Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

जिला प्रशासन गामीण बाजार ठेकोदारी की वसूली को लेकर सख्त

जिला प्रशासन अब ग्राम पंचायतों बाजार ठेकेदारों की वसूली को लेकर सख्त हुआ।
समस्त ग्राम पंचायतों को पत्र जारी किए।

लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने गुरूवार 3 जनवरी को मंत्रालय में विभाग का कार्यभार ग्रहण कर किया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कार्यभार ग्रहण किया

पेयजल समस्या का हल निकालने के लिए धरातल पर काम करे अधिकारी- श्री पांसे
03 जनवरी 2019 प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने गुरूवार 3 जनवरी को मंत्रालय में विभाग का कार्यभार ग्रहण कर किया। श्री पांसे ने पदभार सम्भालने के उपरांत ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक में स्पष्ट कर दिया कि वे प्रदेश में पेयजल समस्या का हल निकालने के लिए धरातल पर सार्थक काम करें, आंकड़ों की बाजीगरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें ग्रामीण जनता की पेयजल समस्या के लिए स्थायी समाधान खोजना होगा। 
उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में पूरे प्रदेश में कहीं पर भी पेयजल संकट की स्थिति निर्मित न हो, ऐसी कार्य योजना जनता और जनप्रतिनिधियो से चर्चा कर तत्काल तैयार की जाए, जिसकी वे स्वयं समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी बन्द नल जल योजनाओं को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय कर चालू की जाएं। सभी अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा, जो अधिकारी जनता के बीच रहकर परिणाम देगा वो ही फील्ड में काम कर पायेगा अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री पांसे ने कहा कि वचनपत्र में उल्लेख अनुसार प्रदेश के जल निगम को सृदृढ़ बनाया जाएगा और पूरे प्रदेश में समूह नल जल योजनाओं का कार्य शीघ्र गति से पूर्ण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समस्त ग्रामीण घरों मे नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराना है। सर्वप्रथम प्रदेश के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां भूजल स्तर में गिरावट होने के पेयजल की समस्या प्रत्येक वर्ष बनती है वहां सतही स्रोत आधारित बड़ी समूह नल जल योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और इसकी शुरुआत छिंदवाड़ा जिले से की जाएगी। इस दौरान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 www.graminmedia.com

निःशुक्ल चिकित्सा 6, जनवरी को ग्राम मासोद में

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


For www.graminmedia.com

ग्राम धारणी (मुलताई) ग्रामीण शिक्षित युवाओं का रुझान खेती को लाभ का रोजगार बनाने की ओर

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

बड़े पैकेज की सर्विस छोड़ करके शहरों से। युवा ग्राम वापस आ करके खेती के साथ कुछ नया करने के लिये खेती के सहायक रोजगार मुर्गी,बकरी औऱ गाय पालन के साथ मसाला खेती , काजू के पौधे की कार्य योजना तैयार कर रहे है। ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई में प्राशिक्षण लेने आए दो युवाओ ने साक्षात्कार में नेट वर्किग और ग्रुप फार्मिग का एक नवाचार पर बात की। मुलताई विधान सभा के ग्राम जम्बाडी के युवा से जाने उनकी नई खेती और नई दिशा के बारे में,,,,,,
 www.graminmedia.com

मंत्री सुखदेव पांसे जी लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग के कार्यलय की सफाई करवा दो

ग्रामीण मीडिया संवाददाता

केबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यंत्री मा.सुखदेव पांसे से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई का निवेदन कि, मुलताई स्थित PHE विभाग के कार्यलय के चारो ओर से गन्दगी औऱ अतिक्रमण हटवा करके मॉडल और आदर्श कार्यलय बनवाए। शीघ्रता से।
उक्त भूमि के बारे में शासकीय जानकारी इस प्रकार से है,भूमि रकबा एक एकड़ (0.417 हेक्टर) ग्राम मौजा मुलताई (पटेल वार्ड) खसरा नम्बर 600 रकबा 0.417 हेक्टर भूमि स्वामी अधीक्षक यंत्री लोक स्वास्थ्य म.प्र. शासन के नाम दर्ज है। मुलताई तहसील दार न्यायालय में 3 अतिक्रमण कार्यो पर लंबे समय से सुनवाई चालू है। हाल परिसर की बहुत खराब औऱ गन्दगी, अतिक्रमण।
नगरपालिका के तीन पेयजल के कुओं में भी नालियों का गंदा पानी जाता है। इस वीडियो को देखे और अपने सुझाव दे। जनहित औऱ लोकहित का मामला है। मा. कैविनेट मंत्री का, नगरपालिका अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का घर चंद कदमो की दूरी पर है।
 www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें