Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

रविवार, 5 मई 2019

अवैध शराब पकड़ाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
मुलताई अनुविभागीय पुलिस अनिल शुक्ला के कुशल मार्ग दर्शन में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी। प्रमुख सड़को पर ढाबों पर शराब के कारोबार के कारण बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है। अधिकाँश ढाबो पर भोजन नहीं उसकी आड़ में शराब की बिना अनुमति की शराब की दुकाने संचालित होती है। समय समय पर पुलिस की कार्यवाही से थोड़ा बहुत अंकुश लगता है। 
 ग्राम बरई के आगे त्यम ढाबे का संचालक दिनेश पवार भारी मात्रा मे शराब बेचने की नियत से ढाबा केस काऊंटर के पास बैठा हुआ है कि सूचना पर राहगीर गवाहन विक्रमसिह तथा दयाराम पवार एवं हमराह स्टाफ को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया तथा उक्त गवाहन तथा हमराह स्टाफ को हमराह लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दिया जो सत्यम ढाबा केस काऊंटर के पास एक व्यक्ति बैठा हुआ था उस वक्त ढाबा के आसपास बिजली की रोशनी थी जो पुलिस स्टाफ को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा तथा उसके काऊंटर के पास चेक करने पर 9 कार्टून देशी एवं विदेशी शराब के पाये गये जिसे गवाहन गवाहन विक्रमसिह तथा दयाराम पवार एवं संदेही दिनेश पवार से गिनवाये गये जिसमे पावर 10000 ब्रांड की 48 बियर 650 ml की है ,ब्लू चीप टेंगो 50 क्वाटर प्रत्येक 180 ml,आफिसर च्वाईस 48 क्वाटर प्रत्येक 180 ml, देशी लाल मसाला 50 क्वाटर प्रत्येक 180 ml ,देशी प्लेन मदिरा 100 क्वाटर प्रत्येक 180 ml कुल शराब 75 लीटर 840 मि.ली.पायी गयी जिसकी कुल कीमत 27,420 रूपये आंकी गई । आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश पिता मुन्ना पवार उम्र 28 साल नि.बरई बताया जिससे उक्त देशी एवं विदेशी शराब अपने कब्जे मे रखने के संबंध मे लायसेंस / दस्तावेज पूछने पर कोई दस्तावेज होना नही बताया । आरोपी के कब्जे से उक्त अवैध शराब समक्ष गवाहन के दिनांक 03.05.19 के 23.40 बजे जप्त की तथा जप्त शराब मे से शराब परीक्षण हेतु प्रत्येक ब्रांड बीयर,बाटल /क्वाटर के सेंपल निकाले गये । मौके पर जप्तशुदा शराब,सेंपल सीलबंद की गई । आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी को समक्ष गवाहन विक्रमसिह तथा दयाराम पवार के दिनांक 03.05.19 के 23.50 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दी गई । बाद गिरफ्तारी आरोपी ,जप्ती माल एवं हमराह स्टाफ के थाना वापस आया । आरोपी को हवालात बंद किया ,जप्तशुदा माल एचसीएम को सुपुर्द किया बाद प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

 नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें