Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 17 दिसंबर 2017

घर के अनुपयोगी पानी से बनाया 100 फलदार पेड़ो का बगीचा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|नारायण पंवार(बरई)

पूरा ग्राम होगा इसी तर्ज पर हरा भरा हो है 







कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो यह कहावत हमने बहुत बार सुनी होगी परंतु इस कहावत का सत्यार्थ उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है लोग कहते हैं कि अगर हम कोई दृढ़ निश्चय कर लें तो हम उसे करके भी दिखा सकते हैं ऐसे ही सोच के साथ ग्राम बरई के ग्रामीण अपने कर्मों को सत्यार्थ करते हुए नजर आ रहे हैं कुछ समय पहले ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से ही ग्राम की पानी की समस्या दूर करने के लिए 150000 लीटर की पानी की टंकी बनाई उस समय ग्रामीणों ने एक और प्रतिज्ञा ली थी कि हम सब मिलकर ग्राम का अनुपयोगी पानी है उसको भी व्यर्थ ना होने देंगे ग्रामीणों ने उस समय ग्रामीण मीडिया प्रमुख एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत कृषक राजेंद्र भार्गव से इस विषय में राय मांगी थी ग्राम के बीएसडब्ल्यू के छात्र ग्राम के सरपंच सचिव एवं श्री भार्गव ने मिलकर ग्राम  के  व्यर्थ  पानी हेतु एक रणनीति तैयार  कि जिसमें निश्चय हुआ कि हर ग्रामीण अपने घर का व्यर्थ पानी बहने नहीं देगा बल्कि उस पानी का उपयोग घर में वाटिका बनाकर पेड़ पौधों के लिए करेंगे और आज वह प्रतिज्ञा पूरी करते हुए  ग्राम के हर व्यक्ति नज़र आरहे है  ग्राम के  हर घर में एक फलदार वृक्षों से सजी सब्जियों से सजी वाटिका उपस्थित है ओर जिस घर मे नही है वंहा surway का कार्य चालू है । अगर ग्राम के  एक व्यक्ति का उदाहरण लिया जाए तो आप इन बातों को और अच्छे से समझ पाएंगे ग्राम के नत्थू परिहार ने अपने घर की बाडी मे करीब 100 फलदार पौधे तैयार किए । जिसमे आम ,नींबू कटहल , अमरूद, आतूक आदि पौधे  घर मे निकलने वाला अनूपयगी पानी से ही तैयार किए। यह तो मात्र एक उदाहरण आपके सामने हम ने रखा पूरा ग्राम हरे-भरे वृक्षों से कुछ ही दिनों में सुसज्जित दिखाई देगा बरई से ग्रामीण मीडिया संवाददाता नारायण पवार की यह रिपोर्ट
 www.graminmedia.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें