Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

आदिवासी विरोध के चलते रावण को जलाने की बजाये आरती कर दफनाया,

ग्रामीण मीडिया सेण्टर (राजेंद्र भार्गव ) 

ग्राम उभरिया में रावण को जलाने की बजाये आरती कर दफनाया, आदिवासी विरोध के बाद की घटना 



मुलताई विकास खंड की  पंचायत उभारिया में आदिवासी युवा समिति के विरोध के कारण विजय दशमी पर्व पर  रामलीला मंडली नहीं जला पाई महाराज दशानंद रावण का पुतला। उल्टा स्कूल ग्राउंड में  पुतला छोड़ कर जाना पड़ा और बाद में आदिवासी युवा समिति ने उस रावण के पुतले की पांच आरती की जिसमे एक शिव भगवान, बड़ा देव की और अन्य तीन । इस के बाद  स्कूल के पीछे उसको जमीन में गड्ढा खोद कर गाड़ दिया याने दफना दिया। कुछ दिनों पूर्व इसी संगठन ने सरकार को रावण जलाने की इस परम्परा का विरोध किया था। जिस के समाचार  और सोसल मीडिया पर काफी प्रचार प्रसार भी हुआ था। गौर तलब हो की ये पंचायत उभारिया जनपद अध्यक्ष मुलताई की ग्रह पंचायत है वह इसके सहायक ग्राम जूनापानी की निवासी है। समाचार में जो ये फोटो लगी है वह ग्राम उभारिया के उसी रावण की है जो जला नहीं दफना है , पीछे रावण के स्कूल है। राम लीला मंडली के कार्यकर्त्ता ने आदिवासी संगठन के युवा से पूछा की विगत 10 सालो से तो सब मिलकर जलाते थे तब उन्होंने कहा की हमे जानकारी नहीं थी। अब जानकारी  में आया है तो हम इसका विरोध संवैधानिक तरीके से कर रहे  है। 

गाँधी जी को भूले लोग, खाली रहा गाँधी जयंती पर गाँधी चौक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर| राजेंद्र भार्गव 




आज 2 अक्टूबर को गाँधी चौक में गाँधी जी का जन्मदिन तो मनाया गया परन्तु इस कार्यक्रम में मुठीभर लोग ही उपस्तिथ रहे| यूँ तो हर वर्ष गाँधी चौक गाँधी जयंती पर लोग गाँधी जी के जन्म दिन पर भारी  संख्या में उपस्तिथ होते है परन्तु इस वर्ष आलम बिलकुल अलग था| यदि मंच की बात की जाये तो वंहा भी मुख्या रूप से नगर [पालिका अध्यक्ष के आल्वा दो-तीन लोग ही उपस्तिथ थे अब ऐसे में इसका कारन जो भी रहा हो परन्तु इस बात को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की देश की आजादी में मुख्य स्थान रखने वाले गाँधी जी को कितना याद करते है | 

स्वछता पखवाड़े में नगर पालिका कर्मचारियों ने किया काबिले तारीफ काम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर( पॉजिटिव न्यूज़ ) 




नगर पालिका मुलताई के कर्मचारियों ने इस वर्ष स्वच्छता अभियान के पखवाड़े में वाकई कबीले तारीफ काम किया है और नगर को स्वच्छ बनाने हेतु हर भरसक प्रयास किया है| नगर पालिका ने न केवल माँ ताप्ती के घाटों की सफाई की बल्कि घर घर जाकर वार्ड वार्ड भी सफाई की है | नगर पालिका CMO राहुल शर्मा ने ग्रामीण मीडिया को बताया की स्वच्छता पखवाड़े में सभी कर्मचारियों ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर की सड़कों सहित नालियों, कूड़े दानो को भी स्वच्छ किया साथ ही मच्छरों की रोकथाम हेतु हर वार्ड में उचित प्रबंध भी किये | 

ग्राम ग्राम हुई सफाई, स्वच्छता पखवाड़े के अंत में हुए ग्राम हुए स्वच्छ

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| 
















ग्रामीण मीडिया की टीम ने मुलताई विकास खंड के लगभग २ दर्जन ग्रामों से जानकारी लेकर बताया की स्वछता पखवाड़े में बहुत से ग्राम स्वछता हेतु आगे आये जिसमे खुलकर ग्रामीणों ने स्वछता का बीड़ा उठाया और श्रम दान कर अपने अपने घरों सहित ग्राम को भी साफ़ किया| साथ ही ग्रामीण संकल्पित भी हुए की वे साल भर ग्राम को स्वच्छ बनाये रखेंगे | ग्राम सर्रा से संवादाता ने बताया की ग्रामीणों ने इस अवसर पर संकल्प भी लिया गया साथ ही ग्राम बयावाडी से बताया गया की इस अभियान में बच्चों ने भी खुलकर हिस्सा लिया | 

ग्राम लक्कड़ में ग्रामीणों को दी गई नशामुक्ति की जानकारी

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| लवकेश मोरसे 

ग्राम लक्कड़ ग्राम में ग्राम के जागरूक छात्रा तारावती धुर्वे द्वारा ग्रामीणों को दी गई नशामुक्ति की जानकारी दी गई| ग्रामीणों को साथ ही स्वछता की समझाईश भी दी गई | ग्रामीणों ने कार्यक्रम के दौरान शपथ भी ली की वे अब से नशा छोड़ने का हर संभव प्रयास करेंगे | 

शाहपुर में स्वछता को लेकर एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग हुई

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | गिरीश सोलंकी (शाहपुर )


समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत शाहपुर में शौचालय निर्माण और शौचालय क्यों आवश्यक है, को लेकर ग्रामीणों के प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व के छात्रों को ग्राम पंचायत में वीडियो दिखाई गई जिसको लेकर अब वे ग्रामीणों को जागरूक करेंगे |  

अमिताभ बच्चन ने की मध्यप्रदेश में स्वच्छता अभियान की सराहना

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

जन-सहयोग से स्वच्छता अभियान बन गया जन-अभियान : मुख्यमंत्री श्री चौहान


महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने की मध्यप्रदेश में स्वच्छता अभियान की सराहना
वर्ष 2018 तक खुले में शौच जाने से मुक्ति पा लेगा मध्यप्रदेश
 

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 2, 2017, 18:55 IST
 
महानायक श्री अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में जनभागीदारी से चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की सराहना की है। आज यहां एक टी.वी. चैनल पर स्वच्छ भारत के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान से बातचीत की।
श्री अमिताभ बच्चन ने पिछले एक साल में स्वच्छता अभियान के कारण आये बदलाव के संबंध में मुख्यमंत्री से सवाल पूछा। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत के सौ शहरों में मध्यप्रदेश के 22 शहर चुने गये। पूरे देश में इन्दौर नम्बर एक और भोपाल नम्बर दो पर रहा। उन्होने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में भी मध्यप्रदेश आगे चल रहा है। उन्होने बताया कि ग्वालियर पूरे देश में नम्बर एक पर है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महानायक को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण में शुरुआत में प्रदेश पीछे था, लेकिन बहुत कम समय में तेजी से काम करते हुए राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों के भरपूर सहयोग और समर्थन को देखते हुये कहा जा सकता है कि वर्ष 2018 तक मध्यप्रदेश राज्य खुले में शौच से मुक्ति पा लेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कई शहरों में चमत्कारी परिणाम मिले हैं। गंदगी से होने वाली बीमारियों का प्रकोप कम हुआ है। लोगों की मानसिकता में परिवर्तन आया है। लोगों में अपने गांव और अपने शहरों को स्वच्छ रखने की सकारात्मक मानसिकता बनी है। श्री चौहान ने लोगों को इस स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी करने के लिये धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता अब जन-अभियान बन गया है। यह काम समाज के सहयोग के बिना सरकार अकेली नहीं कर सकती। जनता में जूनून है कि स्वच्छता के मामले में देश में सबसे आगे रहेंगे। श्री चौहान ने श्री अमिताभ बच्चन को बताया कि 378 शहरी निकाय पूरी तरह खुले में शौच जाने से मुक्त हो चुके हैं। होशंगाबाद और शाजापुर जिलों को आज ही खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है।
श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के प्रति मानसिकता बदलने का काम चल रहा है। गांव-गांव में भजन मंडलियों और अन्य माध्यमों द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग करने की मानसिकता बनाने के लिये भी प्रयास तेज कर दिये हैं। मुख्यमंत्री ने बताया की जबलपुर में 10 मेगावाट का वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शुरु हो गया है। कचरे के निष्पादन के लिये व्यवस्थित इंतजाम किये गये हैं। प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। धीरे-धीरे जागरुकता बड़ रही है। जनता और सरकार दोनों मिलकर स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।

अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कड़ा कानून बनेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


गायत्री परिवार के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री  

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 2, 2017, 19:24 IST
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अवैध शराब व्यापार के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा। इस कानून में अवैध शराब व्यापार करने पर मृत्यु दंड का प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ रविन्द्र भवन में विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। प्रदेश में सभी तरह के नशों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में नशा मुक्ति का वातावरण बनाते हुये प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में शराब की कोई नयी दुकान नहीं खुलने दी जाएगी और कोई नया शराब कारखाना भी नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि नर्मदा तट पर पाँच किलोमीटर की परिधि में कोई शराब की दुकान नही रहेगी। प्रदेश में क्रमश: शराब की दुकानें कम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार की प्रेरणा से बेटी बचाओ, लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह जैसे कार्यक्रम और योजनायें शुरू की गई हैं।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आनंद विजय ने नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक अभियान के तहत नशा मुक्त मध्यप्रदेश के समर्थन के लिये 15 लाख हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। अगले दो माह में सवा करोड़ हस्ताक्षर कराये जाएंगे। अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र पाल ने ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शांति कुंज के प्रतिनिधि श्री विष्णु पण्डया, महंत श्री चन्द्रमा दास, ब्रम्हकुमारी सुश्री बहन अवधेश, डॉ. शंकर पाटीदार सहित गायत्री परिवार के प्रतिनिधि उपस्थित थे

वोटर लिस्ट बनेगी पारदर्शी और ऑनलाइन जुड़ सकेंगे नाम

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

मध्यप्रदेश में ईआरओ नेट का 4 अक्टूबर को शुभारंभ



निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत करेंगे ईआरओ नेट का शुभारंभ
 

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 2, 2017, 17:11 IST
 
वोटर लिस्ट को पारदर्शी बनाने और देश के सभी ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को आपस में जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए ईआरओ नेट का शुभारंभ 4 अक्टूबर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त श्री ओ.पी. रावत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश में अपरान्ह 3 बजे आयोजित कार्यक्रम में ईआरओ नेट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में उप निर्वाचन आयुक्त श्री संदीप सक्सेना, संचालक आई.टी., चुनाव आयोग श्री वी.एन. शुक्ला और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश में लगभग 5 करोड़ 2 लाख मतदाताओं के लिए 65 हजार 155 मतदान केन्द्र हैं। ईआरओ नेट वेब आधारित एप है, जिसे आयोग ने मतदाताओं एवं मतदाता-सूची की पारदर्शिता के लिए बनवाया है। एप द्वारा देश के सभी ईआरओ आपस में जुड़ जाएंगे और कोई भी व्यक्ति वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अपना पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन कर सकेगा। एप के माध्यम से पूरे साल किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
ऑनलाइन पंजीकरण के बाद मतदाता को एक यूनिक आई.डी. दी जाएगी, जिससे पंजीकरण पूर्ण होने तक आवेदक अपने आवेदन के स्टेटस से समय-समय पर अवगत हो सकेगा। संबंधित ईआरओ तथा बीएलओ को भी अलर्ट एसएमएस से प्राप्त होगा। ऑनलाइन आवेदन सीधे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ-सुपरवाइजर के पास पहुँचेगा। आवेदन प्राप्त होने पर ईआरओ द्वारा उसकी चेकलिस्ट जनरेट की जाएगी, जिसका सत्यापन बीएलओ-सुपरवाइजर द्वारा करवाया जाएगा। बीएलओ संबंधित निर्वाचक से सत्यापन के लिए सम्पर्क करेगा तथा उसके बाद चेकलिस्ट ईआरओ/एईआरओ/बीएलओ-सुपरवाइजर को दी जाएगी।
इस प्रकार मतदाता-सूची में नाम जोड़ने की सारी प्रक्रिया सरल, पारदर्शी एवं कम समय में पूरी हो जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद मेन्युअली सभी तरह के फार्म भरे जाने की सुविधा भी पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। आयोग द्वारा बनाए गए NVSP (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) का लिंक आयोग एवं केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण वेबसाइट तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ECI.App को मोबाइल के गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित, ग्रामीण मीडिया परिवार से चार संवाददाता सम्मानित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर





स्वच्छता ही सेवा-राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत हुए कार्यक्रमों का सम्मान समारोह दो अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज बैतूल में आयोजित किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, उपाध्यक्ष श्री नरेश फाटे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा, सहायक कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, जनपद पंचायत चिचोली के अध्यक्ष श्री चिरोंजीलाल कवड़े, उपाध्यक्ष श्री शंकरराव चढ़ोकार, जनपद पंचायत बैतूल की उपाध्यक्ष श्रीमती गीता पर्वत धोटे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा जनपद पंचायतों द्वारा प्रस्तावित ओडीएफ ग्राम पंचायतों के सफाईकर्मी, पालक-शिक्षक संघ, सरपंच, भजन मंडली, बाल टोली, किशोरी बालिकाएं एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, प्रेरक तथा ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिसमें ओडीएफ हेतु 13 ग्राम पंचायतें, 53 किशोरी बालिकाएं, 10 बाल टोली, 13 भजन मंडली एवं 167 उपयंत्री, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, प्रेरक तथा ग्रामीणजन सम्मानित हुए। समारोह में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री शीला दाहिमा द्वारा मैं पानी की बूंद हूं... गीत प्रस्तुत किया गया। सुश्री दाहिमा द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं समस्त लोगों से इस पानी रोको अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई। 
ग्रामीण मीडिया परिवार से चार संवाददाता सम्मानित 

  1. बरई  से नारायण बोबडे 
  2. बाड़ेगांव  से लाखन सिंह सोलंकी 
  3. सर्रा से सुश्री हर्षलता गडेकर
  4. डहुआ से उमेश गकरे  
साथ ही मुलताई से रानी वरबड़े भी सम्मानित हुई | 

परिक्रमा मार्ग वाले डोम का ठेका निरस्त किया अब दोबारा निकाली निविदा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

 मुलताई| ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर ट्बलर ट्रस से शेड यू निर्माण (डोम) का ठेका निरस्त कर दोबारा निविदा आमंत्रित की है। निविदा प्रक्रिया में नपा के ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार भाग नहीं ले सकेंगे। नगर पालिका ताप्ती सरोवर परिक्रमा मार्ग पर 87 लाख रुपए की लागत से डोम का निर्माण करने वाली है। इसके लिए पूर्व में निविदा निकाली थी। जिसका काम बैतूल के ठेकेदार को दिया था। टेंडर लेने के बाद ठेकेदार ने अनुबंध नहीं कराया। जिससे नपा ने टेंडर निरस्त कर ठेकेदार की अमानत राशि राजसात कर दोबारा निविदा आमंत्रित की है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया निविदा में ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को शामिल नहीं होने की शर्त रखी है। जल्द ही निविदा सहित अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद डोम निर्माण शुरू होगा। इसके साथ ही सीएमओ ने बताया नपा 10 सीटर वाले दो चलित शौचालय भी क्रय करेगी। नपा अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने बताया चलित शौचालय क्रय करने के बाद इन्हें जगह-जगह रखा जाएगा। इसके साथ ही शौचालय निर्माण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

आज डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर बजाएंगे ढोल ताशे, राशि

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 मुलताई| जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल रेलवे स्टेशन रोड पर विराजित प्रतिमा का सोमवार को विसर्जन होगा। विसर्जन जुलूस में नागपुर के शिव प्रतिष्ठा ढोल ताशा पथक पाठक ग्रुप के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ग्रुप में पेशे से डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर सहित अन्य विभागों में सेवा देने वाले ढोल ताशा बजाएंगे। ग्रुप के प्रतिक दागे प्रोफेसर, इंजीनियर विशाल, सारग वाहने आदि ने बताया 90 लोगों की जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल के विसर्जन जुलूस में ढोल ताशे बजाएंगे। इसके बदले मिलने वाली राशि वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम में दी जाएगी। उन्होंने बताया वह जरूरतमंदों की मदद के लिए शौकिया तौर पर ढोल ताशे बजाकर राशि एकत्र करते हैं। राशि सामजिक कार्यों में खर्च करते हैं। जय भवानी दुर्गा उत्सव मंडल के कमलाकर मासोतकर, आकाश देशमुख ने बताया पहली बार नगर में ग्रुप के कलाकारों को बुलाया है। शाम को विसर्जन जुलूस निकलेगा। शिव प्रतिष्ठा ढोल ताशा पथक पाठक की चर्चा पूरे नगर में चल रही है। 

नपा में आज हितग्राही सम्मेलन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
 मुलताई| नगर पालिका परिसर में 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से हितग्राही सम्मेलन होगा। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि का प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता दिवस पखवाड़े का समापन दिवस भी होगा।

खतरनाक बीमारी ने दिए ग्रामों में दस्तक , ग्राम सांवरी और लाखापुर में मिले पीड़ित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
  • चूहे से फैलने वाली स्क्रब टाइफस बीमारी ने दी दस्तक, ग्राम सांवरी और लाखापुर में मिले पीड़ित
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों के घर जाकर की जांच, चूहे पकड़कर जांच के लिए भेजे 


ब्लॉक के स्क्रब टाइफस बीमारी ने दस्तक दे दी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। यह बीमारी चूहों के ऊपर पाए जाने वाले पिस्सू से होती है। सांवरी और लाखापुर गांव में दो ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए थे। उपचार के बाद दोनों ग्रामीण अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों में जाकर बीमारी से पीड़ित हुए ग्रामीणों की जांच करने के साथ चूहे पकड़े हैं। सावरी निवासी इमरत पंवार को अगस्त महीने में बुखार आया था। बुखार के साथ शरीर में खुजली चलने लगी थी। परिजन बैतूल के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए थे। इस दौरान निजी अस्पताल में लाखापुर निवासी प्रमोद पंवार भी भर्ती हुआ। प्रमोद को भी बुखार और खुजली हो रही थी। दोनों की खून की जांच के लिए रिपोर्ट जिला अस्पताल भेजी। जहां से दोनों को स्क्रब टाइफस होने की पुष्टि हुई। स्क्रब टाइफस का उपचार कराने के बाद दोनों गांव लौट गए। इसके बाद भोपाल और बैतूल के डॉक्टरों के साथ सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों की टीम गांव पहुंची। 

क्या है स्क्रब टाइफस बीमारी 
बीएमओ डॉ. प्रशांत सेन ने बताया स्क्रब टाइफस बीमारी चूहे के ऊपर होने वाले पिस्सू से फैलती है। पिस्सू से बुखार के साथ खुजली चलने लगती है और शरीर पर दाग हो जाते हैं। लगातार खुजली और बुखार रहने से यह बीमारी खतरनाक साबित हो सकती है। बीमारी फैलने पर चूहों को नष्ट कर गड्ढे में गाड़ा जाना चाहिए। 

बोरदेही बस स्टैंड बस की चपेट में आने से ग्रामीण घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई


बोरदेही बस स्टैंड पर रविवार को एक ग्रामीण बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। निंबोटी निवासी भोजू बिसंद्रे (40) दोपहर में बोरदेही बस स्टैंड से मुलताई की ओर आ रही बस में सवार हो रहा था। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। भोजू के गिरते ही बस आगे बढ़ गई। बस के पहिए की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को उपचार के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद भोजू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया।

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें