Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

कोरोना से 45 साल की महिला की मौत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल 09 ऑक्टोबर 2020।


जिले में कोरोना से फिर मुलताई की 45 साल की महिला की मौत हो गई। बुधवार को एक महिला ने जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में दम तोड़ा। अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 21 नए पॉजिटिव केस सामने आए। कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 2050 हो गए हैं। वहीं 27 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक बीमारी से 1633 लोग ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट 79.65 प्रतिशत हो गया है। इनकी रिपाेर्ट अाई काेराेना पाॅजिटिव : जिले के कल्याणपुर में 22 वर्षीय युवक, 63 साल की महिला, 37 वर्षीय महिला एवं 48 वर्षीय पुरुष, घोगरीडैम खटगढ़ आठनेर के 36 वर्षीय पुरुष, वार्ड नं. 13 आमला में 59 वर्षीय पुरुष, एयर फोर्स स्टेशन आमला के 53 वर्षीय पुरुष एवं 26 साल का युवक, लाखाझिरी भीमपुर में 30 वर्षीय युवती, शिवाजी वार्ड चिचोली में 43 वर्षीय पुरुष, 39 वर्षीय महिला, 18 साल का युवक, 14 साल की बालिका एवं 10 साल का बालक, सलैया बगडोना घोड़ाडोंगरी में 66 वर्षीय पुरुष, चक्कर रोड बैतूल में 59 वर्षीय पुरुष, धनौरा बैतूल में 47 वर्षीय पुरुष, अनुराग काॅलोनी पाढर घोड़ाडोंगरी के 42 वर्षीय पुरुष, भीमनगर आमला में 60 वर्षीय महिला सहित अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

महिला सरपंच के साथ अपशब्द का प्रयोग करने वाले पर केस दर्ज।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 09 ऑक्टोबर 2020 । 


ग्राम पंचायत हतनापुर की महिला सरपंच के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर विवाद करने वाले ग्रामीण के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। सरपंच कोमल परिहार ने बताया ग्रामीणों ने हतनापुर न्यूज ब्यूरो के नाम से व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है। ग्रुप में वह भी सदस्य है। बीते दिनों ग्रामीण सूरज गाडरे ने ग्रुप में उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। इस हरकत पर पति रामेश्वर ने सूरज को ऐसा नहीं करने की समझाइश दी।

इसके बाद भी सूरज ग्रुप में अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए कमेंट्स करते रहा। इस पर सूरज को दोबारा समझाइश दी। इस बात से नाराज होकर सूरज ने उनके घर के सामने आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

नशे की गोली खिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, केस दर्ज।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 09 ऑक्टोबर 2020 । 


थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को नशे की गोलियां खिलाकर दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया 7 सितंबर को राजा उर्फ जीतू डहारे ने उसे बहला फुसलाकर अपने साथ होशंगाबाद ले गया। जहां 14 दिन तक नशे की गोलियां खिलाकर और मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म करते रहा। राजा ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया है। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। पीड़िता ने बताया राजा ने उससे जबरन कागज पर हस्ताक्षर भी कराए है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजा उर्फ जीतू के खिलाफ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

रामनगर में नहीं है बिजली, पानी और शिक्षा की व्यवस्था, लोगों ने लगाई सुविधा की गुहार ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। मुलताई 09 ऑक्टोबर 2020। 


गर के रेलवे पटरी के दूसरी ओर स्थित रामनगर दो वार्डों में बंटा हुआ है। रामनगर का आधा हिस्सा ताप्ती वार्ड और आधा आंबेडकर वार्ड में शामिल है। रामनगर में रहने वालों को मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं हो रही है। जिससे वार्डवासियों में आक्रोश पनप रहा है। 1500 की जनसंख्या वाले रामनगर के लोगों ने सुविधाओं के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। रामनगर के आधे से अधिक भाग में स्ट्रीट लाइट नहीं है। पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने सांसद निधि से बिजली के खंभे लगवाए हैं। खंभे लगे दो साल का समय हो गया है। इसके बाद भी अभी तक अधिकांश खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है।

जिससे शाम होते ही रामनगर का आधा हिस्सा अंधेरे में डूब जाता है। बारिश के समय अंधेरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रामनगर में रहने वाली नान्ही पवार, रुक्मणि पाटिल, मुन्नी बाई, शांता बाई, आनंद बड़ोदे, नरेंद्र बड़ोदे, बीडी पाटिल सहित अन्य ने बताया नगर पालिका की सीमा में रहने के बाद भी मूलभूत सुविधा नहीं मिलती है। नपा के समस्त करों का भुगतान भी कर रहे हैं। इसके बाद भी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। रामनगर की समस्या से जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी सभी अवगत हैं। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

बिजली खंभों पर लगाए जाएंगे स्ट्रीट लाइट

आंबेडकर वार्ड में आने वाले रामनगर के क्षेत्र में 28 बिजली के पोल खड़े हैं। जिनमें स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। ताप्ती वार्ड में आने वाले रामनगर क्षेत्र में 40 बिजली के खंभों में से 25 खंभों पर ही स्ट्रीट लाइट लगे हैं। नगर पालिका के उपयंत्री पंकज धुर्वे ने बताया जल्द ही सभी खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने बताया उनके कार्यकाल में बिजली के पोल लगवाए थे। लोगों की सुविधा के लिए सीमेंट सड़क बनाई है। बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया है।

आठ महीने बनी रहती है पानी की समस्या

रामनगर में 8 महीने पीने के पानी की समस्या बनी रहती है। उक्त क्षेत्र में नपा के दो ट्यूबवेल हैं। नवंबर-दिसंबर महीने में ट्यूबवेल का जल स्तर कम होने से पानी देना बंद कर देते हैं। इसके बाद नपा टैंकरों से पानी भेजती है। पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर लोगों को रेलवे पटरी पार करके सिविल टंकी से पानी लाना पड़ता है। रामनगर के लोगों ने बताया नगर की पेयजल समस्या के निदान के लिए बन रही हरदौली जल आवर्धन में रामनगर को शामिल नहीं किया है। जिससे रामनगर के वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा।

स्कूल नहीं होने से बच्चे पटरी पार कर आते है स्कूल

रामनगर क्षेत्र में प्राइमरी और मिडिल स्कूल नहीं हैं। ऐसे में बच्चों को पढ़ने के लिए रेलवे पटरी के पार आना पड़ता है। पांच साल पहले रामनगर में प्राइमरी और मिडिल स्कूल स्वीकृत हुआ था। सरकारी जमीन नहीं मिलने से स्कूल भवन नहीं बन पाया। बच्चों की संख्या कम होने से प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बस स्टैंड वाले प्राइमरी स्कूल में प्रवेश दिया। रामनगर में स्वीकृत स्कूल को निरस्त कर दिया है। बीआरसी अशीषचंद्र शर्मा ने बताया जमीन उपलब्ध नहीं होने और बच्चों की संख्या कम होने से रामनगर में स्कूल नहीं खुल पाया है।

इधर... पाइप लाइन बिछाने रेलवे से मांगी जाएगी अनुमति

नपा के प्रभारी सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया रामनगर की पानी की समस्या का स्थाई निदान किया जाएगा। रामनगर तक पाइप लाइन बिछाने में रेलवे पटरी बाधा बनी हुई है। हरदौली जल आवर्धन योजना की पाइप लाइन रामनगर तक पहुंचे, इसके लिए रेलवे से अनुमति मांगी जाएगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

थ्रेशर की चपेट में आने से किसान की मौत।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई, 09 ऑक्टोबर 2020 । 


चिखली ग्राम के एक किसान की गुरुवार को थ्रेशर से मक्का निकालने के दौरान मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। अभी क्षेत्र में थ्रेशर से फसल निकालने का काम चल रहा है। इस दौरान जरासी चूक से किसान की जान चली गई। जानकारी के अनुसार किसान मोहन पिता तुलसी राम यादव (37) अपने खेत पर ट्रैक्टर वाली हिड़ंबा थ्रेशर से मक्का निकालने का काम कर रहा था। मक्का थ्रेशर में डालते समय समय मशीन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। एसआई विकास पटेल ने बताया शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा है। मामले में जांच की जा रही है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

एक पैर से चलकर कलेक्टोरेट पहुंची स्व सहायता समूह की महिलाएं ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 09 ऑक्टोबर 2020। 



आश्रम शाला और कन्या शिक्षा परिसर में एमडीएम पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर गुरुवार को स्व सहायता समूह की महिलाएं लंगड़ाकर कलेक्टोरेट पहुंची। महिलाओं ने एक पैर से लंगड़ाकर खुद को बेरोजगारी के कारण विकलांग बताकर रोजगार दिलाने की मांग की। दरअसल आश्रम शाला और कन्या शिक्षा परिसर में मध्यान्ह भोजन बंद होने से समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं। यहां पुनः एमडीएम शुरू करवाने की मांग करने महिलाएं कलेक्टोरेट पहुंची। संघ के प्रांताध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया 1 जनवरी 2020 से कन्या शिक्षा परिसर एवं आश्रम शाला में संचालित मध्यान्ह भोजन तात्कालिक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंद करवा दिया है। जिले की आश्रम शालाओं और कन्या परिसरों में भोजन बना रही महिलाओं को प्रति माह दो हजार रुपए का मानदेय दिया जाना था। लेकिन पिछले जनवरी से इनकी सेवाएं लेना बंद कर दी। यही नहीं कोविड के कारण भी बंद हुए आश्रमों के कारण उनका रोजगार छिन गया है। ऐसे में उनके सामने परिवार के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। इस अवसर पर फरजाना पठान, संगीता बघेल, प्रीति सरनेकर, हेमलता लोखंडे, रिन्दों बाई, गीता गुजरे, प्रमीला परते, बेबी गुल्हारे, ललिता कनाठे, मीता गीद, लल्ली हारोड़े, ममता ठाकुर, प्रमिला लोखंडे, बाया लिखितकर, चन्द्रभागा दाभड़े, मंजू सिवनकर आदि मौजूद थे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

प्रसूता की मौत, भाई का आराेप- ब्लड बैंक से समय पर खून नहीं दिया इसलिए गई जान ।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल  09 ऑक्टोबर 2020 


चिचोली के सामुदायिक अस्पताल में प्रसव होने के बाद देर रात रक्तस्त्राव होने पर प्रसूता को जिला अस्पताल रेफर किया था। जिला अस्पताल मैं उसकी सुबह 6 बजे के करीब माैत हाे गई। भाई ने अाराेप लगाया कि समय से ब्लड बैंक से रक्त नहीं दिया गया इस कारण मौत हुई है। सिविल सर्जन डाॅ. अशाेक बारंगा ने कहा कि परिजनों द्वारा ब्लड नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी। वहीं मृतिका के भाई पवन ने आराेप लगाया कि में 5 बजे पर्ची और सैंपल लेकर ब्लड बैंक गया था, लेकिन नर्स ने 45 मिनट बाद आने का कह दिया। इस कारण बहन की मौत रक्त नहीं मिलने के कारण हुई है इसकी जांच की जाए। केसिया गांव की सुमन पति रामनारायण यादव (28) को बुधवार को डिलीवरी के लिए चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था। रात में उसने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। लगातार रक्त स्त्राव होने के कारण उसकी हालत बिगड़ने पर देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया। सुबह पांच बजे वह जिला अस्पताल पहुंच गए। मृतिका के ममेरे भाई रमेश यादव ने बताया ब्लड समय पर मिल जाता तो बहन की जान बच जाती। जिला अस्पताल में उसे घबराहट हो रही थी, वह बोल चाल रही थी। नर्स ने बोला कि ब्लड का इंतजाम करो। यदि उसे समय पर ब्लड मिल जाता तो उसकी जान बच जाती।

हमने पूरी प्रोसेस की तब तक महिला की माैत हाे गई
^ब्लड बैंक में वार्ड से पौने छह बजे ओ पॉजिटिव ब्लड की डिमांड आई थी। हमारे पास ब्लड उपलब्ध था और हमने पूरी प्रोसेस करके ब्लड तैयार कर दिया था, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी।
- डॉ. अंकिता सीते, ब्लड बैंक अधिकारी

डॉक्टर व नर्स ने महिला के अदरुनी अंग में टांके लगाए, किया उपचार
^चिचोली में महिला की डिलीवरी हुई थी। इसके बाद उसे रक्तस्त्राव होने लगा। जिला अस्पताल आने के बाद डॉक्टर व नर्स ने महिला के अदरुनी अंग में टांके लगाए। परिजनों द्वारा ब्लड नहीं देने का आरोप लगाया जा रहा है। शिकायत आती है तो जांच करवाई जाएगी।
-डॉ. अशोक बारंगा, सिविल सर्जन

एक साल पहले हुई थी शादी

केसिया की सुमन का विवाह एक साल पहले ही रामनारायण से हुआ था, उसका पहला प्रसव था। जिला अस्पताल में सुबह 5 बजे आई सुमन की छह बजे मौत हो गई।

भाई का आरोप- 3-4 घंटी बजाई ताे भड़क गई ब्लड बैंक की नर्स
मृतिका के भाई पवन ने बताया हम दीदी को लेकर जिला अस्पताल आए थे। उन्हें रक्तस्त्राव हो रहा था। सुबह 5 बजे ब्लड बैंक गया तो दो तीन बार घंटी बजाई, वहां नर्स आई और भड़क गई। मैने पर्चा दिखाकर कहा कि मेडम ब्लड लगा रहा है। तो नर्स ने पर्चा रख लिया और कहा कि 45 मिनट बाद आना। पवन ने बताया कि नर्स ने कहा कि पहले तुम्हे ब्लड देना पड़ेगा इसके बाद ही रक्त दिया जाएगा। इसके बाद दीदी की मौत हो गई। उन्होंने कहा यदि समय से ब्लड मिल जाता तो दीदी की जान बच जाती।

प्रसव के एक घंटे बाद प्रसूता को शुरू हुआ था रक्तस्त्राव
चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ राजेश अतुलकर ने बताया बुधवार रात को तीन बजे महिला की डिलीवरी हुई थी। महिला ने बेटे का जन्म दिया था। प्रसव के एक घंटे बाद महिला को रक्तस्त्राव होने लगा था। स्टाफ ने रक्तस्त्राव रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें