Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 7 सितंबर 2019

*मुलताई/ बिजली, एक की मौत, दो घायल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 
दो मामले एक की मौत, दो घायल 

मुलताई. मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम माझरी में एक महिला को बिजली के पोल से करेंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला घर के पीछे चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी निकालने गई थी, इसी दौरान बिजली के पोल में करंट का प्रवाह आ गया और महिला इसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि समोती पति गिरन धुर्वे उम्र 35 वर्ष की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय ममता को रे ग म समय उसकी बेटी स्कूल गई थी और पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया था।समिति घर पर अकेली थी और बारिश हो रही थी. इसी दौरान वह रकरट की चपेट में आ गई। पुलिस  नाम कमाने का जांच में लिया गया है 

दूसरा मामला 

बिजली गिरने से कपड़े धो रही बेटी और दरवाजे के पास बैठी मां घायल मुलताई| ग्राम बानूर खापा में शुक्रवार को दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां- बेटी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। शांता पति मारोती बेटी लता नत्थू के साथ रहती है। दोपहर में बेटी लता घर के पास कपड़े धो रही थी। इस दौरान शांता बाई दरवाजे पर बैठी हुई थी। अचानक बिजली कड़कर कर गिरी जिससे शांता बाई और लता गिरकर बेहोश हो गईं। परिजनों ने दोनों को बेहोश पड़ा देखा तो तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को होश आया। दोनों की हालत में सुधार होने पर छुट्टी दे दी।



आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*बैतूल जिला/ गन्ना बॉडी में लेजाकर युवती का रेप*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल| 
बकरी चराने गई युवती से गन्नाबाड़ी में किया रेप, आरोपी  काे भेजा जेल 


बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में एक युवती को युवक ने गन्नाबाड़ी में ले जाकर रेप किया। थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया युवती खेत में बकरी चराने गई थी। इसी दौरान नवल धुर्वे (19) निवासी मुजगान थाना झल्लार आया। युवती को पकड़कर उसे गन्नाबाड़ी में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद आरोपी युवक पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर अाराेपी काे गिरफ्तार किया। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।

आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*पुलिया धंसी, नपा का पानी टैंकर नाले में गिरा, ड्राइवर घायल, लोगों ने किया प्रदर्शन*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । सारणी 
पाथाखेड़ा में गुरुद्वारे के पास पुलिया धंसी, नपा का पानी टैंकर नाले में गिरा, ड्राइवर घायल, लोगों ने किया प्रदर्शन 
अनदेखी : 40 साल पुरानी थी पुलिया, एक बार धंसने के बाद लोग कई बार कर चुकै हैं नई बनाने की मांग सीएमओ के सामने उतारा गुस्सा, आश्वासन के बाद नपा हटा पाई ट्रैक्टर-टैंक 

सारनी। गुरुद्वारा चौक के पास टैंकर क्षतिग्रस्त पुलिया धसकने से गिर गया। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। इनसेट में घायल ड्राइवर प्रमोद नागले।

सारनी शहर के पाथाखेड़ा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास एक क्षतिग्रस्त पुलिया का एक हिस्सा धंस गया। घटना उस वक्त हुई जब पुलिया से नगर पालिका का टैंकर निकल रहा था। घटना में ट्रैक्टर और टैंकर पुलिया से नीचे नाले में पलट गए। इसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने यहां हंगामा कर दिया। सीएमओ और अध्यक्ष के आने के बाद लोग माने। पाथाखेड़ा के गुरुद्वारा चौक के पास मुख्य मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास बनी पुलिया तकरीबन 40 साल पुरानी है। पाथाखेड़ा के आधे से ज्यादा आम जनता का आवागमन करने का जरिया यह पुलिया बारिश में कमजोर हो गई। इसका एक हिस्सा एक पखवाड़े पहले ही क्षतिग्रस्त हुआ था। शुक्रवार दोपहर नगर पालिका का पानी सप्लाई करने वाला टैंकर यहां से गुजर रहा था। इसी दौरान पुलिया का एक हिस्सा धंस गया। इस कारण टैंकर ट्रैक्टर समेत नाले में समा गया। घटना में ड्राइवर प्रमोद बुरी तरह से घायल हो गया। गनीमत है ट्रैक्टर उसके ऊपर नहीं पलटा। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। यहां रहने वाले शिवा, राकेश दरवाई ने बताया कि 1 महीने से पुलिया क्षतिग्रस्त है। इसकी जानकारी पार्षद, नगर पालिका समेत अन्य लोगों को दी थी, लेकिन सुधार में किसी ने रुचि नहीं दिखाई। बाबूराव मगरदे और भोला ने बताया कि लगभग 40 साल पहले इस पुलिया का निर्माण किया गया था तब से आज तक इस पुलिया से लोग आवागमन करते रहे। अब इसे नए सिरे से बनाया जाना चाहिए। नपा के अधिकारी, कर्मचारियों के नहीं आने से लोगों में रोष रहा। उन्होंने अधिकारियों के नहीं आने तक यहां जाम कर दिया। इसके बाद सीएमओ सीके मेश्राम, अध्यक्ष पति महेंद्र भारती पहुंचे। इसके बाद तीखी बहस के बाद अधिकारियों ने पुलिया बनाने का आश्वासन दिया।  सा



पहिए के नीचे दबी मिट्‌टी, स्लैब टूटा और टैंकर गिरा
पुलिया एक महीने से क्षतिग्रस्त थी। पंद्रह दिन पहले एक हिस्सा गिरा भी था। शुक्रवार को टैंकर के वजन से क्षतिग्रस्त हिस्से की मिट्‌टी दबी और स्लैब टूट गया। जंग लगा सरिया बाहर आ गया। अब पुलिया से चलना खतरे से खाली नहीं है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पूरा घटनाक्रम: ड्राइवर की जुबानी
शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे का वक्त रहा होगा। मैं रोज की तरह टैंकर लेकर वार्ड 20 में जा रहा था। इसी दौरान पुल के पास से ट्रैक्टर निकाला। टैंकर का पहिया अचानक जोर से दबा। आवाज आई और ट्रैक्टर मुझे लेते हुए सीधे नाले में गिर गया। ट्रैक्टर से मैं दूर फिका गया। इसके बाद धड़ाम की आवाज के साथ टैंकर भी गिरा। सबकुछ कैसे हुआ, कुछ भी समझ नहीं आ रहा। लोगों ने मुझे बाहर निकाला। शरीर के कई हिस्सों में चोट, खरोंच और दर्द है। -प्रमोद नागले, टैंकर चालक (घटना के बारे में जैसा उन्होंने बताया)
सुधार की तैयारी है
 क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण टैंकर गिरा है। पुलिया के सुधार की तैयारी की जा रही है। लोगों में पुलिया को लेकर आक्रोश था। इंजीनियर की टीम से सर्वे करा लिया है। क्षतिग्रस्त हिस्से से आवागमन प्रतिबंधित करने बेरीकेड्स लगाए गए हैं। टैंकर चालक का उपचार चल रहा है। सीके मेश्राम, सीएमओ नपा सारनी
लोग बोले : सीएमओ नहीं आने तक नहीं उठाने देंगे ट्रैक्टर-टैंकर
दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे टैंकर पलटा था। घटना के बाद लोग नाराज हो गए। नगर पालिका की एक टीम जेसीबी लेकर यहां ट्रैक्टर और टैंकर उठाने पहुंची, लेकिन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा जब तक सीएमओ और अध्यक्ष यहां नहीं आते, टैंकर नहीं हटेगा। इसे लेकर एक घंटे तक हंगामा चला। यहां रहने वाली सरोज विश्वकर्मा, ममता धुर्वे, आशा डंढारे, कला विश्वकर्मा, संगीता पवार, उर्मिला पंदराम, एकता चौहान, तुलसी दरवाई, निर्मला पवार, मीरा बारस्कर, सरस्वती परते, नीतू, अर्चना साहू, आशा साहू, आशा गुप्ता, ललिता साहू, पूजा उइके, मनीषा चौरे, आशा विश्वकर्मा, चंदा, मंगला मगरदे ने पुलिया बनाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सीएमओ सीके मेश्राम ने पुलिया सुधारने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर लोगों ने टैंकर निकालने दिया।


आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*दीपक जलाते समय ऊपर गिरा, पत्नी झुलसी, बुझाने में पति भी जला*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 
डेमो पिक्चर 

कोतवाली थाने के डोलीढाना गांव में गुरुवार रात दीपक गिरने से दंपती झुलस गए। दोनों जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार रात में बिजली नहीं होने पर बिटिया बाई वट्‌टी (37) केरोसिन का दीपक जला रही थी। इसी दौरान दीपक उसके ऊपर गिरने से उसकी साड़ी में आग लगा गई। पत्नी को आग में झुलसते देख पति शेरसिंह वट्टी (40) ने बुझाने का प्रयास करने लगा। इससे वह भी झुलस गया। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।
 आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/ सर कुचलकर हत्या, खुलासा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 



हिवरखेड़ में एक सप्ताह पहले पानी की टंकी के नीचे मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक की हत्या उसी के दोस्त ने मुंह पर पत्थर पटककर की थी।

पुलिस ने हत्यारे मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। 31 अगस्त को सुबह गांव की पेयजल टंकी के नीचे सुनील पिता बेंद्रिया गावंडे (32) का पत्थर से कुचला हुआ शव मिला था। इससे साफ था कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। टीआई मनोज सिंह और एसआई उत्तम मस्तकर ने बताया सुनील नागपुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के एक सप्ताह पहले ही सुनील पत्नी को लेकर ससुराल आष्टा आया था। 30 अगस्त को सुनील पोला मनाने पत्नी को छोड़कर अपने गांव हिवरखेड़ गया था। गांव में बहन से मिलने के बाद उसने मित्र उत्तम पिता रामचंद्र वागद्रे के साथ शराब पी थी। इसके बाद सुनील और उत्तम गांव में घूमते रहे। रात में पेयजल टंकी के पास जुआ खेलने गए। उत्तम रुपए हार गया तो सुनील ने उत्तम से रुपए मांगे।
इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में उत्तम ने सुनील को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद पास में पड़ा पत्थर उठाकर सुनील के मुंह पर पटक दिया। जिससे सुनील की मौत हो गई। घटना के बाद उत्तम और जुआ खेल रहे सभी लोग भाग गए। पूछताछ में उत्तम ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उत्तम को गिरफ्तार कर लिया है।


आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/ छात्रा से ठगी- OTP पूछ निकाले ११ हजार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

छात्रा से ओटीपी नंबर पूछकर खाते से निकाले Rs.11 हजार छात्रा ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत की 

मुलताई ग्राम टेमझिरा ब निवासी कॉलेज छात्रा के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एटीएम का ओटीपी नंबर पूछा। ओटीपी नंबर बताने के कुछ देर बाद छात्रा के खाते से 11 हजार रुपए निकल गए। छात्रा ने खाते से रुपए निकालने वाले अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत की है। छात्रा अनुसया बिंझाड़े ने बताया 31 अगस्त को उसके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा वह बैंक से बोल रहा है। एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। कार्ड को शुरू रखने के लिए एटीएम कार्ड के पीछे का नंबर और ओटीपी नंबर बताओ। छात्रा ने कॉल करने वाले को नंबर बता दिया। इसके बाद छात्रा के खाते से 11 हजार रुपए निकल गए। मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज आने पर अनुसया को ठगी का अहसास हुआ। अनुसया ने रुपए निकालने वाले का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई/ मंदिर में चोरी, दानपेटी का ताला तोड़ उड़ा चुरा लेगये रूपये*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


श्री गाडगे महाराज मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए ले गए चोर ताप्ती तट स्थित संत श्री गाडगे महाराज मंदिर परिसर में रखी दानपेटी का अज्ञात ने ताला तोड़कर रुपए चुरा लिए। अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने दानपेटी का ताला तोड़ने और रुपए चोरी करने वाले का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है। महासंघ के श्याम सेवतकर, अनिल पापडकर, रामदीन मालवीय आदि ने इस संबंध में थाने में शिकायत की है। श्याम सेवतकर ने बताया ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर संत श्री गाडगे महाराज का मंदिर स्थापित है। मंदिर में दानपेटी रखी गई थी। गुरुवार रात को किसी ने दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें से रुपए चोरी कर लिए। सुबह पूजन के लिए मंदिर पहुंचे तो दानपेटी का ताला टूटा नजर आया। दानपेटी के रुपए नदारद थे। मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए चोरी करने वालों को पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।


आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*फावड़ा- लाठी से किया था हमला, 13 आरोपियों को 5 साल की कैद*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 




रुपए उधार नहीं देने पर पिता-पुत्र पर हमला करने वाले 13 आरोपियों को 5 साल की कैद रुपए उधार नहीं देने पर सेमरिया खुर्द में पिता-पुत्र पर फावड़ा और लाठी से जानलेवा हमला करने वाले 13 आरोपियों को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने 5-5 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सरकारी वकील भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया सेमरिया खुर्द निवासी उदयसिंह और बेटे लाखन पर 13 लोगों के द्वारा जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। उदयसिंह ने पुलिस को बताया वह खेत में बने मकान में रहता है। 20 जनवरी 2016 को पुत्र लाखन से मिलने गया था। बहु ने बताया लाखन खेत पर है। पुत्र लाखन के पास गया और उसे बैंक में रुपए जमा करने चलने की बात कही। यह बात वहीं कुएं से पानी निकाल रहे उत्तम यादव ने सुनी और मोबाइल से इसकी सूचना अनकलाल यादव को दी। उदयसिंह और लाखन खेत से घर आ रहे थे। रास्ते में अनकलाल ने दोनों को रोक लिया। अनकलाल ने उदय सिंह से रुपए उधार मांगे। उस ने मना कर दिया। इसी दौरान अनकलाल का पुत्र राजेश उर्फ नवीन, उदेराम पिता खूबीलाल यादव, उत्तम पिता आत्माराम यादव, गणेश पिता रामदयाल यादव, गुलशन पिता मनोहरी यादव, विट्ठल पिता रामपाल यादव, बबलू पिता रामदयाल यादव, संजू पिता रामपाल यादव, भारत पिता रामपाल यादव, सखाराम पिता खूबीलाल यादव, महेश पिता खूबीलाल यादव और श्रीराम पिता आत्माराम यादव सभी निवासी सेमरिया खुर्द भी पहुंच गए। सभी ने विवाद कर उदय सिंह और लाखन के साथ फावड़े और लाठी से मारपीट की।

 आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करवाने के नाम पर रुपए ठगने वाला और मोबाइल चोर गिरफ्तार*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 

आरोपियों को कोतवाली पुलिस के हवाले किया, तीन मोबाइल भी जब्त

जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी की वारदात तथा सीटी स्कैन के नाम पर ठगी का मामला उजागर हुआ था। इसके बाद सक्रिय हुई अस्पताल पुलिस ने शुक्रवार को मोबाइल चोर और सीटी स्कैन के नाम पर ठगी करने वाले को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया। मोबाइल चोर के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किए हैं। चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड से दो और नए भवन से एक मोबाइल चोरी हुआ था। अस्पताल से मोबाइल चोरी होने पर संदिग्ध घूम रहे युवक से पूछताछ की। आरोपी नीलू साहू निवासी मासोद ने चोरी की घटना कबूल की। आरोपी के पास से तीन मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जब्त मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया है। सीटी स्कैन के नाम पर 1700 रुपए की ठगी सीटी स्कैन के नाम पर एक आदिवासी से ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। आदिवासी महिला से ठगी करने वाले आरोपी जितेंद्र धुर्वे निवासी हिरनखेड़ी ने शुक्रवार को सीटी स्कैन करवाने के नाम पर 1700 रुपए ठग लिए थे। इसके पहले भी उसने 1200 रुपए ठगे थे। युवक ने सीटी स्कैन के नाम पर पैसे लेने की बात कबूल की। आरोपी को पुलिस के हवाले किया।


आज 7 सितम्बर की अन्य प्रमुख ख़बरें - नीचे हेडलाइन्स पर क्लिक करें 



 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*सड़क पर मवेशियों से हो रहीं दुर्घटनाएं, वाहनों की टक्कर से पशु हो रहे घायल*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई 


नगर की मुख्य सड़कों के साथ चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लग रहा है। सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने और घूमने से दुर्घटनाएं होने लगी हैं। शुक्रवार को बैतूल रोड क्षेत्र में सड़क पर घूम रहे मवेशी से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। गुरुवार रात बैरियर नाके पर पेट्रोल पंप के पास वाहन की टक्कर से मवेशी घायल हो गया। सूचना पर गो क्रांतिदल के गिरीश विक्की साहू, योगेश दियावार, संदीप चौधरी, संजू पहलवान, गोपाल अग्रवाल और दीपक साहू मौके पर पहुंचे और मवेशी को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया। दो दिन पहले बैतूल रोड क्षेत्र में भी वाहन की टक्कर से मवेशी घायल हो गया था। जिसका पार्षद मनीष शर्मा सहित अन्य ने स्वयं के खर्च पर उपचार कराया। इसके बाद पशु चिकित्सालय भी पहुंचाया। मवेशी की टक्कर से चार बाइक सवार भी घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद किया जा रहा है। कांजी हाउस में मवेशी लेने पशु मालिक नहीं आते हैं तो गोशाला भेजा जा रहा है। मुलताई। आवारा मवेशियों से सड़क पर होने लगीं दुर्घटनाएं।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

चंद्रयान-2 / मोदी ने कहा- अब चंद्रमा को आगोश में लेने की इच्छाशक्ति ज्यादा मजबूत हुई; प्रधानमंत्री और इसरो प्रमुख भावुक हुए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बेंगलूर न्यूज़ सोर्स DB 



  • लैंडिंग चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर होनी थी, यहां इससे पहले किसी भी देश का यान नहीं पहुंच सका था
  • रात 1:53 बजे लैंडिंग होनी थी, 69 सेकंड पहले तक सभी चीजें सामान्य थीं
  • इसी साल अप्रैल में इजरायली मून मिशन का चंद्रमा की सतह से 10 किमी पहले संपर्क टूट गया था, उसका रोवर क्रैश हो गया था
  • बेंगलुरु. भारत अंतरिक्ष विज्ञान में इतिहास रचने के करीब था, लेकिन चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का लैंडिंग से महज 69 सेकंड पहले पृथ्वी से संपर्क टूट गया। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर विक्रम की शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 1 बजकर 55 मिनट पर लैंडिंग होनी थी, लेकिन इसका समय बदलकर 1 बजकर 53 मिनट कर दिया गया था। हालांकि, यह समय बीत जाने के बाद भी लैंडर विक्रम की स्थिति पता नहीं चल सकी। इसरो चेयरमैन डाॅ. के. सिवन ने बताया, ‘‘लैंडर विक्रम की लैंडिंग प्रक्रिया एकदम ठीक थी। जब यान चांद के दक्षिणी ध्रुव की सतह से 2.1 किमी दूर था, तब उसका पृथ्वी से संपर्क टूट गया। हम ऑर्बिटर से मिल रहे डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं।’’ अगर लैंडर विक्रम की लैंडिंग की पुष्टि हो जाती तो सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर रोवर प्रज्ञान बाहर आता और यह सुबह 5:45 पहली तस्वीर क्लिक कर लेता। 
    इससे पहले जब लैंडिंग का समय बीत गया तो इसरो मुख्यालय में वैज्ञानिकों के चेहरे पर तनाव नजर आया। इसरो मुख्यालय के कंट्रोल रूम में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजिटर गैलरी से रवाना हो गए। इसके बाद वहां इसरो के पूर्व चेयरमैन मौजूदा चीफ डॉ. सिवन का हौसला बढ़ाते दिखे। डॉ. सिवन की तरफ से संपर्क टूटने की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री दोबारा वैज्ञानिकों के बीच लौटे और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा- जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जो आपने किया, वो छोटा नहीं है। आगे भी हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। मैं पूरी तरह वैज्ञानिकों के साथ हूं। आगे भी हमारी यात्रा जारी रहेगी। मैं आपके साथ हूं। हिम्मत के साथ चलें। आपके पुरुषार्थ से देश फिर से खुशी मनाने लग जाएगा। आपने जो कर दिखाया है, वह भी बहुत बड़ी उपलब्धि है।
    आगे क्या?
    जिस ऑर्बिटर से लैंडर अलग हुआ था, वह अभी भी चंद्रमा की सतह से 119 किमी से 127 किमी की ऊंचाई पर घूम रहा है। 2,379 किलो वजनी ऑर्बिटर के साथ 8 पेलोड हैं और यह एक साल काम करेगा। यानी लैंडर और रोवर की स्थिति पता नहीं चलने पर भी मिशन जारी रहेगा। 8 पेलोड के अलग-अलग काम होंगे...
    • चांद की सतह का नक्शा तैयार करना। इससे चांद के अस्तित्व और उसके विकास का पता लगाने की कोशिश होगी।
    • मैग्नीशियम, एल्युमीनियम, सिलिकॉन, कैल्शियम, टाइटेनियम, आयरन और सोडियम की मौजूदगी का पता लगाना।
    • सूरज की किरणों में मौजूद सोलर रेडिएशन की तीव्रता को मापना।
    • चांद की सतह की हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें खींचना। 
    • सतह पर चट्टान या गड्ढे को पहचानना ताकि लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग हो।
    • चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पानी की मौजूदगी और खनिजों का पता लगाना।
    • ध्रुवीय क्षेत्र के गड्ढों में बर्फ के रूप में जमा पानी का पता लगाना।
    • चंद्रमा के बाहरी वातावरण को स्कैन करना।
    अप्रैल में इजरायल के यान के साथ भी ऐसी ही दिक्कत आई थी
    इजराइल की निजी कंपनी स्पेसएल ने इसी साल अपना मून मिशन भेजा था। लेकिन उसका यान बेरेशीट चंद्रमा की सतह पर उतरने की कोशिश में क्रैश हो गया था। यान के इंजन में तकनीकी समस्या आने के बाद उसका ब्रेकिंग सिस्टम फेल हो गया था। वह चंद्रमा की सतह से करीब 10 किलोमीटर दूर था, तभी पृथ्वी से उसका संपर्क टूट गया और रोवर चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 
    चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग के अब तक 38 प्रयास हुए, 52% ही सफल
    चांद को छूने की पहली कोशिश 1958 में अमेरिका और सोवियत संघ रूस ने की थी। अगस्त से दिसंबर 1968 के बीच दोनों देशों ने 4 पायनियर ऑर्बिटर (अमेरिका) और 3 लूना इंपैक्ट (सोवियन यूनियन) भेजे, लेकिन सभी असफल रहे। अब तक चंद्रमा पर दुनिया के सिर्फ 6 देशों या एजेंसियों ने सैटेलाइट यान भेजे हैं। कामयाबी सिर्फ 5 को मिली। अभी तक ऐसे 38 प्रयास किए गए, जिनमें से 52% सफल रहे।
    कई देशों के मुकाबले हमारा मिशन सस्ता
    यानलागत
    चंद्रयान-2978 करोड़ रुपए
    बेरशीट (इजराइल)1400 करोड़ रुपए
    चांग’ई-4 (चीन)1200 करोड़

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- विज्ञान में विफलता नहीं होती, केवल प्रयोग और प्रयास होते हैं
  • ‘आज भले ही हमारे रास्ते में एक रुकावट आई हो, हम मंजिल के रास्ते से डिगे नहीं हैं’
  • मोदी चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम को चंद्रमा पर उतरता देखने शुक्रवार रात ही बेंगलुरु पहुंचे थे
  • यान की लैंडिंग चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर होनी थी, लेकिन चंद्रमा की सतह से 2.1 किलोमीटर पहले संपर्क टूट गया
  • बेंगलुरु.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह इसरो सेंटर पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। जब वे मुख्यालय से निकलने लगे तो इसरो प्रमुख के सिवन भावुक हो गए। यह देख मोदी ने फौरन उन्हें गले लगा लिया। करीब 26 सेकंड तक मोदी उनकी पीठ थपथपाते रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा, "भले ही आज रुकावटें हाथ लगी हों, लेकिन इससे हमारा हौसला कमजोर नहीं पड़ा, बल्कि और बढ़ा है। भले ही हमारे रास्ते में आखिरी कदम पर रुकावट आई हो, लेकिन हम मंजिल से डिगे नहीं है। अगर किसी कला-साहित्य के व्यक्ति को इसके बारे में लिखना होगा, तो वे कहेंगे कि चंद्रयान चंद्रमा को गले लगाने के लिए दौड़ पड़ा। आज चंद्रमा को आज आगोश में लेने की इच्छाशक्ति और मजबूत हुई है।"
    मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा, " हम अमृतत्व की संतान हैं। हमें सबक लेना है, सीखना है, आगे ही बढ़ते जाना है। हम मिशन के अगले प्रयास में भी और उसके बाद के हर प्रयास में सफल होंगे। हमारे चंद्रयान ने ही चांद पर पानी होने की जानकारी दुनिया को दी। हमने 100 से ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च करके रिकॉर्ड बनाया। रुकावट के एक-दो लम्हों से आपकी उपलब्धियां कम नहीं हो सकतीं। मैं आपको उपदेश देने नहीं आया हूं। सुबह-सुबह आपके दर्शन करने और आपसे प्रेरणा लेने के लिए आया हूं। आप अपने आप में प्रेरणा का समंदर हैं। आप सभी को आने वाले हर मिशन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैंने पहले कहा है कि वैसे ही विज्ञान परिणामों से कभी संतुष्ट नहीं होता है। विज्ञान की इनहेरेंट क्वॉलिटी है प्रयास, प्रयास और प्रयास। वो परिणाम में से नए प्रयास के अवसर ढूंढ़ता है।" मोदी शुक्रवार रात चंद्रयान-2 की चांद पर लैंडिंग देखने के लिए इसरो मुख्यालय में मौजूद थे।
    आप मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं
    • मोदी ने कहा, ‘‘भारत के भाइयो और बहनोंं। कल रात पूरा देश जाग रहा था। हमारे वैज्ञानिक सबसे बड़े काम को अंजाम देने में लगे हुए थे। मैं अपने वैज्ञानिकों से कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपके साथ है। आप असाधारण लोग हैं, जिन्होंने देश की तरक्की में अपना अमूल्य योगदान दिया है। आप मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं।’’
    • "मैं कल रात को आपकी (वैज्ञानिकों) मनस्थिति को समझ रहा था। आपकी आंखें बहुत कुछ कह रही थीं। आपके चेहरे की उदासी मैं पढ़ पा रहा था। इसलिए ज्यादा देर मैं आपके बीच नहीं रुका। कई रातों से आप सोए नहीं हैं। मेरा मन करता था कि एक बार सुबह आपको फिर बुलाऊं और बातें करूं। इस मिशन के साथ जुड़ा हर व्यक्ति अलग ही अवस्था में था। बहुत से सवाल थे। सफलता के साथ आगे बढ़ते रहे और अचानक सब दिखना बंद हो जाए। उस पल मैं भी आपके साथ था। मन में स्वाभाविक सवाल आया कि सब क्यों हुआ? वैज्ञानिकों के मन में हर चीज क्यों से शुरू होती है।" 
    मोदी ने कहा- हर कठिनाई हमें कुछ नया सिखाकर जाती है
    प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर अपनी शुरुआती दिक्कतों और चुनौतियों से हार जाते, तो इसरो दुनिया की अग्रणी एजेंसियों में स्थान नहीं ले पाता। परिणाम अपनी जगह है, लेकिन पूरे देश को आप पर गर्व है। मैं आपके साथ हूं। हर कठिनाई हमें कुछ नया सिखाकर जाती है। नई टेक्नोलॉजी के लिए प्रेरित करती है। ज्ञान का सबसे बड़ा शिक्षक विज्ञान है। विज्ञान में विफलता होती ही नहीं। इसमें प्रयोग और प्रयास होते हैं। हर प्रयोग विकास की नींव रखकर जाता है। हमारा अंतिम प्रयास भले ही आशा के अनुरूप न रहा हो, लेकिन चंद्रयान की यात्रा शानदार-जानदार रही। इस दौरान अनेक बार देश आनंद से भरा। इस वक्त भी हमारा ऑर्बिटर चंद्रमा का चक्कर लगा रहा है। मैं भी इस मिशन के दौरान चाहे देश में रहा या विदेश में रहा, इसकी सूचना लेता रहा। ये आप ही लोग हैं, जिन्होंने पहले प्रयास में मंगल ग्रह पर भारत का झंडा फहराया था। दुनिया में ऐसी उपलब्धि किसी के नाम नहीं थी।
    मिशन जारी रहेगा
    शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम का चंद्रमा पर लैंडिंग से महज 69 सेकंड पहले पृथ्वी से संपर्क टूट गया था। चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर अभी भी चंद्रमा की सतह से 119 किमी से 127 किमी की ऊंचाई पर घूम रहा है। 2379 किलो वजनी ऑर्बिटर के साथ 8 पेलोड हैं और यह एक साल काम करेगा। यानी लैंडर और रोवर की स्थिति पता नहीं चलने पर भी मिशन जारी रहेगा।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें