Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

फॉलोअप बाइक दुर्घटना में युवक की इलाज के दौरान मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आज दिनांक 9 दिसंबर को शाम तकरीबन 7:10 पर  तहसील मुलताई से 5 किलोमीटर दूर पारड़सीघा ग्राम के पास एक युवक की मोटरसाइकिल एक गाड़ी से टकरा गई जिसमें युवक का पैर टूट गया एवं सिर पर चोट आई तथा युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए मुलताई लाया गया। जानकार सूत्रों  के मुताबिक गाड़ी चालक सिपावा निवासी पप्पू डोहले हैं तथा बाइक क्रमांक MP48BA0122  है।  बाइक चालक मुलताई से अपने ग्रह गांव  सिपावा आ रहा था तथा छिंदवाड़ा की ओर से आ रही MH 31 EN0 375  से उसका एक्सीडेंट हो गया। सूचना लिखने तक घायल को मुलताई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
मुलताई अस्पताल में इस युवक की इलाज के दौरान मौत होगई है।

26, 27 एवं 28 दिसंबर को कुकरू ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल का आयोजन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

---------------------------------------------------------------------------------------
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल कुकरू में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को ईको टूरिज्म व एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टीवल आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। 
तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार इस फेस्टीवल के दौरान 26 दिसंबर को फेस्टीवल के शुभारंभ के उपरांत अपरान्ह 3 बजे से रस्साकशी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन बोटिंग, मोटर बोट (कुर्सी जलाशय), पैराग्लाइडिंग, पैरासेलिंग, साइकिलिंग, रॉक क्लाइंबिंग, वेली क्रॉसिंग, टैंट केपिंग, हॉट एयर बैलून, ट्रैकिंग, जारबिन बाल, बनाना राइड जैसी एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के दूसरे दिन 27 दिसंबर बुधवार को प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके समानांतर पूरे दिन एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
फेस्टीवल के तीसरे दिन 28 दिसंबर गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह एक बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3 बजे से कुकरू के मुख्य स्थानों का भ्रमण एवं सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही इस दिन भी समानांतर एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

कुकरू क्षेत्र में पर्यटन के अन्य आकर्षण
------------------------------------------------
मध्य भारत का ब्रिटिश कालीन कॉफी के बागान, वेली ऑफ फ्लॉवर्स, हिल व्यू, सिपना दर्शन, कुकरू के वनों में सिपना एवं आडना नदी का उद्गम स्थल, बुच प्वाइंट, सनसेट भौडिया कुण्ड, कुर्सी डेम लाहस, पवन चक्की देड़पानी, पहाडिय़ों से घिरा एक गांव- लोकलदरी इस पर्यटन क्षेत्र के विशेष आकर्षण हैं।

कुर्सी ईको पर्यटन केन्द्र
----------------------------
ईको टूरिज्म स्पोर्ट्स फेस्टीवल के दौरान कुकरू पर्यटन स्थल के नजदीक कुर्सी जलाशय में जारबिंग बॉल, बनाना राइड, बोटिंग, मोटर बोट, पैडल बोट, टैंट कैंपिंग सहित अन्य वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की जाएगीं।

मुलताई में प्रदेश के पहले तहसील स्तरीय स्किल डेवलपमेंट केन्द्र की शुरुआत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


अंत्योदय मेले के माध्यम से 60 करोड़ से अधिक की राशि की लाभ/सामग्री वितरित
----------------------------------------------------------------------------------------
रोजगार मेले में 1634 युवाओं को रोजगार का दिया गया प्रस्ताव
-------------------------------------------------------------------------------
जिले में युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास के पूरे अवसर दिए जाएंगे- श्री हेमन्त देशमुख
------------------------------------------------------------------------------------------
मध्य प्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख ने कहा कि जिले में बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार एवं कौशल विकास के पूरे अवसर दिए जाएंगे। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार में स्थापित करने के लिए बोर्ड विशेष प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि मुलताई में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा स्थापित स्किल डेवलपमेंट सेंटर प्रदेश का तहसील स्तर पर प्रारंभ किया गया पहला कौशल विकास केन्द्र है। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को निश्चित ही लाभ मिलेगा। श्री देशमुख शनिवार को मुलताई में आयोजित अंत्योदय एवं रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। इस मेले के माध्यम से क्षेत्र के एक लाख 30 हजार 616 हितग्राहियों को लगभग 60 करोड़ 8 लाख रूपए राशि का लाभ/सामग्री प्रदान की गई। रोजगार मेले में 1634 युवाओं को रोजगार का प्रस्ताव दिया गया। इस अवसर पर विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सदस्य श्री राजा पंवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेन्द्र शिवहरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे। 
कार्यक्रम में मुलताई विधायक श्री चन्द्रशेखर देशमुख ने कहा कि एफडीडीआई द्वारा मुलताई में प्रारंभ किए गए स्किल डेवलपमेंट सेंटर से क्षेत्र को रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में नई दिशा मिलेगी। मुलताई को स्किल डेवलपमेंट की दिशा में प्रदेश का मॉडल बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रदेश की जनता के साथ-साथ बैतूल को भी जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। मुलताई में प्रारंभ किया गया स्किल डेवलपमेंट सेंटर इसी दिशा में कदम है। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ मिले। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री राजा पंवार एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेन्द्र शिवहरे ने भी संबोधित किया। 

अंत्योदय मेले के माध्यम से एक लाख 30 हजार 616 हितग्राही लाभान्वित
----------------------------------------------------------------------------------
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मेले के माध्यम से विकासखण्ड मुलताई अंतर्गत एक लाख 30 हजार 616 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया, जिनको लगभग 60 करोड़ 8 लाख रूपए राशि का लाभ/सामग्री का वितरण किया गया। जिनमें राजस्व विभाग अंतर्गत 480 हितग्राहियों को 161.91 लाख, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत 688 हितग्राहियों को 825.6 लाख, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 4162 हितग्राहियों को 449.44 लाख, सामाजिक न्याय पेंशन योजना अंतर्गत 9086 हितग्राहियों को 242.224 लाख, मनरेगा अंतर्गत 15642 हितग्राहियों को 664.60 लाख, एनआरएलएम अंतर्गत 187 हितग्राहियों को 87.70 लाख, उद्यानिक विभाग अंतर्गत 8 हितग्राहियों को 4.706 लाख, खाद्य विभाग अंतर्गत 85387 हितग्राहियों को 1343.93 लाख, पशु चिकित्सा विभाग अंतर्गत 33 हितग्राहियों को 57.36 लाख, लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 457 हितग्राहियों को 539.26 लाख, कृषि विभाग अंतर्गत 11362 हितग्राहियों को 44.104 लाख, मत्स्य विभाग अंतर्गत 167 हितग्राहियों को 0.70 लाख, नगरपालिका मुलताई अंतर्गत 1174 हितग्राहियों को 1582.24 लाख, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 1364 हितग्राहियों को 0.63 लाख एवं वन विभाग अंतर्गत 394 हितग्राहियों को 3.65 लाख रूपए की राशि शामिल है।

रोजगार मेले में 1634 युवाओं को रोजगार का प्रस्ताव
-------------------------------------------------------------------
मेला स्थल पर मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा 1634 युवाओं को रोजगार का प्रस्ताव दिया गया। 

स्किल डेवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ
--------------------------------------------
इस दौरान पंचायत सचिव प्रशिक्षण केन्द्र में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की तरफ से प्रारंभ किए गए स्किल डेवलपमेंट सेंटर का भी रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमन्त देशमुख, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, जिला योजना समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र कपूर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, जिला पंचायत सदस्य श्री राजा पंवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेन्द्र शिवहरे द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्री हेमन्त देशमुख ने बताया कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से तीन कौशल उन्नयन केन्द्र खोले जाएंगे, जिसमें फुटवियर, जूट एवं वस्त्र डिजाइन विकास का कार्य शामिल होगा। भारतीय पटसन निगम के डीजीएम श्री कल्याण मजूमदार ने बताया कि जूट उद्योग के लिए लोगों को प्रशिक्षण देने हेतु यहां से प्रशिक्षण दिया जाएगा। बाद में इनसे जूट सामग्री बनवाई जाएगी। वहीं वस्त्र मंत्रालय के श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गारमेंट स्वरोजगार के क्षेत्र में भी स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से कार्य किया जाएगा। इसके अलावा फुटवियर फैशन एवं लेदर जैसे संबंधी कार्यों का भी यहां से कौशल विकास करने का कार्य होगा।

फॉलोउप मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की इलाज के दौरान मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई



आज दिनांक 9 दिसंबर को शाम तकरीबन 7:10 पर  तहसील मुलताई से 5 किलोमीटर दूर पारड़सीघा ग्राम के पास एक युवक की मोटरसाइकिल एक गाड़ी से टकरा गई जिसमें युवक का पैर टूट गया एवं सिर पर चोट आई तथा युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए मुलताई लाया गया। जानकार सूत्रों  के मुताबिक गाड़ी चालक सिपावा निवासी पप्पू डोहले हैं तथा बाइक क्रमांक MP48BA0122  है।  बाइक चालक मुलताई से अपने ग्रह गांव  सिपावा आ रहा था तथा छिंदवाड़ा की ओर से आ रही MH 31 EN0 375  से उसका एक्सीडेंट हो गया। सूचना लिखने तक घायल को मुलताई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था।
मुलताई अस्पताल में इस युवक की इलाज के दौरान मौत होगई है।

सापना जलाशय में मिला लड़की का शव

ग्रामीण मीडिया सेण्टरl बैतूल

बैतूल - सापना जलाशय पर दोपहर एक बजे लड़की का शव पानी मे तैरता दिखाई दिया जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई किसी ने साईंखेड़ा पुलिस को सूचना दी तब साईंखेड़ा थाने से पुलिस आई मामला परता पुर के पास का है सापना डेम के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ मिला लड़की नीले रंग की जीन्स और गुलाबी टी शर्ट एवम गुलाबी स्वेटर पहने हुए है लड़की के पैर पानी मे है और कमर से ऊपर का हिस्सा डेम की दीवार के ऊपर रखा हुआ था ,साई खेड़ा पुलिस मौके पर पंहुच गई थी और लड़की के शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पँहुचा रही है, लड़की कंहा कि है अभी कुछ जानकारी नही लगी है

धार धार हथियार लेकर घूमता व्यक्ति पकड़ाया

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 धार हथियार लेकर घूमता व्यक्ति पकड़ाया ग्राम माजरी में एक आदमी धारदार हथियार लेकर घूम रहा था जिसे ग्राम वासियों की मदद से और ग्राम कोटवार की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया यह व्यक्ति अपने इस हथियार को लेकर लोगों को डरा धमका रहा था गिरफ्तार होने के बाद जब व्यक्ति से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम ललित पिता रघु उम्र 26 वर्ष निवासी  माझरि बताया धारदार हथियार के कागजात नहीं होने पर पुलिस द्वारा धारा 25  आर्म एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरु की

मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में 12वीं की छात्रा घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर। मुलताई

दिनांक 7/12/2017 को शाम लगभग 4:30 बजे  लेंदागोंदी रोड पर चिखली कला के एक कुएं के पास पूजा कालभोर जोकि अपने स्कूल आदर्श ग्राम हायर सेकेंडरी चिखली कला से वापस आ रही थी उसे सामने की ओर से आ रही बाइक क्रमांक mp 48 MH 5230 ने टक्कर मार दी, जिससे उसके पैर हाथ मैं चोट आई साथ ही बेर की झाड़ी के कांटे भी उसे चुब गए। गाड़ी चालक का नाम राजेश कौशिक निवासी कपासिया बताया जा रहा है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मजनुओं की हरकतों से छात्राएं परेशान, भाकपा ने की कार्रवाई की मांग

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई

 नगर के चौक-चौराहों पर स्कूल  लगते, छुट्टी के समय आवारा तत्व खड़े होकर छात्राओं पर छींटाकशी  कर परेशान करते हैं। भारतीय  कम्युनिस्ट पार्टी ने मजनुओं पर  कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल  समय पर पुलिस गश्त बढ़ाने की  मांग की है।  इस संबंध में भाकपा ने  एसडीएम को आवेदन भी सौंपा।  भाकपा नेता महेश शर्मा, संतोष सराठे, बातू उबनारे, दुर्गाप्रसाद  सिंगारे ने एसडीएम राजेश शाह  को बताया स्कूल समय पर चौक- चौराहों और गलियों में आवारा  लड़के खड़े होकर छात्राओं को  परेशान करते हैं। छात्राएं बदनामी  के डर से शिकायत नहीं करतीं।  जिसके कारण आवारा तत्वों  के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।  और वह अपनी हरकते करना  नहीं छोड़ रहे है। कन्या हायर  सेकंडरी, एक्सीलेंस स्कूल सहित  अन्य स्कूलों के सामने भी लड़के  खड़े रहते हैं। स्कूल समय पर  तेजी से बाइक दौड़ाकर छात्राओं  को परेशान करते हैं। भाकपा ने  स्कूल के लगने और छुट्टी के समय  पुलिस गश्ती की मांग की है।

मजदूरी करने आए ग्रामीण की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई| 

नेशनल हाईवे पर मालेगांव के पास  अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए मजदूर  की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।  बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ाखारी निवासी  तुलसीराम गाठे (40) ससुराल मालेगांव  में रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार रात  तुलसीराम हाईवे पर स्थित ढाबे पर पैदल जा  रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तुलसीराम  को टक्कर मार दी। टक्कर से तुलसीराम को  सिर और हाथ में गंभीर चोट आई। गंभीर चोट  लगने से तुलसीराम बेहोश होकर रात भर  घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों  ने तुलसीराम को पड़ा देखा तो इसकी सूचना  108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची  और घायल तुलसीराम को उपचार के लिए  सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के  दौरान तुलसीराम की मौत हो गई। सूचना पर  पुलिस ने मर्ग कायम किया।

नपा के दैवेभो ने सीएमओ से लगाई विशेष भत्ते की गुहार

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

 नगर पालिका में कार्यरत दैनिक  वेतन भोगी कर्मचारी अपनी मांगों  को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे  हैं। इसके बाद भी दैवेभो कर्मचारियों  की सुनवाई नहीं हो रही है। दैवेभो  कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल  समाजसेवी राजेंद्र भार्गव के साथ  पिछले दिनों सीएमओ राहुल शर्मा से  मांगों को लेकर मिला था। इसके बाद  भी समस्या का समाधान नहीं होने  पर दैवेभो कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर  अपनी मांगों के संबंध में सीएमओ  को अवगत कराया। उन्होंने बताया  शासन के निर्देशानुसार 31 दिसंबर  1988 के पूर्व और सामान्य प्रशासन  विभाग के 31 जनवरी 2004 के  आदेश के तहत दैवेभो जो 10 से  20 साल तक सेवा दे चुके हैं उन्हें  प्रतिमाह 1500 रुपए और 20 साल  से अधिक वाले दैवेभो को 2500  रुपए प्रतिमाह विशेष भत्ता दिए जाने  के प्रावधान है। इसके बाद भी उन्हें  इसका लाभ नहीं दिया जा रहा। नपा  ने 1 दिसंबर 2016 की स्थिति में  दैनिक वेतन भोगी और सफाई  कर्मचारियों के वरिष्ठता सूची तैयार  की है। जिसमें भी कुछ ही लोगों को  शामिल किया है। पात्रता रखने के  बाद भी अधिकांश दैवेभो कर्मचारियों  को विशेष भत्ता नहीं दिया जा रहा  है। कर्मचारियों ने नियमानुसार विशेष भत्ता दिए जाने की मांग की।

युवती का अपहरण करने वाले को पांच साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर 

 मुलताई| युवती का अपहरण करने वाले युवक को अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर नेपांच साल केसश्रम कारावास और पांच हजार रुपए अर्थदंड सेदंडित  किया। प्रकरण मेंशामिल सह आरोपी को साक्ष्य केअभाव मेंदोषमुक्त कर दिया। सरकारी वकील भोजराजसिंह रघुवंशी नेबताया अभियोजन केअनुसार 21 अगस्त 2015 की दोपहर युवती अपने छोटेभाई केसाथ ग्राम बोरीखुर्द की किराना दुकान मेंसामान लेनेगई थी। सामान लेकर वह घर आ रही थी। रास्ते  मेंग्राम रासीढाना का संदीप औरउसका दोस्त अनिल बाइक लेकर आए। दोनों ने युवती केभाई केसाथ मारपीट कर युवती को जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर लेगया।इस दौरान रास्ते  मेंग्रामीण तुकाराम परतेआते दिखाई दिया तो युवती बाइक से नीचे कूद गई। तुकाराम को देखकर संदीप और अनिल बाइक लेकर भाग गए। युवती नेघर जाकर पिता को जानकारी दी। इसकेबाद थाना पहुंचकर रिपोर्टदर्ज  कराई। आमला पुलिस नेसंदीप आहके निवासी रासीढाना और अनिल निवासी कन्हड़गांव के खिलाफ मारपीट कर अपहरण का केस दर्ज कर प्रकरण न्यायालय मेंपेश किया। न्यायाधीश एमएस तोमर नेप्रकरण की सुनवाई उपरांत संदीप आहके को अपहरण का दोषी ठहरातेहुए पांच साल केसश्रम कारावास और पांच हजार रुपए जुर्माने सेदंडित किया। सह आरोपी अनिल को दोषमुक्त करने केआदेश दिए


लड़की को जिन्दा जलाने वालों को 7 साल की कैद

ग्रामीण मीडिया सेण्टर।मुलताई

बहन को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले भाई-भाभी और दो अन्य को 7 साल की कैद


मकान खाली करने को लेकर हुए विवाद  में बहन को जिंदा जलाने का प्रयास करने  वाले भाई-भाभी और दो अन्य आरोपी  को अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर  ने 7-7 साल के सश्रम कारावास की  सजा से दंडित किया। सरकारी वकील  भोजराज सिंह रघुवंशी ने बताया ग्राम  दुनावा निवासी  फूलवंती बाई ने 1  जुलाई 2015 को  भाई बसंत प्रजापति  को मकान खाली करने के लिए कहा।  इस बात को लेकर बसंत ने उसके साथ  विवाद किया। विवाद के दौरान बसंत,  उसकी पत्नी मीनू, पिंट उू र्फ पिकं ेश और  छोटी बाई उर्फ हेमलता ने फूलवंती के  शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा  दी। फूलवंती के चिल्लाने पर पड़ोस  में रहने वाली पुत्री सरोज ने आकर  आग बुझाई। आग से झुलसी फूलवंती  बाई को उपचार के लिए अस्पताल  पहुंचाया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस  ने बसंत प्रजापति, मीनू प्रजापति, पिकं ेश  प्रजापति, छोटी उर्फ हेमलता प्रजापति  सभी निवासी दुनावा के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर प्रकरण  न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश  एमएस तोमर ने सुनवाई उपरांत बसंत,  मीनू, पिकं ेश, छोटी बाई उर्फ हेमलता  को हत्या के प्रयास में दोषी ठहराते हुए  सात-सात साल के सश्रम कारावास  और दस-दस हजार रुपए जुर्माने से  दंडित किया। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें