Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 2 नवंबर 2017

भाजपा पार्षद ने कहा ताप्ती में कूदकर आत्म हत्या कर लूँगी, अधिकारी फसेंगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


270 मीटर सीमेंट सड़क की जगह बन रही 210 मीटर, पटेल वार्ड की पार्षद बटनी बाई ने सीएमओ को दी चेतावनी 




मेरे वार्ड में 270 मीटर लंबी सीमेंट सड़क बनाई जाना था। इसका प्रस्ताव भी लिया गया है। अब मात्र 210 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार का कहना है 210 मीटर सड़क बनाने के बाद काम बंद कर दूंगा। वार्डवासी मुझसे जवाब मांग रहे हैं। जवाब दे-देकर थक गई हूं। 270 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किए बिना काम रुका तो अधिकारियों का नाम चिट्ठी में लिखकर ताप्ती में कूदकर आत्महत्या कर लूंगी। यह बात पटेल वार्ड की पार्षद बटनी बाई ने नपा पहुंचकर सीएमओ राहुल शर्मा से कही। पार्षद ने कहा वार्ड में निर्माण कार्य नहीं होने से वार्डवासी घर पर आकर नाराजगी जताते हैं। वार्डवासियों को समझाना अब मेरे बस की बात नहीं रह गई। सुबह से शाम तक वार्डवासियों की नाराजगी झेल रही हूं। वार्डवासियों की समस्या लेकर अधिकारियों के पास आती हूं, अधिकारी भी वार्ड की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। जिससे अब मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है। पार्षद ने कहा नपा के अधिकारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी महेश को सिर पर चढ़ा कर रखा है। दैवेभो कर्मचारी मनमाने तरीके से काम करता है। वह गुरुवार से नपा कार्यालय में नहीं दिखाई देना चाहिए। उसके हाथ में गैंती फावड़ा देकर काम कराओ। 60 मीटर सड़क का एस्टीमेट बनाकर कराएंगे निर्माण नपा सीएमओ राहुल शर्मा ने पार्षद बटनी बाई से कहा उनके आने के पहले ही यह मार्ग स्वीकृत हुआ था और एस्टीमेट बना है। एस्टीमेट के आधार पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 60 मीटर सड़क का एस्टीमेट बनाकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। वर्तमान में 210 मीटर सड़क के लिए ही राशि स्वीकृत होने से इतनी ही लंबाई की सड़क बनाई जा रही है। इस बात पर संतुष्ट होकर पार्षद बटनी बाई वहां से चली गई। 

इसलिए फूटा पार्षद का गुस्सा 

पार्षद बटनी बाई ने बताया एक साल पहले परिषद की बैठक में उनके वार्ड में सड़क बनाने का प्रस्ताव लिया था। निर्माण के समय सड़क की लंबाई घटा दी गई। एस्टीमेट बनाने के पहले मार्ग की नपाई करने नपा के उपयंत्री नहीं पहुंचे। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से नपाई कराई गई। उसने जानबूझकर गलत नपाई कर 270 मीटर को 210 मीटर कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें