ग्रामीण मीडिया सेण्टर (लाखनसिंग बाड़ेगांव)

चीन भारत देश सीमा पर बार बार घुस पैठ कर युद्ध जैसी हालात बना रहा है। ग्राम बाड़ेगांव ग्रामीणों ने इस का पुर्जोर विरोध कर ग्राम में विरोध रैली निकाली और ग्रामीणों को देश की इस विकराल समस्या के प्रति जागरूक किया और चीन देश की वस्तुओ के उपयोग और खरीदी न करे संकल्प दिलाया। हर गांव में होगा विरोध। ग्रामीण मीडिया की रचनात्मक पहल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें