Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 18 मार्च 2018

8, माह बाद है विधान सभा चुनाव मुलताई विधान सभा को जाने

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|

मुलताई ग्रामीण मीडिया की नई पहल प्रजातंत्र की मजबूती के लिए हर ग्राम एवं शहरी मतदाता को विधान सभा,विधान सभा के प्रत्याक्षीओ, विधायक निधि का वितरण,प्रश्न  एवं उत्तर पांच साल में हमने क्या पाया और क्या खोया और क्या पाया।   पूरे वेतन वाले वर्तमान विधायक और आधे वेतन वाले पूर्व विधायकों  के बारे में जाने का हमारा सवैधानिक हक है , इसी कड़ी में पूर्व के चुनाव के बारे में जाने
पिछला चुनाव 25 नवम्बर 2013 को हुआ था।  मत गणना 8  दिसम्बर 2013 को कुल मतदान हुआ था  , 1 लाख 50 हजार  627 मतों का।  इसमें कुल मत पत्र पर 10 प्रत्याशी थे।  09 प्रत्याशी और 01 नोटा। इस में भाजपा के चंद्रशेखर देखमुख को  56 % मत और कांग्रेस के सुखदेव पांसे को  34 . 84 %  मत मिले बाकी को 7 . 12 %  और नोटा को 1. 94 %  मिले थे। 
उरोक्त आकड़े देख करके अंदाज लगा सकते है की इस विधान सभा में दो ही राजनैतिक पार्टी का वर्चस्व था।  सपा के अनिल सोनी को  1 . 28 % याने की 1924 मत मिले थे।  आगे आपको इसके बारे में जानकारी मिलती रहेगी।  आप और क्या जनाना चाहते है प्रतिक्रिया दे।


 www.graminmedia.com

ग्रामीणों ने पुलिस की डायल हंड्रेड का घेराव कर बनाया बंधक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर 



शाहपुर थाना इलाके के गांव सिलपटी में आज ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को घेरकर बंधक बना लिया।शाहपुर पुलिस को मौके पर बुलाने पर अड़े ग्रामीणों ने व्हीकल और उस पर सवार पुलिस कर्मियों को तब तक जाने नही दिया जब तक थाने से पुलिस बल नही पहुच गया। हालाकि पुलिस इसे बंधक बंनाने या रोके जाने से इनकार कर रही है।
दरअसल सिलपटी गांव में आज डालचंद वर्मा के घर सगाई का कार्यक्रम था। यहा गांव का है राजकुमार भी पहुच गया और उसने वहां आये मेहमानों से अभद्रता शुरू कर दी। इससे नाराज लोगों ने डायल हंड्रेड को काल कर बुलाया लेकिन डायल हंड्रेड न तो आरोपी को पकड़ सकी और न कोई कार्रवाई की।जिससे ग्रामीण नाराज हो गए औऱ उन्होंने डायल हंड्रेड को घेर लिया। ग्रामीण मौके पँर शाहपुर पुलिस को बुलाने पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस बल नही आ जाता वह डायल हंड्रेड को नही जाने देंगे।उस समय विकास वर्मा डायल हंड्रेड पर तैनात थे। बाद में सब इंस्पेक्टर कमलेश रघुवंशी,सीएल धुर्वे,एएसआई अजय भट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और उन्होंने युवक राजकुमार को हिरासत में लेकर थाने पहुचे।ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने डायल हंड्रेड का घेराव किया था।क्योंकि राजकुमार की शिकायत वे कई बार कर चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही।

इनका कहना है

डायल हंड्रेड के घेराव या बंधक जैसी कोई घटना नही हुई।इवेंट आया था इस पर वाहन भेजा गया था। ग्रामीणों ने वाहन को रुकने का जरूर बोला था।राजकुमार के खिलाफ पूर्व का कोई आवेदन नही।उसके खिलाफ 254,323,506 की कार्रवाई कर रहे।
राजेन्द्र धुर्वे टी आई शाहपुर

एफआरसी रोकी थी। ग्रामीण टी आई को बुलाने पर अड़े थे।
विकास वर्मा एफ आर सी 
मैं तो खाना खाने गया था।मैंने कोई अभद्रता नही की।
राजकुमार आरोपी


 www.graminmedia.com

फर्जी सांसद को श्रेय देना बंद करे सरकार: निमिष सरियाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 

फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में चौथे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे आदिवासी संगठन


बैतूल। आदिवासी युवा संगठन और मप्र आदिवासी विकास परिषद एवं जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने अपनी भूख हड़ताल के चौथे दिन आंदोलन को और उग्र करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे जितेन्द्र इवने ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छानबीन समिति के द्वारा सांसद को हटाए जाने के दिए गए निर्णय की प्रति को फाड़कर बैतूल जिला ही नही अपितु पूरे प्रदेश के आदिवासी समाज के साथ छलावा किया। 


भूख हड़ताल के चौथे दिन आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने आदिवासियों के नेतृत्व को कमजोर करने का काम किया है।  9 साल से फर्जी आदिवासी को सांसद  बनाकर आदिवासी समाज ही नही अपितु अन्य समाज व पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता को धोखा दिया है। 

श्री इवने ने कहा कि विगत दिनों आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने आदिवासियों के हक और अधिकारों की ओर समरसता की बात कही। वहीं दूसरी ओर आदिवासियों के साथ हो रहे छलावे पर वह चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार व राज्य सरकार फर्जी तरीके से बनी सांसद ज्योति धुर्वे उर्फ ज्योति बिसेन(पंवार) को श्रेय दे रहे है। इससे यह प्रतीत होता है कि यह सरकार आदिवासी विरोधी है। भूख हड़ताल पर बैठे निमिष सरियाम ने कहा की सरकार फर्जी सांसद को श्रेय देकर जनता को गुमराह करना बंद करे। देशद्रोह के अपराधी का सहयोग करने वाले पर भी देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। 

रविवार धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मप्र आदिवासी विकास परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील करोचे, नरेंद्र वाडि़वा, राजेश कुमार धुर्वे, मुन्नालाल वाडि़वा, सुनील भलावी, सोनू वाहने, संतोष गव्हाड़े, महेश शाह उईके, संतोष मर्सकोले, कमल सिंह मर्सकोले, देवीराम ककोडिय़ा, रिंकू सक्सेना, संदीप धुर्वे, मनीष धुर्वे, शिव ककोडिय़ा, रामेश्वर उईके,  सुकलाल, अनिल कुबड़े, सोमनाथ भलावी, जस्सू धुर्वे, रुक्स धुर्वे, दीपक नामदेव, राजकुमार ककोडिय़ा, रेवाराम सलामे, मदनलाल धुर्वे, सुखराम उईके, सुनील सलामे, पंकज कवड़े शामिल थे।


www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें