ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुतलाई
![]() |
डेमो पिक्चर |
ग्राम कुबीखेड़ा निवासी एक किसान का शव उसके ही भाई के खेत के कुएं में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला।
मृतक के सिर पर गंभीर चोट होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। किसान बुधराव उर्फ बलदेव सिरामे (50) बुधवार को घर से बाजार जाने का कहकर निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार को बुधराव का शव भाई मनीराम सिरामे के खेत के कुएं में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम कोटवार को दी। ग्राम कोटवार की सूचना पर टीआई सतीश अंधवान, मासोद पुलिस चौकी प्रभारी आरके मीणा और डॉयल 100 मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव का बाहर निकाला। चौकी प्रभारी आरके मीणा ने बताया मृतक बुधराव के सिर पर चोट की निशान दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। बुधराव के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
www.graminmedia.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें