 8863 से आ रहा था जैसे ही सरकारी दूध डेयरी के पास पारडसिगा पहूचा ही था कि मुलताई तरफ से एक मोटर सायकल काले रंग की चालक द्वारा बाइक को तेज गति से चलाकर सामने से कट मारते हुऐ टक्कर मार दी जिससे मे अपनी मोटर सायकल सहित दूर फिका गया जो गाडी चला रहा था उसे पहचानता हूँ जिसका नाम शिवशंकर पिता किसन देशमुख सिरडी निवासी है जो टक्कर मारकर भाग गया गाडी पर नम्बर अंकित नही था गाडी की टक्कर से मुझे बाये हाथ ,दाहिनी तरफ गर्दन पर चोटे आयी घटना होते संजय करदाते एवं अजय बारंगे एवं आने जाने वालो ने देखी है मुझ उपचार हेतु परिजन फ्रेक्चर अस्पताल बैतूल लेकर गये थे आज इलाज कराकर वापस आने पर रिपोर्ट को आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । 
 www.graminmedia.com

बदमाश ने कुए में डाला कीटनाशक , बड़ा हादसा टला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई
कुए में जहर ग्रामीण मीडिया ने तैयार की देखे वीडियो


ग्राम करपा के उन्नतशील किसान सुभाष कोडले ने ग्रामीण मीडिया को जानकारी में बताया कि, 21मार्च को किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने उनके कुँए में जहरीला कीटनाशक डाल दिया। समय अवधि में सुभाष को पानी की बदबू से कुछ अजीब लगा और उन्हें इसकी भनक लगी कि पानी मे कुछ गड़बड़ है। उसने इस घटना की शिकायत थाना मुलताई में की पानी का सैंपल थाने में दिया। किसान के अनुसार यह उनकी मुर्गियो को मारने की एक साजिश थी। पानी मे जहर डालकर उनका बड़ा नुकसान हो सकता था साथ ही मानव जान को भी खतरा हो सकता था। उनकी सूझ-बूझ ने 10 लाख के नुकसान से बचाया और एक बड़ी घटना टली।

 www.graminmedia.com

ग्रामीण मीडिया को आपकी जरूरत करें मदद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  ब्यूरो न्यूज़

ग्रामीण मीडिया को आपकी सहायता की जरूरत - पशु आहार के संकट से निपटने में करे ग्रामीण मीडिया की मदद।

जी हां अभी हमारे जिले में पशु आहार (भूसा) का संकट है। इस स्थित से निपटने के लिए ग्रामीण मीडिया एक नेटवर्क तैयार कर रहा है।
अब ग्रामीण मीडिया का कोई भी पाठक यदि भूसा बेचना या फिर खरीदना चाहता है तो हमसे 9926407240 नम्बर पर सम्पर्क करें।
साथ ही ग्रामीण मीडिया को भी 10 ट्रक भूसे की आवश्यकता है।
हमारे द्वारा इस स्थित के निराकरण के लिए हीड्रोपोनिक्स एवं साइलेज वीडी के द्वारा भूसा निर्माड़ पे कार्य किया जा रहा है। जो आपके लिए जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।



                    www.graminmedia.com

संकट में माँ ताप्ती सरोवर के जल आपूर्ति वाला नाला

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

माँ   ताप्ती के सरोवर और जल आपूर्ति वाले नालों पर संकट अतिक्रमण की चपेट में व्याप्त अतिक्रमण मंत्री जी ध्यान दे।
 www.graminmedia.com

होली का हुड़दंग, भार्गव समाज सहित पूरे जिले में जमकर खेली गई होली वीडियो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता।  मुलताई

होली के पर्व पर हर जगह शांति पूर्ण होली खेली गई। पूरा बैतूल ज़िला होली के रंग में रंगा हुआ था। मुलताई में भी होली धूमधाम से आयोजित की गई। मुलताई भार्गव समाज ने भी होली धूमधाम से एक साथ एकत्र होकर खेली। देखें वीडियो-



                    www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें