Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल के छात्र की संदिग्ध मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर

डॉक्टर ने जताई हार्ट अटैक की आशंका



आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल के एक छात्रावास में रहने वाले एक छात्र की आज सुबह 5.30 बजे संदिग्ध मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई और आला अधिकारी तत्काल मौके पर रवाना हो गए। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए आठनेर लाया गया। बताया जा रहा है कि  छात्र पिछले कुछ समय से बीमार था। 

मिली जानकारी के अनुसार आठनेर के समीप स्थित ग्राम टेमुरनी में संचालित प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में रहने वाला छात्र मनोज उइके 8वीं कक्षा का विद्यार्थी था। सुबह 5.30 बजे अचानक छात्र को उल्टीयां हुई और उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। छात्रावास के भृत्य ने तत्काल इसकी सूचना अधीक्षक के के गल्फट को दी और छात्र को उपचार के लिए आठनेर लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 


इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक असयुक्त अमरनाथ सिह की माने तो ब्लाक मेडिकल अधिकारी ने छात्र की मौत  हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है 
। छात्र की तबियत पहले से खराब थी आज भी तबियत बिगड़ने पर ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया था पीएम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।


छात्र के  पिता सुखनंदन के मुुताबिक
रात 12 बजे बच्चे को अचानक उलिटिया हुई थी उसके बाद वो सो गया सुबह चार बजे अचानक तबियत खराब होने पर अस्पताल लाया रहे थे रास्ते मे उसकी मौत हो गई उसकी तबियत पहले भी खराब हुई थी ।

पुलिस ने छात्र मनोज सलामे के शव की प्राथमिक जांच कर शव का पीएम करवाकर बिसरा जांच जे लिए भेज दिया है । 


 www.graminmedia.com

मां की गवाही पर पिता की गैरइरादतन ह्त्या करने वाले पुत्र को 7 साल की सजा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

13 दिसंबर 2013 को ग्राम हिवरखेड़ में जमीन विवाद में पिता पुत्र में हुआ था विवाद



प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने पिता पुत्र में जमीन के बटवारे को लेकर हुए विवाद के दौरान पिता की मौत के प्रकरण में आरोपी पुत्र को गैरइरादतन ह्त्या का दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा और जुर्माने से दंडित किया है। 
सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी के अनुसार ग्राम हिवरखेड़ निवासी गहनाबाई सूर्यवंशी ने पुलिस थाने में रिर्पोट दर्ज कराई थी उसके पति नागोराव ने पैतृक जमीन बड़े पुत्र पंजाबराव छोटे पुत्र अजाबराव को बराबर हिस्से में बांट दी थी। पंजाबराव खेती को लेकर पिता से विवाद करता था आए दिन विवाद होते रहने से अजाबराव बहन के घर ग्राम सेदूरजनाघाट रहने चला गया। 
13 दिसंबर 2013 कीे दोपहर में पंजाबराव ने पिता नागोराव से विवाद किया और पिता को जमीन पर पटक कर सिर पर पत्थर से वार किया जिसके चलते नागोराव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गहनाबाई की रिर्पोट पर आरोपी पंजाबराव के खिलाफ ह्त्या का केस दर्ज किया था। विवेचना उपरांत पुलिस ने प्रकरण न्यायालयमें प्रस्तुत किया। न्यायाधीश एमएस तोमर ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी पुत्र का क्रत्य गैरइरादतन ह्त्या का निरूपित करते हुए आरोपी पंजाबराव सूर्यवंशी को धारा 304 के तहत दोषी ठहराते हुए सात साल कारावास की सजा 5 हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया है।


 www.graminmedia.com

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवक को 3 वर्ष का कारावास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई


तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश कृष्णदास महार ने छात्रा से छेड़छाड़ करने आरोपी को दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष की सजा से दंडित किया है। सरकारी वकील राजेश साबले के अनुसार कक्षा दसवी में अययनरत छात्रा 21 सितंबर 2016 को कोचिंग जा रही थी उसी दौरान विजय पिता बेनी नारे रास्ते में मिला और जबरन बाइक पर बैठाकर छावल के मंदिर ले गया जहा विजय ने छात्रा के साथ विवाह कर लिया। विवाह की जानकारी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के बाद विजय ने छात्रा को घर के पास लाकर छोड़ दिया। 8 मार्च 2017 को शाम पाच बजे छात्रा कोचिंग क्लास जा रही थी तो विजय ने उसे झोपउ़ी में ले जाकर बंधक बना कर रखा छात्रा के परिजनों को जानकारी मिलने पर विजय ने छात्रा को छोड दिया। 14 मार्च 2017 को विजय ने छात्रा के घर पर पहुच कर छेड़छाड़ की और छात्रा की मा चाची के सामने छात्रा से विवाह करने की बात कहकर भाग गया। छात्रा की रिर्पोट पर पुलिस ने आरोपी विजय नारे के खिलाफ अपहरण करने,छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश कृष्णदास महार ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी विजय नारे को छेड़छाड़ के आरोप में दोषी ठहराते हुए तीन वर्ष के कारावास की सजा और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

 www.graminmedia.com

शादी के पहले से थी प्रेग्नेंट, अदालत ने किया विवाह शून्य घोषित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

पति से छल कर विवाह करना एक महिला को यहां मंहगा पड़ गया। अदालत ने न केवल उसकी शादी को शून्य घोषित कर दिया है बल्कि उसकी भरण पोषण की मांग को भी खारिज कर दिया है। मामला आमला थाना इलाके के गांव का है।यहां एक ग्रामीण युवक ने गत अप्रैल 2016 में शादी की थी। शादी के चार माह बाद जब वह गर्भवती बीबी का डॉक्टरी परीक्षण कराने ले गया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जांच में पता चला कि उसकी बीवी को 32 सप्ताह 4 दिन का यानी करीब 8 माह का गर्भ है जबकि उसकी शादी को अभी चार माह ही गुजरे थे। इसे पत्नी द्वारा उसके साथ छल मानते हुए व्यक्ति ने हिन्दू मैरिज एक्ट की धारा 12 के तहत पत्नी के खिलाफ याचिका पेश कर दी। मुलताई के अपर जिला न्यायाधीश कृष्णदास महार की अदालत में पति द्वारा अपने विवाह को शून्य घोषित करने की याचिका पेश की गई थी। पति ने अदालत को बताया कि उसके साथ छल कपट कर शादी के पूर्व की जानकारी छिपाई गयी थी। जबकि वधु पक्ष ने इस मामले में भरण पोषण दिलाने की मांग की थी।लेकिन अदालत ने इस मांग को खारिज कर व्यक्ति का विवाह शून्य घोषित कर दिया। इस मामले में पति की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने की। दिया है। मामला आमला थाना इलाके के गांव का है।यहां एक ग्रामीण युवक ने गत अप्रैल 2016 में शादी की थी। आवेदक ने अदालत को बताया कि शादी के चार माह बाद जब वह गर्भवती बीबी का डॉक्टरी परीक्षण कराने ले गया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। जांच में पता चला कि उसकी बीवी को 32 सप्ताह 4 दिन का यानी करीब 8 माह का गर्भ है जबकि उसकी शादी को अभी चार माह ही गुजरे थे। इसे पत्नी द्वारा उसके साथ छल मानते हुए व्यक्ति ने हिन्दू मैरिज एक्ट की धारा 12 के तहत पत्नी के खिलाफ याचिका पेश कर दी। मुलताई के अपर जिला न्यायाधीश कृष्णदास महार की अदालत में पति द्वारा अपने विवाह को शून्य घोषित करने की याचिका पेश की गई थी। पति ने अदालत को बताया कि उसके साथ छल कपट कर शादी के पूर्व की जानकारी छिपाई गयी थी। जबकि वधु पक्ष ने इस मामले में भरण पोषण दिलाने की मांग की थी।लेकिन अदालत ने इस मांग को खारिज कर व्यक्ति का विवाह शून्य घोषित कर दिया। इस मामले में पति की ओर से पैरवी अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने की।
 www.graminmedia.com

नगर के मध्य से 25 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए तीसरी बार हुई नपाई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

नगर के मध्य से गुजरने वाला मार्ग 25 मीटर चौड़ाई का बनना है। पिछले दो सालों से मार्ग निर्माण का कार्य स्वीकृत है। इसके बाद भी एनएचएआई ने सड़क निर्माण के लिए नाप करने में ही समय बिता रही है। दो साल से सड़क नपाई का काम चल रहा है। 

मंगलवार को एनएचएआई की कंसलटेंसी एजेंसी के इंजीनियरों ने एक बार फिर से ताप्ती की प्रथम पुलिया से लेकर बैरियर नाके तक नपाई का कार्य किया। एजेंसी के इंजीनियर सौरभ सैनी और मोहम्मद आबिद ने बताया परमंडल तिराहे से लेकर मोंग्या नाले तक 25 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। सड़क निर्माण के लिए वर्तमान में कहां, कितनी जगह डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में दर्शाई है, उसके अनुसार नपाई की जा रही है। नपाई करने के बाद सड़क निर्माण के लिए एनएचएआई टेंडर बुलाएगी। बार-बार नपाई होने और निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नगर वासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। मार्ग के चौड़ीकरण के लिए राशि स्वीकृत होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 
मुलताई। नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए हुई नपाई। 
बिजली के खंभों और पाइप लाइन का हो चुका है सर्वे 
वर्तमान में नगर से मध्य से गुजरने वाली सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है। सड़क के दोनों ओर लगे बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मरों का सर्वे हो चुका है। नेशनल हाईवे परियोजना क्रियान्वयन इकाई नागपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर सड़क किनारे स्थित खंभे, ट्रांसफार्मर हटाने के लिए डीपीआर मांगी थी। कंपनी ने 9 किमी लंबी एलटी लाइन, 235 खंभे, 5 किमी लंबी 11 केवी लाइन के 75 खंभे और 24 ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए 1 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च आने की रिपोर्ट भेजी है। इसके पहले सड़क किनारे नपा की पेयजल पाइप लाइन का भी सर्वे किया जा चुका है। 


www.graminmedia.com

जीएम ने कहा ट्रेनों का स्टॉपेज मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई 



रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए रेलवे के जीएम देवेंद्र शर्मा जन आंदोलन मंच के धरना स्थल पर पहुंचे। जीएम के धरना स्थल पर पहुंचने पर जन आंदोलन मंच के सदस्यों ने ट्रेनों के स्टॉपेज सहित अन्य मांगों से अवगत कराया। पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने कहा क्षेत्रवासियों को ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए एकजुट होकर धरना देना पड़ रहा है। इसके बाद भी स्टॉपेज नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ते जा रहा है। 

मंच के रवि यादव ने कहा अमरावती-जबलपुर, स्वर्ण जयंती, जयपुर-चेन्नई, नागपुर-रीवा सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ बंद हुई पैसेंजर को दोबारा शुरू कराने के लिए 16 दिन से धरना और क्रमिक भूख हड़ताल जारी है। जीएम ने कहा ट्रेनों का स्टॉपेज करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। मंच की मांग से रेल मंत्रालय के साथ रेल बोर्ड को अवगत कराएंगे। रद्द हुई पैसेंजर को एक सप्ताह के भीतर नागपुर से इटारसी के बीच शुरू कर दी जाएगी। ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मंच के अनिल सोनी सहित अन्य सदस्यों ने कहा स्टॉपेज नहीं मिलने पर क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन कर पटरी उखाड़कर फेंक देगी। ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए जनता आस लगाकर बैठी है। 
नगर पूरी तरह रहा बंद, भाजपा को वोट नहीं देने की ली शपथ 
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर जन आंदोलन मंच के नगर बंद का व्यापारियों ने समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। मंच से अनिल सोनी ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार एक महीने के भीतर ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं करती है तो भाजपा उम्मीदवारों को वोट नहीं देंगे। इसका लोगों ने समर्थन करते हुए भाजपा को वोट नहीं देने का संकल्प लिया। रवि यादव ने कहा बोर्ड परीक्षाओं के चलते एक महीने के लिए आंदोलन स्थगित किया जा रहा है। स्टॉपेज नहीं मिलने पर दोबारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। 
जन आंदोलन मंच ने दी पटरी उखाड़ने की चेतावनी 
प्रदेश सरकार 50 प्रतिशत राशि देगी तो बनेगा ओवरब्रिज 
जीएम को नगर के विभिन्न संगठनों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन दिए। विधायक चंद्रशेखर देशमुख की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि राजेश पाठक, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, पार्षद श्रवण नागले, अरूण साहू, राजू चोपड़े, बरखा पठाड़े, कांग्रेसी नेता किशोरसिंह परिहार, सरकारी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजकुमार वर्मा सहित अन्य ने ज्ञापन सौंपा। मुलताई-बोरदेही मार्ग पर ओवरब्रिज की मांग पर जीएम ने कहा प्रदेश सरकार मांग कर ओवरब्रिज निर्माण की राशि का 50 प्रतिशत देती है तो रेलवे ब्रिज का निर्माण कर देंगे। 
1 जन आंदोलन मंच के धरना स्थल पर लोगों की समस्या सुनते हुए रेलवे जीएम शर्मा। 
2 रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए जीएम। 
प्लेटफार्म की बढ़ेगी ऊंचाई, बगीचे का होगा निर्माण 
जीएम ने कहा प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू है आने वाले दिनों में ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू हो जाएगा। जीएम ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बने क्वार्टर का शुभारंभ करते हुए खाली जगह में सुंदर बगीचा बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद रेलपथ इंजीनियर द्वारा लगाई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। परिसर में बने बगीचे में पहुंचे और बगीचे की देखभाल करने वाले कर्मचारी गणेश सरजुसे को 5 हजार रुपए का इनाम दिया। जीएम ने स्टेशन मास्टर कक्ष का भी निरीक्षण किया। 

 www.graminmedia.com

तीन लाख रुपए मिलने के लालच में आईटीआई के छात्र ने गंवाए 12 हजार रुपए

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 

मोबाइल पर लॉटरी खुलने का लालच देकर एटीएम नंबर पूछकर आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। जिससे आए दिन इस प्रकार घटनाएं हो रहीं हैं। हाल ही में आईटीआई का छात्र ठगी का शिकार हो गया। छात्र विजय ने बताया सोमवार को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा निजी मोबाइल कंपनी का 3 लाख रुपए का ऑफर उसके नाम से आया है। इनाम के तीन लाख पाने के लिए दिए जा रहे बैंक खाते में 12,600 रुपए जमा कर पंजीयन कराना होगा। विजय ने मोबाइल पर अज्ञात द्वारा दिए गए बैंक खाते में राशि जमा कर दी। राशि जमा करने के बाद उसे दोबारा कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने कहा दिए हुए बैंक खाते में 24,400 रुपए जमा करने के बाद इनाम की राशि उसके खाते में जमा कर दी जाएगी। दोबारा राशि की डिमांड होने पर विजय को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। विजय ने इसकी शिकायत थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की। 

www.graminmedia.com

चेन स्नेचिंग करने वाले पति-पत्नी को 5 साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 



चेन स्नेचिंग के मामले में अदालत ने पति और पत्नी को 5 साल कारावास की सजा सुनाई। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जयदीप सिंह ने 5 साल के कारावास के अलावा 1000-1000 रुपए के अर्थदंड की सजा से भी दंडित किया। 
शासन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी एमआर खान ने पैरवी की तथा वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ओमप्रकाश सूर्यवंशी, अमित प्रताप सिंह तथा अमित जैन ने सहायता की। 22 नवंबर 2016 को हमलापुर चौक पर प्रार्थी गीता बाई अपने बेटे प्रवीण के स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी शांतनु उपाध्याय और विनीता नीली बाइक से आए और गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए थे। इस मामले में दोनों आरोपियों को न्यायालय ने सजा सुनाई। इस मामले की विवेचना एसआई महेश टांडेकर द्वारा की गई थी। उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट विवेचना से आरोपियों को सजा मिली। 

www.graminmedia.com

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले को 3 साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 



बोरदेही थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की नाबालिग बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने 3 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। 
सरकारी वकील भोजराजसिंह के अनुसार 18 जुलाई 2015 को बालिका अपने बीमार भाई के साथ घर पर थी। इस दौरान पंजाब सरियार बालिका के घर पहुंचा। पंजाब ने बालिका से उसके भाई के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद बालिका घर के समीप बने कोठे (कमरे) में गई। बालिका के पीछे पंजाब भी पहुंच गया और छेड़छाड़ करने लगा। बालिका के चिल्लाने पर उसका भाई पहुंचा तो पंजाब भाग गया। 
घटना की सूचना पर बोरदेही पुलिस ने पंजाब के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश तोमर ने प्रकरण की सुनवाई उपरांत आरोपी पंजाब सरियाम को दोषी ठहराते हुए 3 साल के सश्रम कारावास और एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। 


 www.graminmedia.com

चार बेटियां होने पर पति ने पत्नी पर चढ़ाई बैलगाड़ी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल 

पीड़िता ने कलेक्टर से की शिकायत, ससुराल वाले भी करते हैं परेशान 



प्रदेश सरकार भले ही बेटियों को बेटों के समान अधिकार दिलाने का प्रयास कर रही है। लेकिन आज भी समाज में कुछ लोग बेटा और बेटी में अंतर करके उन्हें प्रताड़ित करते हैं। ऐसा ही मामला साईंखेड़ा थाने के जावरा गांव में सामने आया, जहां पत्नी को चार बेटियां होने पर पति लगातार प्रताड़ित कर रहा है। उसे चौथी बेटी होने पर पति ने मारपीट कर उसपर बैलगाड़ी चढ़ाई और कुएं में फेंकने का प्रयास किया। महिला ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर शशांक मिश्र से शिकायत कर पति से गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की। साईंखेड़ा थाने के जावरा गांव की इंदिरा ठाकरे 30 वर्ष ने बताया मेरी चार बेटियां हैं। बेटा नहीं होने के कारण पति शेषराव ठाकरे और ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते हैं। पति शराब के नशे में रोजाना मारपीट करता है। चौथी बेटी होने पर पति ने मारपीट कर मेरे ऊपर बैलगाड़ी चढ़ाई, मुझे कुएं में फेंकने का प्रयास किया। जैसे-तैसे जान बचाई और अब अपने मायके गौंडीगौला में रह रही हूं। मेरी 11 साल, 9 साल, 7 साल और 5 साल की बेटियां हैं। तीन बेटियां मेरे पास हैं और एक पति के पास है। मायके पक्ष की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण मैं अपनी बच्चियों का पालन पोषण ठीक से नहीं कर पा रही हूं। कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर बेटियों के पालन पोषण के लिए पति से गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है।

एसपी ने पति पर मामला दर्ज करने के दिए निर्देश

 मामले की शिकायत महिला ने एसपी डीआर तेनीवार से भी की। महिला की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने साईंखेड़ा पुलिस को पति पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। सांईखेड़ा थाना प्रभारी आरके सिलालेने बताया पति और पत्नी को थाने बुलाया है। यदि पत्नी मामला दर्ज करने के लिए कहेगी तो पति पर मामला दर्जकिया जाएगा। 

बेटियां नहीं कर पा रहीं पढ़ाई

 पीड़ित महिला ने बताया मेरी तीन बेटियां जावरा में पढ़ाई करती हैं। एक माह से बेटियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं। इंदिरा ने बताया बेटियों को पिता से खतरा है। हम कहीं भी जाते हैं तो वह हमारा पीछा करता है। रास्ते में गाली गलौज कर मारपीट करता है। बच्चियों को स्कूल नहीं भेज रही हूं। 

पुलिस वाले बोलते हैं थाने मत आना 

पीड़िता ने बताया पति द्वारा मारपीट की शिकायत लेकर तीन बार साईंखेड़ा थाने गई। इसके बाद भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस वाले कहते हैं अब थाने मत आना। कोई बात हो तो डायल 100 पर शिकायत करना।
                      www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें