Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखनसिंग सिसोदिया बाड़ेगांव)


आदिवासी समाज की गौरव रानी  दुर्गावती की प्रतिमा का अनावर ग्राम बाड़ेगांव में बड़ी बड़ी हस्तियाँ  आ रही है।  इस गौरव पूर्ण कार्यक्रम में आप भी समय निकाल कर पधारे इस पुनीत काम में 
आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण अधिक जानकारी आमंत्रण पत्र में देखे। 

मुलताई में ओपी अग्रवाल की मोबाइल की दूकान में चोरी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
मुलताई में आज सुबह बस स्टेण्ड स्थित ओपी अग्रवाल की मोबाइल दूकान में मोबाइल से भरा बेग चोरी हो गया। सुबह जब उनके दो नौकरॉ ने  दूकान खोल रहे थे। तब ही किसी  अज्ञात चोर ने मोबाइल से भरा थैला लेकर चम्पत हो गया। मुलताई नगर में आये दिन चोरी की वारदात बड़ी है।  नगर वासिओ में डर और दहसत का वातावरण है।  आये दिन चोरी हो रही है।  मुलताई पुलिस को चोरी के प्रकरणों में किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल रही है। नगर में इस प्रकार की घटना की निन्दा हो रही है।

हितग्राही सम्मेलन में हितग्राहियो को बांटे नि:शुल्क गैस कनेक्शन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



ग्राम मैनीखापा-भारतीय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 12 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर ग्राम पंचायय मैनीखापा  में आयोजित हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजू नरोटे,विधानसभा पांढुर्ना प्रभारी टीकाराम कोराची,भाजपा मंडल सावरी अध्यक्ष देवीलाल चंद्रवंशी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष एंव जनपद सदस्य केवलराम उइके,मंडल महामंत्री एंव सरपंच अरविंद उर्फ बबलू सूर्यवंशी द्वारा सर्वप्रथम भारतमाता एंव पंडित दीनदयाल उपाध्याय, शयामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण पूजन किया गया.
ततपश्चात जिला उपाध्यक्ष राजू नरोटे,विधानसभा प्रभारी टीकाराम कोराची द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार् के 12 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने एंव सरकार कि उपलब्धियों एंव गरीब जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम में  हितग्राहियो को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण एंव प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियो को लभाविंत किया गया.

ट्रक की टक्कर से संतरे से भरा ऑटो खंती में गिरा, दो घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बिरुल बाजार मार्ग पर करजगांव के पास ट्रक की टक्कर से ऑटो सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गया। दुर्घटना में ऑटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आजाद वार्ड निवासी सुरेश हारले और गब्बू खान सुबह ऑटो में संतरे भरकर बिरुल बाजार के हाट बाजार में जा रहे थे। करजगांव के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पांच फीट गहरी खंती में जाकर पलट गया। घटना में सुरेश के पैर, हाथ और गब्बू खान के हाथ में चोट आई है। 

फिर फाड़ा फ्लैक्स, गो क्रांति दल में आक्रोश

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 गो क्रांति दल के सदस्यों ने ताप्ती तट स्थित दुर्गा मठ के पास ताप्ती नगरी में पधारे श्रद्धालुओं के अभिनंदन का फ्लेक्स लगाया था। अज्ञात ने फ्लेक्स फाड़ दिया। जिससे गो क्रांति दल के सदस्यों में आक्रोश बढ़ गया। गो क्रांति दल के गणेश साहू, दिनेश कालभोर, सचिन विश्वकर्मा ने बताया फ्लेक्स पर मां ताप्ती की प्रतिमा भी थी। इस प्रकार फ्लेक्स फाड़कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। फ्लेक्स फाड़ने वालों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की। इसके पहले अज्ञात ने फव्वारा चौक पर लगा नगर पालिका का फ्लेक्स भी फाड़ दिया था। लगातार फ्लेक्स फटने की घटना से आक्रोश बढ़ रहा है।


अवैध उत्खनन, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस के हवाले किया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

 पांढरा गांव में देनवा नदी से रात में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जुवाड़ी के रास्ते पांडरा गांव के पास से तीन -चार ट्रैक्टरों से नदी से रेत निकालकर बैतूल ले जाई जा रही थी। पांढरा गांव के किसान रात में खेत में पानी दे रहे थे। उन्होंने नदी से रेत का अवैध उत्खनन होते हुए देखा तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। पूर्व सरपंच कमल मर्सकोले ने बताया एक ट्रैक्टर को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़कर 100 डायल बुलाकर पुलिस के सुपुर्द किया। रोजगार सहायक प्रवीण यादव, गंजाम, संजू यादव, मोनू यादव की सजगता से ट्रैक्टर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, एक गंभीर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 1 की मौत, 1 घायल, बाइक के ट्रक में घुसने से दो, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 1 की मौत

जिले में मंगलवार रात अलग-अलग तीन सड़क हादसे चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिचोली थाने टाहली जोड़ पर मंगलवार रात 1 बजे शादी से बाइक से लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में जीन निवासी गोपेश दरवाई (26) की मौके पर ही मौत हो गई तथा सतीश पिता दिनेश (27) को 108 ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बाइक जली हुई मिली। उधर आठनेर थाने के गेहूंबारसा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक गंभीर घायल हो गया। युवक राजेश पिता बत्तू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बाइक सर्विसिंग कराकर वापस लौट रहे युवक की बाइक ट्रक में घुसी 2 की मौत 
सिवनपाठ गांव निवासी तूफान उइके पिता पिट्टू (18) और नारायण 20 वर्षमंगलवार रात 9 बजे पाथाखेड़ा से बाइक की सर्विसिंग कराकर सिवनपाठ वापस लौट रहे थे। सिवनपाठ निवासी राजेश सूर्यवंशी ने बताया तूफान उइके एवं नारायण पाथाखेड़ा से वापस गांव आ रहे थे। सारनी-घोड़ाडोंगरी मार्ग पर सूखाढाना के पास बाइक के आगे ट्रक चल रहा था। सूखाढाना के पेट्रोल पंप आने पर ट्रक अचानक पंप की ओर मुड़ गया। इससे बाइक ट्रक में जा घुसी। हादसे में तूफान और नारायण गंभीर घायल हो गए। 108 ने दोनों को सामुदायिक केंद्र घोड़ाडोंगरी पहुंचाया, जहां नारायण की मौत हो गई। तूफान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया। जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी भी बैतूल। पुलिया में पलटी ट्रैक्टर और ट्रॉली। मौत हो गई। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें