Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सभी शराब दुकाने बंद रहेगी, नियम तोड़ें वाले की शिकायत करे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता



मध्य प्रदेश की आबकारी नीति के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को शांति व्यवस्था के मध्येनजर रात 12 से कल रात 12 तक सभी शराब दुकाने बंद रहेगी। जिसमे देशी, विदेशी दुकानों को विभाग सील लगा करके बंद कर देते है कुल मिला पूर्ण रूप से शराब बंदी रहती है। वैसे तो इस बात का प्रचार प्रसार शासन ने समाचार पत्रों के माध्यम से करना चाहिए। ग्रामीण मीडिया ने जिला आबकारी अधिकारी से मोबाइल पर आदेश के दस्तावेज प्रकाशनार्थ चाहे तो उन्होंने कहाँ की ठेकेदार को ठेके अनुबंध में प्रदान कर देते है। ग्रामीण मीडिया जनहित में ये जानकारी प्रकाशित कर रहा है। 

ग्राम स्तर पर अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो उसकी दूकान का ठेका निरस्ती के प्रावधान है। अगर किसी को कही कोई दूकान खुली दिखती है तो हमे जानकारी दे.

 www.graminmedia.com

मुलताई, कपड़े खरीदने दुकान पर गई महिला के बैग से 2 युवतियों ने चुराए Rs.60 हजार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 



जय स्तंभ चौक पर स्थित दुकान पर कपड़े खरीदने गई महिला के बैग से दो अज्ञात युवतियां 60 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गईं। कपड़े खरीदने के बाद दुकानदार को रुपए देने महिला ने बैग में हाथ डाला तो रुपए चोरी होने का पता चला। बोरगांव उमरिया निवासी अनुसया राठौर पति गुलाब सिंह और नातन वैशाखी के साथ सोमवार को खरीदी करने मुलताई आई थी। 
अनुसया बाई ने बैंक से 60 हजार रुपए निकाले थे। इस दौरान बैंक परिसर में उसे दो युवतियां नजर आईं। इसके बाद पति और नातन के साथ कपड़े खरीदने निकली। अनुसया बाई ने बताया कपड़े की दुकान पर पहुंची तो उसके पास बैंक परिसर में दिखी दोनों युवतियां आकर खड़ी हो गईं। वह कपड़े खरीदने में व्यस्त हो गईं। खरीदी के बाद जब भुगतान के लिए बैग में हाथ डाला तो रुपए गायब थे। बैग एक ओर से कटा हुआ था और युवतियां भी गायब हो गईं थीं। अनुसया बाई ने तत्काल इसकी सूचना थाने में टीआई आरएस चौहान को दी। टीआई अनुसया बाई के साथ युवतियों को खोजने बस स्टैंड, नागपुर नाका सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे लेकिन युवतियां नहीं मिलीं। कपड़े की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले लेकिन फुटेज में दोनों युवतियां नजर नहीं आ रही हैं। फव्वारा चौक और जय स्तंभ चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज में अनुसया बाई द्वारा बताए गए हुलिया वाली युवतियां नहीं दिख रही हैं। पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिया की दो युवतियां बैंक के सीसी टीवी कैमरे में कैद हुईं है। 




 www.graminmedia.com

मुलताई,11वीं की छात्रा ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की, प्राचार्य ने एसडीएम को पत्र लिखा

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


मुलताई| कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में 11वीं की छात्रा की अभद्रता से सहपाठी छात्राओं के साथ स्कूल स्टॉफ परेशान है। प्राचार्य ने एसडीएम को पत्र लिखकर छात्रा के निष्कासन की अनुमति मांगी है। प्राचार्य ने पत्र में बताया 11वीं में कला संकाय में पढ़ने वाली छात्रा कक्षा की अन्य छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार करती है। छात्रा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करती है। छात्रा के इस व्यवहार के चलते कक्षा की 20 छात्राओं और उनके पालकों ने पूर्व में लिखित शिकायत की थी। इसके बाद छात्रा की माता को बुलाकर समझाइश दी थी। इस दौरान छात्रा ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। इसके बाद भी उसके व्यवहार में सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को छात्रा ने कक्षा में अध्ययनरत समुदाय विशेष की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की। 



 www.graminmedia.com

मुलताई विधान सभा के देखे हाल, स्कूल के नय भवन तबेला और खंडर में पढ़ाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


ग्राम डहुआ मुलताई विधान सभा की राजनीती का केंद्र बिंदु एक नहीं दो विधायकों पूर्व विधायकों, स्व. मनीराम बारंगे और  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कड़वे  का गृह ग्राम है।   यहां पर एक क्षतिग्रस्त डेम है, विधुत का ट्रांसफार्मर में अर्थिंग के कारण आधे गांव के विघुत उपकरण खराब हो गए। अब देखे नव निर्मित स्कूल भवन, जो बन करके तैयार है। उद्घाटन के इन्तजार में पशुओ का तबेला बन गया है। वर्तमान में स्कूल पुराने भवन में पंचायत के बाजू में है।  अंग्रेजी कवेलुओं में से पानी टपकता है।  मुलताई तहसील मुख्यालय से ८ किलोमीटर की दूरी पर मुलताई छिंदवाडा मार्ग पर है। 
  उपरोक्त बेहाल के बावजूद विशेषता है कि , ग्रामीणों ने मिल जुलकर एक करोड़ रु से अधिक का मध्यप्रदेश का पहला  माँ  कामाँक्षा देवी का मंदिर पूर्व विधायक मनीराम जी बारंगे के परिवार से पांच एकड़ दान की भूमि पर लगभग एक करोड़ से अधिक लागत का भव्य मंदिर भी निर्माण किया है। ग्रामीण मीडिया और ग्रामीण चाहते है कि, डहुआ में 19 लाख की लागत से हाईस्कूल भवन बनकर तैयार  नये भवन में स्कूल लगे।  इसके बाद भी स्कूल का संचालन पुराने जर्जर हो चुके भवन में हो रहा है। नए भवन में स्कूल संचालित नहीं होने से ग्रामीणों ने मवेशी बांधने का तबेला बना दिया है। 
आरईएस विभाग भवन को हैंडओवर नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है। सोमवार को हाईस्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पालकों ने नए भवन में स्कूल संचालित करने की मांग की।पालकों का कहना है पुराना भवन कभी भी धाराशायी हो सकता है। हाईस्कूल में पढ़ने वाले कुल 67 विद्यार्थी भी नए भवन में स्कूल संचालित होने का इंतजार कर रहे हैं। सरपंच सोनी धनलाल बिंझाड़े, मनोज बारंगे, योगेश डोंगरदिए ने बताया हाईस्कूल जिस भवन में संचालित हो रहा है वह पूरी तरह से जर्जर है। 
नए भवन में स्कूल संचालित करने प्राचार्य और टीचरों से भी चर्चा की। प्राचार्य ने बताया अभी तक भवन हैंडओवर नहीं हुआ है। जिससे पुराने भवन में ही स्कूल संचालित करना पड़ रहा है। नया भवन बनकर तैयार होने के बाद भी स्कूल संचालित नहीं होने से ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को बांधना शुरू कर दिया है। जिससे नए भवन में गंदगी भी फैल रही है। 
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें