Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

ग्राम चन्दोरा खुर्द छात्रों ने संकल्प लिया ग्राम को शराब और गन्दगी मुक्त बनायेगे

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्राम चन्दोरा खुर्द छात्रों ने संकल्प लिया ग्राम को शराब और गन्दगी मुक्त बनायेगे

बैतूल जिला जल अभावग्रस्त घोषित

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

बैतूल जिला जल अभावग्रस्त घोषित
-----------------------------------------
निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध



------------------------------------
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र द्वारा मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 एवं 4 तथा संशोधित अधिनियम 2002 की धारा 4 (ख) 1 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को पेयजल की उपलब्धता में आ रही कमी के कारण 30 जून 2018 तक जल अभावग्रस्त घोषित करते हुए मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के प्रावधानों को आदेश जारी होने की तिथि से 30 जून 2018 तक लागू किया गया है।
प्रावधानों के अनुसार जिले के समस्त नदी, नालों, तालाबों, बांधों, जलाशयों, एनीकटों, स्टाप डेम, सार्वजनिक कुओं, झिरियों, तथा बोरी-बंधानों एवं अन्य जल स्त्रोतों का संपूर्ण पानी केवल पेयजल एवं निस्तार प्रयोजनों के लिए तत्काल प्रभाव से सुरक्षित रखा गया है। कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के जल अभावग्रस्त क्षेत्र में किसी भी शासकीय भूमि पर स्थित जलस्त्रोतों से घरेलू प्रयोजन को छोडक़र अन्य किसी भी प्रयोजन के लिए किन्हीं भी साधनों द्वारा जल का उपयोग नहीं करेगा। जिले की सीमा के अंतर्गत आने वाले समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रयोजन हेतु प्राइवेट (निजी) नलकूप खनन कार्य अधिनियम की धारा-6(1) के अंतर्गत पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इआवश्यकतानुसारयजल स्त्रोतों के अधिग्रहण के अधिकार हेतु समस्त संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी प्राधिकृत किए गए हैं एवं संशोधित अधिनियम की धारा 4 (क) 1, 2, 3 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को उनके क्षेत्रांतर्गत इस निर्मित अपरिहार्य प्रकरणों के लिए व अन्य प्रयोजनों हेतु उचित जांच के पश्चात् अनुज्ञा देने हेतु प्राधिकृत किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी अनुज्ञा देने के पूर्व आवश्यक जांच व कार्रवाई संपन्न कराएंगे और अनुज्ञा दिए जाने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग से अभिमत एवं अनुशंसा प्राप्त करेंगे।
उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 9 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय कार्रवाई की जाएगी, जो दो हजार रूपए का जुर्माना या दो वर्ष का कारावास अथवा दोनों हो सकते हैं। उपरोक्त प्रावधानों को प्रभावी कारगर रूप से कार्यान्वित करने का दायित्व संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एवं उप संचालक कृषि बैतूल का होगा।

विकासखण्डों में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


विकासखण्डों में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 


--------------------------------------------------------------------------------
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस ने बताया कि आगामी 17 सितम्बर रविवार को संपूर्ण जिले में दीनदयाल वनांचल महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तीसरे चरण का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविरों का आयोजन समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, वन विभाग के समन्वय से आयोजित करेंगे। उक्त शिविर में प्रथम त्रैमास से अंतिम त्रैमास की अवधि की महिलाओं का उच्च गुणवत्ता के साथ परीक्षण किया जायेगा। जिन महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविरों में लाया जायेगा उनकी 10 से 15 सितम्बर के बीच शुगर, हीमोग्लोबिन एवं एल्बुमिन की जांच संबंधित विकासखण्डों में कराई जायेगी ताकि शिविर के दिन भोपाल से आयी हुई वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञों को परीक्षण करने में सुविधा रहे। गर्भवती महिलाओं को एनर्जी ड्रिंक तथा बिस्किट भी उपलब्ध कराये जायेंगे। पूर्व में दीनदयाल वनांचल महिला स्वास्थ्य सेवा शिविर स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 05 मार्च 2017 एवं 28 मई 2017 को आयोजित किये जा चुके हैं जिसमें क्रमश: 4092 एवं 3005 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया जा चुका है। डॉ. मोजेस ने गर्भवती महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर परीक्षण कराने की अपील की है।

बैंक गबन मामले के आरोपी की जमानत रद्द

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुलताई।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सवा करोड़ के गबन के आरोपी अभिषेख रत्नम की कोर्ट ने  जमानत निरस्त कर दी है । अपर सेशन जज श्री एम एस तोमर ने मामले की वर्तमान हालात को देखते हुए और सबूतों के आधार पर इस जमानत को निरस्त कर दिया है। मामले गंभीर है और अभी इसमें कई और भी दोषी बन सकते  है।

गजराज पर निकली राजा गणेश की सवारी



मुलताई । ग्रामीण मीडिया
मुलताई में यूँ तो गणेश प्रतिमा का विसर्जन ग्यारस से ही शुरू होगया है परंतु आज मुलताई के बस स्टैंड पर विराजित मूर्ति का विसर्जन बड़े ही अनोखे ढंग से किया गया। श्री गणेश की विसर्जन यात्रा में गजराज पर भगवान गणेश को विराजित कर नगर में उनका भ्रमण करवाया गया। बस स्टेण्ड के गणेश विसर्जन का हरवर्ष सबको इन्तजार रहता है क्योंकि मंडल हर वर्ष कुछ नया करता है । विगत वर्षों में भी मंडल द्वारा इस कार्य हेतु JCB मशीन का उपयोग किया जाता रहा है।

पता गोभी पर बीमारी का प्रकोप कीटनाशक भी अब बेअसर

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
पता गोभी पर बीमारी का प्रकोप 



 उमेश चौहान |ग्राम सिरसावाडी
देश में  मुलताई क्षेत्र  पत्ता गोभी उत्पादन में अपना पहला स्थान रखता है.   मौसम के बदलाव के कारण  ये फसल बीमारी के चपेट में है हालत ये है कि, किसी भी  प्रकार का कीटनाशक दवा बीमारी पर  असर नहीं कर रही है।   जिसके कारण खेत के खेत खराब हो रहे है। गौरतलब हो की मुलताई से प्रति दिन सैकड़ो ट्रक देश की भिन्न भिन्न  सब्जी मंडीओ में जाते है। इस बात का असर केवल किसान पर ही नहीं। बीज बिक्रेता, ट्रांसपोर्टर, हमाल, मजदूर बारदाने बाले सभी पर पडेगा। मुलताई क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था का मुख्य आधार है पत्ता गोभी  पानी की कमी और ला इलाज बीमारी मूल लागत तक नहीं निकल पा रही है , किसान को सब्जिओ का बीमा करवाना चाहिए। 

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र गबन के दोषी रत्नम की जमानत रद्द

ग्रामीण मीडिया सेण्टर



मुलताई।
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के सवा करोड़ के गबन के दोषी अभिषेख रत्नम की कोर्ट ने  जमानत निरस्त कर दी है । अपर सेशन जज श्री एम एस तोमर ने मामले की वर्तमान हालात को देखते हुए और सबूतों के आधार पर इस जमानत को निरस्त कर दिया है। मामले गंभीर है और अभी इसमें कई और भी दोषी बन सकते  है।

लायंस क्लब मुलताई ने किया शिक्षकों का सम्मान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
लायंस क्लब मुलताई ने किया शिक्षकों का सम्मान


मुलताई ।
लायंस क्लब मुलताई ताप्ती नगरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर एवं ग्रामीण अंचलो के शिक्षको का उनके घर जाकर सम्मान किया गया जिसके अंतर्गत आज शहर के पवार सर( हतनापुर )कुंभारे सर (पारड़सिंगा) हारोड़े सर( भोपाल) तथा अंकुर मूक बधिर स्कूल के शिक्षको का सम्मान किया गया।पहले यह सम्मान लायंस क्लब द्वारा 5-6 रिटायर्ड शिक्षकों को उनके घर जाकर दिया जाता था , 2002 से यह परंपरा प्रारम्भ हुई जिसके कारण इस वर्ष रिटायर्ड शिक्षको की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी अतः सेवाधारी शिक्षको का ही सम्मान किया गया।चूँकि पद पर रहते हुए शिक्षको का स्कूल में ही सम्मान हो जाता है, किन्तु वही शिक्षक जब रिटायर्ड हो जाता है तो स्वयं को उपेक्षित महसूस करता है इसलिए लायंस क्लब ताप्ती नगरी द्वारा इस परम्परा की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर क्लब के हेमंत शर्मा,जयेश संघवी,नावनीत मंगरुलकर,सुनेन्द्र देशमुख,दीपेश बोथरा,जसपाल सिंग,पंकज जैसवाल,महेश नायक तथा कन्हैया सोनी उपस्थित थे।

जिले की गौरव का सम्मान उपराष्ट्रपति के हाथों हुआ

उपराष्ट्रपतिसम्मानित हुई जिले की शिक्षिका








बैतूल। कमला नेहरू कन्या आश्रम पाढर की सहायक शिक्षिका विद्या कैथवास राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने के बाद दो सितंबर को पतालकोट एक्सप्रेस के अपने मुंहबोले भतीजे मोहन शेखावत के साथ दिल्ली पहुंच गई है। शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को दिल्ली में उपराष्ट्रपति द्वारा विद्या कैथवास को सुबह ११ बजे सम्मानित किया गया । इसकी रिहर्सल चार सितंबर को की गई। बताया जा रहा है कि सम्मान के बाद कैथवास राष्ट्रपति के साथ स्वल्पहार कार्यक्रम में भोजन भी किया। राष्ट्रपति पुरस्कार वर्ष २०१६ के लिए चयनित शिक्षकों की हाल ही में घोषणा की गई है। सहायक शिक्षक की पुरस्कार श्रेणी में पाढर कमला नेहरु कन्या आश्रम की अधीक्षिका विद्या कैथवास का भी चयन हुआ है। सहायक शिक्षक श्रेणी में प्रदेश के आठ सहायक शिक्षकों का चयन किया गया है,जिसमें सबसे अधिक कैथवास को मिले हैं। जिले से एक मात्र सहायक शिक्षिका का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है। जिले से तीन शिक्षकों ने अपना नामांकन इस पुरस्कार के लिए कराया था। आखिरी में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिले से कैथवास के नाम पर मुहर लगी है। पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर शिक्षिका को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके पहले भी जिले की एक शिक्षिका वंदना दुबे को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। सामाजिक सरोकार के चलते चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षिका कैथवास ने बताया कि सामाजिक सरोकार के चलते उनका चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है। उनके द्वारा समाजहित, शिक्षा में गुणात्मक सुधार, पर्यावरण, धार्मिक, राज्य और राष्ट्रहित के उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिसके चलते उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार इन क्षेत्रों में कार्य करेगी। शिक्षिका द्वारा आने वाले वर्ष जुलाई माह में पौधरोपण के लिए अपनी ओर से दस हजार पौधे दिए जाएंगे। जिसकी तैयारी भी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है। अन्य पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी शिक्षिका सहायक शिक्षिका विद्या कैथवास इसके पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। कैथवास ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर सात बार पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड वर्ष २०१५ और सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड वर्ष २०१६ भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आश्रम के बेस्ट संचालन को लेकर पुरस्कृत कर चुके हैं।

शिक्षक दिवस पर सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी कैथवास

ग्रामीण मीडिया सेण्टर
शिक्षक दिवस पर सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी कैथवास



बैतूल। कमला नेहरू कन्या आश्रम पाढर की सहायक शिक्षिका विद्या कैथवास राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित होने के बाद दो सितंबर को पतालकोट एक्सप्रेस के अपने मुंहबोले भतीजे मोहन शेखावत के साथ दिल्ली पहुंच गई है। शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को दिल्ली में उपराष्ट्रपति द्वारा विद्या कैथवास को सुबह ११ बजे सम्मानित किया जाएगा। इसकी रिहर्सल चार सितंबर को की गई। बताया जा रहा है कि सम्मान के बाद कैथवास राष्ट्रपति के साथ स्वल्पहार कार्यक्रम में करेंगी राष्ट्रपति पुरस्कार वर्ष २०१६ के लिए चयनित शिक्षकों की हाल ही में घोषणा की गई है। सहायक शिक्षक की पुरस्कार श्रेणी में पाढर कमला नेहरु कन्या आश्रम की अधीक्षिका विद्या कैथवास का भी चयन हुआ है। सहायक शिक्षक श्रेणी में प्रदेश के आठ सहायक शिक्षकों का चयन किया गया है,जिसमें सबसे अधिक कैथवास को मिले हैं। जिले से एक मात्र सहायक शिक्षिका का चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है। जिले से तीन शिक्षकों ने अपना नामांकन इस पुरस्कार के लिए कराया था। आखिरी में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए जिले से कैथवास के नाम पर मुहर लगी है। पांच सितंबर शिक्षक दिवस पर शिक्षिका को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके पहले भी जिले की एक शिक्षिका वंदना दुबे को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। सामाजिक सरोकार के चलते चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षिका कैथवास ने बताया कि सामाजिक सरोकार के चलते उनका चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है। उनके द्वारा समाजहित, शिक्षा में गुणात्मक सुधार, पर्यावरण, धार्मिक, राज्य और राष्ट्रहित के उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिसके चलते उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार इन क्षेत्रों में कार्य करेगी। शिक्षिका द्वारा आने वाले वर्ष जुलाई माह में पौधरोपण के लिए अपनी ओर से दस हजार पौधे दिए जाएंगे। जिसकी तैयारी भी उन्होंने अभी से शुरू कर दी है। अन्य पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी शिक्षिका सहायक शिक्षिका विद्या कैथवास इसके पहले भी कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। कैथवास ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर सात बार पुरस्कृत किया गया है। इसके साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड वर्ष २०१५ और सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड वर्ष २०१६ भी मिल चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आश्रम के बेस्ट संचालन को लेकर पुरस्कृत कर चुके हैं।

मंत्रालय में हुई लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


आज मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्रदेश की सभी मुख्य सड़कें और जिला मार्ग आवागमन के लिए बेहतर स्थिति में रहें। इसके लिए आवश्यकतानुसार सुधार कार्य भी किये जायें। सड़कों के लिए संसाधन जुटाने के लिए योजना बनाएँ। आदिवासी बाहुल्य जिलों में सड़कों के निर्माण के लिए जिला माईनिंग फण्ड की राशि का उपयोग किया जाये। ग्रामीण क्षेत्र में कम लम्बाई की छोटी सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग के तहत उपलब्ध राशि का उपयोग किया जाये। सड़कों के सुधार के लिए आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जायेगी। 

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें