Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018

मुलताई में आगजनी की बड़ी घटना टली

ग्रामीण मीडिया संवाददात


मुलताई नगर में आग जनि की बड़ी घटना टली। नेहरू वार्ड के पाँच मकानों में विधुत के ओवर करेंट से घर के स्विच बोर्ड,टीवी,मीटर,विधुत करंट फैला। कारण सप्लाई का केबल वायर घटिया । जांच की मांग एवम नुकसानी की भरपाई।
 www.graminmedia.com

घोर पेयजल संकट, सिचाई के डेमो से मोटर पम्प हटाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

घोर पेयजल संकट में शासन एवम प्रशासन का साथ अनुविभागीय अधिकारी  जल संशाधन उप संभाग मुलताई श्री सी.एल.मरकाम से ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई से खास सन्देश
 www.graminmedia.com

मामला मुलताई के स्कूल परीक्षा का प्राचार्य ने स्वीकार किया गलती हुई है

ग्रामीण मीडिया संवाददाता 

शासकीय उच्चत्तर कन्या शाला मुलताई ने खुद स्वीकार किया कि, तिमाही और अर्द्घ वार्षिक परीक्षा में गलती हुई है। शासन के नियमों का पालन नही हुआ।
 www.graminmedia.com

पारधी हत्याकांड विधायक पांसे, भाजपा से हारे पंवार सहित 8 को हत्या के मामले में मिला स्टे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता| मुलताई 

पारधी हत्याकांड में आरोपी बनाने सीबीआई न्यायालय से जारी हुए थे समंस


पारधी हत्याकांड में आरोपी बनाने के लिए सीबीआई न्यायालय से जारी हुए समंस के खिलाफ नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे और भाजपा से हारे प्रत्याशी राजा पंवार सहित 8 लोगों को मप्र हाई कोर्ट ने आगामी सुनवाई तक के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने के लिए स्टे दिया है। चौथिया के पारधी ढाना में वर्ष 2007 में आगजनी की घटना के बाद पारधी दपंती के शव मिले थे। इस प्रकरण में विशेष न्यायालय सीबीआई जबलपुर ने नवनिर्वाचित विधायक सुखदेव पांसे, जिपं सदस्य और हाल ही भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव हारे राजा पंवार सहित 8 लोगों को हत्या के प्रकरण में प्रस्तावित आरोपी बनाने के लिए समंस जारी किए थे। जिसके खिलाफ पांसे सहित सभी ने अधिवक्ताओं के माध्यम से उच्च न्यायालय जबलपुर में 482 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत याचिका प्रस्तुत की थी। अधिवक्ता प्रमोद ठाकरे ने बताया गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अगली सुनवाई होने तक विचारण न्यायालय द्वारा 12 सितंबर को जारी आदेश के आधार पर कोई भी विपरीत कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है।


यह है मामला 

पारधी कांड के विचारण के दौरान अलस्या पारधी ने विशेष न्यायालय सीबीआई जबलपुर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बोंदरू पारधी और उसकी पत्नी की मौत के लिए सुखदेव पांसे, राजा पंवार, तत्कालीन एसडीओपी डीके साकल्ले, उमेश डांगे, संदीप साबले, कचरू बारंगे, डॉ. विजय देशमुख और सुरेश पाठकर को आरोपी बनाने के े लिए गुहार लगाई थी। इस आवेदन की सुनवाई उपरांत विशेष न्यायालय सीबीआई ने इन लोगों के खिलाफ संज्ञान लेकर उपस्थिति के लिए समंस जारी किया था।
 www.graminmedia.com

मुलताई निजी स्कूल की शिक्षिका ने खाया जहर इलाज के लिए नागपुर ले जाते समय मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 


           

9 महीने पहले हुआ था विवाह, मायके में रह रही थी शिक्षिक

तिलक वार्ड निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका ने गुरुवार दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसे नागपुर के अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में शिक्षिका की मौत हो गई। रिचा पति नीरज बैस (22) का 9 महीने पहले ही नगर के तिलक वार्ड निवासी नीरज के साथ विवाह हुआ था। नीरज छिंदवाड़ा में प्राइवेट जॉब करता है। रिचा के ससुराल पक्ष के लाेग शादी होने से महाराष्ट्र गए हुए थे। रिचा नगर में ही भगतसिंह वार्ड में पिता अनिल कुशवाह के घर पर रह रही थी। सुबह 11 बजे रिचा निजी स्कूल में पढ़ाने गई थी। दोपहर में लौटी तो कुछ देर बाद बेहोश होकर गिर गई। परिजन तत्काल सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रिचा के जहर खाने का खुलासा हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में पांढुर्ना के पास मौत हो गई। शव को सरकारी अस्पताल लाए। रिचा के मायके पक्ष ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

पड़ोसी युवक ने रिचा के ससुराल वालों से की मारपीट 
रिचा की मौत की खबर लगते ही पड़ोसियों का अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान रिचा के मायके पक्ष का पड़ोसी युवक लाला ठाकुर भी अस्पताल पहुंचा। रिचा के जहर खाने की बात पर लाला ने रिचा के ससुराल पक्ष की महिला के साथ अपशब्द का प्रयोग किया। इस बात पर रिश्तेदारों ने विरोध किया तो लाला ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने दोनों को अलग कर विवाद शांत किया। 

       www.graminmedia.com

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें