Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

बैतूल जिले के प्रमुख समाचार दिनांक 4 जुलाई

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला

ताप्ती जन्मोत्सव विशेष
नागरसाहित आसपास के ग्रामों में हुई जमकर साफ सफाई
आज होगा गौमाता का पूजन: जन्मोत्सव का दूसरा दिन
मुलताईताप्ती जन्मोत्सव सप्ताह के तहत दूसरे दिन बुधवार को सरोवर के मध्य स्थित टापू पर सप्तऋषियों की प्रतिमाओं की स्थापना की। सेंधवा से आई गायत्री परिवार की साधिका मीरा पाटीदार, पूजा पाटीदार और पंकज पाटीदार ने विधि विधान से प्रतिमाओं की स्थापना कराई। सुबह 8 बजे से अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान में गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ नगरवासी भी शामिल हुए। 

मुलताई में स्थापित सप्त ऋषियों की प्रतिमाएं
मुलताई नगर में चला स्वच्छता मिशन
युवाओं ने की माँ ताप्ती के जलमार्ग की सफाई
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से देवालय, विद्यालय के आसपास सफाई की 

प्रतिमा स्थापना के साथ नगरवासियों ने ताप्ती सरोवर के जल को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया। गायत्री परिवार की मीरा पाटीदार ने सप्तऋषियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पधारे डॉ. अशोकाचार्य विश्वामित्र ने कहा ताप्ती उद्गम स्थल तपों भूमि है। सप्तऋषियों की प्रतिमाओं की स्थापना से ताप्ती के पौराणिक महत्व को जानने में लोगों को मदद मिलेगी। नपाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने सभी का आभार माना। उन्होंने कहा गायत्री परिवार निरंतर धार्मिक कार्यों में जुटा रहता है। सप्तऋषियों की प्रतिमा के पूजन सहित देखरेख की जिम्मेदारी भी गायत्री परिवार उठाए। जन्मोत्सव के तहत क्षेत्र के गांवों में सफाई अभियान भी शुरू हुआ। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से देवालय, विद्यालय और जलस्रोतों के आसपास सफाई की। ग्रामीणों को अपना गांव-अपना तीर्थ बनाने का संकल्प लिया। 

वीडियो में देखें शोभा यात्रा की कुछ झलकियां


आज होगा गाे पूजन 
ताप्ती जन्मोत्सव के तहत गुरुवार को नगर सहित क्षेत्र के गांवों में गाे पूजन और गाे रक्षा संकल्प का अनुष्ठान होगा। मां ताप्ती उद्गम स्थल महाआरती समिति के सदस्यों ने बताया सुबह नगर सहित गांवों में सामूहिक रूप से गाे पूजन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद ताप्ती जल से गाे रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।



●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

     बैतूल जिले की अन्य खबरें

पांढुर्ना स्टेशन पर खड़ी महिला के गले से युवक मंगलसूत्र खींचकर भागा, पकड़ा 
आमला ।पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर एक महिला के गले से मंगलसूत्र खींचकर युवक भागा ताे उसे जवान ने दौड़कर पकड़ लिया। आरपीएफ जवान की सक्रियता से महिला को मंगलसूत्र वापस मिल गया। जबकि जवान ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। वारदात 2 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे स्टेशन की है। पांढुर्ना निवासी विनीता पति प्रमोद बखरे (30) नागपुर- आमला पैसेंजर से पांढुर्ना अा रहे अपने पति को लेने पहुंची थी। इस दौरान वह टिकट घर के सामने खड़ी थी, तभी एक युवक आया और गले से सोने का मंगलसूत्र खींचकर भागने लगा। घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक सुमन कुमार की नजर आरोपी पर पड़ी गई। आरक्षक ने साथी रूपेश कुमार की मदद से आरोपी को दौड़कर पकड़ा। आरोपी बबलू पिता गुलाबराव जौंजारे (24) निवासी राधाकृष्ण वार्ड पांढुर्ना का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस ने मंगलसूत्र जब्त कर लिया है। आरपीएफ थाना प्रभारी एसके कोष्टा ने बताया कि आरोपी को जीआरपी पुलिस के हवाले किया है। जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया। 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

वंडली गांव में सल्फास खाने से युवक की मौत 

बैतूल| सल्फास की गोली खाने से एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मुलताई थाने के वंडली गांव निवासी प्रकाश नागले (35) ने अज्ञात कारणों से सल्फास की गोली खा ली थी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●


आज जगदीश मंदिर से निकलेगी रथ यात्रा  
मुलताई।ताप्ती तट स्थित जगदीश मंदिर से गुरुवार को दोपहर 12 बजे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। आयोजकों ने बताया रथ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। बाजे गाजे के साथ रथयात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होगी। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा वापस मंदिर पहुंचेगी। रथ यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

प्रश्नों के सही उत्तर बताओ, हिंदुस्तान जा दिल घूमकर आओ, 7 अगस्त को जिला स्तर पर परीक्षा
बैतूलपर्यटन को बढ़ावा देने और स्कूली विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जागरूक करने के लिए जिला और राज्य स्तर पर पर्यटन क्विज स्पर्धा होगी। राज्य टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए मप्र पर्यटन क्विज-2019 स्पर्धा कराई जा रही है। इसके तहत जिला स्तर पर 7 अगस्त को क्विज स्पर्धा होगी। 

स्पर्धा का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक रंग, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों और पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराना तथा उनमें सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। क्विज स्पर्धा प्रदेश के 52 जिलों के शासकीय- अशासकीय स्कूलों में एक साथ जिला स्तर पर 7 अगस्त और राज्य स्तर पर 5 सितंबर को कराई जाएगी। 

दो चरण में होगी स्पर्धा 
जिला स्तर पर स्पर्धा दो चरणों में होगी। राज्य पर्यटन और पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम चरण में परीक्षा के अाधार पर 6 टीमों का चयन होगा। द्वितीय चरण में आॅडियो- विजुअल, मल्टीमीडिया आधारित क्विज होगा। प्रथम स्थान पाने वाली टीम राज्य स्तर पर सहभागिता करेगी। हर जिले की प्रथम 3 विजेता टीमों को 2 रात 3 दिन और 3 उप-विजेता टीमों को एक रात और दो दिन तक राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने की व्यवस्था होगी। 
20 जुलाई तक प्रतियोगिता के लिए भर सकेंगे आवेदन 
पंजीयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, उत्कृष्ट स्कूल, टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल में 20 जुलाई तक आवेदन भरकर स्पर्धा में भाग लिया जा सकता है। जिले में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, पर्यटन के प्रमोशन-संवर्धन के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल, शिक्षा अधिकारी द्वारा क्विज मास्टर के सहयोग से स्पर्धा कराई जाएगी। 

●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●


10वीं पूरक बोर्ड परीक्षा आज से, 12 केंद्र बनाए  
बैतूल ।हाईस्कूल की पूरक बोर्ड परीक्षा गुरुवार से आयोजित की जाएगी। जिले में 10वीं की पूरक परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए हैं। शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया हाईस्कूल पूरक बोर्ड परीक्षा के लिए बैतूल और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में दो-दो परीक्षा केंद्र व शेष ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक केंद्र बनाया था। पूरक परीक्षा में 3539 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 
●●◆◆◆◆◆◆◆*ɴᴇxᴛ ɴᴇᴡs*◆◆◆◆◆◆◆●●

मासोद में किराना दुकान की दीवार में छेद कर घुसे चाेर, सामान व कोल्डड्रिंक्स ले गए  किसान के खेत से मोटर पंप और केबल भी चुरा ले गए चोर  

मासोदमासोद गांव के बस स्टैंड पर स्थित दो दुकानों से मंगलवार रात चोर सामान चुरा ले गए। किराना दुकान की दीवार में छेद कर चोर तौल कांटा सहित किराना सामग्री चुरा ले गए। वहीं कोल्डड्रिंक्स की दुकान से चोर बॉटलें चोरी करके ले गए। मंगलवार रात को बस स्टैंड पर मुकेश माथनकर की किराना दुकान में चोरों ने पीछे की दीवार में छेद कर सामग्री चुराई। बाजू में स्थित उमेश इंगले की दुकान से चोर कोल्ड ड्रिंक्स की बाॅटलें ले गए। सुबह मुकेश माथनकर और उमेश इंगले दुकान पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। 

वहीं किसान भीमप्रकाश सोनी के खेत में स्थित मकान से भी चोर मोटर पंप और केबल चोरी करके ले गए। एक ही रात में तीन स्थानों पर चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। 

बिरुल बाजार में खेत के कुएं से मोटर पंप चोरी 
ग्राम बिरुल बाजार निवासी किसान जीवन बनकर के खेत के कुएं में लगा मोटर पंप चोर चुरा ले गए। जीवन बनकर ने बताया मंगलवार को दिन भर खेत में काम करने के बाद शाम को घर आ गए। बुधवार को सुबह खेत में जाकर देखा तो कुएं के पास पाइप कटा हुआ था। कुएं के अंदर देखा तो साढ़े सात हार्सपावर का मोटर पंप नदारद था। चोर पाइप काटकर मोटर पंप चुरा ले गए। जीवन बनकर ने चोरी की सूचना पुलिस को देते हुए चोर का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।



 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें। साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें। आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें