Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

प्याज मूल्य नियन्त्रण अधिसूचना जारी: स्टॉक की अधिकतम सीमा निर्धारित

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 09 अक्टूबर 2019

मध्यप्रदेश प्याज व्यापारी (स्टॉक सीमा तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन) आदेश 2019  
प्रदेश में प्याज के मूल्यों पर नियंत्रण कायम रखने तथा उपभोक्ताओं को प्याज की निरन्तर आपूर्ति बनाए रखने के लिए ‘मध्यप्रदेश प्याज व्यापारी (स्टॉक सीमा तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन) आदेश 2019’ जारी किया गया है। इसके अनुसार थोक प्याज व्यापारी तथा कमीशन एजेंट के लिये अधिकतम 500 क्विंटल तथा फुटकर व्यापारी के लिये अधिकतम 100 क्विंटल स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है। यह आदेश 30 नवम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगा।

राज्य शासन ने सभी थोक और फुटकर प्याज विक्रेताओं के लिये स्टाक पंजी का संधारण करना और स्टाक की अद्यतन स्थिति का बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है। अब प्याज स्टॉक की उपलब्धता होने पर व्यापारी विक्रय करने से इंकार नहीं कर सकेगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक, नायब तहसीलदार, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक स्तर तक अथवा उससे वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से प्याज के संबंध में जानकारी मांग सकते हैं।

   --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*चार हादसे। एक खबर। हाईवे किया जाम। वीडियो रिपोर्ट*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला

पहली खबर
मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पल्टी, पांच घायल

बैतूल। सोयाबीन कटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पटल गई। हादसे में पांच मजदूर घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रगड़ गांव से मजदूर काजली गांव में सोयाबीन कटाई करने टै्रक्टर-ट्राली पर सवार होकर जा रहे थे। ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली में सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए है। चार घायलों को आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। टै्रक्टर-ट्राली में लगभग 15 मजदूरी सवार थे। गनिमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। घायलों ने बताया कि टै्रक्टर चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जब मजदूर मजदूरी करने जा रहे थे। उसी दौरान टै्रक्टर ग्राम जामठी जोड़ के पास गुरूवार सुबह 10 बजे पटल गया। हादसे में घायल लोगो में गीता पिता धरमु राठौर 20 वर्ष, रमेश पिता रंगलाल बरदाहे 40 वर्ष, बालकू पिता मानाजी खाकरे 60 वर्ष निवासी घाना सहित अन्य लोग सम्मिलित। 108 ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों का त्वरित उपचार कर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया है।

दूसरी खबर
हाइवे पर हुआ सड़क हादसा,लोगों ने किया चक्का जाम,पुलिस बल मौके पर रवाना 

आमला ।। नेशनल हाइवे पंखा पर एक चौपहिया वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गम्भीर घायल हो गए और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है ।फिलहाल दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु पहुचाया गया है ।वही पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है पिछले आधे घण्टे से हाइवे पर जाम लगा हुआ है ।जिससे दोनों तरफ के वाहनों की आवजाही थम गई है ।जानकारी के मूताबिक स्कार्पियो क्रमांक एम पी 28 बी डी 2923 के चालक द्वारा बेतुल की ओर से आते समय पंखा  चोक पर बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे अम्बाडा निवासी अशोक उम्र 40 वर्ष तथा एक अन्य बैतूल बाजार निवासी युवक घायल हो गए जिसमे दोनों की हालत नाजुक है।नागरिको ने दुर्घटना के बाद पंखा पर जाम लगा दिया है उनका कहना है कि यह दुर्घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है यहां स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मी नियमित नही रहते जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती है ।जाम की सूचना मिलते ही आमला बोड़खी से पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है यह कोई पहला मामला नही है जब लोग पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हुए है कुछ माह पूर्व पंखा चौकी के पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना घटी जिससे पंखा के लोगो मे पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश दिखाई दिया था और आज की घटना के बाद लोगो का घुस्सा सड़क पर निकलता दिखाई पड़ रहा है लोगो का कहना है कि चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी दिखाई नही देता है जिस वजह से आए दिन चोरी जैसी घटनाएं घटती है और आलाधिकारी चुप्पी साधे बैठे रहते है ।
तीसरी खबर
अनियंत्रित होकर पलटी ट्रेक्टर ट्राली,दो घायल जिला चिकित्सालय रेफर

आठनेर - थाना क्षेत्र अंतर्गत मुलताई भैंसदेही मार्ग पर स्थित धामोरी जामठी के बीच गुरूवार को सड़क हादसे की घटना हुई है। आठनेर से सातनेर गांव जाते समय अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो को गंभीर चोट आई है। आठनेर थाना सब इंस्पेक्टर प्रशांत पाल ने बताया की रंगडगाव निवासी गणेश 40 वर्ष गीता 30 वर्ष को गंभीर चोट लगी है घायलों को उपचार के लिए आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन लाया गया जहां ब्लाक मेडिकल आफिसर सुमित पटैया ने उपचार किया गंभीर चोट होने के कारण दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया है।


चौथी खबर
बस के नीचे आया गौवंश,ड्राइवर मौके से फरार,जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने बचाई जान 

आमला। बुधवार रात 11 बजे के आसपास जब देवी विसर्जन की धूम पूरे शहर में थी, बाजे और डीजे की ताल के बीच थिरकते हुए लोग देवी विसर्जन के लिए जा रहे थे तब रतेड़ा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही बस ने गौवंश के ऊपर से बस निकालने की कोशिश की तब वहां मौजूद जनसेवा कल्याण समिति एवम आसपास के लोग ने बस रोककर पीछे की और धकेल कर गौवंश को बाहर निकाला लेकिन इसी बीच गौवंश बुरी तरह घायल हो गया और तत्काल जनसेवा कल्याण समिति के सदस्य पशु चिकित्सक को लेकर आये और उसका इलाज करवाया। लेकिन मौके का फायदा उठाकर बस का ड्राइवर फरार हो गया और बस पुलिस थाना आमला में खड़ी कर दी गयी। ये पहली बार नही था जब किसी पशु की जान बचाने के लिए जनसेवा कल्याण समिति के सदस्यों ने देर रात तक उसका इलाज करवाया हो या उसकी जान बचायी गयी हो पिछले कई सालों से जनसेवा कल्याण समिति द्वारा कई पशुओ की जान बचायी गयी है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

थाना मुलताई स्टेशन रोड ताप्ती वार्ड प्रतिमा स्थल के पास से 10 जुआड़ी और 8 हजार 500 रू

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई पुलिस डायरी से 

 थाना मुलताई  मौके स्टेशन रोड ताप्ती वार्ड प्रतिमा स्थल पहुँचा सूचना तस्दीक पर सही पायी गयी घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 10 नफर आरोपीयो को पकडा गया उक्त स्थल पर फड था जहां रुपये पैसो का दांव लगाकर हारजीत का खेल खेला जा रहा था शेष 8 10 व्यक्ति भागने मे सफल रहे नाम पत्ते पूछे जाने पर अपना क्रमश: (1).अरविन्द पिता गोरेलाल पवार उम्र 27 वर्ष नि.तिगांव थाना पाढूर्णा जिला छिन्दवाडा ,(2)प्रवीण पिता अजाबराव सालोडे उम्र 25 साल नि.बैतूल रोड मुलताई,(3).रामसजूर पिता भैय्यालाल उबनारे उम्र 52 वर्ष नि.संतरा मण्डी मुलताई ,(4).संजय पिता बलराम यादव उम्र 33 वर्ष नि.भगतसिह वार्ड मुलताई ,(5).संदीप पिता तिलकबन बनखेडे उम्र 27 वर्ष नि.परमंडल ,(6).आकाश पिता शिवपाल नागले उम्र 22 वर्ष नि.संतरा मण्डी मार्केट मुलताई ,(7).योगराज पिता गौरसिह रघुवंशी उम्र 19 वर्ष नि.भगतसिह वार्ड मुलताई ,(8).प्रीतम पिता सुरेश बनखेडे उम्र 21 वर्ष नि.भगतसिह वार्ड मुलताई ,(9).रोहित पिता शंकर ठाकुर उम्र 19 वर्ष नि.ताप्ती वार्ड मुलताई ,(10).विजय पिता कन्हैया पवार उम्र 28 वर्ष नि.अम्बेडकर वार्ड मुलताई होना बताया गया फड एं तलाशी पर क्रमश: 800 200, 600 400, 500 400 , 600 200 , 700 200 , 700 300 , 200 800 , 300 200 , 400 350 , 350 300 ,कुल राशि 8500 रुपये का मौके के समक्ष गवाहानो से हस्ता.कराये जाने के लिये कहा गया जिन्होने हस्ताक्षर करने से स्पष्ट इंकार किया गया ऐसी स्थिती मे हमराही बल के प्र.आर.अशोक ,आर.मन्तराम के समक्ष जप्ती कर हस्ताक्षर कराये गये । आरोपीयो का कृत्य 13 जुआ एक्ट की परिधी मे आने से विधिवत मौके पर ही गिरफ्तार की गई । 
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*हादसा। आत्महत्या। झगड़ा। बल्तकार। एक खबर अनेक खबर*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल


ब्रेकिंग न्यूज़ कार बाईक की टक्कर 2 घायल कल्लू उइके पिता जोहरिलाल 20 वर्ष बोड़ना निवासी , सुनिल उईके पिता नंदू 25 वर्ष बोड़ना से बैतूल आ रहा था खंडारा के पास अज्ञात कर ने मारी टक्कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल बाईक से लाया गया ।
वीडियो

संदिग्ध पकड़ाए 5 अमीरजादों और  हत्या के एक आराेपी की जमानत पर गंज टीआई ने नहीं ली आ पत्ति, एसपी ने किया लाइन अटैच 
तीन टीआई के तबादले, 1 को किया लाइन अटैच
 बैतूल
एसपी ने जिले के 3 टीआई के तबादले अाैर एक काे लाइन अटैच किया है। एसपी बंगले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पकडा़ने वाले 6 अमीरजादों अाैर उनमें से एक हत्या के अाराेपी की जमानत पर आपत्ति नहीं लेने पर एसपी कार्तिकेयन के. ने गंज थाना प्रभारी स्वप्निल दास को लाइन अटैच कर दिया। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी को मीडिया से समन्वय नहीं बनाने पर हटा दिया।
एसपी ने बुधवार शाम को आदेश जारी कर कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे को हटाकर गंज थाना प्रभारी व आठनेर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को कोतवाली थाना प्रभारी एवं अजाक थाना प्रभारी दादू सिंह टेकाम को आठनेर थाना प्रभारी बनाया।
यह है मामला
एसपी बंगले के पास चौराहे पर मंगलवार रात 1 बजे बिना नंबर की कार में 6 युवक संदिग्ध परिस्थितियों में शराब पी रहे थे। गंज पुलिस अंकित दीक्षित, अभिषेक कुमार, विशाल माहेश्वरी, अंकित अग्रवाल, शुभम झरबड़े व हार्दिक सोनी निवासी गंज काे पकड़कर लाई अाैर 151 की कार्रवाई की। क्योंकि आरोपियों में से एक आरोपी अंकित दीक्षित पर हत्या का केस चल रहा है। इसके बाद भी कोर्ट में आरोपियों की जमानत पर गंज टीआई स्वप्निल दास ने आपत्ति नहीं ली। इसे कार्य में लापरवाही मनाते हुए गंज एसपी ने थाना प्रभारी स्वप्निल दास काे लाइन अटैच कर दिया। वहीं एसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे को कोतवाली से हटाकर गंज थाना प्रभारी बनाया। इसके साथ मीडियाकर्मी से अभद्रता करने पर कोतवाली थाने की एसआई तरूणा भारद्वाज का तबादला मुलताई कर दिया। एसआई एमआर खान को मुलताई से कोतवाली थाने में पदस्थ किया है।
लापरवाही के कारण हटाया 6 व्यक्तियों को रात संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया। आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ 151 कायम किया गया। टीआई गंज द्वारा जमानत पर आपत्ति नहीं जताई गई थी, जबकि आरोपियों में से एक हत्या का अपराधी था। कोतवाली थाने को पिछले कुछ दिनों के दौरान सुलझाए गए मुद्दों को संभालने के लिए एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की आवश्यकता होती है। मीडिया एसोसिएशन द्वारा भी एक आवेदन किया गया था। - कार्तिकेयन के. एसपी बैतूल 

    

प्रतिमा ले जाने के विवाद में युवक को मारा चाकू 
बैतूल| गंज थाने के इंदिरा कॉलोनी में मंगलवार रात प्रतिमा ले जाने के विवाद में दो युवकों ने मिलकर एक युवक को चाकू मार दिया। इससे युवक घायल हो गया। एएसआई जुगल किशोर ने बताया गंज निवासी सचिन पटेल व सचिन पाटिल सहित अन्य साथी ने प्रतिमा को अपनी साइड से ले जाने की बात पर अंशुल यादव निवासी टिकारी को चाकू मार दिया। इससे अंशुल के नाक से खून बहने लगा। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

    
प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद, युवक को पीटा 
मुलताई| ग्राम कोटढाना में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक की पिटाई कर दी। विनोद उइके ने बताया मंगलवार शाम को वह विसर्जन के जुलूस में जा रहा था। झांकी के ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने की बात पर कोदू उर्फ कृष्णा आहके ने गाली-गलौज कर विवाद किया। गाली देने से मना करने पर कोदू उर्फ कृष्णा ने लकड़ी से मारपीट की। पुलिस ने कोदू आहके के खिलाफ केस दर्ज किया है।

   
मुंह में केरोसिन डालकर करतब दिखा रहा था साला, आग की चपेट में आने से जीजा झुलसा 
बैतूल| आठनेर थाने के चिचपाटी गांव में मंगलवार रात काे दुर्गा विसर्जन जुलूस में मुंह में केरोसिन डालकर साला आग के गोले निकालने का करतब दिखा रहा था। इसी दौरान उसके मुंह से निकाली गई अाग से उसका जीजा झुलस गया। जीजा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में भूता मुंह में केरोसिन डालकर आग के गुब्बारे निकाल रहा था। इसी दौरान उसका जीजा नकल सिंह धुर्वे 45 वर्ष आग की चपेट में आ गया। जिससे वह झुलस गया। 60 फीसदी झुलसे नकल सिंह का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल चौकी पुलिस नकल के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    
शादी का झांसा देकर युवक ने किशोरी से बनाए संबंध, गर्भवती होने पर किया इनकार, गिरफ्तार
 बैतूल| चोपना थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। इससे किशोरी 6 माह की गर्भवती हो गई। गर्भवती होने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया। किशोरी ने चोपना थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया शर्मा पिता बारेलाल (25) निवासी बाथरी जिला छिंदवाड़ा किशोरी के गांव में हेल्पर का काम करने आया था। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। आरोपी शादी का झांसा देकर मार्च से किशोरी का रेप कर रहा था। इससे किशोरी 6 माह की गर्भवती हो गई। जब किशोरी ने आरोपी युवक से शादी के लिए कहा तो उसने शादी से इनकार कर दिया। शिकायत पर आरोपी शर्मा पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

    
पत्नी से विवाद के बाद पति ने केरोसिन डालकर स्वयं काे लगाई आग, गंभीर, अस्पताल में भर्ती 
बैतूल| बैतूलबाजार थाने के हथनोरा गांव में मंगलवार रात पत्नी से विवाद हाेने के बाद पति ने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पप्पू धुर्वे (27) व उसकी पत्नी पूनम के बीच दुर्गा विसर्जन जुलूस देखने जाने को लेकर विवाद हो गया था। पत्नी पूनम गांव के दुर्गा विसर्जन जुलूस देखना चाह रही थी। पति पप्पू ने उसे मनाकर दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में पति ने पत्नी को चांटा मार दिया। विवाद के बाद पति ने कमरे में जाकर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

    
मजदूर ने घर में फांसी लगाकर दी जान 
मुलताई | बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बिछवा में एक ग्रामीण ने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फुस्या पवार (46) मजदूरी करता था। फुस्या शराब पीने का आदी था। मंगलवार को फुस्या के परिवार के सभी सदस्य खेत में काम करने गए थे। इस दौरान फुस्या घर पर अकेला था। शाम को परिजन घर लौटे तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने के लिए परिजनों ने फुस्या को आवाज लगाई। दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा। घर के अंदर कमरे में फुस्या फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।


    
कॉलेज छात्रा से की छेड़छाड़, केस दर्ज मुलताई | थाना क्षेत्र के अंतर्गत 17 वर्षीय कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। किशोरी ने पुलिस को बताया संदीप देशमुख आए दिन उसका पीछा कर परेशान करता है। कॉलेज जाने के दौरान संदीप ने उसे रोका और बात नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दी। किशोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने संदीप देशमुख के खिलाफ छेड़छाड़ करने के साथ पाक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

    
डैम में डूबने से युवक की मौत 
मुलताई | ग्राम भूरीढाना में एक युवक की डैम में डूबने से मौत हो गई। युवक घर से बिना बताए डैम में नहाने गया था। देवीसिंग चौहान (35) मंगलवार को घर से बिना बताए कही चला गया था। जब रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने गांव सहित रिश्तेदारी में खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। खोजबीन करते हुए डैम के पास पहुंचे। जहां डैम के पानी में देवीसिंग का शव नजर आया।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

*मुलताई। सोने चांदी की दुकान में 1.50 की चोरी। शिक्षक से 15 हजार की ठगी*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई

    
शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात ने खाते से निकाले 15 हजार रुपए युवक ने स्वयं का कार्ड नहीं चलने का बहना कर बदला कार्ड 
मुलताई।नगर के एक शिक्षक का बुधवार को एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात ने खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद शिक्षक को पता चला। प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक गणेशराम हारोड़े ने बताया उनका स्टेट बैंक में खाता है। इस खाते पर एटीएम कार्ड जारी हुआ है। सुबह 11 बजे बैतूल रोड पर स्थित एटीएम पर राशि निकालने गए थे। एटीएम में पहले से एक युवक मौजूद था। युवक ने कहा उसका एटीएम कार्ड नहीं चल रहा है आप का एटीएम कार्ड दो चलाकर देखता हूं। युवक के झांसे में आकर शिक्षक गणेशराम ने उसे अपना एटीएम कार्ड देकर पिन नंबर भी बता दिया। इस दौरान युवक ने गणेशराम का एटीएम रखकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। गणेशराम ने बिना एटीएम कार्ड देखे रख लिया। कुछ देर बाद गणेशराम के मोबाइल पर 15 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। मैसेज देखकर शिक्षक बैंक पहुंचे और बैंककर्मी को खाते से राशि निकलने की जानकारी दी। बैंककर्मी ने एटीएम कार्ड दिखे तो कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति के नाम का था। शिक्षक ने घटना की शिकायत थाने में करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

सफेद कुर्ता, काला जैकेट पहने व्यक्ति ने ज्वेलर्स से चुराए गहने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया केस दर्ज  
मुलताई।जयस्तंभ चौक जाने वाले मार्ग पर स्थित प्रज्ञा ज्वेलर्स पर खरीदी करने आया एक व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए के गहने चुरा ले गया। सफेद कुर्ता, पैजामा और काली जैकेट पहने आए व्यक्ति ने पहले सोने-चांदी के आभूषण देखे। इसके बाद दुकान संचालक की नजर से बचकर सोने के आभूषण से भरे 2 डिब्बे चुरा ले गया। संचालक दीनाराम सोनी ने बताया 6 अक्टूबर को शाम में दुकान में बैठे हुए थे। इस दौरान सोने के आभूषण खरीदने एक व्यक्ति आया। उन्होंने व्यक्ति को आभूषण दिखाए। कुछ देर देखने के बाद व्यक्ति ने कहा उसे पंसद नहीं आए और इस दाैरान उसने आभूषण के डिब्बे चोरी कर लिए। रात 9 बजे पुत्र आशीष दुकान पर पहुंचा और गहनों का मिलान किया तो आभूषणों के दो डिब्बे नदारद थे। डिब्बों में सोने की चेन, पैंडल सहित अन्य सोने के आभूषण थे। जिनकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए थी। दीनाराम सोनी ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करने के बाद अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। मुलताई। ज्वेलर्स दुकान के सीसीटीवी में दिख रहा गहने ले जाने वाला व्यक्ति।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- विज्ञापन------- "SOLUTION BANK COACHING CLASSES- MULTAI" हमारे यहां COMPETITIVE EXAMS की प्रिपरेशन करवाई जाती है| जिसमे आपको मुख्य एक्साम्स MP-POLICE CONSTABLE, MP- POLICE S.I., MP- PATWARI, MP-GNT/PNTS, ARMY, RAILWAY LOCO-PILOT, D-GROUP, NTPC, IBPC, BANK (PO, CLERK, RRB-BANK), SSC (CGL. LDC, MTS) की तैयारि करवाई जाती है| हमारी संस्था में संस्था प्रमुख महेश विश्वकर्मा (इंजीनियर, MBA, 2016- IBPS, 2017- MP POLICE सिलेक्टेड, 6 वर्ष का शिक्षण अनुभव ) के साथ साथ अन्य अनुभवी शिक्षकों से आप शिक्षा पाकर इन सभी एक्साम्स की तैयारी कर सकते हैं| हमसे संपर्क करने हेतू- हमारा पता- प्रथम तल, श्री कृष्णा टाकीज के पीछे, बाजार रोड मुलताई, (MOB: 8770619350, 8817684623) -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें