Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

मप्र / 160 रुपए प्रति एकड़ में फसल होगी सुरक्षित, सरकार देगी कीटनाशक

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

भोपाल। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश सहित देशभर में अमेरिकी कीड़ा फॉल आर्मी वर्म वायरस का अटैक पैर पसार रहा है। यह कीड़ा पत्ती के हरे भाग को खुरज-खुरज के सेवन करती है इससे पत्ती में सफेद रंग का धब्बा बन जाता है। यह कीड़ा मक्का के अलावा धान, कपास, गन्ना समेत 180 पादप प्रजातियों को बर्बाद कर देता है।
इससे बचाने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर कृषि वैज्ञानिकों को सलाह देने संबंधित निर्देश भी जारी कर दिए हैं। यह कीड़ा व्यापक स्तर पर छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा, परासिया, चैरई और बिछुआ विकासखंड के क्षेत्र में देखने को मिला है। इसके बाद मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने निर्णय लिया कि किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर दवाई उपलब्ध कराएगा। उधर, जैविक पद्धति या घरेलू उपाय से भी इस कीट का प्रकोप खत्म किया जा सकता है। इसके लिए सेंधा नमक या राख से फसल को बर्बाद होने से रोका जा सकता है।
प्रदेश सरकार मार्कफेड के माध्यम से एमामेक्टिन बेंजोएट 5 एसजी 100 मिली और 250 मिली की बोतल का पैक खरीद लिया है। इसे सरकार ने प्रभावित जिलों को भेज भी दिया है। सूत्रों के अनुसार 100 मिली की बोतल 320 और 250 मिली की बोतल की कीमत 760 रुपए है, जो किसानों को सिर्फ 160 रुपए और 380 रुपए में मिल जाएगी। यह दवाई पहले उन किसानों को प्राथमिकता से दी जाएगी, जहां पर इस कीट का प्रकोप अधिक है।
एक हजार तक देती है अंडे
अंडा : बारिश के शुरुआत में ही इस कीट प्रौढ़ बड़ी संख्या मेंदिखती है। ये शीत निष्क्रियता तथा ग्रीष्म निष्क्रियता कर रहे कृमिकोषों से निकलने के बाद ही ये मैथुन करते हैं। मादा कीट फसलों, जंगली घासों, खरपतवारों आदि की पत्तियों की निचले सतह पर अंडे देते हैं। मादा प्राय: अंडे 50-100 तक के झुंडों में देती है। एक मादा अपने जीवनकाल में लगभग 1000 अंडे देती है।
शरीर बाल से ढंका रहता है
सुंडी : अंडों से निकलने के बाद ही सुंडियां शुरुआत में तथा बाद में इधर-उधर फैलकर पत्तियां खाती है। यह समय यह 10-15 मिमी लंबी होती है। शरीर पर बाल होते हैं। पूर्ण विकसित गिडार छह बार त्वचा निर्माेचन करने के बाद लंबी हो जाती है। इसे पूर्ण विकसित होने पर उचित वातावरण मिलने पर 15 से 20 दिन का समय लगता है। इसके बाद यह कोषावस्था में बदलती है।
ये उपाय करें किसान
  • लार्वा अवस्था को नष्ट करने के लिए क्विनालफॉस 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। 
  • इल्ली के नियंत्रण के लिए इन्डॉक्साकार्ब 14.5 एससी 400 मिली प्रति हेक्टेयर या लेमडा सायहेलोथ्रिन 4.9 ईसी 750 मिली प्रति हेक्टेयर 500 लीटर पानी में चिपको के साथ घोलकर छिड़काव करें। 
  • संभव हो तो खेत के आस-पास एक फीट गहरी नाली खोदें। 
इधर, कई फसलों में कामलिया कीट का प्रकोप बढ़ा
बारिश न होने से सोयाबीन, तिल, मूंग, उड़द, अलसी, सरसों में कामलिया कीट का प्रकोप बढ़ रहा है। इस कीट की केवल सुंडी ही हानि पहुंचाती है, प्रौढ़ कीट क्षति नहीं करते, केवल संतति बढ़ाने में सहायक होते हैं। सुंडी के काटने तथा चबाने वाले मुखांग होते हैं। यह पौधे के कोमल भागों विशेषकर पत्तियों को खाते है। नवजात सुंडियां झुंड में पत्तियों की सतह को खाती है। इससे उनकी हरी परत खत्म हो जाती है। इसके जीवन चक्र में चार अवस्थाएं अंडा, सुंडी, कृमिकोष तथा प्रौढ़ मिलती है।

 ------------------विज्ञापन----------------- >1. "SKY TECH SOLUTION" - हमारे यहाँ सभी कंपनियों के CCTV कैमरे, RO (वाटर प्युरिफायर), वाटर-कूलर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर उचित दामों पर उपलब्ध हैं| 4 कैमरा सेटअप बॉक्स (2 साल की वॉरेंटी के साथ)- 12 हजार /- से शुरू, कंप्यूटर सिस्टम 12 हजार से शुरू, साथ ही पधारें K-3 लाइट स्टाइल शोरूम जहां आपको मिलेगी लेटेस्ट स्टाइल के मेन्स वियर वो भी किफायती दामों में| हमसे संपर्क करें- अमरावती रोड, बड़ी-जेल के सामने, मुलताई, मोबाइल नंबर -9039933554 ------------------------------------------------------------------------------------------------- खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी *मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम* आपके शहर मुलताई में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की गरिमामयी उपस्तिथी, १.महिला रोग एवं प्रसूतीशास्त्र विशेषज्ञ- डॉ. प्रियाली चतुर्वेदी(MBBS MS OBGY KEM HOSPITAL MUMBAI ) प्रतिमाह के हर गुरुवार को दोपहर 12 से 4 तक, ----2. चर्मरोग, एलर्जी व सौंदर्य विशेषज्ञ- डॉ. महात्मे MBBS, DDVL(DNB), NAGPUR, प्रतिमाह के दूसरे व चौथे रविवार, दोपहर 4 से 8 बजे तक-----3 नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ- डॉ. रणधीर घोरपड़े, MBBS, MS(ENT), DNB नई दिल्ली प्रतिमाह पहले व तीसरे रविवार दोपहर 12 से 4- बजे तक ---------4. मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ- डॉ. विवेक कुमार नगराले, MBBS, DPM, DNB(PSYCHATRY) प्रतिमाह दूसरे व चौथे रविवार दोपहर. 4 से 8 तक -----संपर्क सूत्र- अमित भारती गोस्वामी, मोबाइल- 9425003140, गौरव डहारे मोबाइल- 9752548777 (डहारे मेडिकल) मुलताई, हमारा पता- डहारे मेडिकल कार्नर, यशवंत काम्प्लेक्स, नागपुर नाके के पास, नागपुर रोड, मुलताई जिला बैतूल(मध्यप्रदेश)--- नोट: संभवतः पूर्व में हुए इलाज के दस्तावेज साथ लावें| ----------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें