Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

मुलताई, एक और हादसा तीन युवक की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई



नेशनल हाइवे 47 पर आज ससुन्दरा बेरियर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी।घटना मुलताई की ओर से आने वाली लेन पर बेरियर से आगे हुई। चूंकि घटनास्थल बेरियर से थोड़ा दूर है इसलिए लोगो को इस हादसे की खबर देरी से मिली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक तीनो युवक टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थे। जिस पर कोई नंबर अंकित नही है। प्रारम्भिक तौर पर मृतकों के।पास।से साबड़ी का सुकेश कवडे का पेन कार्ड मिला है जबकि,बोंदल पठार का अनिकेत का कोई दस्तावेज मिला है । लेकिन फिलहाल इसकी पूरी तरह पुष्टि नही हुई है की ।मृतक कौन और कहाँ के है।साइखेड़ा थाना पुलिस और डायल हंड्रेड मौके।पर पहुँच गयी है। साइखेड़ा पुलिस ने साबड़ी संपर्क कर जानकारी जुटाने के प्रयास शुरू कर दिये है।

 www.graminmedia.com

कटर मशीन से हुआ दर्दनाक हादसा,युवक की मौत महिला घायल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


पुराने परिषद कार्यालय के सामने हुआ दर्दनाक हादसा,युवक की मौत महिला घायल




आठनेर - नगर के बस स्टैंड स्थित पुरानी नगर परिषद कार्यालय के सामने  मंगलवार के दिन रोड कटर मशीन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई है मंगलवार शाम 7:30 बजे हुए इस हादसे में महाराष्ट्र के अमरावती जिले के हिवरखेड निवासी संदीप सुर्यवंशी की कटर मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई हादसा इतना दर्दनाक है कि इसकी तस्वीर विचलित कर देती है रोड निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली कटर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है बताया जाता है कि मुलताई रोड़ स्थित पुराने परिषद कार्यालय के सामने वाहन चालक अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था तभी कटर मशीन भी दूसरे तरफ से आ रही थी तभी अचानक मोटरसाइकिल चालक गाड़ी से फिसल कर गिर गया और कटर मशीन की चपेट में आने से उसका शरीर का दूसरा हिस्सा और सिर कटकर अलग हो गया इस दर्दनाक हादसे को प्रत्यक्ष देखने वाले लोग विचलित हो गए आठनेर थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि कटर मशीन को पुलिस थाने में जप्त कर लाया गया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है 

महिला की हालत भी है गंभीर 

सड़क हादसे में युवक के साथ एक महिला को भी सिर पर गंभीर चोट आई है फ़िलहाल उसका आठनेर सामुदायिक केंद्र भवन में इलाज चल रहा है इस हादसे के बाद सामुदायिक केंद्र भवन के सामने हादसे को देखने लोगों का हुजूम जमा हो गया था हादसे के तुरंत बाद कटर मशीन चालक मौके से फरार हो गया  


इनका कहना है 
मोटर साईकिल चालक की मौके पर मौत हो गई है पुलिस ने घटनास्थल से कटर मशीन को जप्त कर थाने में खड़ा करा दिया है मामले की जांच की जा रही है 

टी आई अजय मरकाम थाना आठनेर


 www.graminmedia.com

पहलवान ने सीने पर पत्थर रखकर फोड़ा, बाइक को हवा में उठाया,महिला पहलवान भी नहीं रही पीछे video

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


वीडियो 




मुलताई| नगर में सोमवार को शाम में धूमधाम से अखाड़े निकले। नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने चौक-चौराहों पर हैरत अंगेज करतब दिखाए। नव दुर्गा अखाड़ा के छोटे-छोटे बच्चों ने लाठी और कराते का प्रदर्शन किया साथ ही महिला पहवान भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी अखाड़े में प्रदर्शन दिखाए । नगर में रक्षा बंधन के दूसरे दिन अखाड़े निकलने की परंपरा है। दोपहर में शस्त्र पूजन के बाद उत्साह के साथ अखाड़े निकले। नेहरू वार्ड मं स्थित नवयुवक जय बजरंग अखाड़े के पहलवानों ने गांधी चौक, जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक सहित रास्ते भर करतब दिखाए। पहलवान मुकेश साहू ने सीने पर दो क्विंटल वजन का पत्थर रखकर फोड़ा, इसके साथ अपने दोनों हाथों से बाइक को उठाकर घुमाया। पहलवान योगेश साहू ने शरीर पर ट्यूब लाइट की राड फोड़ी, पहलवान दीपक साहू नुकीले कीलों की पट्टी पर चले। योगेश दियावार, विक्की साहू, सहित अन्य पहलवानों ने लाठी, तलवार घुमाने का प्रदर्शन किया। नव दुर्गा अखाड़ा के बच्चों ने राकेश पटेल, मृत्युंजय पटेल और सूर्या पटेल के नेतृत्व में कराते, मार्शल आर्ट के आकर्षक करतब दिखाए। 

 www.graminmedia.com

बैतूल जिला, साढ़े 3 वर्षीय मासूम से कुकर्म, 59 साल के डब्ल्यूसीएल कर्मचारी ने किया घिनोना काम

ग्रामीण मीडिया संवाददाता \ सारणी 



सारनी क्षेत्र के पाथाखेड़ा कस्बे में साढ़े तीन साल की मासूम बालिका के साथ 59 साल के डब्ल्यूसीएल कर्मचारी ने कथित कुकर्म किया। बालिका तकलीफ होने के बाद उसने परिजनों को शिकायत की। इसके बाद परिजन पुलिस के पास ले गए। निशानदेही के आधार पर पुलिस ने बुजुर्ग को हिरासत में लिया। सोमवार रात 9.30 बजे पाथाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे लोगों ने कार्रवाई के लिए घेराव कर दिया। इसके बाद सारनी थाने में भी हंगामा हुआ। पुलिस ने देर रात बालिका और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

वार्ड 29 में बाजार के पास रहने वाली एक साढ़े तीन साल की बालिका के साथ मोहल्ले के एक बुजुर्ग ने खेलने के बहाने बुलाकर कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकतें की। इस कारण बालिका शारीरिक में तकलीफ हुई। प्राइवेट पार्ट में सूजन आने के बाद बच्ची ने परिजनों को जानकारी दी। घटना 4 से 5 दिन पुरानी है। सोमवार रात 9.30 बजे परिजन बालिका को लेकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। यहां क्षेत्र के दो सैकड़ा से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस आरोपित बुजुर्ग विद्युत दास (59) को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। आरोपी को पीटने की नीयत से युवकों ने थाने का घेराव कर दिया। एसडीओपी महेंद्र सिंह बड़गूजर और टीआई महेंद्र सिंह चौहान ने युवकों को थाने के बाहर खदेड़ दिया। 

आरोपी, पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत 
शोभापुर कॉलोनी में रहने वाले युवकों ने बताया आरोपी डब्ल्यूसीएल का कर्मचारी है। इससे पहले भी वह ऐसी हरकतें कर चुका है। पंद्रह दिन पहले भी एक बालिका के साथ कथित तौर पर ऐसी हरकतें की थी। इसकी शिकायत भी थाने में हुई थी। 


लोगों को समझाइश दी है, जांच हो रही है 
पीड़ित बालिका और उसके परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी विद्युत दास के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। महेंद्रसिंह चौहान, टीआई सारनी


 www.graminmedia.com

मुलताई, 18 को मौत के घाट उतारा, आतंक से थे परेशान खबर पढ़ने हेतु क्लिक करें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई (घाटबिरोली)



मुलताई तहसील विकास खंड  प्रभात पटट्न की ग्राम पंचायत घाटबिरोली में दिनांक 27  अगस्त 2018 को कुत्तो के आतंक से परेशान हो करके 1 नहीं 18 कुत्तो को  पीट पीट करके मार डाला ।  अलग अलग स्थान पर मरने के बाद सब मरे हुए कुत्तों को  ग्राम के स्वास्थ केंद्र घटबिरोली के मुख्य गेट के बाजू में जमा कर दिया ।  जिससे की मरे हुए कुत्तो को गिनती हो जाए. जिसके फोटो ग्राफ़ जो की केवल ग्रामीण मिडिया के पास सबसे पहले एक ग्रामीण ने भेजे और नाम न प्रकाशित होने की शर्त पर जानकारी में बताया कि , घाटबिरोली के ग्रामीण करीब एक साल से इन शिकारी कुत्तो के आतंक से बहुत ज्यादा परेशान है। करीब एक साल पहले तो ग्राम के कोटवार के एक रिश्तेदार के छोटे से बच्चे को इन कुत्तो में अपना शिकार बना लिया था। ग्रामीणों ने जैसे तैसे उसको बचाया। वर्तमान में ये हालत है कि , किसी भी किसान की गाय,भैस,बकरी,बैल घेर करके मार करके खा जाते है। अपने खेतो और घरो के सामने रात दिन किसान इनके डर और आतंक से जानवरो की सुरक्षा में ही लगे है।  अब इन कुत्तो का आतंक इतना अधिक हो चुका है कि, वे आम ग्रामीणो पर भी हमला करने से चूक नहीं रहे है। ग्रामीणों ने परेशान हो करके ग्राम पंचायत में भी शिकायत की उनके पास भी इन आवारा और शिकारी कुत्तो के मुक्ति का कोई उपाय नहीं है। अंत में भुजलिया की पूर्व संघ्या पर एक कुत्ता 50 रु की आकर्षण योजना ने संख्या 18 तक पहुंची।  इस बारे में ग्राम में इतनी एकता है की कोई किसी का नाम नहीं बता है।  बस कुत्तो की लाश और उनकी चोटों से अंदाज लगा सकते है की क्या क्या हुआ होगा।  गुप्त रूप से जानकारी में बताया की करीब एक साल पहले हावे पर किसी वाहन से ये कुत्ते छोड़े थे।  इनकी संख्या उस समय कम थी। ग्राम में बड़ी मात्रा में खाने की झूठन मिल जाती है। ग्राम के आजू बाजू में जंगल है।  कुछ शिकार धीरे धीरे संख्या बढ़ गई और ये ला इलाज बीमारी से हर ग्राम का ग्रामीण परेशान है। अगर ये ही हालत रहे तो ये कुत्ते नरभकक्षीय हो रहे है।  सरकार के पास कोई प्रावधान नहीं है। ये हालत पवित्र नगर मुलताई की है।  कुछ दिनों पहले एक बच्चे को अपना शिकार बनया था। ये ग्रुप में हमला कर  रहे है। वैसे तो क़ानून की दृष्टी से ये काम गैर कानूनी है।  वही अगर मानव सुरक्षा की दृष्टी से भी सरकार को सोचना पड़ेगा।  इनका कोई मालिक नहीं है , समाजिक दृष्टी से जिसका कोई मालिक नहीं होता है।  वह लावारिस सरकारी की सम्पति होती है।  ग्रामीण मीडिया ये मांग करता है की क़ानून का भी सम्मान रहे।  साथ ही ग्रामीणों और पशुओ के रक्षा इन कुत्तो से हो. एक बीच का रास्ता निकालना पड़ेगा।  मानवता की दृष्टी से इस प्रकार से कुत्तो को मारना भी अच्छी बात नहीं है। 

 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें