समस्त राजस्व रिकार्ड का होगा डिजिटाईजेशन : मंत्री श्री राजपूत
छोटे किसानों को दी जायेगी राजस्व में छूट
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बुधवार को प्रशासन अकादमी भोपाल में राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त राजस्व रिकार्ड जैसे खसरे, नक्शे एवं राजस्व अभिलेखों का डिजिटाईजेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारियों के रिक्त पदों को शीघ्र ही प्रतीक्षा सूची से भरा जायेगा। पटवारियों की भर्ती प्रक्रिया के साथ ही प्रोसेस सर्वर को भृत्य के पद पर नियमितीकरण करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को राजस्व में छूट प्रदान की जायेगी।
राजस्व मंत्री ने कहा कि रिडेंसिफिकेशन योजना में नये कलेक्टर कार्यालय और विभागीय/तहसील कार्यालय बनाये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भूमि सुधार आयोग के माध्यम से राजस्व विभाग का रोडमेप बनायें। इसके साथ ही अधिकारी राजस्व वसूली के लिये बड़े पैमाने पर अभियान चलायें।
समीक्षा बैठक में प्रमुख राजस्व आयुक्त सुश्री जी.व्ही. रश्मि ने विभागीय गतिविधियों एवं विभागीय संरचना तथा प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार आयोग द्वारा अभी तक आठ प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जा चुके हैं, जिनमें भू-दान, भूमियों एवं भू-धारकों की स्थिति शामिल है।
मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राजस्व विभाग में शीघ्र ही टाईटल प्रणाली लागू की जाएगी। इससे भूमि की रजिस्ट्री के साथ ही क्रय भूमि का नामांतरण भी क्रेता के नाम पर तुरंत ही हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पटवारियों को लेपटॉप देने की प्रस्तावित कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाएगी।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त भू-अभिलेख श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, प्रमुख राहत राजस्व आयुक्त जी. व्ही.रश्मि, उप सचिव श्री मुजीबुर्रहमान उपस्थित थे।
समाचार जिले से
>बैतूल<
12 को जिले के 22 केंद्रों पर होगी पीएससी की परीक्षा
बेल्ट, घड़ी व बालों में लगाने वाले क्लचर रहेंगे प्रतिबंधित
बैतूल | राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को जिले में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस परीक्षा में 8725 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में बेल्ट, घड़ी और बालों में लगाने वाले क्लचर भी प्रतिबंधित रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर नितिन टाले ने बताया परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र की मूल प्रति एवं प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने के निर्देश हैं। आधार कार्ड की कम्प्यूटराइज्ड प्रति/ छायाप्रति, मूल प्रति के रुप में मान्य की गई है। फोटोयुक्त परिचय पत्र के रूप में पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, इत्यादि में से एक दस्तावेज साथ ले जाना हैं। उन्होंने बताया परीक्षा में आयोग द्वारा कक्ष में बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप का चश्मा, पर्स, वॉलेट, टोपी को परीक्षा कक्ष में ले जाया जाना वर्जित किय है। मौसम के अनुसार कपड़े पहनकर आएं परीक्षार्थी : पीएससी की परीक्षा में ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े एवं जूते मोजे पहनकर आने की रोक नहीं है। इस दौरान इनकी बारीकी से जांच की जाएगी।
जेएच कॉलेज में तीन दिन लगेगा छात्रवृत्ति मेला
बैतूल| जेएच कॉलेज में 13 जनवरी से वृहद छात्रवृत्ति मेले का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी तक लगने वाले मेले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का नवीनीकरण किया जाएगा। विवेकानंद सभागृह में आयोजित मेले को लेकर नोडल अधिकारी डॉ. बीडी खातरकर ने बताया मेले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के आवेदनों का सत्यापन कार्य, अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, अनुसूचित जनजाति आदि समस्त छात्रवृत्ति के आवेदनों का सत्यापन कार्य प्राध्यापकों द्वारा किया जाएगा। डॉ. रमाकांत जोशी ने बताया कि छात्र अपनी पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति के संयोजकों से संपर्क कर अपने छात्रवृत्ति आवेदनों का तीन दिवस के भीतर सत्यापन कार्य करवाकर आवेदनों को कॉलेज में संयोजकों के पास जमा करें।
विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक आज
बैतूल| विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से लिंक रोड स्थित मप्र विद्युत मंडल के कैंपिंग हाउस प्रांगण में होगी। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डीके तिवारी ने बताया मंडल द्वारा ग्रेच्युटी एक्ट 1972 में दिए गए प्रावधान अनुसार उपदान का भुगतान किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत महाप्रबंधक मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. वृत के पत्र के द्वारा चाहे गए सहमति पत्र एवं प्रबंध संचालक मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल द्वारा चाहे गए परिपत्र के अनुसार सभी पेंशनरों के प्रपत्र भरें जाएंगे। इस दौरान अन्य समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।
गायत्री परिवार की विचारगोष्ठी 12 जनवरी को
बैतूल| अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति की जिला स्तरीय विचार गोष्ठी 12 जनवरी को दोपहर साढ़े 12 बजे से गायत्री प्रज्ञा पीठ हिवरखेड़ (मुलताई) में होगी। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा व प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया जिलास्तरीय विचार गोष्ठी के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के यज्ञ स्थल का भूमिपूजन भी होगा।
विश्वकर्मा जयंती को लेकर घर-घर जाकर आमंत्रित कर रहीं महिलाएं
बैतूल विश्वकर्मा बढ़ई समाज द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर फरवरी में तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर महिला मंडल भी सक्रिय हो गया है। महिलाएं घर-घर जाकर आमंत्रण कार्ड बांटने के साथ परिवार पत्रक भी भर रही हैं। समाज के बलवीर मालवीय ने बताया 5, 6 तथा 7 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती पर समाज तीन दिनों का भव्य आयोजन रखेगा। इसके लिए समाज के लोग चंदा भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया युवा मंच के कोषाध्यक्ष हर्ष मालवी एवं पत्नी निशा मालवी ने 21 हजार रुपए का दान भी दिया। उन्होंने बताया जयंती के लिए 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे से मंदिर कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें जयंती के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
>मुलताई<
नाबालिग का अपहरण करने वाला मंडीदीप से गिरफ्तार
मुलताई नवंबर में 16 वर्षीय किशोरी को ले गया था आरोपी नगर के साप्ताहिक बाजार में आई बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम की नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंडीदीप में पकड़ा। आरोपी अपहरण कर नाबालिग को अपने साथ मंडीदीप में रह रहा था। टीआई मनोजसिंह ने बताया 23 नवंबर को 16 वर्षीय किशोरी नगर के साप्ताहिक बाजार में आई थी। विश्वनाथ उर्फ गोलू पिता बाबूलाल सहाने ने बाजार से नाबालिग का अपहरण कर मंडीदीप ले गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। परिजनों ने विश्वनाथ पर बालिका को भगाकर ले जाने का संदेह जारी किया था। पुलिस ने विश्वनाथ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। एसपी बैतूल ने विश्वनाथ की गिरफ्तारी के लिए तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि विश्वनाथ नाबालिग को साथ में लेकर मंडीदीप में रह रहा है। सूचना पर एसआई तरुणा भारद्वाज, आरक्षक मेजर मर्सकोले, विवेक टेटवार और महिला आरक्षक पुष्पा धुर्वे की टीम को मंडीदीप भेजा। जहां से विश्वनाथ और नाबालिग को पकड़कर मुलताई लाए। नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विश्वनाथ के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है।
आष्टा में निकाली संत गुणवंत बाबा की पालकी यात्रा
मुलताई| आष्टा गांव में गुरुवार को संत गुणवंत भगवान का प्रकट दिवस महोत्सव मनाया। सुबह पूजा के बाद पालकी यात्रा निकाली। गुणवंत महाराज सेवा संस्थान इच्छापूर्ति दरबार में सुबह 4 बजे अभिषेक के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ। सुबह 7 बजे काकड़ आरती के बाद बाजे-गाजे के साथ पालकी यात्रा निकली। गांव में जगह-जगह पालकी यात्रा का स्वागत कर पूजन किया। गांव का भ्रमण कर पालकी यात्रा मां भवानी मंदिर पहुंची। राजेश झरबड़े, डॉ. बालाजी मगरदे, प्रदीप लिखितकर, सुभाष यादव, भोजराव देशमुख, धनराज देशमुख आदि ने बताया महोत्सव के तहत दो दिनों तक ग्राम आष्टा, जामगांव, टेमुरनी, चंदोराकला, वायगांव सहित अन्य गांवों की भजन मंडलियों ने भजनों की प्रस्तुति दी।
जैन मुनि पर अभद्र टिप्पणी पर समाज में आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मुलताई| जैन समाज और मुनि पर अभद्र टिप्पणी करने से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति में आक्रोश है। समिति के सदस्यों ने अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में समिति ने एसडीएम सीएल चनाप को ज्ञापन भी दिया। समिति के नितिन जैन, दीपक जैन, हरीश जैन, संदीप जैन, राजू जैन सहित अन्य ने कहा जैन समाज शांतिप्रिय है। जैन समाज सभी समाजों का सम्मान करता है। आमला निवासी महिला ने जैन समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिससे समाज में आक्रोश है। टिप्पणी करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, बिना सूचना कार्रवाई पर बिफरे दुकानदार
मुलताई नगर के स्कूल और मुख्य मार्ग के किनारे लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। जिससे आम लोगों के साथ वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कत होती है। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर आम लोगों ने एसडीएम सीएल चनाप से गुहार लगाई थी। गुरुवार को राजस्व और नगर पालिका की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। मुख्य मार्ग के किनारे नवीन हायर सेकंडरी स्कूल के सामने पानीपुरी सहित अन्य सामग्री बेचने वाले अतिक्रमण कर दुकान लगा लेते हैं। जिससे विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में दिक्कत होती है। अतिक्रमण के चलते मार्ग से गुजरने वाले वाहन भी नजर नहीं आते हैं। जिससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। टीम ने स्कूल के सामने लगी दुकानों को हटाया। इसके बाद टीम ने कृषि उपज मंडी के पास टीन शेड बनाकर अतिक्रमण करने वालों को हटाया। भाजपा भवन के पीछे मार्ग के दोनों ओर भी लोगों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। टीम के पहुंचने पर अतिक्रमणकारियों ने पूर्व में सूचना नहीं देने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इस स्थिति में नजूल आरआई रवि पदाम ने तीन दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
कार्रवाई : अतिक्रमणकारियों को तीन दिन का समय देकर लौटी टीम, कृषि मंडी के पास से टीन शेड हटाए
भाजपा भवन के पीछे मार्ग के दोनों ओर लोगों ने कर रखा है अतिक्रमणअतिक्रमण को लेकर भेदभाव का आरोपमार्ग के किनारे अस्थाई दुकान लगाने वालों ने अतिक्रमण को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है हर बार अतिक्रमण के नाम पर छोटे दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की जाती है। मार्ग के किनारे स्थाई अतिक्रमण होने के बाद भी नहीं हटाया जाता है। गुमठी सहित अन्य दुकान लगाने वालों को पहले दुकान लगाने के लिए व्यवस्थित जगह देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की मांग की है।
सरोवर के जलमार्ग से कब्जा हटाने की मांगसाई सेवा समिति और हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने ताप्ती सरोवर से जुड़े जलमार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। साईं सेवा समिति के चिंटू खन्ना, राहुल वराठे आदि ने बताया अतिक्रमण के चलते ताप्ती सरोवर से जुड़े जलमार्ग अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। लोगों ने जलमार्ग पर स्थाई अतिक्रमण कर लिया है।
अतिक्रमण चिह्नित कर करेंगे कार्रवाईएसडीएम सीएल चनाप ने बताया अस्थाई अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली थी। जिसे हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों का समय दिया है। इसके बाद भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
>सारणी<
बूथ अध्यक्षों की बैठक हुई
सारनी| नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में गुरुवार को भाजपा ने सारनी सेक्टर के बूथ अध्यक्षों की भाजपा मंडल कार्यालय सारनी में बैठक रखी। बैठक में वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा, जिलामंत्री रंजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमार नागले मौजूद थे। भारत सरकार द्वारा लाए गए नागरिक संशोधन विधेयक के समर्थन में सभी बूथ अध्यक्षों को 25 से 50 घरों तक जनसंपर्क कर लोगों को विपक्ष द्वारा फैलाई भ्रांतियों के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष किशोर महोबे, पार्षद रेवाशंकर मगरदे, सुनंदा पाटिल, नागेंद्र निगम, राकेश सोनी, रूपलाल बेलवंशी, मुकेश यादव, संतोष सकतपुरिया, गोलू राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कोल पेंशनर्स की बैठक 11 की बजाय 16 जनवरी को
सारनी| कोल इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक 16 जनवरी को होगी। सामान्य तौर पर हर महीने की 11 तारीख को यह बैठक होती है। प्रवक्ता एसके उपरीत ने बताया उच्च न्यायालय में पेंशन बढ़ोतरी संबंधित विचाराधीन प्रकरण की पेशी 10 को होगी। पेशी के बाद इसकी विस्तृत जानकारी 13 को उपलब्ध होगी। इसलिए बैठक की तारीख बढ़ाई है।
गायक मनोज का बाबा मठारदेव भजन हुआ रिलीज
सारनी| नगर के भजन गायक मनोज कामड़े द्वारा गाया और फिल्माया गया बाबा मठारदेव का भजन ऑनलाइन रिलीज हो गया है। मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा मठारदेव की महिमा और उनकी लीलाओं का बखान करते हुए भजन मंदिर परिसर में फिल्माया। आदिवासी समुदाय पर आधारित भजन पावन धाम बड़ा प्यारा बाबा मठारदेव का.. अब लोग यूट्यूब के संस्कार चैनल पर देख, सुन सकेंगे।
टंकी के पानी में गंदगी, ढक्कन खुला, गंदा पानी पी रहे रहवासी
सारणी शहर के वार्ड 4 जाकिर हुसैन वार्ड में नगर पालिका द्वारा लगाई पीने के पानी की टंकी में गंदगी भरी हुई है। टंकी की तली में कीचड़ जमा हुआ है। ऊपर कीड़े तैर रहे हैं और ढक्कन भी खुला हुआ है। वार्ड के लोगों ने मामले की शिकायत नपा से की, लेकिन सफाई नहीं हुई। जाकिर हुसैन वार्ड में आटा चक्की के पास पानी की टंकी की सफाई महीनों से नहीं हुई। यहां रहने वाले गौतम नागले, तुलसीराम झरबड़े, मनोज मगरदे, प्रमोद यादव, प्रवीण, शाहरुख खान, आशीष आठनेरे ने बताया कई बार नगर पालिका से कहा, लेकिन सुधार नहीं हुआ। उन्होंने सीएमओ सीके मेश्राम को आवेदन देकर जल्द सफाई कराने की मांग की है। इसके अलावा टंकी पर ढक्कन भी लगाने का आग्रह किया है। सीएमओ ने कहा तत्काल सफाई की जाएगी।
>अन्य मिला जुला<
चिचोली में बिना अनुमति चल रहा पंप सील,
6692 लीटर डीजल-पेट्रोल जब्त खाद्य आपूर्ति विभाग के अमले ने गुरुनानक वेयरहाउस पर भी की कार्रवाई
चिचोली खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अमले ने चिचोली में एक पेट्रोल पंप और वेयर हाऊस पर कार्रवाई करते हुए पंप काे सील कर दिया। अमले ने गुरुवार शाम चिचोली में गुरुसाहब किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप अाैर गुरुसाहब वेयरहाउस की जांच की। जांच में पेट्रोल- डीजल व्यापार की वैध अनुज्ञप्ति नहीं मिली और नियम के अनुसार रिकॉर्ड स्टाेर करके नहीं रखा जा रहा था।
इस दौरान 3755 लीटर पेट्रोल और 2937 लीटर डीजल जब्त किया। वहीं अनियमितताओं के चलते पेट्रोल पंप को सील कर दिया। इसी दौरान गुरुसाहब वेयरहाउस चिचोली की भी जांच की गई। जांच में वेयरहाउस का रिकॉर्ड भी विधिवत नहीं मिला। लाइसेंस और अनुबंध पत्र की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण बनाया गया। इस कार्रवाई के दौरान वासुदेव दवंडे, एमएल चौधरी समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे। कनिष्ठ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी केके टेकाम ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कार्रवाई की है। शिकायत मिलने पर भीमपुर रोड चिचोली के गुरुसाहब पेट्रोल पंप की जांच की थी।
मुलताई : अस्पताल में शुरू होगी ब्लड स्टोरेज यूनिट
ऑटो एनालाइजर मशीन से होगी जांच
सरकारी अस्पताल में अब ब्लड का स्टोर किया जाएगा।
ब्लड स्टोरेज यूनिट होने के बाद भी फ्रीज खराब होने से रक्त जमा करके नहीं रखा जा रहा था। इसी प्रकार ऑटो एनालाइजर मशीन नहीं होने से पीलिया, वसा, काेलेस्ट्राॅल सहित अन्य की जांच भी नहीं हो रही थी। बीएमओ डॉ. उदयप्रताप तोमर ने इस समस्या से पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे को अवगत कराया था। मंत्री पांसे ने अस्पताल में मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए आश्वासन दिया था। मंत्री पांसे के प्रयासों से अब सरकारी अस्पताल के ब्लड स्टोरेज यूनिट में नया फ्रीज मिला है। जिससे अब ब्लड को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। बीएमओ डॉ. तोमर ने बताया नए फ्रीज के साथ ऑटो एनालाइजर मशीन और नई 108 एंबुलेंस भी अस्पताल में मिली है। जिससे अब सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल एंबुलेंस की मदद मिलेगी। क्षेत्र बड़ा होने और एक ही एंबुलेंस होने से एक से अधिक दुर्घटना होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब नई एंबुलेंस मिलने से यह दिक्कत भी दूर हो गई है।
शहर के छोटा मठारदेव में भंडारा आज
सारनी| शहर के छोटा मठारदेव परिसर में भंडारे का आयोजन शुक्रवार सुबह होगा। जानकारी देते हुए गुलाबराव पाटिल ने बताया पत्नी कमला देवी की स्मृति में वे हर साल मंदिर में पूजन के बाद भंडारे का प्रसाद बांटते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर प्रसाद लेने का आग्रह किया है।
आज का राशिफल ( साफ़ पढ़ने हेतू नीचे फोटो पर क्लिक करें )