Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

ग्राम डहुआ में हुई, "जल संसद" जल ही जीवन है, इसको सहजे राजेंद्र भार्गव

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|


मुलताई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा और समय की मांग के अनुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 313 विकास खंडो में 30 अप्रैल सोमवार को जल संसद का आयोजन हुआ।  इसी कड़ी में मुलताई विकास खंड के ग्राम डहुआ में रावणवाड़ी नदी पर ग्राम सरपंच श्रीमती सोनी धनलाल बिंझाडे उपसरपंच संध्या पवार,जनअभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे,मुख़्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के छात्र और छात्रा , भिन्न भिन्न ग्राम की प्रस्फुटन समीति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में ग्राम के नागरिको ने सबसे पहले रावणवाड़ी नदी की खुदाई,मेड़ बंधान के बाद साफ सफाई की बाद में पंचायत भवन के प्रांगण में भव्य जल संसद का आयोजन किया।  जिसमे वक्ताओं के साथ आम ग्रामीणों में भी सक्रियता से भाग लिया। मुख्यमंत्री जी का लाईव प्रसारण सुना।  उनके द्रवारा जल संचय पर संकल्प दिलाया और ग्रामीणों ने मन से दुहराया। 
उक्त आयोजन में प्रमुख वक्ता राजेंद्र भार्गव में पानी विषय पर जानकारी में बताया की पानी जैसी जीवन की अनिवार्य  माल और वस्तु बन करके  पाउच,बोतल में दूध से ज्यादा कीमत में बिक रहा है।  प्रबंधन अभाव में खेती में सबसे ज्यादा पेयजल का पानी बर्बाद हो रहा है। भमिगत जल स्तर इतना नीचे चला गया है की 1 हजार फीट के बोर भी खाली जा रहे है।  ये नलकूप के 1 हजार फीट के भूमि में हुए छेद तापमान बढ़ाएगे।  नीचे के पिघले हुए लावा की गर्मी भूमि की सतह पर आ रही है। भूमि गत कुओ का अस्तित्व समाप्त हो रहा है।  अब तो जागो। श्रमदान और भर्ष्ट्राचार रहित निर्माण से आज भी जन सहयोग से हालत सुधर सकते है।  माँ ताप्ती के उद्गमन में 500 रुपए में एक टैंकर पानी बिक रहा है।  सात दिनों में नल आ रहे है। आप अंदाज लगाए। इसलिए इस दिशा में काम होना चाहिए। नारायण पवार,राजेंद्र अमरुते,उमेश गाकर ने भी विचार रहे। 
 www.graminmedia.com

सड़क हादसे में कटनी विधायक की बेटी की मौत एक गम्भीर चार लोग घायल

ग्रामीण मीडिया सेंटर

होशंगाबाद, बुदनी शादी समारोह से लौटते वक्त केसला के पास शाहपुर में पदस्थ एसडीओ की गाड़ी का बीती देर रात एक डम्फर से टकरा गई । इस हादसे में एसडीओ भानु प्रताप बाथमा गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गयी है।हादसे में श्री बाथमा के दो बच्चे और वन मंडल कार्यालय का एक बाबू घायल हुए है।हादसा सुखतवा  के पास हुआ है। दुर्घटना में अन्य 4 लोग भी घायल हुए है।जिनका नर्मदा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है  । करीब 12 .30 बजे हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि श्री बाथमा अपनी सरकारी गाड़ी से बुदनीं से शाहपुर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती आरती बच्चे आदित्य 14 और आर्यमान 7 साल भी साथ मे थे । वही वनमंडल कर्मचारी भाऊराव कोशे भी जीप में सवार थे। सुखतवा के पास डम्फर से हुई भिड़त में एसडीओ और उनकी पत्नी व अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। श्री बाथमा की पत्नी श्रीमती आरती कटनी के विधायक मोती कश्यप की बेटी है। शाहपुर रेंजर ने बताया कि वे परिवार को लेकर होशंगाबाद की ओर गश्ती पर गए थे।

हादसे में घायल 3 लोगो को कटनी ले गए
घटना की जानकारी लगते ही  विधानसभा अध्यक्ष और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुचे ओर घायलों के स्वास्थ के हाल जाने और अच्छे इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन निर्देशित किया । कटनी विधायक भी पहूंच गए थे

| www.graminmedia.com

बैतूल जिले के प्रधम देहदानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता और प्रशासनिक अधिकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 

 दंपत्ति समेत पांच लोगों ने किया देहदान
सांसद , विधायक, कलेक्टर, एसपी आदि सभी गणमान्यों के प्रेरक उद्बोधन के फलस्वरूप चार लोगों ने मौके पर ही देहदान की घोषणा की। इनमें एक दंपत्ति दीनदयाल पारधे और इमलाबाई पारधे निवासी भरकावाड़ी हैं और इसके अलावा मुलताई के प्रकाश कुमार अग्रवाल, आमला कनौजिया के हरिराम कापसे और बडोरा के डा कमलकिशोर सरले शामिल  हैं।
वैसे तो अंगदान ही अपने आप में एक बड़ा दान है लेकिन जब कोई पूरी देह का दान करता है तो वह महादान की श्रेणी में आता है। यह कहना था जिले के कलेक्टर शशांक मिश्र का। श्री मिश्र जिले के प्रथम देहदानी स्व सूरतलाल जी सरले को श्रद्धांजलि देने बडोरा उनके निवास पर पहुंचे थे। यहां इस श्रद्धांजलि सभा में कई लोगों ने देहदान की घोषणा की। 


 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें