Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 21 मार्च 2023

बैतूल जिला/निशुल्क सोनोग्राफी के लिए सेंटर निर्धारित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


पीसीपीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्व में आयोजित बैठक में निजी सोनोग्राफी संचालकों द्वारा प्रतिदिन 5 निशुल्क सोनोग्राफी किए जाने की सहमति के परिपालन में मैपिंग के पश्चात बैतूल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र सहित विकासखंड वार निशुल्क सोनोग्राफी सेंटर निर्धारित किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र बैतूल के लिये आशीर्वाद नर्सिंग होम रानीपुर रोड गौठाना बैतूल एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए डॉ. सिंह अल्ट्रा साउंड एण्ड कलर डॉप्लर क्लीनिक लिंक रोड महावीर वार्ड टिकारी बैतूल को सेंटर बनाया गया है।
इसी तरह विकासखंड शाहपुर के लिये आरोग्य निकेतन नर्सिंग होम बैतूल गंज, विकासखंड घोड़ाडोंगरी के लिये पाढर चिकित्सालय पाढर एवं डॉ. बृजेश खंडाग्रे जसूजा किराना स्टोर के पास चन्द्रशेखर वार्ड लिंक रोड बैतूल, विकासखंड आठनेर के लिये श्री गोवर्धन क्रिटिकल केयर मेटरनिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिंक रोड बैतूल, विकासखंड चिचोली के लिये नोवल हॉस्पिटल तरंग काम्पलेक्स लिंक रोड सदर बैतूल, विकासखंड भैंसदेही के लिये चौहान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल हाउसिंग बोर्ड सिविल लाईन बैतूल, विकासखंड मुलताई के लिये रघुवंशी वुमंस क्लीनिक पारेगांव रोड मुलताई, विकासखंड प्रभात पट्टन के लिये क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल ताप्ती वार्ड मुलताई, विकासखंड भीमपुर के लिये डॉ. रविकांत उइके मरही माता मंदिर के पास थाना रोड कोठी बाजार बैतूल एवं श्री मोहिनी रेडियोलॉजी सेंटर महावीर वार्ड बैतूल, विकासखंड आमला के लिये डॉ. प्रवीण शुक्ला बस स्टेण्ड के पास पारेगांव रोड मुलताई एवं डॉ. विनय सिंह चौहान महावीर वार्ड लिंक रोड टिकारी बैतूल को सेंटर बनाया गया है।
संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र की उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं एवं गंभीर बच्चों की दिए गए निर्धारित सेंटरों पर निशुल्क सोनोग्राफी कराएं।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

22 से 24 मार्च तक खुला रहेगा किसान पंजीयन पोर्टल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में 05 मार्च 2023 तक निर्धारित थी। माह मार्च 2023 में असामयिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।
जिले के गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए किसान पंजीयन 22 मार्च से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खुला रहेगा। किसानों से अपील की गई है कि गेहूं पंजीयन से शेष रहे किसान शीघ्र ही अपनी उपज का पंजीयन 22 मार्च से 24 मार्च तक करवाना सुनिश्चित करें।
-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/कोटपा एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार 21 मार्च को शहरी क्षेत्र बैतूल में कोटपा एक्ट 2003 के उल्लंघनकर्ताओं पर चालानी कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध के निर्देशन में जिला स्तरीय जांच एवं निगरानी दल (इन्फोर्समेंट स्कवाड) द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धाराओं का उल्लंघन करने पर शहरी क्षेत्र बैतूल के जिला चिकित्सालय सहित कारगिल चौक एवं लिंक रोड बैतूल में 22 व्यक्तियों पर कुल 2880 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. तुशांशु सोनी, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, एएसआई श्री आरके धुर्वे, प्रधान आरक्षक श्री विजय बड़ोदे अस्पताल चौकी बैतूल सहित अन्य सम्मिलित रहे।
कार्रवाई के दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 धारा 4 के अंतर्गत आमजन को समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और इन स्थानों पर धूम्रपान करने वाले लोगों पर 200 रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है। घारा 5 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह के विज्ञापनों पर प्रतिबंध है। धारा 6 की जानकारी देते हुये बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार के तम्बाकू पदार्थ को खरीदना व बेचना अपराध है। किसी भी सामान बेचने वाली दुकान पर तम्बाकू पदार्थो का प्रदर्शन प्रतिबंधित है। तम्बाकू पदार्थों की वेंडिंग मशीनों द्वारा ब्रिकी प्रतिबंधित है। विद्यालय से 300 फीट (100 गज) की दूरी तक तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, क्रय एवं विक्रय प्रतिबंधित है। धारा 7 के अंतर्गत प्रत्येक तम्बाकू उत्पाद पर चित्रात्मक स्वास्थ्य चेतावनी होनी चाहिये। यह चेतावनी हर 12 महीनों में बदली जायेगी।
तंबाकू एवं तंबाकू के विभिन्न उत्पाद जैसे गुटका, पाउच, बीड़ी, सिगरेट, खैनी, नस मंजन आदि के सेवन से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जानकारी भी प्रदाय की गई। तम्बाकू से होने वाले घातक प्रभावों एवं प्रमुख बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया, नशामुक्ति अभियान संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिये गए।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

बैतूल जिला/नकल प्रकरण, आयुक्त नर्मदापुरम ने किया चार शिक्षकों को निलंबित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


आयुक्त नर्मदापुरम श्री श्रीमन् शुक्ला ने जिले के चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 के परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जिला स्तर से गठित उडऩ दस्ता दल द्वारा गत 6 मार्च को विकासखंड भीमपुर के परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभुढाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र परिसर से लगे हुए प्राथमिक स्कूल के कक्ष में अनाधिकृत रूप से 4 शिक्षक पाए गए जिनके द्वारा नकल के प्रयास किए जाना पाया गया।  
कलेक्टर बैतूल द्वारा केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य हाईस्कूल चिखली विकासखंड भीमपुर श्री एनडी ब्राम्हणे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शाउमावि शाला जामठी उच्च शिक्षक अजय सिंह सरियाम, शाउमावि शाला प्रभुढाना उच्च शिक्षक श्रीमती प्रियंका पालीवाल एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक शाउमावि प्रभुढाना श्रीमती परिना चौधरी के विरूद्ध निलंबन किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई थी।
उक्त परिप्रेक्ष्य में आयुक्त नर्मदापुरम श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा उक्त शिक्षकों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों का निलंबन अवधि में मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाला हुआ गिरफ्तार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी 


थाना सारणी जिला बैतूल के मर्ग के 09/2023 धारा 174 जाफा में मृतिका शिवानी मंडल प्रति कृष्णा मंडल उम्र 23 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर पाथाखेडा व्दारा दिनांक 09.02.2023 का रात्री करीबन 09.00 बजे फांसी लागकर आत्महत्या कर ली थी मर्ग की जांच श्रीमान एसडीओपी सारणी व्दारा की गई मर्ग जांच में पाया गया की चिरनजीत दास निवासी नूतनडंगा थाना चोपना व्दारा मृतिका से एकतरफा प्यार करना एवं बार बार फोन करके परेशान करने के कारण मृतिका शिवानी व्दारा फांसी लगाकर आत्महत्या की है मर्ग जांच उपरांत अपराध क्र. 107/2023 धारा 306 भादवि का आरोपी चिरनजीत दास निवासी नूतनडंगा थाना चोपना की विरुद्ध कायम कर विवेचना की गई आरोपी चिरनजीत दास घटना समय से ही फरार चल रहा था प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री सिमाला प्रसाद आदेशानुसार से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री नीरज सोनी के निर्देशन मे श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हिंगवे के व्दारा चौकी पाथाखेडा से टीम गठित कर विवेचना कि गई विवेचना दौरान आरोपी चिरनजीत दास पिता कृष्णपद दास उम्र 25 वर्ष निवासी नूतनडगा थाना चोपाना को आज दिनांक 20/03/2023 को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया जावेगा आरोपी की गिरफ्तारी में उनि संदीप परतेती आरक्षक 256 मिथलेश 133 नितिन ठाकुर एवं सायबर सेल बैतुल आरक्षक राजेन्द्र धाडसे की मुख्य भूमिका रही है।
-------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राशन आवंटन में अनियमितता पाए जाने पर वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी के विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शाहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 फरवरी 2023 को वन सुरक्षा समिति हांडीपानी द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी (कोड क्रमांक 3107044) का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान दुकान में रखे खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने पर गेहूं 3269 किलोग्राम कम पाया गया और चावल 1279 किलोग्राम कम पाया गया। ग्राम के उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वितरण के संबंध में पूछताछ करने पर ग्राम कोटवार श्री शंकरलाल ने बताया कि माह दिसंबर 2022 में उन्हें पीएमजीकेएवाय का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ, जबकि विक्रेता द्वारा पीओएस मशीन में अंगूठा लगा लिया गया था एवं खाद्यान्न नहीं दिया गया। श्रीमती सविता चौहान ने बताया कि उनका भी अंगूठा लगा लिया गया था, लेकिन राशन नहीं दिया गया। गांव के ही श्री कमल ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2022 के पीएमजीकेएवाय का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ।
एईपीडीएस पोर्टल पर माह दिसंबर 2022 का सशुल्क एवं निशुल्क खाद्यान्न 15 दिसंबर 2022 को दिया जाना पाया गया। विक्रेता द्वारा उपभोक्ता से बायोमैट्रिक सत्यापन किए जाने के उपरांत भी उन्हें पीएमजीकेएवाय मद का खाद्यान्न प्रदान नहीं किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान पर सतर्कता समिति का बोर्ड, समिति की बैठक की जानकारी, निरीक्षण/सुझाव पुस्तिका, दुकान का बोर्ड, खाद्यान्न के सैंपल दुकान में नहीं पाए गए।
उक्तानुसार अनियमितता के कारण वन आपूर्ति स्टोर हांडीपानी के विक्रेता श्री मुकेश काजले के विरुद्ध 17 मार्च 2023 को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अनिल सोनी के आदेशानुसार शाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

मुलताई -प्रभातपट्टन में खेत के कुएं में मिला किसान का शव

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


बैतूल जिले के मुलताई में आने वाले ग्राम प्रभातपट्टन निवासी बुजुर्ग किसान,यादवराव पारखे (92)  का शव एक किसान के खेत के कुएं में पानी में तैरते हुए मिला।  रविवार सुबह घर से निकले थे वह देर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन की। इस दौरान दोपहर में किसान गोकुल मालवीय के खेत के कुएं में बुजुर्ग यादवराव का शव पानी में तैरते हुए दिखा। पुलिस ने शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप। बुजुर्ग यादवराव किन परिस्थितियों में कुएं में गिरा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। 
 ---------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

*बैतूल जिला/ दो मामले, दोनो में युवतियों को बहला फुसलाकर रेप का मामला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला


पहला मामला- बैतूल तथा भोपाल: बैतूल की रहने वाली युवती का इटारसी के रेल्वे के कर्मचारी पर आरोप मामला दर्ज 
भोपाल में ग्रेजुएशन कर रही, बैतूल जिले के बैतूल निवासी युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ,  लड़की का दूर का रिश्तेदार है। शादी का वादा करके वह युवती को अपने साथ भोपाल ले आया। पांच महीने साथ में रहने के दौरान फरियादी के साथ संबंध बनाए। जब फरियादी ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद फरियादी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
युवती ने उसके खिलाफ बैतूल में भी शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय वह उसे 3 महीने में शादी करने का लिखित वादा करके भोपाल भाग आया। युवक अब शादी करने से इंकार कर रहा है। युवती ने महिला थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।पुलिस द्वारा बताया गया कि 24 वर्षीय युवती बैतूल जिले के एक गांव की रहने वाली है। पिछले साल फेसबुक पर उसकी दोस्ती संदीप खरे नाम के युवक से हुई थी, युवक बाराबंगला इटारसी का है।

दूसरा मामला - सारणी:सोशल मीडिया पर दोस्ती, बाहर ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी को जेल
बैतूल जिले के सारणी पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। इसके बाद यहीं से उसे जेल भेज दिया। सारनी पुलिस अनुसार, 10 मार्च को थाना क्षेत्र की एक नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई गई थी।इसमें उत्तर प्रदेश के बघौली जिला फतेहपुर का आरोपी रियाज अहमद पिता मुमताज अली व नाबालिग को चकोरी कानपुर उत्तर प्रदेश से पकड़कर उसके खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उसने बताया की नाबालिग को 10 मार्च को वह बहला- फुसलाकर बैतूल बुलाकर अपने साथ चकोरी कानपुर ले गया था। घटना से 15 दिन पहले से अपना मोबाइल बंद कर दिया था। उसने कोरिया छत्तीसगढ़ और शहडोल मध्यप्रदेश की दो बालिकाओं को भी प्रेम जाल में फंसा रखा है।
--------------------------------------------------------------------------------------------- "मुलताई में सब्जियों की डिजीटल दुकान, ऑनलाइन ऑर्डर, मुफ्त घर पहुंच सेवा"-आपके शहर मुलताई में ग्रामीण मीडिया का सहायक उपक्रम, "ताज़ी सब्जी वाला ऑन व्हील्स" शुरू किया गया है। इस सेवा के माध्यम से आप मुलताई नगरपालिका क्षेत्र अंर्तगत, ताज़ी व क्वॉलिटी सब्जियों की मुफ्त होम डिलीवरी करवा सकते हैं। बस आपको हमारे नंबर 8989698425 पर Hi का मैसेज भेजना है। और कैटलॉग के माध्यम से सब्जियों को चुनकर हमें ऑर्डर देना है। केटेलॉग हेतू https://wa.me/c/918989698425 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7999563818 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें