Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

मुलताई, सरे आम दिन में किसान से 13 हजार की लूट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई


मुलताई. नगर के साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों पर बिस्किट का घोल डालकर रुपए लूटने की फिर एक घटना गुरुवार दोपहर में हुई। किसान द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के बाद अब पुलिस सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से आरोपियो को ढूंढने का प्रयास कर रही है। खैरवानी निवासी इमरत पिता गणपति बुआड़े उम्र लगभग 62 वर्ष दोपहर गांव से मुलताई आया जहां उसने लगभग 1 बजे को आपरेटिव बैंक से 13 हजार रुपए निकाले और उसे झोले में रखकर सामान खरीदने जा रहा था। तभी फव्वारा चौक पर उसने देखा कि उसके कुर्ते पर कुछ गंदगी लगी है, किसान वहीं मामाजी की होटल के सामने स्थित नल पर कुर्ते की गंदगी साफ करने लगा तभी उसने एक मिनट के लिए रुपए का झोला नीचे रखा और गंदगी साफ करके जैसे ही देखा तो उसका झोला वहां नहीं था। किसान ने आसपास देखा कुछ लोगों से पूछा लेकिन तब तक लुटेरे अपनी काम को अंजाम दे चुके थे। आसपास के लोगों के कहने पर किसान द्वारा थाने जाकर इसकी लिखित शिकायत की है।  मक्के के पंजीयन की आई थी राशि : अचानक 13 हजार की राशि चली जाने से परेशान एवं असे इमरत ने बताया कि मक्के के पंजीयन की राशि आई थी तो उसने सोचा घर के लिए जरूरी सामान ले लूं इसके लिए उसने बैंक से पैसे निकाले और खरीदी करने जा रहा था इसी दौरान घटना हुई। किसान इमरत ने बताया कि उसकी अंदर की बनियान का जेब फटा होने से उसने झोले में 100 की एक गड्डी तथा 6 पांच सौ के नोट रखे थे जिनका पता शायद लुटेरों को बैंक में ही चल चुका था इसलिए सुनियोजित तरीके से उसके रूपये लूटे गए।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें