Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

2 अक्टूबर तक जल सहेजो अभियान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगाँठ के अवसर पर स्वच्छता के लिये संचालित गतिविधियों को और विस्तार देने हेतु 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत स्वच्छता को जन आंदोलन बनाकर जन सामान्य से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। अभियान के तहत “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश देने हेतु श्रमदान के माध्यम से भी स्वच्छता के कार्य किए जायेंगे।
अभियान के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में नागरिक सहभागिता के माध्यम से स्त्रोत स्तर पर कचरे के पृथक्कीकरण को सुनिश्चित करते हुए “स्वच्छ पड़ोसी” का सृजन कर उपयुक्त संदेश प्रसारित करने का कार्य भी किया जायेगा।

मुलताई विधानसभा का अनुसूचित जातिबाहुल्य ग्राम कोंढर सड़क को लेकर परेशान

ग्रामीण मीडिया सेण्टर | नरेंद्र बेले, ग्राम कोंढर 
मुलताई विधानसभा का अनुसूचित जातिबाहुल्य ग्राम सड़क को लेकर परेशान 






मुयलताई के ग्राम-कोंढर से चिचंडा मार्ग जिसकी लम्बाई 3 किलोमीटर है, निर्माण अभाव में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है जिसके  कारण  ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है | खासकर बरसात के मौसम में इसमें बारिश का जल भर जाता है और सड़क दलदली होजाती है जिसके कारन ग्राम वासी मुख्यमार्गों तक नहीं पहुँच पाते है| एक ओर शासन ग्राम विकास और अनुसूचित जाती और जनजातियों के लिए अनेकों योजनाए संचालित करवा रही है वंही दूसरी ओर सड़क जैसी मूल भूत समस्यांओ के लिए ये ग्रामीण परेशान है इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है |  

दूरदर्शन पर 17 सितंबर को प्रात: 11.30 बजे से टॉयलेट: एक प्रेमकथा फिल्म का प्रदर्शन

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

टॉयलेट: एक प्रेमकथा फिल्म का प्रदर्शन 17 सितंबर को


कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि स्वच्छता पर आधारित टॉयलेट एक प्रेमकथा का दूरदर्शन पर 17 सितंबर को प्रात: 11.30 बजे से प्रसारण होगा। फिल्म ग्रामीणों को दिखाने के लिए समस्त ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए गए है, ताकि लोगों को इस फिल्म से प्रेरणा मिल सके।

ग्राम बानूर में स्वछता पखवाड़े में प्राथमिक शाला के मासूमों ने फूलों से सजाई स्कूल की सड़क

ग्रामीण मीडिया सेण्टर मासूमों
 ग्राम बानूर  से सुभाष पवार की ये रिपोर्ट -





दिनक १५ सितम्बर से २ अक्टूबर तक चलने वाले स्वछता पखवाड़े की पुरे प्रदेश में धूम है | इस कड़ी में ग्रामीण भी कंही पीछे नहीं है, मुलताई विकास खंड के ग्राम बानूर में प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 5 तक के छोटे छोटे बच्चों ने पहले तो अपने शाला भवन के कमरों, परिसर, खेल के मैदान की सफाई की और बाद में स्कूल परिसर के आवक मार्ग को सफ़ेद रंग के छोटे छोटे फूलों से सजाया | साथ ही बचूं ने कैशा के सामने रंगोली भी डाली | ग्राम के BSW  छात्र सुभाष पवार ने बताया की २ अक्टूबर तक ग्राम वासियों और छात्रों की सहायता से श्रमदान कर सम्पूर्ण ग्राम को स्वच्छ बनाया जायेगा | 

बोरगांव में शौचालय निर्माण हेतु 17 सितंबर को होगा श्रमदान, स्वच्छता पर राष्ट्रव्यापी अभियान 2 अक्टूबर तक

ग्रामीण मीडिया सेण्टर


स्वच्छता पर राष्ट्रव्यापी अभियान 2 अक्टूबर तक 


--------------------------------------------------------------
बोरगांव में शौचालय निर्माण हेतु 17 सितंबर को होगा श्रमदान
------------------------------------------------------------------------------
स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान गत दिवस से जिले में प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2017 तक आयोजित किया जावेगा। अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर 2017 को स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के तहत समूचे जिले में शौचालय विहीन घरों में श्रमदान कर शौचालयों के निर्माण का अभियान चलाया जाएगा। बैतूल विकासखण्ड के ग्राम बोरगांव में प्रात: 8 बजे जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस अभियान का शुभारंभ होगा। इस अभियान का शुभारंभ 15 सितंबर को बैतूल विकासखण्ड के ग्राम कढ़ाई में जनभागीदारी से बोरी बंधान का निर्माण कर किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के अलावा जिले के नदी-नालों में बहते पानी को रोकने के लिए बोरी-बंधान का कार्य भी निरंतर जारी है। 17 सितंबर को संपूर्ण जिले में जनप्रतिनिधि एवं सरकारी अमला शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण के लिए श्रमदान करेंगे।
इस अभियान के अन्तर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2017 तक त्यौहार अवधि को छोडक़र 10 दिवस के लिए स्वच्छता रथ के माध्यम से अभियान के प्रति अलख जगाई जाएगी। यह रथ एक दिन में 3-4 ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगाए जाएंगे। साथ ही ऑडियो एवं वीडियो प्रसारण की सुविधा प्रदान की जाएगी। जल रोको अभियान से संबंधित गाने एवं संदेश प्रसारित किए जाएंगे। 
अल्प वर्षा से उत्पन्न परिस्थिति में पानी रोकने के साथ-साथ पेयजल हेतु पानी सुरक्षित करने और रबी फसल में जल की उपयोगिता के मुताबिक कम पानी में पैदा होने वाली उपयुक्त फसलों का चयन का संदेश भी अभियान के अन्तर्गत दिया जाएगा। अभियान के दौरान 18 से 24 सितम्बर तक जन भागीदारी से प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा। शासकीय संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान के दौरान की जाएगी। साथ ही शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण के लिए अधिकाधिक परिवारों को प्रेरित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। इसी प्रकार खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे वन टू वन संवाद किया जाकर होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। साथ ही खुले में शौच नहीं करने की उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। 
अभियान के अन्तर्गत ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे। इसी प्रकार आवादी क्षेत्र में निर्मित सीसी सडक़ों में जिन स्थानों पर नालियां न हो, वहां पक्की नाली का निर्माण कार्य कराए जाएंगे। अभियान के अन्तर्गत 25 सितम्बर को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इन ग्रामसभाओं में स्वच्छता एवं ओडीएफ, जल रोको, अल्पवर्षा के परिप्रेक्ष्य में पेयजल एवं अल्प पानी की रबी फसल पर ग्रामीणों के मध्य चर्चा की जावेगी। जिले के सभी विद्यालय एवं आंगनबाडिय़ों में मध्यान्ह भोजन के पूर्व प्रत्येक कर्मचारी शिक्षक सहायक एवं बालक/ बालिका को साबुन के साथ हाथ धोने का सामूहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित होगा। 
इसी प्रकार 26 से 30 सितम्बर तक स्वच्छता विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम-प्रभातफेरी, भजन मण्डली, संगोष्ठी आदि आयोजित की जाएगी। साथ ही ओडीएफ संबंधी प्रेरकों, छात्र/छात्राओं, टोलियों, स्वयंसेवियों में से कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूबर 2017 को स्वच्छत भारत दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक जनपद पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक/बालिकाओं, भजन मण्डलियों, सफाई कर्मियों एवं पंचायतों आदि को आमंत्रित किया जाकर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान की दैनिक प्रगति की जानकारी के साथ जल रोको अभियान की प्रगति से राज्य स्तर पर अवगत कराने की कार्रवाई जिला पंचायत के माध्यम से की जाएगी। साथ ही अभियान की प्रगति और फोटो विभागीय पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएंगे।

बांधों एवं जलाशयों का पानी पेयजल हेतु आरक्षित रहेगा

ग्रामीण मीडिया सेण्टर

  • बांधों एवं जलाशयों का पानी पेयजल हेतु आरक्षित रहेगा
  • जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
  • वर्षा की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा आगामी निर्णय

जिले में अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति ने जिले के बांधों एवं जलाशयों का पानी पेयजल हेतु आरक्षित करने का निर्णय लिया है। शनिवार को आयोजित समिति की बैठक में तय किया गया कि जिले में वर्तमान स्थिति में बांधों एवं जलाशयों से सिंचाईं हेतु जल उपलब्ध कराना संभव नहीं है। बरसात की स्थिति में सुधार होने पर 8 अक्टूबर को पुन: समिति की बैठक आयोजित की जाकर निर्णय लिया जाएगा। यदि वर्षा की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उक्त निर्णय ही प्रभावी रहेगा। बैठक में विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल, विधायक मुलताई श्री चन्द्रशेखर देशमुख, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री मंगलसिंह धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सूरजलाल जावरकर, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, सीईओ जिला पंचायत सुश्री शीला दाहिमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जल उपभोक्ता संथाओं के अध्यक्ष मौजूद थे। 
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायतों के अधीन तालाब भी पेयजल के लिए आरक्षित रहेंगे। इस दौरान जिले के सभी स्टाप डेमों में आवश्यक रूप से कड़ी-शटर लगाने के भी निर्देश दिए गए। कड़ी-शटर लगाने का कार्य जल संसाधन विभाग करेगा, जिसका भुगतान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। जिन स्टाप डेमों में कड़ी-शटर नहीं है, वहां बोरी बंधान बनाकर बहता हुआ पानी रोका जाएगा। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सिंचाईं कार्य हेतु अवैध रूप से उपयोग किए जाने वाले मोटर पंपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए सघन पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा बांध एवं जलाशय क्षेत्रों में अवैध रूप से पानी की लिफ्टिंग न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों में बिना जल संसाधन विभाग की अनुमति के सिंचाईं हेतु विद्युत कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। बैठक में सिंचाईं हेतु बिजली की आपूर्ति का शेड्यूल किसानों की सुविधा के दृष्टिगत रखते हुए तय करने की विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की गई। 
कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे कम पानी वाली फसलों की बोवनी हेतु किसानों को सलाह दें। साथ ही कम पानी वाली फसलों जैसे चना इत्यादि का बीज भी समय पर पर्याप्त मात्रा में किसानों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान नगरीय क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने की स्थिति की समीक्षा की गई। नगरीय क्षेत्र बैतूल में कोसमी बांध से पाइप लाइन डालकर फांसी खदान स्थित पानी की टंकी में चढ़ाने पर भी विचार किया गया। विधायक बैतूल श्री हेमन्त खण्डेलवाल ने यह सुझाव दिया कि पानी की कमी की स्थिति में बांधों के पानी को स्वच्छ पेयजल के रूप में उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक बांध के पास एक फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया जाए, जहां से पानी फिल्टर कराकर आवश्यक स्थानों पर परिवहन किया जा सके। इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अमर येवले ने बताया कि जिले में चार मध्यम परियोजनाओं की रूपांकित उपयोगी जल क्षमता 53.718 मि. घन मीटर एवं 143 लघु सिंचाई तालाबों की रूपांकित उपयोगी जल क्षमता 211.951 मि. घन मीटर, इस प्रकार कुल 265.669 मि. घन मीटर है। जिसके विरूद्ध 15 सितंबर की स्थिति में चार मध्यम एवं 143 लघु सिंचाईं तालाबों से क्रमश: 11.868 मि. घन मीटर एवं 44.659 मि. घन मीटर, इस प्रकार कुल 56.527 मि. घन मीटर जल संग्रहण हुआ है, जो कि रूपांकित उपयोगी जल क्षमता का 21.27 प्रतिशत ही है।

देशभर में 17 सितम्बर को मनेगा सेवा दिवस

ग्रामीण मीडिया सेण्टर भोपाल 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम रतनपुर और कनेरी में करेंगे श्रमदान 




देशभर में 17 सितम्बर, 2017 को सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में ट्विन पिट (2 सोख्ता गड्डे) तकनीक के शौचालय निर्माण के लिए एक लाख शौचालय के गड्डे खोदने के लिये श्रमदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन पूर्वान्ह में रायसेन जिले की मेंढकी ग्राम पंचायत के ग्राम रतनपुर और अपरान्ह में छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत सूरजपुर के ग्राम कनेरी में शौचालय निर्माण के लिए गड्डे खोदकर श्रमदान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जन-प्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, पंचायत राज प्रतिनिधियों और नागरिकों से अधिक से अधिक तादाद में शौचालय निर्माण के लिये श्रमदान करने का आव्हान किया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में प्रदेश में मात्र 25.75 प्रतिशत घरों में शौचालय थे। यह प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से लगभग 10 प्रतिशत कम था। वर्तमान में प्रदेश के 75.33 प्रतिशत घरों में शौचालय हैं, जो राष्ट्रीय औसत 68 प्रतिशत से काफी ऊपर है।
स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगाँठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा'' अभियान 15 सितम्बर से प्रारंभ किया है। अभियान 2 अक्टूबर 2017 तक प्रदेशभर में चलेगा। मध्यप्रदेश में अभियान का शुभारंभ आज 15 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया।

वर्ष 2022 तक कृषि आय को दोगुना करना सरकार का संकल्प

ग्रामीण मीडिया सेण्टर|भोपाल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिवनी के पलारी में खंड-स्तरीय कृषक संगोष्टी का किया शुभारंभ 



 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्ष 2022 तक कृषि आय को दोगुना करना प्रदेश के किसानों के लिए सिर्फ नारा नहीं रहेगा। निश्चित रूप से प्रदेश में कृषि को लाभ का धन्धा बना कर रहेंगे। श्री चौहान सिवनी जिले के पलारी (केवलारी) में खंड-स्तरीय कृषक संगोष्ठी सह तकनीकी प्रशिक्षण का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के मध्य शासन द्वारा पहली बार प्रदेश के सभी 313 विकासखंड में कृषक संगोष्ठी होंगी। संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक, विशेषज्ञ एवं अधिकारियों द्वारा कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीक, मिश्रित कृषि और अन्य उपाय बताये जायेंगे। उपाय और तकनीकी प्रशिक्षण से कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषकों को शासन द्वारा बिना ब्याज के ऋण, खाद्य-बीज खरीदी में अनुदान, स्वाइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उचित बीज एवं खाद्य की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ उचित मूल्य दिलाने के लिये शासन प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भावान्तर योजना के बारे में बताया कि भारत वर्ष में पहली बार ऐसी कोई योजना लाई गई है जो कृषक को उसके उत्पादन का उचित मूल्य दिलायेगी।
फसल नुकसान का भार कृषकों पर नहीं आने देगी सरकार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अल्प-वर्षा से हुई नुकसान का भार किसी भी कृषक पर नहीं आयेगा। शासन हर संभव कृषको की मदद करेगी। सभी कृषक आगामी समय में ऐसी फसलों की बुवाई करे कि कम पानी में भी संभव हो सके। सभी सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नहरों से उपलब्ध किये जा सकने वाले जल की मात्रा की जानकारी प्रत्येक ग्राम तक पहुँचना सुनिश्चित करें। कृषक मिश्रित खेती को अपनायें, जिससे फसल विशेष की बीमारी, अल्प-वर्षा या अन्य नुकसान का सामना नहीं करना पड़े।
कृषि आधारित उद्योगों को बनाये आधार
श्री चौहान ने कहा कि कृषि आधारित उद्योग जैसे दुग्ध उत्पादन, कृषि वानिकी, खाद्य प्र-संस्करण, मधुमक्खी, मत्स्य-पालन जैसी गतिविधियों में भी कृषक भाग ले। इससे कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। शासन द्वारा प्रत्येक गरीब को पाँच दुधारू पशु मुहैया करवाये जायेंगे। साथ ही तीन माह का पशु आहार भी दिया जायेगा। कृषकों तथा उनके बालक-बालिकाओं को स्व-रोजगार मूलक योजनाओं में शासन द्वारा प्राथमिकता देकर अनुदान दिलवाया जायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि तीन माह की अवधि के बाद अविवादित बँटवारा एवं नामान्तरण के प्रकरण लाने वाले व्यक्ति को एक लाख रूपये ईनाम में दिये जायेंगे। यह राशि संबंधित लापरवाह अधिकारी के वेतन से काटी जायेगी।
कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, विधायक श्री रजनीश ठाकुर, श्री दिनेश राय, श्री कमल मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर चतुर्वेदी उपस्थित थे।

बाइक एक्सीडेंट में युवक की मौत दो घायल

ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई 


मुलताई में अम्बेडकर वार्ड निवासी अशोक पवार के पुत्र चेतन पवार (18 ) की  बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई  | साथ ही चेतन के दो दोस्त लोकेश (19 )पिता गजानन निवासी ताप्ती वार्ड और विवेक (20 ) निवासी जम्बाड़ी भी गंभीर रूप से घायल हो गये| तीनो मित्र शुक्रवार रात को ग्राम बरई  से लोट रहे थे, गाड़ी पुलिया के पास अनियंत्रित हुई और रेलिंग से जाकर टकरा गई | जैसे ही बाइक रेलिंग से टकराई चेतन की छाती में रेलिंग लगने से छाती फट  गई और मोके पर ही उसकी मोत हो गई , अन्य दो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए रैफर किया गया |  


खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें